आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अमेज़न किंडल ईरीडर (Amazon Kindle eReader) को ऑपरेट करना आसान हो सकता है, लेकिन ऐसे नए यूजर, जिन्होंने अभी-अभी डिवाइस का यूज करना शुरू किया है, उनके लिए इसे सीखना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। इसमें परेशान होने की कोई बात नही है! एक बार जब आपको इसकी थोड़ी समझ मिल जाए, फिर आपके लिए किंडल का यूज करना बिल्कुल आसान हो जाएगा। अपने किंडल का यूज करना सीखने के लिए इस गाइड के पहले स्टेप के साथ आगे बढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

किंडल बेसिक्स सीखना (Learning the Kindle Basics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा आप ऊपर या दाएँ तरफ रीडर के नीचे या पीछे मौजूद स्विच को घुमाकर करेंगे। आपको यहाँ On और Off बटन दिखाई देंगे। स्विच को ऑफ पोजिशन पर स्लाइड करके अपने किंडल डिवाइस को बंद करें।
  2. किंडल के नेविगेशन कंट्रोल में 5-वे कंट्रोलर (5-way controller) है, दो नैक्सट पेज बटन, एक होम बटन, मेनू बटन और होम बटन, और कीबोर्ड हैं। [१]
    • 5-वे कंट्रोलर किसी आइटम या एक्शन को तब चुनता है, जब उसे दबाया (नीचे दबाया जाता है) जाता है। आप कौन से बटन दबा रहे हैं, उसके आधार पर आप ऊपर और नीचे या साइड से साइड भी ऑनस्क्रीन हाइलाइट कर सकते हैं।
    • यहाँ आगे दो पेज बटन हैं, जो कि किंडल के आधार पर दोनों ही साइड पर होती हैं, लेकिन ये दोनों ही आपको, आप जो भी पढ़ रहे हैं, उसके अगले पेज पर लेकर जाती हैं।
    • पिछला पेज बटन उस पेज पर ले जाता है, जिस पर आप थे।
    • होम बटन, दाएँ तरफ अगले पेज बटन के ऊपर मौजूद होता है, आपको अपनी लाइब्रेरी में वापस ले जाता है, यह उस कंटैंट के रूप में भी जाना जाता है, जो आपके किंडल और अमेज़न दोनों में ही स्टोर होता है।
    • मेनू बटन का यूज, आप जिस भी स्क्रीन देख रहे हैं, उस पर एप्लिकेशन और नेविगेशन ऑप्शन को दिखाने के लिए किया जाता है। यह 5-वे कंट्रोलर के ऊपर मौजूद होता है।
    • बैक बटन 5-वे कंट्रोलर के नीचे मौजूद होता है और इसका यूज आपके स्टेप्स को रीक्रिएट करने के लिए किया जाता है। इसलिए, उदाहरण के लिए, यदि आप किसी बुक में एक लिंक का फॉलो करते हैं, तो back दबाकर आप उस पेज पर वापस आ जाएंगे, जिसे आप पढ़ रहे थे।
    • आपके कीबोर्ड का यूज सर्च टर्म्स, नोट्स या URL को एंटर करने के लिए किया जाता है। आपको सिम्बल की भी मिलेगी, जो अलग-अलग पंक्चुएशन (punctuation) का एक मेनू दिखाती है, और टेक्स्ट की (key), जो टेक्स्ट के साइज़ और वर्ड के नंबर को आसानी से पढ़ने के लिए हर पेज में मेनिपुलेट (manipulates) करती है।
  3. इससे आप अमेजन से कनैक्ट होंगे और यहीं से आप आइटम को खरीदेंगे और डाउनलोड करेंगे। आपको अपने किंडल को रजिस्टर करने के लिए भी इसकी जरूरत होगी, ताकि आप डिवाइस पर आइटम ले जा सकें। ये बटन, ऑन बटन के साइड में मौजूद होती है।
    • कुछ अमेज़न किंडल व्हिस्परनेट को चालू करने के लिए एक फ़िज़िकल बटन के बिना आते हैं, लेकिन आप डिवाइस पर डाइरैक्टली व्हिस्परनेट को चालू करने के लिए "पॉवर" पर आसानी से एक्सैस कर सकते हैं।
    • होम स्क्रीन से मेनू बटन दबाएं।
    • 5-वे के कंट्रोलर को एक बार दबाएं, जब कर्सर "Turn Wireless On" या "Turn Wireless Off" पर रुक जाए और फिर एंटर दबाएं।
