आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता बनाए थोड़ा टाइम हो गया है, तो आप के मन में ये बात भी आई होगी कि चीज़ें सीरियस है या नहीं। शायद आपका बॉयफ्रेंड कहता हो कि वो आपसे प्यार करता है, लेकिन आपको पूरी तरह से भरोसा न हो रहा हो। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको ये नहीं कहता कि वो आपसे प्यार करता है, और आप पता लगाना चाहते हैं कि वो आपके लिए कोई फीलिंग रखता है या नहीं। उसके एक्शन्स (actions) पर नजर रखें, और वो क्या बातें कहता है इसपर भी नजर रख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

उसके एक्शन्स देखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आप से पूछें कि वो आपको रिसपेक्ट या इज्जत देता है या नहीं: अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है, तो वो आपमें दिलचस्पी रखेगा। वो आपके आइडियाज (ideas) और ओपिनियन (opinion) की इज्जत करेगा, चाहे वो आपसे एग्री (agree) न भी करता हो। वो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेगा जैसे कि आपको क्या पसंद है और क्या नापसंद है, और उससे जितना हो सके वो आपकी जरूरतों के हिसाब से खुद को ढाल लेगा। [१]
    • क्या वो आपकी लाइफ के बारे में पूछता है?
    • क्या ऐसा लगता है कि वो आपकी फीलिंग्स और ओपिनियन की केयर करता है?
  2. अगर आपका बॉयफ्रेंड आपकी रिसपेक्ट करता हो, तो वो बिना मांगे भी चीजों पर कोम्प्रोमाईज़ करेगा। चाहे कोम्प्रोमाईज़ छोटी बातों जैसे, सिर्फ आपको खुश करने के लिए वो मूवी देखना जो उसे पसंद भी न हो, या फिर बड़े कोम्प्रोमाईज़ करना इस बात का एक साइन है कि वो आपसे सच में प्यार करता है। [२]
    • कोम्प्रोमाईज़ का मतलब ये नहीं कि "तुम मेरे लिए ये करो तो, मैं तुम्हारे लिए वो कर दूंगा", ये कोई सौदा नहीं है।
    • अगर आप दोनों की अलग-अलग राय हो तो, क्या वो इस बात पर अड़ जाता है कि वही सही है? या फिर आपको भी अपनी राय मानने देता है?
  3. ज्यादातर प्यार में पड़े लोगों को उनके प्यार को छूने का मन करता है, चाहे ये सेक्सुअल (sexual) न भी हो। क्या ऐसा लगता है कि वो आपको टच करना चाहता है? पब्लिक में टच करना एक इशारे की तरह होता है जो दुनिया दिखाता है कि वो आपकी केयर करता है। [३]
    • अगर आपको पक्का न हो कि आपको टच करने पर वो कैसा फील करता है, तो ये देखें कि आप कैसा फील करते हैं। क्या आपको उसका प्यार फील होता है? या आपको लगता है कि वो आपको पब्लिक में टच करके आप पर अपना "हक़" दिखाना चाहता है?
    • अगर वो शर्मीला है, या उसके कल्चर में पब्लिक में टच करना ठीक नहीं माना जाता, तो ऐसा हो सकता है कि वो आपसे प्यार तो बहुत करता हो लेकिन आपको बहुत कम टच करे।
    • जब कोई लड़का लड़की के चेहरे को छूता है, तो इसका मतलब वो उसके करीब रहना चाहता है।
    • ज्यादातर कल्चर में हाथ या कंधे पर छूना प्यार वाला टच नहीं होता। लेकिन, अगर वो हल्के से आपकी कमर पर टच करे, या आपके पैर पर हाथ फेरे, तो ये अट्रैक्शन (attraction) का साइन होता है।
    • अगर वो आपको सिर्फ अकेले में ही टच करे, या फिर वो सिर्फ आपको पब्लिक में ही टच करे और अकेले में नहीं तो ये वार्निंग साइन हैं।
