आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप एक स्टार के जैसा एक फिगर (एस्ट्रोनोमिकल कान्सैप्ट के अनुसार तो नहीं) बनाना सीखना चाहते हैं? आप दिए हुए इन स्टेप्स को फॉलो करके, कुछ ही समय में एक 5-पॉइंटेड (5 सिरे वाला) स्टार या 6-पॉइंटेड स्टार या 7-पॉइंटेड स्टार बनाना सीख जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक 5-पॉइंटेड स्टार ड्रॉ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले अपनी ड्रॉइंग के निचले बाएँ साइड से शुरुआत करें, फिर एक पॉइंट पर आएँ और अपनी पेंसिल को चलाकर नीचे और दाएँ तरफ ले आएँ। जब तक आप पूरा नहीं बना लेते, तब तक अपनी पेंसिल को पेपर से उठाएँ नहीं।
  2. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    बाएँ साइड की ओर एक ऊपर के एंगल पर एक सीधी लाइन बनाएँ: फिर पेंसिल को पेपर से उठाए बिना, अपनी पहली लाइन को करीब 1/3 पर "\" क्रॉस करें।
  3. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    अपनी पूरी ड्रॉइंग के ऊपर, दाएँ तरफ खत्म करती हुई एक स्ट्रेट हॉरिजॉन्टल लाइन बना लें: उल्टे बनाए "V" शेप को नीचे से करीब 1/3 भाग को: "-" से क्रॉस कर दें। फिर से, यहाँ पर भी अपनी पेंसिल को मत उठाएँ।
  4. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    नीचे की ओर जाते हुए एंगल के साथ, आपके स्टार्टिंग पॉइंट तक एक सीधी लाइन बनाएँ: ये लाइन आपकी ड्रॉइंग के बाएँ कोने को एक: "/" से जोड़ देगी।
  5. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    आपका स्टार अब पूरा बन चुका है।
  6. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    अगर आप स्टार्ट के बीच में लाइन नहीं दिखाना चाहते हैं, तो उन्हें मिटा दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

