आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने पाउट को भरा-भरा, ज्यादा सेक्सी बनाना चाहती हैं? भले ही ऐसा कोई तरीका नहीं, जिससे होंठों के साइज को परमानेंटली बड़ा किया जा सके, लेकिन ऐसे कुछ शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म तरीके जरूर हैं, जो होंठों के भराव, शेप और वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं। इन्हीं अलग-अलग ऑप्शन को जानने के लिए इस गाइड को पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 5:

लिप-प्लम्पिंग या होंठों को भराव देने वाले प्रॉडक्ट यूज करना (Using Lip-plumping Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिप-प्लम्पिंग प्रॉडक्ट कई फॉर्म में आते हैं: ग्लॉस, बाम, स्टिक्स, जैल और पॉट्स। इन्हें अपने होंठों पर लगाना आपके होंठों को अक्सर इरिटेट करके, कुछ समय के लिए भरा-भरा बना देता है। [१]
    • ये प्लम्पिंग इफेक्ट केवल कुछ ही घंटे तक बना रहेगा, लेकिन आप चाहें तो प्रॉडक्ट को फिर से अपने होंठ पर लगाकर इसे वापस पा सकती हैं।
    • एक बात का ध्यान रखें कि ये असर उतने प्रभावी नहीं होंगे, जितने कि आप कॉस्मेटिक सर्जरी से पा सकते हैं। [२]
  2. पता करें कि आपको किस लिप-प्लम्पिंग प्रॉडक्ट की तलाश करना है: दालचीनी, अदरक, मिंट, विंटरग्रीन और कैप्सिकम जैसे इंग्रेडिएंट आपके होंठों में ब्लड के फ़्लो को बढ़ा देंगे, जिसकी वजह से उनमें सूजन आ जाएगी — मतलब कि वो भरे-भरे नजर आएंगे। [३]
  3. अगर आप आपके लिप-प्लम्पिंग प्रॉडक्ट को किसी लिपस्टिक या ग्लॉस के साथ में कम्बाइन करना चाहें, तो इस प्रभाव को बढ़ाने के लिए पहले अपने होंठों पर प्लम्पर लगाएँ।
  4. डर्मेटॉलॉजिस्ट लिप-प्लम्पिंग प्रॉडक्ट को ओवर-यूज न करने की सलाह देते हैं, क्योंकि ये होंठों को रूखा और पपड़ी वाला बना सकते हैं। [४] लिप-प्लम्पर को केवल किसी खास मौके पर ही यूज करें।
  5. अगर आप आपके लिप-प्लम्पिंग प्रॉडक्ट से ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं, तो फिर ट्रीटमेंट प्लम्पर ट्राई करके देखें। मेनूफेक्चरर दावा करते हैं कि ट्रीटमेंट प्लम्पर कोलेजन और एलास्टिन प्रोड्यूस करके आपके होंठों को स्टिमुलेट कर सकता है, जिससे आपके होंठ लंबे समय के लिए भरे-भरे बने रह सकते हैं।
    • ट्रीटमेंट प्लम्पर को आप ऑनलाइन और ब्यूटी सप्लाई प्रॉडक्ट रखने वाले शॉप पर जाकर भी खरीद सकते हैं। [५] ये शायद ट्रेडीशनल प्लम्पर से ज्यादा महंगे हो सकते हैं।
    • ट्रीटमेंट प्लम्पर के कॉमन इंग्रेडिएंट में पेप्टाइड्स (peptides), मरीन कोलेजन (marine collagen) और साथ में हयूम ग्रोथ फ़ैक्टर्स भी शामिल हैं। [६]
विधि 2
विधि 2 का 5:

