PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

एक टेक्स्ट मैसेज द्वारा यह बताना एक मुश्किल काम है कि एक लड़की आपको पसंद करती है। आमतौर पर, जब आप टेक्स्ट मैसेज कि बजाए स्वयं उससे बात कर रहे हो तब यह बताना ज्यादा आसान है कि लड़की आपको पसंद करती है। सांकेतिक बातचीत ज्यादा स्पष्ट है जब कोई आपके सामने खड़ा हो। टेक्स्ट मैसेज में भी निश्चित रूप से कुछ ऐसे सांकेतिक इशारे प्रयोग में लाये जाते है, जिनकी अगर आपको पहचान हो जाती है, तो आप समझ सकते हैं की लड़की निश्चित तौर पर आपको पसंद करती है या नहीं।

  1. [१] यदि शुरुआती तौर पर हमेशा बातचीत तुम्हारी ओर से ज्यादा रहे, मतभेद रहे, तो वह ज्यादा उत्सुक नहीं है। वही दूसरी ओर, यदि वह बातचीत ज्यादा करना शुरू कर दे, तो भी वह ज्यादा उत्सुक नहीं हो सकती। जब एक लड़की किसी लड़के को पसंद करती है, तो वह अपनी रूचि ज्यादा स्पष्ट किए बिना और ज्यादा जरूरतमन्द हुए बगैर, दिखाने का प्रयास करेगी। परिणामस्वरूप, कम से कम वह आधी बार तो बातचीत शुरू करेगी, यदि ज्यादा नहीं लेकिन संभवतया उनमें से सारी बातें शुरू नहीं करेगी। यदि एक लड़की हर बार शुरुआत करती है, तो यह एक इशारा हो सकता है कि उसे जरूरतमन्द प्रतीत होने की चिंता नहीं है क्योंकि वह आपको एक मित्र की तरह समझती है।
  2. देखो यदि वह आमतौर पर अलविदा कहने की शुरुआत पहले करती है: यहाँ तक की यदि लड़की तुम्हारे प्रत्येक शब्द पर मुघ्ध होती है तो ज़्यादातर लड़कियाँ विनती का विरोध करेंगी। यदि कुछ भी हो, एक लड़की जो आपको पसंद करती है, एक टेक्स्ट वार्तालाप को पहले समाप्त करना ज्यादा पसंद करती है कि तुम्हारे बिना भी उसका जीवन दिलचस्प और ज्यादा सामाजिक है। जब एक लड़की ज़्यादातर टेकस्टिंग वार्तालाप को इस तरह समाप्त करती है, जैसे “जाना है, मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ मूवी देखने जा रही हूँ”, तो वह आपमें दिलचस्पी ले सकती है लेकिन अगर कोई लड़की अचानक ही अलविदा कहने कि बजाय केवल टेक्सटिंग करना बंद करती, वह साधारणतया वह दिलचस्पी नहीं लेती।
  3. एक औपचारिक गिनती ज़रूरी नहीं है, आवश्यक है की मानसिक तौर से ध्यान रखे की वह कितनी बार इमोटिकॉन्स का प्रयोग करती है और कौन सा वाला सबसे ज्यादा प्रयोग करती है। सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला इमोटिकॉन विंकिंग फ़ेस है जिसे लड़की फ्लर्ट करने के लिए प्रयोग करेगी। वह जितना ज्यादा एक इमोटिकॉन विंक प्रयोग करती है, उतना ही ज्यादा है की तुम्हारे लिए उसके दिल में जगह है। समान्य हँसी का भी समान मतलब हो सकता है और नहीं भी, लेकिन ज्यादा हँसी एक दूसरा अच्छा इशारा हो सकता है। यदि वह आपको पसंद करती है तो एक शर्माने वाला इमोटिकॉन और एक “किस्स फ़ेस” इमोटिकॉन टेकस्टिंग के दौरान ज्यादा प्रयोग किया जा सकता है।
  4. निर्धारित करना कि वह आपमें कितनी दिलचस्पी लेती है, उसके प्रत्युत्तर में आपको क्या कहना है: [२] यदि वह आपके कोम्मेंट्स का सही से जवाब देती है, तो यह आपके विचारों में उच्चतम दिलचस्पी को दर्शाता है और विस्तार से, आपमें उच्चतम दिलचस्पी। यदि वह अपनी बातचीत से जल्दी पलटती है तो शायद वह दिलचस्पी नहीं रखती। उसी प्रकार, यदि वह बहुत ज्यादा जल्दी जवाब देती है जैसे “K” या “Brb”के बजाये बार बार बातचीत करना छोड़ती है तो शायद वह ज्यादा दिलचस्प नहीं है। यदि वह नियमित तौर से तुम्हारे साथ मज़ाक करती है जब तुम कुछ मज़ाकिया बात करते हो, यद्यपि, या बातचीत को जारी रखने के लिए तुमसे प्रश्न पूछती है। यह इस बात को दर्शाता है कि वह आपसे जितना संभव हो बात करते रहना चाहती है।
  5. हिम्मतवाले बनें यदि वह आपको चिढ़ाना शुरू करती है: [३] संवाद जैसे, “तुम्हें यहाँ इस समय होना चाहिए था” या “यदि तुम इस समय यहाँ होते...” आम तौर पर आपको चिढ़ाने के मतलब से, सोच में डालने के लिए, बचे हुए वाक्यों को पढ़ा जाएगा, खासकर जब उनका अंत “...” होता है। वे थोड़े बहुत विचारोत्तेजक होते है आपको बिना शीर्षपर चढ़ाए।
  6. यदि उसके ज़्यादातर टेक्स्ट्स व्यावहारिक हैं, जैसे कार्यो के बारें में सवाल, तो वो कोई दिलचस्पी नहीं लेगी। वही दूसरी ओर, उसके टेक्स्ट्स स्वयं के बारें में और निजी जीवन के बारें में है , वह रूचि ले सकती है। यह विशेष रूप से सच है कि यदि वह उन विशिष्ट विवरणों को याद करती है, जिन योजनाओ के बारें में आपने पहले से बताया हुआ है। टेक्स्ट का अन्य आशावान प्रकार बिना सोचे समझे किया हुआ प्रश्न है। बिना किसी महत्व के किसी चीज के लिए देखो, जैसे, “क्या आप बिना किसी के जी पाओगे, और अपने बाकी जीवन के लिए अपने पसंदीदा भोजन को छोड़ दोगे” ये सवाल काफी महत्वहीन हैं, यदि वह उस समूह में से पूछती है, तो यह एक इशारा हो सकता है कि वह आपसे बात करने का बहाना ढूंढ रही है क्योंकि आप उसके दिमाग पर छाए हुए हो।.
  7. विशेषरूप से, वह कितनी बार विस्मयादिबोधक अंको का प्रयोग करती है। अधिक विस्मयादिबोधक अंक आपसे बात करने के अधिक उत्साह के अवसर को दर्शाते हैं। जिससे पता चल सकता है कि वह आपको पसंद करती है। एक “अरे तुम!” बहुत हद तक एक साधारण कि बजाए ज्यादा भरोसा देने वाला है।
  8. प्रत्येक लड़की ऐसा करती है, लेकिन बहुत सारी लड़कियाँ शब्दों पर अतिरिक्त स्वर और व्यंजन जोड़ती हैं। उदाहरण के लिए, वह “heyyyy”, “riiiiiight”, “pleeeeeaaassseee”, “hiiiiii” या “byyyyeee” जैसे शब्दो को टेक्स्ट के लिए प्रयोग कर सकती है। शब्दो के बढ़ाव की नकल का विचार अक्सर वास्तविक-जीवन में चुलबुले मज़ाक में प्रयुक्त होता है
  9. कोई भी हँसी वाला टेक्स्ट एक अच्छा इशारा होता है, लेकिन कुछ, अन्य की अपेक्षा बेहतर होते है। मानक संक्षिप्त रूप जैसे “LOL, “ROTFL”,या “LMAO”किसी व्यक्ति, दोस्त या प्रेमासक्त जैसे व्यक्ति को भी भेजे जा सकते है। एक “haha”एक बेहतर संकेत है, क्योंकि वह चाहती है कि आप उसकी हँसी की वास्तविक कल्पना करें। एक “hehe”या “teehee” ज्यादा बेहतर है। टेक्स्ट हँसी के ये दो प्रकार ज़्यादा ज़ोर से हँसने के बजाये, वास्तविक जीवन के गिग्ग्ल्स के बराबर है। एक लड़की यदि चाहती है कि वह आकर्षक प्रतीत हो तो आपको “गीग्ल्स” टेक्स्ट करना ज़्यादा पसंद करती है।
  10. टेक्स्ट द्वारा दिया हुआ एक साधारण सा संकेत आपसे मिलने का निमंत्रण है। पार्टी के लिए एक वास्तविक निमंत्रण अच्छा है, लेकिन “कहीं जानेवाला” जैसा एक बिना सोचे समझे दिया हुआ निमंत्रण ज्यादा बेहतर है, जिसे वह आकस्मिक करती है जैसे, “मुझे लगता है कि मैं तालाब की ओर जाऊँगी। क्या वहाँ मिलें?” इस तरह के संदेश आकस्मिक प्रतीत होते है, लेकिन वास्तव में, वे दर्शाते है कि वह आपको देखना चाहती है और केवल आपको, और अभी। आपको देखने की एक तीव्र इच्छा एक अच्छा संकेत है कि वह आप में दिलचस्पी रखती है।