    • आपको टच करने में भी रिसपेक्ट दिखनी चाहिए। अगर आपको उसके टच करने का तरीका पसंद न आए और वो फिर भी वैसा ही करे, तो इसके कम चांस हैं कि वो आपसे सच में प्यार करता हो।
  4. इस बात का ध्यान रखें कि वो चाहे की आप उसके दोस्तों और फैमिली के साथ समय बिताएं: अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको सिर्फ अपने तक ही रखता है, और उसके दोस्तों और फैमिली के साथ आपको न रहने देता, तो इसका कम चांस है कि वो आपसे सच में प्यार करता हो। अगर वो आपसे सच में प्यार करता होगा तो वो आपको अपनी लाइफ के सभी हिस्सों में रखना चाहेगा। [४]
    • आपको अपनी फैमिली से शुरुआत में ही मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर उसका अपनी फैमिली से रिश्ता बहुत अच्छा न हो।
    • अगर वो आपको फैमिली और दोस्तों के साथ अलग तरीके से ट्रीट (treat) करता है, तो उससे पूछें कि ऐसा क्यों है। अगर वो आपसे सच में प्यार करता है, तो वो हमेशा आप पर प्राउड (proud) करेगा, चाहे किसी के साथ भी हो।
  5. उससे पूछें कि वो आपके फ्रेंड्स और फैमिली के साथ समय बिताना चाहता है या नहीं: जो आपसे सच में प्यार करता होगा वो आपके दोस्तों और फैमिली में इंटरेस्ट (interest) दिखाएगा। चाहे वो उन्हें पसंद न भी करता हो, तब भी अगर आप चाहेंगे तो वो उनके साथ समय बिताने के लिए तैयार हो जाएगा। [५]
    • अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके दोस्तों और फैमिली से मिलने से बचे तो शायद वो शर्मीला हो। अगर वो आपको भी उनसे मिलने से रोके, तो वो ज्यादा ही कंट्रोल चाहता है। ये बुरा साइन है।
    • अगर उसे आपकी फैमिली और दोस्तों से कोई मतलब ही न हो, तो शायद वो आपकी केयर नहीं करता।
  6. देखें कि वो उन चीजों को करता है या नहीं जो आप करना चाहते हैं: जो आपसे प्यार करता होगा वो उन चीजों को करना चाहेगा जो आप करना चाहती हैं, चाहे उसे उनसे मतलब भी न हो। जैसे वो आपके पसंद के रेस्टोरेंट में जाएगा, जहां खाना आपको पसंद हो, और उन फंक्शन में जाएगा जिनमें जाने को आप कहेंगे। अगर सब चीज़ें उसकी ही पसंद की होती हैं, तो ये इसका साइन है कि वो आपसे सच में प्यार नहीं करता। [६]
    • किसी और की खुशी के लिए चीजों को करना बड़े दिल को दिखाता है। अगर वो आपकी पसंद की चीज़ करने के बदले में उसके लिए कुछ करने के लिए कहे, तो इसे बड़ा दिल नहीं सौदा ही कहा जाएगा।
    • अगर कोई आपसे सच में प्यार करता होगा तो वो इन चीजों का ध्यान रखेगा जो आपको पसंद और नापसंद हैं। वो आपको खुश रखने की कोशिश करेगा, क्योंकि आपकी खुशी उसके लिए मायने रखती है।
  7. कई बार लोग कहते हैं कि वो आपको इसलिए हर्ट कर रहे हैं, "क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।" अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे ये कहे तो ये एक वार्निंग साइन है। मदद करना और मदद मांगना सीखें। [७]
    • हर्ट करने का मतलब सिर्फ मारपीट करना नहीं है। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है, तो वो आपकी रिस्पेक्ट करेगा। वो आपको बुरा भला नहीं कहेगा, ना ही आपको गलत नामों से बुलाएगा, और न ही आपको नीचा दिखाएगा।
    • जब आपका बॉयफ्रेंड कहे कि वो आपसे प्यार करता है, और आपको भरोसा न हो, तो आपने पैरेंट्स, या ऐसे दोस्त से सलाह लें जिसपर आपको भरोसा हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