मेकअप से बड़े होंठों का इलुजन या भ्रम तैयार करना (Creating the Illusion of Bigger Lips with Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने होंठों को मेकअप से बड़ा दिखाने के लिए, आपको एक लिपलाइनर या लिप क्रेयोन; एक लिपस्टिक या लिप क्रेयोन, जो आपके लिपलाइनर के ही जैसे कलर का हो, लेकिन एक शेड हल्का हो; एक लिप ग्लॉस; एक हाइलाइटर बाम या पाउडर; और लिप एक्सफोलिएटर (एक टूथब्रश भी काम आएगा) की जरूरत पड़ेगी।
    • एक और भी नेचुरल लुक के लिए, लिपलाइनर और लिपस्टिक के दो न्यूड शेड्स यूज करें; ज्यादा ड्रामेटिक लुक के लिए, वाइब्रेंट रेड या पिंक यूज करें।
    • ड्रामेटिक कलर तुरंत आपके होंठों को ज्यादा भरा-भरा और ज्यादा तराशा हुआ बना देंगे।
    • कुछ मेकअप मेनूफेक्चरर डबल साइडेड लिप क्रेयोन को उसी कलर के कॉम्प्लीमेंट्री शेड्स में बेचा करते हैं। ये अच्छे ऑप्शन होते हैं।
    • हो सकता है कि आपको मैट लिपस्टिक और क्रेयोन के साथ में काम करना आसान लगे, खासतौर से तब, जब आप नेचुरली बड़े होंठों को पाने की कोशिश में हों।
  2. सॉफ्ट ब्रिसल वाले टूथब्रश का यूज करके, करीब 20 सेकंड तक आराम से अपने लिप्स की डैड स्किन को मसाज करके निकालें। ऐसा करने से आपके होंठ थोड़े फूल जाएंगे; जिससे उनमें थोड़ा रूखापन भी महसूस होगा।
    • आप चाहें तो एक गीले वॉशक्लॉथ या चीनी से भी अपने होंठों को एक्सफोलिएट कर सकते हैं।
    • कुछ डर्मेटॉलॉजिस्ट होंठों को एक्सफोलिएट नहीं करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे होंठ रूखे बन सकते हैं और समय के साथ ये पपड़ी वाले भी बन सकते हैं। [७]
    • अगर आपके होंठों पर पपड़ी है और आपको लिपस्टिक लगाना है (जैसे, अगर आप किसी फॉर्मल जगह जा रही हैं), तब अपने होंठों को कभी-कभी एक्सफोलिएट करना ठीक रहता है; बस कोशिश करें कि जब भी हो सके, तब इसे अवॉइड ही करें!
  3. कोई भी बाम काम करेगी। बस इसमें वेक्स या और किसी हैवी चीज को अवॉइड करने का ध्यान रखें, जो आपके होंठों को मॉइश्चराइज नहीं करेंगे, लेकिन बस उनमें पहले से मौजूद नमी को जरूर सील कर देंगे।
    • इस बात का ध्यान रखें कि आपने आपके होंठों को बाम से सेचुरेट कर लिया है और लाइनर लगाने के पहले उसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें।
  4. अपने लिप्स को एक डार्क कलर के लिप पेंसिल से लाइन करें: अपने लिप्स को लाइन करना, ऊनें बड़ा दिखाने का एक अच्छा तरीका होता है। इसे नेचुरल बनाने के लिए, अपने होंठों के बाहरी किनारों को को लाइन करें या फिर केवल बाहरी किनारों के बाहरी भाग को लाइन करें।
    • अपने होंठों की नेचुरल लाइन के बाहर न जाएँ, नहीं तो ये बनावटी जैसी या नकली सी लगेंगी!
  5. अपने होंठों के कोनों को भरने के लिए डार्क पेंसिल यूज करें और अपनी अपर और लोअर लिप के मिडिल पार्ट को भरने के लिए लिपस्टिक या क्रेयोन के एक हल्के शेड को यूज करें।
    • कुछ लोग एक इवन बेस बनाने के लिए पूरे होंठ को एक लिप पेंसिल से भरने की सलाह देते हैं। आपके ऊपर क्या अच्छा दिखेगा, इसका पता लगाने के लिए अपने होंठों को अलग-अलग तरह से लाइनिंग करके देखें!
