आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एयर ड्राई क्ले (air dry clay) भट्ठी या ओवन के बिना मूर्ति बनाने या शिल्पकारी करने के लिए बहुत अच्छी होती है। लेकिन उसे रंगने का काम थोड़ा पेचीदा हो सकता है। आप कौन सा तरीका चुनेंगे उसके अनुसार आप क्ले के सूखने से पहले या उसके बाद में उसमें डिजाईन और रंग जोड़ सकते हैं। क्ले को आकार देने से पहले रंगने, सूखी हुई क्ले पर मार्कर से ड्रॉ करने, या सूखी क्ले पर डिजाईन पेंट करने का तरीका सीखकर आप अपनी बनाई हुई चीजों में चार चाँद लगा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सुखाने से पहले रंगें (Coloring Before Drying)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफेद एयर ड्राई क्ले से आपको सबसे अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप चेक करें कि क्ले रंगी हुई नहीं है। अगर क्ले ऑफ-वाइट या धूमिल सफेद रंग की होगी तब भी अंतिम रंग पर असर होगा। अगर आप सफेद क्ले यूज़ करें तब भी पहले एक छोटे पीस पर रंग को अप्लाई करके चेक करें कि बाद में आपकी चीज का क्या रंग होगा और आपके पसंद का रंग बनेगा कि नहीं।
  2. अगर आप क्ले को एक ठोस रंग का बनाना चाहते हैं तो उसे सूखने से पहले रंगद्रव्य या पिगमेंट से डाई करें। ऐसा करने से आपको अपनी पसंद का परिणाम मिल जायेगा। एयर ड्राई क्ले को पहले रंगने या प्री-कलर करने के कई तरीके हैं। इसलिए आप बिना संकोच के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। [१]
    • ऐक्रेलिक (acyrilic), टेम्पेरा (tempera), या पोस्टर पेंट्स (poster paints) से ठोस ब्राइट रंग बनते हैं।
    • ऑइल पेंट्स भी बुनियादी रंग अप्लाई करने या बेसिक कलरिंग के लिए काम करते हैं लेकिन उनको साफ करना ज्यादा मुश्किल होता है।
    • अगर आप खूब गहरा, ब्राइट रंग चाहते हैं तो आर्टिस्ट्स क्वालिटी ऐक्रेलिक या ऑइल पेंट (artists’ quality acrylic or oil paint) यूज़ करके देखें।
    • फूड कलरिंग या आइसिंग कलरिंग का ऐक्रेलिक और टेम्पेरा जैसा असर होता है।
    • यदि आपको पेस्टल या बहुत हल्का रंग चाहिए तो आप पेस्टल चौक (pastel chalk) यूज़ करें।
    • आप रेडीमेड क्ले कलरेंट खरीद सकते हैं लेकिन वे केवल कुछ रंगों के और महंगे होते हैं।
  3. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    क्ले को रंगने का काम करने पर जगह गंदी हो सकती है। इसलिए आपको पक्का करना चाहिए कि आपके हाथ और कार्यस्थान सुरक्षित रहें और उनके ऊपर दाग न लगें। आप किसी डिस्पोज़ेबल या धोने लायक सरफेस पर काम करें, जैसे कि वैक्स पेपर की शीट को काउंटर पर बिछाएं, या एक प्लास्टिक का कटिंग बोर्ड यूज़ करें। प्लास्टिक या रबर के ग्लव्स पहनें, खासतौर से ऑइल पेंट या फूड कलरिंग के साथ काम करते समय उन्हें पहनें। डिस्पोज़ेबल ग्लव्स सबसे अच्छे होते हैं।
  4. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    रंग डालने से पहले क्ले को अपने हाथों से थोड़ी देर तक गूंधें और दबाएं। इससे वह नरम हो जाएगी और जल्दी व बराबर से रंग को सोखेगी। गूंधने का मतलब है कि आपको बार-बार अपनी उंगलियों को क्ले में दबाना चाहिए। उसे कितनी देर तक गूंधना है ये आप जिस जगह पर रहते हैं वहां के टेम्प्रेचर और ऊंचाई पर निर्भर करेगा। आमतौर पर आपको 5 मिनट से ज्यादा गूंधने की ज़रूरत नहीं होगी। जब रंग पूरी क्ले में बराबर से वितरित हो जायेगा तो आपका काम पूरा हो जायेगा है। [२]
  5. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    क्ले में कलरेंट की एक छोटी बूंद डालें और गूंधकर मिक्स करें: क्ले को गूंधकर कलरेंट को उसमें मिलाएं जब तक पूरा पीस बराबर से रंग जाये। इसमें लगभग 5 मिनट लग सकते हैं इसलिए अगर तुरंत रंग में बदलाव न हो तो आप चिंतित न हों। [३]
    • अगर आप पेस्टल चौक जैसा ठोस कलरेंट यूज़ कर रहे हैं तो क्ले में थोड़ी सी धूल मिक्स करें।
