आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी अँगूठी की नाप जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि कोई जौहरी उसकी नाप ले किन्तु यह सहज रूप से घर में करना भी संभव है। ऑनलाइन अँगूठी खरीदने के लिए आप अपनी ऊँगली की नाप ले रहे हों अथवा अपनी प्रियतमा को सगाई की अँगूठी देकर आश्चर्यचकित करने का इरादा हो, दोनों ही परिस्थितियों में प्रस्तुत विधियाँ उपयोगी सिद्ध होंगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

कागज़ या डोरी का उपयोग करके अपनी अँगूठी की नाप जानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपनी अँगूठी की नाप जानें
    कागज़ की स्ट्रिप लगभग 1/2" चौड़ी व 5" लम्बी होनी चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to अपनी अँगूठी की नाप जानें
    जिस ऊँगली को नापना चाहते हैं उसके चारों ओर कागज़ या डोरी को लपेटें: उसको ऊँगली की गाँठ पर खिस्कायें। अँगूठी को इतना बड़ा होना चाहिए ताकि उसे इसके ऊपर से चढ़ाना व उतारना संभव हो।
  3. Watermark wikiHow to अपनी अँगूठी की नाप जानें
    जिस जगह पर लम्बा छोर अतिव्यापन करता है वहाँ एक कलम से कागज़ या डोरी पर निशान बनायें।
  4. Watermark wikiHow to अपनी अँगूठी की नाप जानें
    एक रूलर की सहायता से कागज़ अथवा डोरी के अंतिम छोर से इस निशान तक की दूरी की नाप लें: यथार्थ रूप से नापने के लिए मेट्रिक (दशांश) किनारे का उपयोग करें।
  5. प्रिंटिड चार्ट पर इस नाप का स्थान ढूंढे व अपनी अँगूठी की नाप स्थापित करें: यदि यह नाप दो नापों के मध्य में आये, बड़ी नाप का चयन करना अच्छा है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक अँगूठी का उपयोग करके अपनी अँगूठी की नाप जानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश प्रतिष्ठित ऑनलाइन आभूषण के व्यापारी प्रिंटेबल चार्ट्स प्रदान करते हैं। इस चार्ट में भिन्न नापों के गोले बनें होते हैं।
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि स्केलिंग सही है और छापते समय साइज़ चार्ट विकृत नहीं हुआ है बहुत सी साइट्स एक सिक्के के मुद्रित आइकॉन पर एक सिक्का रखने को कहती हैं।
  2. एक ऐसी अँगूठी निकालें जो आपकी ऊँगली में स्नग्लि फिट होती है। दोनों हाथों की प्रत्येक ऊँगली की नाप हल्का सा भिन्न होती है। इसलिए अभीष्ट ऊँगली के नाप की अँगूठी चुनें।
  3. अँगूठी के अंदर के हिस्से को सबसे करीब की नाप वाले गोले से मैच करें। यदि संदेह हो तो हल्की सी बड़ी नाप चुनना अच्छा है।

सलाह

  • दिन के अन्त में ऊँगलियों की नाप लेने की सलाह दी जाती है। जिससे आप सुनिश्चित रूप से उनके पूर्ण उभरे हुए आकार की नाप ले सकें।
  • धातु की कई अँगूठियों को रीसाइज़ नहीं कर सकते हैं और कुछ अँगूठियाँ सिर्फ सीमित रूप से रीसाइज़ हो सकती हैं। यदि कोई प्रश्न या परेशानी हो तो अपने जौहरी से राय लें।
  • यदि आप गर्भवती हैं अथवा औषधि का सेवन कर रही हैं तो आपकी ऊँगलियों में सूजन आने की संभावना है। नाप लेते समय इस बात का ध्यान रखें।
  • कुछ ऑनलाइन साइट्स में छापने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • अधिकांश आभूषण की दुकानें सिर्फ एक बार रीसाइज़ करने के लिए मूल्य लेती हैं चाहें अनेक बार रीसाइज़ करने की आवश्यकता हो। एक प्रतिष्ठित दुकान को प्रत्येक प्रयास के लिए अलग मूल्य नहीं लेना चाहिए।
  • वेडिंग बैंड खरीदते समय, यह पता करें कि आपकी अँगूठी "कम्फर्ट फिट" बैंड है अथवा नहीं। कम्फर्ट फिट, निसंदेह आराम दायक होती है किन्तु कभी कभी उससे आपकी अँगूठी की नाप प्रभावित हो सकती है। अपने जौहरी को बतायें यदि आप कम्फर्ट फिट अँगूठी खरीदने के बारे में विचार करें रहे हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रिंग साइज़िंग चार्ट
  • डोरी अथवा कागज़
  • कलम
  • रूलर
  • नापने के लिए अँगूठियाँ

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३१,९५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?