  6. आपको अपने लिप्स के आसपास एक अजीब सी बॉर्डर नहीं बनाना है। आप ऐसा अपनी उँगलियों से, एक कॉटन स्वेब से या फिर लिप ब्रश से भी कर सकते हैं।
  7. आप चाहें तो आपके होंठों पर किए कलर जैसे एक क्लियर ग्लॉस या एक ही कलर रेंज में ग्लॉस यूज कर सकते हैं।
  8. अपने अपर और लोअर लिप्स के मिडिल में बहुत थोड़ा सा हाइलाइटर लगाएँ: अपनी उंगली पर बहुत जरा सी हाइलाइटिंग क्रीम, बाम या पाउडर लें और उसे अपने अपर और लोअर लिप्स के मिडिल में थोड़ा सा डैब करें।
    • एक शिमरी आइशेडो भी एक हाइलाइटर की तरह काम करेगा।
    • अपने होंठों पर हाइलाइटर डैब करने के बाद, अपनी उँगलियों को हल्का सा डैब के ऊपर रगड़ें, ताकि ये अच्छी तरह से ब्लेन्ड हो जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने होंठों का ख्याल रखना (Taking Care of Your Lips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आपके लिप्स सूखे और चैप रहते हैं, तब ये ज्यादा पतले नजर आते हैं। आप बस अपने होंठों का बेहतर ख्याल रखकर, उन्हें भरा हुआ और हेल्दी बना सकते हैं; इसे करने का पहला कदम भरपूर पानी पीना होता है।
    • आपको कितना पानी पीना चाहिए, इसे कैलकुलेट करने की एक पॉपुलर मेथड ये है कि आप आपके वजन को पाउंड में लें और उसे आधे में डिवाइड करें; इसका मिला रिजल्ट ही आउंस में आपको हर दिन पीने लायक पानी की मात्रा होगी। [८]
  2. अगर आप गरम माहौल में रहते हैं या आप एक्सरसाइज करते हैं — दूसरे शब्दों में बोलें, तो अगर आपको नॉर्मल से ज्यादा पसीना आता है, तो आपको शायद ज्यादा पानी पीने की जरूरत पड़ेगी।
    • एक लगभग 75 kg (150-पाउंड) की महिला को हर दिन तकरीबन 2,200 ml (75 आउंस) पानी की जरूरत पड़ेगी।
  3. जब भी आप आपके होंठों पर जीभ भेरते हैं, आपकी जीभ एसिडिक सलाइवा या लार को उन पर फैला देती है। ये आपके होंठों से नेचुरल ऑयल को हटा देगी और वो इरिटेट हो जाएंगे। [९]
  4. स्मोकिंग की वजह से आपके होंठ इरिटेट हो सकते हैं और उनका कलर हल्का हो सकता है; ये आपके मुंह के आसपास झुर्रियां भी डाल सकता है। अगर आप स्मोक करते हैं और उसे छोड़ना नहीं चाहते हैं, तो कम से कम इसकी जगह पर ई-सिगरेट लेने की कोशिश करें, जो आपके होंठों के लिए टॉक्सिक रेगुलर सिगरेट के जैसे नहीं होगी।
    • आप अपने लिप्स पर बादाम और नारियल के तेल से मसाज करके स्मोकिंग की वजह से होने वाले डिस्कलरेशन को कम कर सकेंगे। [१०]
  5. अगर आपके लिप्स रूखे या चैप हैं, तो उन पर रेगुलरली लिप बाम यूज करें। चाहे आपके लिप्स चैप न भी हों, फिर भी अपने लिप्स को सूरज की डैमेजिंग किरणों से प्रोटेक्ट करने के लिए एक ऐसे लिप मॉइश्चराइजर को यूज करने का सोचें, जिसमें SPF हो।
    • अगर आपके होंठ सेंसिटिव हैं, तो आपको शायद आपके लिए काम करने वाली लिप बाम को चुनने के लिए कई अलग-अलग बाम को यूज करके देखने की जरूरत पड़ेगी। कुछ लोग नारियल तेल और शहद जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाली लिप बाम यूज करते हैं, जबकि दूसरे लीग मेन्थोल जैसी मेडिकेटेड बाम को अपने लिए सबसे सही मानते हैं।