  4. आइटम को खरीदने और डाउनलोड करने के लिए आपको अपना किंडल रजिस्टर करना होगा, इसलिए यही उन पहली चीजों में से एक है, जिसे आपको सबसे पहले करना होगा। आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि आपके पास इसका एक्सैस है और व्हिस्परनेट चालू कर दिया है।
    • Menu बटन पर जाएँ और 5-वे कंट्रोलर का यूज करके Settings को सिलैक्ट करें। फिर भी 5-वे कंट्रोलर का यूज करके Settings के अंतर्गत Register ऑप्शन को सिलैक्ट करें। अपना अमेज़न यूजर नेम और पासवर्ड (यदि आपके पास कोई अकाउंट है, तो अपने अमेज़न अकाउंट के लिए ईमेल एड्रैस और पासवर्ड) एंटर करें।
    • यदि आपके पास पहले से कोई अमेज़न अकाउंट नहीं है, तो आपको अपने कैन्डल को रजिस्टर करने से पहले वेबसाइट पर एक अमेज़न अकाउंट बनाना होगा।
  5. होम स्क्रीन बेसिकली आपका किंडल का बुकशेल्फ़ है। यह आपकी सभी खरीदी को दिखाता है, जो आपके किंडल अकाउंट के साथ सिंक (sync) हैं। आप आईक्लाउड पर आइटम को स्टोर भी कर सकते हैं और जब तक आपके पास व्हिस्परनेट तक एक्सैस है, तब तक अपने किंडल का यूज करके उन्हें एक्सेस कर सकते हैं। [२]
    • होम स्क्रीन इस प्रकार की चीजें दिखाती है: ऑप्शन दिखाएं (आप होम स्क्रीन पर क्या दिखाना चाहते हैं), सॉर्ट ऑप्शन (आप अपने आइटम को कैसे सॉर्ट करना चाहते हैं), टाइटल और अपने आइटम के राइटर, प्रोग्रैस इंडिकेटर (आप एक आइटम के द्वारा कितनी दूर हैं) , स्टोर आइटम (ये वे चीजें हैं, जो अमेज़न पर स्टोर हैं, लेकिन किंडल पर डाउनलोड नहीं की गई हैं)।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने किंडल का यूज करना (Using Your Kindle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अमेज़न के पास में, न्यूजपेपर, बुक, मेगज़ीन, ऑडियोबुक जैसे बहुत सारे ऑप्शन हैं। जब तक आपके पास व्हिस्परनेट कवरेज है, तो आपके द्वारा खरीदी जाने वाली आइटम को तुरंत अपने कैन्डल पर डाउनलोड किया जा सकता है। [३]
    • जब आप अपनी होम स्क्रीन पर हों, तब Menu बटन दबाएँ, फिर Enter दबाएँ। जब आप ऑप्शन के ड्रॉप-डाउन मेनू पर पहुंचेंगे, तब यह किंडल स्टोर में शॉपिंग के लिए डिफ़ॉल्ट ऑप्शन होगा।
    • अपने स्पेसिफिक आइटम को सर्च करें। आइटम के लिए अलग-अलग लिस्ट भी हैं, जैसे बेस्टसेलर बुक्स, पॉपुलर न्यूज़पेपर, और भी इसी तरह के आइटम की लिस्ट। यदि आप किसी स्पेसिफिक चीज़ की तलाश नहीं कर रहे हैं, तो आप इन टाइटल का यूज कर सकते हैं।
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सही क्रेडिट या डेबिट कार्ड अकाउंट का यूज कर रहे हैं, तो आपको किंडल ई-बुक्स और दूसरे किंडल आइटम खरीदने के लिए 1-क्लिक का यूज करना होगा लेकिन वहाँ आपकी सेटिंग बदलने के तरीके होते हैं, तो आपको अपने ऑनलाइन अमेजन अकाउंट में जाना होगा। अपने किंडल को मेनेज करने के लिए और फिर किंडल के पेमेंट सेटिंग्स पर जाएँ।
  2. भले ही आपको किंडल के लिए 1-क्लिक खरीदी फ़ंक्शन का यूज करना है, फिर भी आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि यदि आपके पास गिफ्ट सर्टिफिकेट है, तो आप उसका यूज करते हैं। इसमें आपको केवल किंडल पेमेंट सेटिंग्स को अपडेट करना है और फिर आप तब तक गिफ्ट सर्टिफिकेट का यूज कर सकते हैं, जब तक कि यह खत्म न हो जाए।