उसकी बातों पर ध्यान देनाL

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपसे कोई प्यार करता हो, तो अपनी लाइफ के बारे में सोचते वक़्त वो आपको भी अपने साथ मानक सोचता है। जब वो फ्यूचर के लिए प्लान बनाया तो वो उसमें आपको भी शामिल करेगा। [८]
    • क्या अपने प्लान्स में वो आपको भी शामिल करता है, या फिर अपने लिए ही प्लान बनाता है?
    • जब वो फ़ोन पर अपने दोस्तों या फैमिली से बात करता है, तो क्या वो उन चीजों को बताता है जो आप दोनों ने एक साथ की? क्या वो उन्हें बताता है कि वो उस समय आपके साथ है? या जब वो आपके साथ होता है तब वो अपने दोस्तों से बातें करने से बचता है?
  2. देखें कि वो जब गलत होता है तब माफी मांगता है या नहीं: कुछ लड़के आसानी से सॉरी बोल देते हैं , लेकिन वो अपनी गलतियाँ नहीं सुधारते। कुछ लड़के तो गलत होने पर भी सॉरी नहीं बोलते। देखें कि जब आपका बॉयफ्रेंड तब कैसे रियेक्ट करता है जब उसने कुछ गलत है आपको हर्ट किया हो। क्या वो माफी मांगता है? [९]
    • अगर कोई माफी मांगकर दुबारा वहीं काम करता रहे, तो माफी का कोई मतलब नहीं रह जाता।
    • ज़िद्दी बॉयफ्रेंड को गलत होने पर भी सॉरी बोलने में दिक्कत होती है लेकिन अगर वो आपसे प्यार करता है तो जब तक चीज़ें नार्मल नहीं हो जातीं वो थोड़ा सा अनकम्फ़र्टेबल रहेगा।
  3. ऐसा बॉयफ्रेंड जो बड़ी-बड़ी बातें कर लेकिन उन्हें करता नहीं है वो ज्यादा भरोसेमंद नहीं है। जो बोलकर चीजों को करता न हो, वो अपनी सोच से जुड़ा नहीं होता। ये आपको उसकी बोली हुई और की हुई चीजों से पता चल जाएगा। [१०]
    • अगर किसी की कथनी और करनी में अंतर हो तो वो भरोसे लायक नहीं है। अगर वो ये कहे भी की वो आपसे प्यार करता है, फिर भी आप उसपर भरोसा नहीं कर पाएंगे।
    • कई बार, वो उसकी कथनी और करनी के अंतर को सही बताने के लिए अपनी लाइफ के नेगेटिव एक्सपीरिएंस बताएगा। इससे शायद आपको उसके लिए बुरा लगे और मदद करने का मन करे।
    • या फिर कई बार, वो इस अंतर को सही बताने के लिए इसे आपकी गलती बना देगा। वो आपकी बात को घुमाकर आप पर ही नेगेटिव सोचने का आरोप लगा देगा। ये वार्निंग साइन है।
  4. ये याद रखें की "मैं तुमसे प्यार करता हूँ या I love you" कहना काफी नहीं है: जो आपको , "I love you," तो कहे, लेकिन इस तरीके से बिहेव (behave) ही न करे, तो वो आपसे प्यार नहीं करता। "I love you" कई बार आपको इस्तेमाल करने के लिए भी कहा जा सकता है। जब कोई "I love you," कहे तो ये भी देखें कि उनके एक्शन उनकी बातों से मिलते हैं या नहीं। [११]
    • अगर आपको पक्का न हो कि किसी की बातों पर भरोसा करना है या नहीं, तो किसी ऐसे से हेल्प मांगे जिसपर आपको भरोसा हो। शायद उन्हें कुछ ऐसा दिख जाए, जो आपको न दिखा हो।
    • अगर आपको पक्का हो जाए, की आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्यार करता है, तो अब आप ये सोचना शुरू करें कि इतना आपके लिए काफी है या नहीं। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्यार करता है, इसका मतलब ये नहीं कि आपको भी उससे प्यार करना है।

एक्सपर्ट एडवाइस (Expert Advice)

इन साइन से आपको पता चल जाएगा कि आपका बॉयफ्रेंड अब आपसे प्यार नहीं करता :

  • अब वो आपसे पहले की तरफ मिलने नहीं आता।
  • वो आपके फोन नहीं उठाता और मैसेज का जवाब नहीं देता।
  • वो रिश्ते से दूर हटने लगा है।
  • अब वो आपके साथ पहले जितना टाइम नहीं बिताना चाहता या आपसे न मिलने के उसके पास कई बहाने हैं।
  • वो आपकी बजाय अपने दोस्तों के साथ बाहर जाना पसंद करता है।
  • अब वो पहले जितना प्लेफुल (playful) या मस्ती भरा नहीं रहा।

सलाह

  • ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे क्विज़ (quiz) होते हैं जो आपको बताते हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्यार करता है या नहीं। अगर आप चाहें तो उन क्विज़ को ले सकते हैं, लेकिन उनके रिजल्ट को सावधानी से लें। इन क्विज़ से आपको अपने रिश्ते के बारे में नए तरीके से सोचने में मदद मिल सकती है।

चेतावनी

  • ये याद रखें कि अब्यूसिव (abusive) या हिंसा वाले रिलेशन किसी भी तरफ जा सकते हैं। अगर आपको पता नहीं है कि आपके साथ एब्यूज हो रहा है या नहीं, तो एब्यूज के बारे में थोड़ी रिसर्च करके देखें।
  • अगर आप बॉयफ्रेंड की वजह से अपने आप को बार-बार उन्ही चीजों को बोलते हुए और करते हुए पाते हैं जो आप नहीं चाहते, तो शायद आप गलत रिलेशन में हैं।

संबंधित लेखों

अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)
किसी को प्यार करें
ओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करें
बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)
अपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँ
किस करें (Kaise Kiss Kare)
किसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करें
पता लगाएं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको प्यार करने लगा है
अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करें
जानें कि आप किसी को पसंद करते हैं
क़िस करें (Kiss Passionately)
समझें शब्दों से...कि लड़की आपको पसंद करती है
जानें कि आप किसी के प्यार में हैं
जानें कि क्या वह वास्तव में आपसे प्रेम करता है

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २८,०७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?