    • अगर आपके लिप्स पहले से ही अच्छी तरह से हाइड्रेट नहीं हैं, तो बीवेक्स लिप बाम न यूज करें। बीवेक्स लिप बाम काफी हैवी होती हैं, ये असल में आपके लिप्स से नमी को अलग कर देती हैं; ये केवल उनमें पहले से मौजूद नमी को नमी को ही सील करती हैं।
  6. अगर आप अपने होंठों पर केवल एक ही चीज लगाती हैं, तो इसे SPF होना चाहिए। सूरज की किरणें आपके लिप्स को चैप कर सकती हैं और वो रूखे बन जाते हैं, जिससे कि वो असल से भी छोटे दिखने लग जाते हैं।
    • शाइनी प्रॉडक्ट, जैसे कि लिप ग्लॉस असल में सूरज की किरणों को मैग्निफ़ाई करते हैं, जिससे कि वो आपकी लिप्स को, उन पर कुछ भी लगाए बिना भी ज्यादा नुकसान पहुंचा देते हैं।
    • डर्मेटॉलॉजिस्ट चेतावनी देते हैं कि बिना SPF वाले लिप ग्लॉस को लगाना असल में आपके होंठों को ज्यादा नुकसान पहुंचा देता है: इससे असल में स्किन कैंसर भी हो सकता है। [११]
  7. अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करने से उन्हें कुछ समय के स्मूद फील करने में मदद मिलेगी, लेकिन अगर आप रेगुलरली ऐसा करेंगे, तो ये आपके लिप्स को डैमेज कर सकता है। अपने लिप्स को एक्सफोलिएट करने की बजाय, उन्हें हाइड्रेटेड रखने के ऊपर काम करें।
    • आपकी रेगुलर स्किन के विपरीत, आपके लिप्स सेंसिटिव म्यूकस मेम्ब्रेन से बने होते हैं। जब ये मेम्ब्रेन हेल्दी रहती है, तब ये नेचुरली स्मूद रहती है। [१२]
  8. ऐसे प्रॉडक्ट अवॉइड करें, जिनकी वजह से एलर्जिक रिएक्शन हो सकती है: अगर आप अपने होंठों की अच्छी देखभाल कर रहे हैं और उसके बाद भी वो हमेशा चैप रहते हैं, तो शायद आप आपके होंठों पर या उसके आसपास यूज किए जाने वाली किसी चीज के एलर्जिक रिएक्शन को महसूस कर रहे हैं: [१३]
    • खट्टे और नमकीन फूड्स आपके लिप्स को इरिटेट कर सकते हैं।
    • कुछ टूथपेस्ट आपके लिप्स को इरिटेट कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके टूथपेस्ट की वजह से आपको परेशानी हो रही है, तो उसकी जगह पर एक ऐसे को बदलकर देखें, जिसमें सोडियम लॉरेल सल्फेट या अल्कोहल न हो। [१४]
    • हैवी सेंट वाले फेशियल प्रॉडक्ट पर भी खास ध्यान दें, जो आपके लिप्स पर लग सकते हैं और इरिटेशन पैदा कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने लिप्स की एक्सरसाइज करना (Exercising Your Lips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर दिन अपने होंठों की एक्सरसाइज करने का ध्यान रखें: आपके लिए फर्क देखने में शायद 4 हफ्ते तक का टाइम लग सकता है, इसलिए रिजल्ट्स मिलने के लिए इंतज़ार करने को भी तैयार रहें। आप शायद एक “पहले” की पिक लेकर इसमें मदद पा सकते हैं: अपनी प्रोग्रेस को ट्रेक करते रहना, आपको मोटिवेटेड रहने में मदद करता है।
    • दिन में कम से कम 1 या 2 बार होंठों की एक्सरसाइज करने का लक्ष्य रखें। आप चाहें तो इस गाइड में दी हुई एक्सरसाइज को चुन सकते हैं या फिर और भी एक्सरसाइज के लिए ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं।