  6. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    आप एक-एक बूंद कलरेंट डालते जाएँ जब तक क्ले आपके पसंद के रंग की हो जाये: सावधानी से रंग जोड़ें और एक बार में केवल एक बूंद डालें। हर बूंद डालने के बाद क्ले को अच्छी तरीके से गूंधें। [४]
  7. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    जब क्ले आपके पसंद के रंग की हो जाये तो आप उसके साथ आगे काम करें। अक्सर रंगी हुई क्ले, बिना रंग वाली क्ले की तुलना में ज्यादा जल्दी सूखती है। इसलिए हो सकता है कि आपको थोड़ा जल्दी-जल्दी काम करने की ज़रूरत हो। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सूखी हुई क्ले पर ड्रॉ करें (Drawing on Dried Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर आप जैसे क्ले को आकार देते हैं और सुखाते हैं वैसे करें: ड्रॉ करने से पहले पक्का करें कि क्ले पूरी तरीके से सूखी और ठोस हो गयी है। नम क्ले में मार्कर की इंक फैल जाएगी और आपका पीस खराब हो जायेगा। अगर आप सफेद क्ले पर ड्रॉ करेंगे तो आपका डिजाईन ज्यादा अच्छे से दिखाई देगा लेकिन आप कोई भी रंग की क्ले यूज़ कर सकते हैं। [६]
  2. क्ले पर ड्रॉ करने के लिए ऐक्रेलिक पेंट मार्कर्स सबसे अच्छे होते हैं। लेकिन आप सामान्य बच्चों के मार्कर्स, वॉटरकलर मार्कर्स, या परमानेंट मार्कर्स यूज़ कर सकते हैं। ऑइल मार्कर्स न यूज़ करें, उनको सूखने में बहुत समय लगता है और वे आसानी से इधर-उधर फैल जाते हैं। [७]
  3. शुरू करने से पहले आपको सोचना चाहिए कि आप क्या ड्रॉ करना चाहते हैं। क्ले पर एक डिजाईन ड्रॉ करने के बाद उसे मिटाकर दूसरा डिजाईन बनाना मुश्किल होगा। आप अपने डिजाईन को पेपर पर ड्रॉ करके प्रैक्टिस करें जब तक आप उसे कई बार एकदम सही तरीके से ड्रॉ कर सकें।
  4. अगर आपके हाथ गीले होंगे तो मार्कर की इंक फैलेगी और ट्रांसफर हो जाएगी, खासतौर से जब आप वॉटरकलर्स के साथ काम करेंगे। शुरू करने से पहले पक्का करें कि आपके हाथ साफ हैं और अच्छी तरीके से सूख गए हैं।
  5. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    क्ले के पीस को एक हाथ में पकड़ें और अपने प्रधान हाथ से डिजाईन को सावधानी से ड्रॉ करें। एक बार में एक रंग से ड्रॉ करें ताकि रंग ट्रांसफर न हों और पहले हल्के रंग यूज़ करें। उदाहरण के तौर पर, अगर आप एक काला और पीले रंग का डिजाईन बनाने की सोच रहे हैं तो पहले पीला डिजाईन ड्रॉ करें। उसे सूखने दें फिर काला डिजाईन ड्रॉ करें।
  6. एक साइड पर, या एक रंग से ड्रॉ करने के बाद आप पीस को नीचे रखें और मार्कर की इंक के सूखने का इंतज़ार करें। जब वह पूरी तरीके से सूख जाये तब उसे छुएं। अगर आपको पक्का न मालूम हो कि कितनी देर तक इंतज़ार करना है तो आप मार्कर के पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को चेक करें। इस तरह काम करते जाएँ जब तक पूरे पीस पर डिजाईन बन जाये।
  7. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    डिजाईन को सील करें ताकि वह फैले नहीं और उसका रंग फीका न हो: क्ले के पैकेज को देखकर पता करें कि उसके लिए कौन से सीलेंट को यूज़ करना अच्छा है। ज्यादातर सीलेंट्स स्प्रे करने वाले होते हैं, लेकिन आप पेंट करने वाले सीलेंट्स, या क्लियर नेल पॉलिश भी यूज़ कर सकते हैं। [८]
    • सबसे अच्छे परिणामों के लिए दुकान से खरीदे हुए सीलेंट्स को उनके पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार यूज़ करें।
    • अगर आप नेल पॉलिश यूज़ कर रहे हैं तो उसे एक हवादार जगह पर अप्लाई करें। धीरे-धीरे और सावधानी से पेंट करें। एक साइड को सूख जाने दें उसके बाद चीज को पलटकर दूसरी साइड पर काम करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सूखी हुई क्ले को पेंट करें (Painting Dried Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नम क्ले को पेंट करना या आकार देना संभव नहीं है क्योंकि आपके डिजाईन फैल जायेंगे या पेंट इधर-उधर बह जायेगा। आपको उस पीस को पूरी तरीके से सूखने के लिए समय देना होगा। उसके बाद ही आप उसके ऊपर पेंट कर सकेंगे। सफेद क्ले पर आपका डिजाईन सबसे अच्छा दिखाई देगा। [९]