    • अमेज़न वेबसाइट पर अपने अकाउंट पेज पर जाएं। पेमेंट सेक्शन और क्लॉक "Apply a Gift Certificate/Card to Your Account" पर जाएँ। अपने गिफ्ट सर्टिफिकेट नंबर में रखें और "Apply to your Account" पर क्लिक करें।
  3. 5-वे कंट्रोलर का यूज करके होम स्क्रीन में किसी आइटम को सिलैक्ट करें: आप अपने नए सिलैक्शन को खोलने और पढ़ना शुरू करने के लिए 5-वे कंट्रोलर के सेंटर में Enter की दबाएँगे।
  4. जानिए कौन से बटन पेज-टर्निंग फीचर को ऑपरेट करते हैं: अधिकतर नॉन-टच स्क्रीन किंडल में डिस्प्ले के पास दोनों तरफ फुल बटन लगे होते हैं। ये पेज को आगे और पीछे पलट फ्लिप कर सकते हैं। "<" लेबल की गई की पेज को एक पेज पीछे ले जाती है, जबकि ">" ये इसे आगे बढ़ाती है।
    • अधिकतर बुक्स पर, आप चैप्टर या यूनिट से अगले चैप्टर (फिर, या तो बैकवर्ड [बाएँ तरफ] या सामने [दाएँ तरफ]) फ़्लिप करने के लिए 5-वे कंट्रोलर के बाएँ और दाएँ एरो या तीर साइड/बटन का यूज कर सकते हैं।
    • अधिकतर टचस्क्रीन एनेबल डिवाइस पर (किंडल फायर और किंडल फायर HD के एक्सेप्शन के साथ), आप स्क्रीन के साइड्स को टच कर सकते हैं, या डाइरैक्शन में पेज को स्वाइप करते समय एक फ़्लिपिंग स्पीड (जैसे कि आप असली बुक के पेज को चालू करने की कोशिश कर रहे हों) बना सकते हैं। इस बीच, इस डिवाइस के पास कंटैंट की लिस्ट (यदि बुक में एक है) के द्वारा जाने के अलावा चैप्टर से चैप्टर तक जाने का कोई तरीका नहीं है।
  5. पैसेज को सिलैक्ट करने के लिए 5-वे कंट्रोलर का यूज करें, उस पैसेज की स्टार्टिंग में, जिसे आप हाइलाइट करना चाहते हैं। हाइलाइटिंग खत्म करने के लिए Select बटन दबाएँ।
    • आप बुक के साथ आने वाले "पॉपुलर (popular)" हाइलाइट्स को भी बंद कर सकते हैं। अपने होमपेज पर स्टार्ट करके, Menu दबाएं और फिर सेटिंग्स पर जाएँ। सेटिंग्स में आपको पॉपुलर हाइलाइट मिलेंगे। उन्हें बंद करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  6. जैसा कि आप यदि एक पैसेज को हाइलाइट कर रहे हैं, तो पैसेज को सिलैक्ट करने के लिए अपने 5-वे कंट्रोलर का यूज करें। यदि आप असल में इसे हाइलाइट कर रहे थे, तो आप Enter को हिट न करें। इसके बजाय, Alt की और Enter की को दबाएँ। इसे एक डायलॉग बॉक्स लाना चाहिए। 5-वे कंट्रोलर के साथ Share बटन को हिट करें और आपके पैसेज को शेयर किया जाएगा।
  7. उस पैसेज को सिलैक्ट करें, जिसे आप नोट करना चाहते हैं। स्क्रीन के निचले भाग में एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें "Begin typing to start a note or click to start a highlight" लिखा होगा। किंडल कीबोर्ड पर अपना नोट टाइप करें और स्क्रीन के लोअर-राइट हैंड कॉर्नर में Save Note को हिट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अधिक एडवांस टास्क करना (Doing More Advanced Tasks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने किंडल पर बहुत सारे अलग-अलग ऐप और मजेदार चीजें रख सकते हैं, इसके लिए सिर्फ ई-बुक्स और प्रिंट आइटम्स पढ़ना जरूरी नहीं है। होम स्क्रीन पर टॉप मेनू बार में जाएं और Apps को हिट करें। [४]
    • फ़ेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), टम्बलर (Tumblr) इत्यादि जैसे फ्री में कई सारे मेन सोशल नेटवर्किंग ऐप हैं, और यदि आप उन बुक्स और आइटम के बारे में इन्फॉर्मेशन शेयर करना चाहते हैं, जो आप पढ़ रहे हैं, तो इन नेटवर्क में पैसेज और नोट्स शेयर करना बहुत अच्छा रहता है।