    • लिप-प्लम्पिंग एक्सरसाइज के लिए कई सारे इन्सट्रक्शनल वीडियो उपलब्ध हैं, अगर आपको कोई पसंद आए, तो उसे फॉलो करें।
    • भले ही काफी लोग इनसे फर्क मिलने का दावा करते हैं, लेकिन लिप एक्सरसाइज के सच में काम करने की सलाह देते हुए ज्यादा या भरपूर साइंटिफिक रिसर्च उपलब्ध नहीं हैं।
  2. सुनिश्चित करें कि आपके लिप्स अच्छी तरह से हाइड्रेटेड हैं: रूखे, चैप लिप्स के साथ में लिप एक्सरसाइज करने से वो और भी ज्यादा फट जाते या ब्लीड भी कर सकते हैं।
    • अगर आपके लिप्स थोड़े चैप हैं, तो भरपूर पानी पिएं और उन पर एक अच्छा लिप मॉइश्चराइजर लगाएँ, फिर लिप एक्सरसाइज करने के पहले जब तक कि वो बेहतर शेप में नहीं आ जाते, तब तक कुछ दिनों तक इंतज़ार करें।
  3. अपने हाथों को अपने चेहरे के करीब रखकर, अपने लिप्स को इसके सामने ऐसे दबाएँ, जैसे कि आप बस किसी तक किस भेजने वाले हैं। अपने होंठों को कुछ सेकंड के लिए अपने हाथ के सामने रखें। इसे 5 से 10 बार दोहराएँ।
  4. अपने मुंह को बंद रख के सीधे बैठ जाएँ, आप से जितना हो सके, उतना चौड़ा मुस्कुराएँ। ऐसा 15 सेकंड के लिए करें, फिर रिलैक्स करें। फिर, अपने लिप्स को पकर करें या सिकोड़ें, उन्हें बाहर जितना हो सके, उतनी दूरी तक दबाकर एक बहुत बड़े किस वाले फेस में ले जाएँ। ऐसा 10 बार करें।
    • स्माइल करके और अपने लिप्स को पकर करके, इस पकर्ड पोजीशन को कम से कम 30 सेकंड के लिए बनाए रखें, फिर रिलैक्स करें और अपने दांतों को आराम से लिप्स के अंदर रखते हुए, लिप्स को अपने मुंह के अंदर खींचें। इस पोजीशन को 10 सेकंड के लिए बनाए रखें।
    • इस पूरी प्रोसेस को 5 बार दोहराएँ।
  5. अपने लिप्स को अंदर की तरफ अपने दांतों पर फ़ोल्ड करें, फिर अपने मुंह के कोनों को एक स्माइल में उठाएँ। इस पोजीशन को 10 सेकंड के लिए बनाए रखें। ऐसा 10 बार दोहराएँ।
  6. अपने लिप्स को एक स्ट्रेट लाइन में एक-साथ दबाएँ। ऐसा सोचकर, जैसे कि कोई ऐसी चीज है, जो आपको आपके लिप्स को प्रैस करने से रोकने की कोशिश कर रही है, इस मूवमेंट में एक रुकावट डालने की कोशिश करें। अपने लिप्स को इस रुकावट के विपरीत 5 सेकंड के लिए एक-साथ रोके रखने की कोशिश करें। इसे 10 बार दोहराएँ।
  7. अपने मुंह को बंद करें और हल्का सा अपने लिप्स को पकर करें। अपने गालों में हवा भर के, आराम से अपने लिप्स को लेफ्ट से राइट मूव करें। इसे तकरीबन ऐसा दिखना चाहिए, जैसे आप माउथवॉश यूज कर रहे हैं। इस प्रोसेस को 10 बार दोहराएँ।
    • अपने लिस्प को दोनों डाइरैक्शन में फिगर 8 के शेप में मूव करने की कोशिश करें।
  8. अपने लिप्स को एक-साथ दबाएँ और उन्हें अपनी नाक की तरफ उठाएँ। इस पोजीशन को 5 सेकंड के लिए बनाए रखें। ऐसा 10 बार दोहराएँ।
  9. गहरी साँस खींचें, फिर अपने गालों को फुलाएँ और जब आप साँस छोड़ने की तैयारी करें, तब अपने लिप्स को एक एक “O” शेप में बना लें। अपने अंदर की सारी हवा को बाहर करने के लिए धीरे-धीरे 2 से 3 ब्लों के साथ हवा बाहर करें।
  10. ऐसा अपने लिप्स को जितना हो सके, उतना ज्यादा बाहर बढ़ाकर, एक बढ़े हुए मोशन में करें। अपने लिप्स को रिलैक्स करें और इसे 5 बार दोहराएँ।