सलाह

  • यदि वह आपके विद्यालय के बारें में पूछती है, तो वह आपसे बातचीत की शुरुआत कर सकती है, लेकिन जानती नहीं कैसे!
  • एक छोटा बच्चा बनना बंद करो, और फ्लर्ट करो, और देखो कि वह आपको पसंद करती है, यदि नहीं, तो आगे बढ़ो।
  • यदि वह आपकी तरह करती है, तो संभवतया वह इशारे करेगी, लेकिन उन इशारो कि व्याख्या करना मुश्किल हो सकता है।
  • बहुत ज्यादा चिपकू न बने, उसे बताए कि आप कहीं न कहीं उसका बनना चाहते हो, और बातचीत बंद कर दे। यह आपको ज्यादा टेक्स्ट करने के लिए मजबूर कर देगा।

संबंधित लेखों

अपनी किसी फ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड बनाएँ (Turn a Girl Friend Into a Girlfriend)
किसी को प्यार करें
पता करें कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे सच में प्यार करता है या नहीं
किस करें (Kaise Kiss Kare)
बॉयफ्रेंड को किस करें (Boyfriend ko Kiss Kaise Kare)
अपना प्यार अपने प्रेमी को दिखाएँ
किसी आदमी को आपसे प्यार करने पर विवश करें
ओमेगले (Omegle) पर लड़कियों से मिलें और चैट करें
पता लगाएं कि आपका बैस्ट फ्रैंड आपको प्यार करने लगा है
अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करें
जानें कि आप किसी को पसंद करते हैं
जानें कि क्या वह वास्तव में आपसे प्रेम करता है
पता करें कि आपका सहकर्मी आपको पसंद करता है
क़िस करें (Kiss Passionately)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २७,१७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?