    • आप एक नेटफ्लिक्स (Netflix) ऐप (यदि आपके पास नेटफ़्लिक्स अकाउंट है) या एचबीओ (HBO) ऐप भी पा सकते हैं, तो आप अपने किंडल पर शो और मूवीज देख सकते हैं।
    • आप किंडल ऐप स्टोर में अपने किंडल के लिए कुछ गेम ऐप भी पा सकते हैं। यहाँ पर कैंडी क्रश सागा के फ्री वर्जन फ्रेंड्स के साथ वर्ड या अलग-अलग टाइप के एक्शन गेम हैं।
    • साइड-लोडिंग ऐप्स उन ऐप्स को पाने का एक शानदार तरीका है, जो अमेज़न स्टोर के पास नहीं हैं। अपने किंडल की सेटिंग पर जाएं, और "More" को हिट करें। "Device" पर स्क्रॉल करें और उसे सिलैक्ट करें। "Allow Installation of Applications" या "Apps from Unknown Sources" ढूँढे और On को सिलैक्ट करें। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आपको 1Mobile मार्केट ऐप की तरह एक थर्ड पार्टी एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करना होगा, जो आपको अपने ऐप को अपने किंडल पर डाउनलोड करने देता है। अपने किंडल पर वेब पर जाएं और उस वेबसाइट पर जाएं, जहां आप एप्लिकेशन डाउनलोड करेंगे। "download" को सिलैक्ट करें और "okay" को हिट करें, जब मैसेज बॉक्स आपसे पूछता है कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं या नहीं। अमेज़न ऐप स्टोर पर जाएं और ES फाइल एक्सप्लोरर (जो आपको अपने थर्ड-पार्टी के ऐप को खोजने में मदद करेगा) डाउनलोड करें। जब यह डाउनलोड किया जाता है, तो ES फ़ाइल एक्सप्लोरर खोलें, और "Downloads" फोल्डर पर जाएँ। वहां, आपको थर्ड-पार्टी ऐप मिलेगा, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं। इसे सिलैक्ट करें, पर्मिशन के लिए सहमत हों, और "Install" को सिलैक्ट करें। जब यह इन्स्टाल करना खत्म कर दें, तो "Open" को सिलैक्ट करें।
  2. क्योंकि किंडल किसी भी पीडीएफ फाइल को किंडल फाइल की तरह ही देखेगा (यानी पीडीएफ पेज में हर पेज 1 पेज के रूप में दिखाई देता है), जिसका मतलब है, कि टेक्स्ट असल में छोटा और नेविगेट करने में काफी मुश्किल हो सकता है। आपको बस इतना करना है कि पीडीएफ फाइल को अपने किंडल में सब्जेक्ट लाइन में "कन्वर्ट" कर दें और किंडल पीडीएफ को किंडल फॉर्मेट में कन्वर्ट कर दे। [५]
    • हालांकि, यह एक एक्सपेरिमेंटल प्रोग्राम है, इसलिए यह हमेशा ठीक से काम नहीं करता है और टेबल को थोड़ा गड़बड़ कर सकता है, लेकिन कुल मिलाकर यह पीडीएफ फाइल को नेविगेट करने की कोशिश की तुलना में आसान है।
    • आप चाहें तो किसी भी रेगुलर पीडीएफ़ डॉक्यूमेंट्स को अपने डिवाइस पर किंडल फ़ारमैट में कन्वर्ट करके या न करके (ताकि आप उन्हें बुक की तरह पढ़ सकें) भी डाउनलोड कर सकते हैं
  3. कई बार आप कई कारण से अपने किंडल के साथ परेशानी में पड़ जाएंगे। आपको इसे एक एक्सपर्ट के द्वारा फिक्स कराने की जरूरत भी पड़ सकती है, लेकिन परेशान होने से पहले, आप चाहें तो दूसरे तरीके से इसे काम कराने की कोशिश कर सकते हैं। हालाँकि, यदि आपका किंडल लगातार हार्डवेयर को गर्म कर रहा है, तो शायद यह टूट गया है और आपको एक रिप्लेसमेंट पाने की जरूरत होगी। [६]