  11. अगर आपका मुंह, चेहरा या लिप्स इस एक्सरसाइज से थक जाएँ, तो एक ब्रेक लें। ठीक मसल्स की ही तरह, आपका चेहरा भी थक जाता है; अगर थकान होने के बावजूद भी आप उस पर और करने का दबाव डालेंगे, तो आप खुद को चोट पहुंचा देंगे।
विधि 5
विधि 5 का 5:

कॉस्मेटिक प्रोसीजर के बारे में सोचना (Considering Cosmetic Procedures)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप होंठ बड़े करने को लेकर श्योर हैं और किसी भी चीज से आपको आपके चाहे हुए रिजल्ट्स नहीं मिल रहे हैं, तो अब लिप ऑग्मेंटेशन (lip augmentation) या होंठों को बड़ा कराने के बारे में सोचने का टाइम है।
    • लिप ऑग्मेंटेशन को चुनने के पहले, दूसरे तरीकों के बारे में पढ़ लें, ऑनलाइन रिव्यू और पर्सनल एक्सपीरियंस पढ़ें और अलग-अलग डॉक्टर्स से कंसल्ट करें।
    • क्योंकि लिप ऑग्मेंटेशन एक छोटी और नॉन-इन्वेसिव प्रोसीजर है, इसलिए शायद इस डिसीजन को बिना सोचे-समझे, जल्दी में लेने का मन हो सकता है। हालांकि, लेकिन बाकी की सभी कॉस्मेटिक प्रोसिजर्स की तरह ही, इस डिसीजन को भी बहुत सोच-समझकर ही लिया जाना चाहिए, क्योंकि ये आपकी हैल्थ और आपके अपीयरेंस को प्रभावित कर सकता है।
  2. लिप ऑग्मेंटेशन में आमतौर पर आपके लिप्स में और आपके मुंह के आसपास एक डर्मल फिलर (dermal filler) को इंजेक्ट करना शामिल होता है।
    • आजकल सबसे कॉमनली इस्तेमाल होने वाले डर्मल फिलर्स में हाइलूरोनिक एसिड (hyaluronic acid) के जैसा सब्सटेन्स शामिल होता है, जो नेचुरली आपके शरीर में पाया जाता है। [१५]
    • पहले कोलेजन एक सबसे कॉमन डर्मल फिलर हुआ करता था, लेकिन अब ये सेफ और लंबे समय तक रहने वाला ऑप्शन नहीं होने की वजह से, नंबर 1 चॉइस नहीं रह गया है। [१६]
    • फेट ग्राफ्टिंग (Fat grafting) में शरीर के एक भाग से लिपोसक्शन के जरिए होंठ तक फेट को ट्रांसफर किया जाता है। [१७] इसमें ठीक होने में बाकी के दूसरे तरीकों से ज्यादा टाइम लगता है, क्योंकि ये सबसे ज्यादा इन्वेसिव तरीका है। [१८]
  3. [१९] ऑग्मेंटेशन एक आसान प्रोसीजर है, जिसे बस जरा से टाइम में डॉक्टर के ऑफिस में बिना रुके परफ़ोर्म किया जा सकता है:
    • इंजेक्शन के पहले आपके लिप्स को नम्ब किया जाने की जरूरत पड़ सकती है।
    • फिर डॉक्टर उन एरिया को पतली सुई की मदद से इंजेक्ट करने के पहले मार्क करेगा, जहां पर इंजेक्ट किया जाना चाहिए।
    • इंजेक्शन के बाद, डिस्कंफ़र्ट और सूजन को कम करने के लिए बर्फ लगाया जा सकता है।
    • प्रोसीजर के तुरंत बाद में शायद आपको आपके लिप्स पर कोई भी प्रॉडक्ट यूज करने से बचना होगा। अपने डॉक्टर से सलाह करें कि आपके होंठों पर कौन से प्रॉडक्ट यूज करना ठीक रहेगा और कब।
    • क्विक ऑग्मेंटेशन प्रोसीजर का एक एक्सेप्शन ये है कि इसमें कुछ लिपोसक्शन में शरीर के किसी हिस्से से फेट को निकालकर, उसे आपके लिप्स में लगाने के लिए पहले एक मोटे इंजेक्शन का यूज किया जाता है। [२०]