  2. क्ले को रंगने के लिए ऐक्रेलिक या टेम्पेरा पेंट्स चुनें: इस तरह के पेंट्स एयर ड्राई क्ले के लिए सबसे अच्छे होते हैं। लेकिन आप चाहें तो पोस्टर पेंट्स या नेल पॉलिश भी यूज़ कर सकते हैं। शुरू करने से पहले एक बार कंटेनर को खोलकर ज़रूर देखें और पक्का करें कि वास्तविक पेंट उसी रंग का है जो आप चाहते हैं। [१०]
    • वॉटरकलर और ऑइल पेंट्स भी काम कर सकते हैं लेकिन उनको यूज़ करना ज्यादा मुश्किल होता है और उनका ऐक्रेलिक के समान असर नहीं होता है।
  3. अगर आप गलत ब्रशों को यूज़ करेंगे तो आपका डिजाईन खराब हो सकता है। यदि आप एक बारीक डिजाईन बना रहे हैं तो एक बहुत फाइन पेंट ब्रश यूज़ करें ताकि आप हर एक बिंदु या लाइन को ठीक से बना सकें। लेकिन अगर आप एक बड़े हिस्से को एक ठोस रंग से पेंट कर रहे हैं तो एक बड़ा ब्रश यूज़ करें ताकि उसके ऊपर एक बराबर का कोट अप्लाई करना संभव हो।
    • पक्का करें कि आपका पेंट ब्रश अच्छी हालत में है। एक पुराने या टूटे हुए पेंट ब्रश के बाल गिर सकते हैं और उनके कारण डिजाईन में धब्बे बन सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    यदि आप क्ले पर केवल एक ठोस रंग अप्लाई करने के बजाय उसके ऊपर एक डिजाईन पेंट कर रहे हैं तो उसे थोड़ी देर के लिए एक पेपर पर ड्रॉ करके प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से आप उसे क्ले पर सही तरीके से ड्रॉ कर सकेंगे। ये करना बहुत ज़रूरी है अगर आप एक बारीक डिजाईन बना रहे हैं या आपको पेंट करने की आदत नहीं है क्योंकि आपको उसे दोबारा बनाने का मौका नहीं मिलेगा।
  5. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    आप पीस को एक हाथ में पकड़ें और दूसरे हाथ से डिजाईन पेंट करें। अगर आप उसे पकड़ना नहीं चाहते हैं तो आप उसे एक साफ और सुरक्षित कार्यस्थान पर भी रख सकते हैं। याद रखें कि आपको एक बार में एक ही रंग अप्लाई करना चाहिए। हो सके तो हल्के रंगों को पहले अप्लाई करें। उदाहरण के तौर पर, अगर आप एक मधुमक्खी ड्रॉ कर रहे हैं तो पहले पीले रंग के हिस्सों को, फिर काले रंग के हिस्सों को बनायें।
    • ध्यान रखें कि पेंट करने से पहले और पेंट करने की प्रक्रिया के दौरान आपके हाथ साफ हों।
  6. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    हर रंग को अप्लाई करने से पहले अपने ब्रश को धोएं और पेंट के सूखने का इंतज़ार करें: अगर आपका ब्रश गीला होगा तो रंग के ट्रांसफर होने और फैलने की चांस होगी। जब भी आपको पक्का मालूम न हो तो आप थोड़ी ज्यादा देर इंतज़ार करें ताकि कोई गलती न हो। आपको दूसरी साइड पर काम शुरू करने से पहले भी पेंट को सूख जाने देना चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to एयर ड्राई क्ले को रंगें (Color Air Dry Clay)
    आपने जो चीज बनाई है उसके ऊपर सीलेंट का एक कोट अप्लाई करें: आप क्ले के पैकेज पर जो लेबल है उसे चेक करके एक सूटेबल सीलेंट यूज़ करें। आप स्प्रे करने वाला या पेंट करने वाला सीलेंट यूज़ कर सकते हैं। सबसे अच्छे परिणामों के लिए आप उसके ऊपर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को को ध्यान से पढ़ें। [११]
    • क्लियर नेल पॉलिश एक बढ़िया सीलेंट है जिसे लगभग किसी भी चीज पर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन उसे एक बड़े पीस पर अप्लाई करना मुश्किल हो सकता है। अगर आप उसे यूज़ करना चाहें तो उसे एक हवादार जगह पर अप्लाई करें और एक साइड को सूख जाने दें उसके बाद ही दूसरी साइड पर काम शुरू करें।

सलाह

  • अपने रंगने के तरीके को हमेशा पहले क्ले के एक फालतू टुकड़े पर अप्लाई करके चेक करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एयर ड्राई क्ले
  • पेंट, चौक पेस्टल्स या फूड कलरिंग (पूरा रंगने के लिए) जैसे कलरेंट्स
  • पेंट मार्कर्स
  • ऐक्रेलिक या टेम्पेरा पेंट
  • पेंट ब्रश
  • काम करने के लिए एक साफ और सुरक्षित सरफेस जिस पर दाग न लगे
  • सीलेंट

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?