6-पॉइंटेड स्टार ड्रॉ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    एक कम्पास का इस्तेमाल करके एक बड़ा सर्कल बनाकर शुरुआत करें।
    • कम्पास के पेंसिल होल्डर (जहां पेंसिल लगाई जाती है) में एक पेंसिल लगाएँ। फिर, उसके पॉइंट को पेपर के ऊपर बीच में रख लें।
    • पॉइंट को छोड़े बिना, कम्पास के ऊपर के भाग को घुमाएँ। इस पॉइंट को सेंटर बनाकर, पेंसिल से एक परफेक्ट सर्कल बन जाएगा।
  2. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    फिर, अपने कम्पास के पॉइंट को तब तक मूव करें, जब तक कि ये डॉट पर सबसे ऊपर नहीं आ जाता। कम्पास को मूव करते समय उसकी रेडियस (त्रिज्या) को न बदलें।
  3. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    अपने कम्पास को घुमाकर आपके सर्कल पर बाएँ तरफ क्रॉस करने वाला एक पेंसिल मार्क बना लें: ऐसा ही आपके द्वारा दाएँ तरफ बनाए पॉइंट के ऊपर भी दोहराएँ।
  4. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    कम्पास की रेडियस को बदले बिना, अपने पॉइंट को किसी एक मार्क पर मूव करें: सर्कल की किनार पर एक और दूसरा मार्क बना लें।
  5. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    अब जब तक कि एक-बराबर दूरी पर पूरे 6 मार्क्स नहीं बन जाते, तब तक अपने कम्पास के पॉइंट को एक नए मार्क और ड्रॉइंग मार्क्स पर मूव करते रहें: अपने कम्पास को एक साइड रख दें।
  6. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    सर्कल की किनार पर बने टॉप मार्क्स से शुरू होता एक ट्राएंगल बनाने के लिए एक रूलर या स्केल का इस्तेमाल करें।
    • अपने पेंसिल को टॉप मार्क पर रखें। बाएँ साइड के पहले मार्क को छोड़ दें और टॉप मार्क को लेफ्ट साइड के दूसरे निशान के साथ जोड़ें।
    • दूसरे मार्क को सीधे, नीचे मौजूद निशान को छोड़ते हुए, पूरा दाएँ तरफ तक बना दें।
    • इन निशानों को टॉप मार्क्स के साथ में जोड़ते हुए पूरा करें। ये आपके पहले ट्राएंगल को पूरा कर देगा।
  7. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    आपके सर्कल के बेस पर बने निशान से शुरू होता हुआ एक दूसरा ट्राएंगल बना लें।
    • अपनी पेंसिल को नीचे के मार्क के ऊपर रखें। उसे एक स्ट्रेट लाइन बनाते हुए, बाएँ तरफ के निशान के साथ में जोड़ दें।
    • टॉप मार्क को छोड़ते हुए, अपने दाएँ तरफ एक स्ट्रेट लाइन बनाएँ।
    • सर्कल की किनार पर वापस निचले मार्क तक एक एक्सट्रा लाइन बनाते हुए, दूसरे ट्राएंगल को पूरा करें।
  8. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    आपका 6 पॉइंट वाला स्टार अब पूरा हुआ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक 7-पॉइंटेड स्टार ड्रॉ करना (टाइप 1)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    5-पॉइंट वाली मेथड के पहले दो स्टेप्स को पूरा करें: इस टाइप का स्टार एक 5-पॉइंटेड स्टार की तरह ही होता है।
  2. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    दाएँ तरफ हॉरिजॉन्टली जाने की बजाय, थोड़ा सा नीचे बनाएँ: एक-दूसरे पॉइंट के लिए एक गैप बचाकर रखें।
  3. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    बाएँ तरफ हॉरिजॉन्टली बनाएँ।
  4. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    स्टेप 2 में आपके द्वारा बनाए गैप पर वापस ड्रॉ करें।
  5. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    7-पॉइंटेड स्टार को जहां से बनाना शुरू किया था, वहीं पर जोड़ते हुए, पूरा करें।
  6. अब आप आराम से बैठ सकते हैं और आपके फ्रेंड्स को आपके आर्ट से इम्प्रेस कर सकते हैं!
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक 7-पॉइंटेड स्टार ड्रॉ करना (टाइप 2)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    ऐसा करते समय बस शुरुआती और आखिरी के पॉइंट के बीच में एक गैप छोड़ दें।
  2. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    लास्ट पॉइंट से लेकर पहले और दूसरे पॉइंट के बीच में से कहीं से एक लाइन बनाएँ।
  3. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    दूसरे और तीसरे पॉइंट के बीच की तरफ ड्रॉ करें, फिर तीसरे और चौथे पॉइंट की तरफ बनाएँ।
  4. Watermark wikiHow to एक स्टार बनाएँ (Draw a Star)
    आपने जहां से शुरुआत की थी, वापस वहीं पर ले जाकर जोड़ लें।

सलाह

  • बहुत प्रैक्टिस करें।
  • बच्चों को 5-पॉइंट स्टार बनाने के तरीके को याद रखने के लिए, Eric Carle की इस राइम: "Down, over, left and right, draw a star, oh so bright" का इस्तेमाल करें।
  • पहले टाइप के 7 पॉइंटेड स्टार बनाते समय एक 5-पॉइंटेड स्टार बनाने जैसा ही फील होगा। ज्यादा प्रैक्टिस करके इस फीलिंग से बचने की कोशिश करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ड्रॉइंग करने के लिए एक पेंसिल, क्रेयोन या कलर्ड पेंसिल
  • पेपर
  • कम्पास (Compass)
  • रूलर या स्केल
  • इरेज़र

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,६०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?