  4. [२१] हाइलूरोनिक एसिड फिलर्स से कोई एलर्जिक रिएक्शन होने की संभावना कम रहती है, क्योंकि ये उस सब्सटेन्स से बनता है, जिन्हें आमतौर पर शरीर में पाया जाता है, इसलिए रिएक्शन होना मुमकिन नहीं है।
    • कॉमन साइड इफ़ेक्ट्स में इंजेक्शन वाली जगह पर ब्लीडिंग, रेडनेस और नरमी आ सकती है और सूजन और निशान भी पड़ सकते हैं।
    • ज्यादा सीरियस साइड इफ़ेक्ट्स में गंभीर और लंबे समय तक रहने वाली सूजन और निशान शामिल हैं, जो एक हफ्ते से ज्यादा रह सकती है; लिप्स में लंप्स और इरेगुलेशन; इन्फेक्शन और अल्सर और स्कार पड़ना भी शामिल है, जिसकी वजह से आपके होंठ कड़क हो सकते हैं।
    • आपके डर्मल फिलर में मौजूद खास इंग्रेडिएंट आपके द्वारा यूज किया जाने वाले प्रॉडक्ट पर डिपेंड करेगा। कुछ में लिडोकेन (lidocaine) होता है, जिसकी वजह से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।
  5. अपने डॉक्टर के साथ में किसी भी संभावित एलर्जी के बारे में डिस्कस करें: अगर आपको लगता है कि आपको फिलर इंग्रेडिएंट से एलर्जी हो सकती है, तो प्रोसिज़र के पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में डिस्कस कर लें।

सलाह

  • भरे हुए लिप्स के इलुजन को एड करने के लिए लाइट और डार्क आइशेडो यूज करें। अपने क्यूपिड बो पर लाइट आइशेडो या हाइलाइटर लगाएँ। ये आपके लिप्स का टॉप पार्ट होता है, वो पार्ट, जो एक 'm' क्रिएट करता है। फिर, एक मैट ब्राउन आइशेडो को ठीक अपने लिप के बॉटम के नीचे लगाएँ। इसे उस जगह के अपोजिट होना चाहिए, जहां आपने लाइट कलर लगाया है।
  • एक लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएँ। डार्क कलर से केवल आपके लिप्स का साइज ही कम होगा और ये शायद बहुत ओवरपॉवरिंग जैसा होगा। लाइट पिंक, पीच और न्यूड्स भी अच्छी चॉइस होती हैं!
  • अगर आप कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं चाहती हैं, आपके पास में लिप प्लम्पर नहीं है या आपके पास में टाइम नहीं है, तो आपकी स्किन टोन से डार्क आइशेडो (जैसे कि आप आपकी आँखों पर, अपने फेस को कॉन्टोर करने के लिए जिस कलर का यूज करें) यूज करें और फिर इसे अपनी लिप्स के ठीक नीचे, उस एरिया के आसपास, जहां आपका बॉटम लिप खत्म होता है और आपकी स्किन शुरू होती है, वहाँ पर लगाएँ। इससे ऐसा नजर आएगा, जैसे कि आपके होंठों के नीचे एक शेडो है, जो आपके लिप्स को बाहर निकले होने का इलुजन देगा, जिससे आपके होंठ तुरंत बड़े दिखने लग जाएंगे।

चेतावनी

  • अगर आपको लंबे समय तक जलन, डिस्कंफ़र्ट, रेडनेस या सूजन महसूस हो, तो अपने लिप-प्लम्पिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना रोक दें।
  • लिप ऑग्मेंटेशन की वजह से शायद आपको ये साइड इफ़ेक्ट्स हो सकते हैं: दर्द, निशान, ब्लीडिंग, रेडनेस, डिस्कम्फ़र्ट, इन्फेक्शन, लंप्स और इरेगुलेरिटीज। [२२] अगर आप दूसरे संभावित परिणामों के रिस्क को संभालने के लिए तैयार नहीं, तो लिप ऑग्मेंटेशन न कराएं।
  • अगर आप लिप ऑग्मेंटेशन कराते हैं, तो बहुत ज्यादा सूजन होने या फीवर आने पर तुरंत अपने डॉक्टर के पास चले जाएँ। [२३]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?