    • यदि आपकी स्क्रीन फ़्रोजन या धीमी (या चालू नहीं होगी) हो गई है, तो 20 सेकंड के लिए पावर बटन को दबाए रखें। काउंट करने के लिए टाइमर सेट करें और फिर, 20 और सेकंड के बाद, पावर बटन को फिर से दबाएं। आपकी स्टार्ट-अप स्क्रीन चालू होनी चाहिए। आपके स्क्रीन के ब्लॉक होने के बहुत सारे कारण हैं: आपका सॉफ़्टवेयर अपडेटेड नहीं है, आप कुछ डाउनलोड कर रहे हैं और इसने सिस्टम को ओवरलोड कर दिया है, बाहर के टेम्परेचर ने किंडल को प्रभावित किया है, बहुत सारे ऐप चल रहे हैं, या बैटरी कम है।
    • ईमेल काम नहीं करेगी। कभी-कभी ईमेल थोड़े समय के लिए काम करेगी और फिर काम करना बंद कर देगी, या यह बिल्कुल भी काम नहीं करेगी। किसी भी तरह से, यह सच में बहुत मुश्किल होता है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका K-9 mail या Kaiten mail जैसे फ्री थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना है, या फिर एन्हांस्ड (Enhanced) मेल जैसे ऐप को खरीद लेना है। [७]
    • आपके किंडल के साथ इंटरनेट कनेक्शन के इश्यू काफी परेशान कर सकते हैं, चूंकि यह बुक्स डाउनलोड करने की आपकी एबिलिटि को लिमिट में रखता है। अपनी स्क्रीन के टॉप-राइट हैंड के कॉर्नर को देखकर अपने कनेक्शन को चेक करें। यदि आपका कनेक्शन धीमा है, तो अपने किंडल को रीस्टार्ट करने की कोशिश करें, क्योंकि यह सिग्नल को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। अपनी बैटरी को भी चेक करें। कभी-कभी यह आपके किंडल के इंटरनेट कनेक्शन को प्रभावित कर सकता है। [८]

सलाह

  • आप अपने आगे तक के रीड पेज को बुकमार्क कर सकते हैं।
  • सभी एरिया में व्हिस्परनेट उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। एरिया कवरेज के लिए Amazon.com पर आपके एरिया या देश को सिलेक्ट करके चेक करें।
  • यदि आपने अपने किंडल पर बुक डाउनलोड नहीं की है, तो चेक-इन को सिलैक्ट करने के लिए रोलर बटन का यूज करें, लेकिन इसे केवल किंडल के लिए पूरी तरह से नाम किए गए कुछ दूसरे ऑफिशियल ऐप पर डाउनलोड करें। डॉक्युमेंट्स आपके सभी रजिस्टर किंडल डिवाइस के बीच सिंक्रनाइज़ कर सकते हैं।
  • अधिक बैटरी लाइफ के लिए व्हिस्परनेट को बंद करें। उन लोगों के लिए, जो शायद ही कभी अपने डिवाइस पर सीधे बुक्स खरीदते हैं, या केवल डिवाइस के साथ आए अपने यूएसबी कॉर्ड के द्वारा अपने डॉक्युमेंट्स को ट्रान्सफर करते हैं, जैसा कि अमेज़न बताता है कि बैटरी को किसी दूसरे चार्ज के बिना महीने में लगभग एक बार चलना चाहिए। उन लोगों के लिए, जो डिवाइस को व्हिस्परनेट के साथ सही मात्रा में यूज करते हैं, बैटरी चार्ज लगभग एक सप्ताह तक चलना चाहिए, जबकि जो लोग हर समय इसका यूज करते हैं, उन्हें डिवाइस को लगातार प्लग में लगा कर रखना चाहिए।
  • किंडल का यूज डाउनलोड करने और म्यूजिक सुनने के लिए भी किया जा सकता है। बताए गए स्टेप्स केवल आर्टिक्ल्स या बुक्स को डाउनलोड करने और पढ़ने की जानकारी देते हैं

चेतावनी

  • अभी सीरीज़ या सीरीज़ ऑर्डर द्वारा अपने किंडल कलेक्शन को ऑर्गनाइज करने का कोई तरीका नहीं है क्योंकि अमेज़न फॉर्मेट में अभी इस एक्शन के लिए जरूरी इन्फॉर्मेशन नहीं है।
  • अमेज़न ऐसी इन्फॉर्मेशन को आपके बुकमार्क के रूप में कलेक्ट कर सकता है और जहां आपने पढ़ना बंद कर दिया था।
  • हाल ही में किंडल के लिए अपने वॉलपेपर को बदलने या सेट करने का कोई तरीका नहीं है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,११५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?