आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कैसे अमेजन पर ऑर्डर को आर्काइव करके छिपाया जा सके। ऑर्डर को आर्काइव करने से वह आपके डिफॉल्ट ऑर्डर लिस्ट से हट जाएंगे। आप केवल अमेज़न के संपूर्ण डेस्कटॉप वेबसाइट से अपने ऑर्डर को आर्काइव कर सकते हैं।

  1. वेब ब्राउज़र में https://www.amazon.com खोलें: अपनी पसंदीदा वेब ब्राउज़र खोलें तथा एड्रेस बार में https://www.amazon.com लिखकर एंटर करें।
    • यदि आप आटोमैटिकली लॉग इन नहीं होते हैं, तो Sign in पर क्लिक करें तथा अपने अमेज़न अकाउंट से संबंधित इमेल ऐड्रेस तथा पासवर्ड लिखकर लॉग इन करें।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह टैब दाहिनी तरफ मैगनिफाइंग ग्लास आइकन के नीचे मौजूद होता है।
  3. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के बाई ओर अमेज़न पैकेज़ आइकन के बगल में मौजूद होता है।
  4. उस ऑर्डर को ढूंढें जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं: ऑर्डर को ढूंढने के लिए पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें तथा उस ऑर्डर को ढूंढे जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं। पेज के ऊपरी तरफ मौजूद पुल-डाउन मेनु पर क्लिक करके आप अलग-अलग टाइम फ्रेम चुन सकते हैं या पुराने ऑर्डर को देखने के लिए पेज के निचली तरफ मौजूद अगली संख्या पर क्लिक करें।
  5. ऑप्शन पर क्लिक करें: यह उस ऑर्डर के निचली-दाईं ओर पीला बटन है जिसे आप छिपाना चाहते हैं। इसे क्लिक करने पर एक पॉप-अप विंडो खुलेगा।
  6. यह बटन पॉप-अप विंडो के निचले-दाएँ कोने में मौजूद होता है।
    • अपने आर्काइव ऑर्डर को देखने के लिए, Account & Lists पर क्लिक करें, फिर Your Account पर क्लिक करें, तथा बाद में Archived orders पर क्लिक करें। आर्काइव ऑर्डर को देखने के लिए आपको अपने पासवर्ड को दुबारा डालने की आवश्यकता होगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?