आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी आइब्रोज को भरना, उन्हें उभारने (डिफ़ाइन करने) का अच्छा तरीका होता है। ये आपके फेस को फ्रेम करने में और आपके लुक को निखारने में मदद कर सकता है। कुछ ब्रो पेन्सिल्स, छोटे ब्रश और ब्रो पाउडर ले आएँ और शुरुआत करने के लिए इस विकिहाउ को पढ़ें!

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी आइब्रोज को तैयार करना (Prepping Your Eyebrows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी नेचुरल आइब्रो के नीचे के बिखरे हुए बालों को, साथ ही आपकी दोनों ब्रोज के बीच में मौजूद एक्सट्रा बालों को निकाल लें। अभी इस वक़्त एकदम परफेक्ट तरीके से बाल निकालने की कोशिश मत करें, बस नजर आने वाले बिखरे हुए बालों को निकाल लें। [१]
    • अपनी आइब्रो के ऊपर के बालों को निकालना अवॉइड करें, क्योंकि इसकी वजह से एक अननेचुरल शेप बनेगा और आपकी आँखों को छोटा दिखाएगा।
  2. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अगर कोई भी बाल आपकी ब्रो के नेचुरल शेप से बड़ा है, तो एक स्पूली (ये एक क्लीन मस्कारा एप्लीकेटर की तरह दिखता है) का यूज करके, उन बालों को ऊपर की ओर ब्रश करने और उन्हें ट्रिम करने के बारे में सोचें। [२] छोटी आइब्रो सीजर्स को हॉरिजॉन्टली अपनी ब्रो के ऊपर रखकर (अपनी ब्रो के शेप के जितना हो सके, उतना करीब पहुँचते हुए) और बालों को सावधानी से काटकर, अपनी ब्रो लाइन के ऊपरी हिस्से से ऊपर पहुँचते हुए ट्रिम करें। आइब्रो के बहुत ज्यादा शेप से बाहर बालों के लिए, बालों को नीचे की तरफ ब्रश करने के लिए भी स्पूली का यूज करें और आपके नेचुरल आइब्रो शेप से भटके हुए बालों को काटने के लिए भी ठीक उसी टेक्निक का यूज करें।
    • जरूरत से ज्यादा ट्रिम नहीं करने को लेकर ज्यादा सावधान रहें! अपने बालों को ब्रो की एज से तकरीबन 1 8 inch (0.32 cm) ऊपर काटें। अपने आइब्रो के बालों को ट्रिम करते वक़्त बहुत ज्यादा बाल काट लेना बहुत आसान है, इसलिए पहले हमेशा कम ही ट्रिम करें और फिर अगर जरूरत हो, तो और ट्रिम कर लें।
  3. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    नेचुरल शेप को मोटा और डिफ़ाइन करने के लिए अपनी ब्रो के नीचे एक सॉफ्ट, शॉर्ट बालों के जैसे स्ट्रोक्स का यूज करें। आपको इस लाइन को बहुत ज्यादा ड्रामैटिक बनाने की कोई जरूरत नहीं है और आप जब चाहें तब, और भी स्ट्रोक्स एड कर सकते हैं।
    • आपको अपनी ब्रो के निचले हिस्से को क्लियरली डिफ़ाइन और दिखने में शार्पर करना है, जबकि अपनी ब्रो के बाकी के हिस्सों को स्वाभाविक रूप से जैसे के तैसे और फ्री फ़्लोइंग छोड़ सकती हैं। अगर लाइन इंटेन्स नजर आती है, तो मेकअप को ऊपर की ओर ब्लेन्ड करने के लिए स्पूली का यूज करें। [३]
    • आपकी ब्रो के कलर से एकदम मैच होता हुआ शेड न चुनें। ठीक आपके सिर के बालों की तरह ही, आपके आइब्रो के बालों में अलग पिगमेंट्स और ह्यू (रंगत) होती है। आपकी ब्रो के कलर से एकदम मैच करते हुए कलर का यूज करने से आपकी ब्रो बहुत ज्यादा इंटेन्स भी लग सकती है। इसकी बजाय, अंडरलाइन करने और भरने के लिए एक लाइट शेड को चुनें। उदाहरण के लिए, अगर आपके बाल डार्क ब्राउन हैं, तो फिर एक लाइट ब्राउन चुनने के बारे में सोचें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी आइब्रो को शेप देना (Shaping Your Eyebrows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अपने आइब्रो ब्रश (या किसी भी स्ट्रेट ऑब्जेक्ट) को वर्टीकली रखें, ताकि इसकी टिप लगभग एक आँख की टियर डक (आँसू वहिनी) को टच करे। ब्रश को ऊपर की तरफ स्लाइड करें, ताकि ये आपकी आइब्रो की लाइन के साथ इंटरसेक्ट कर सके। ये वही जगह है, जहां से आपकी आइब्रो स्टार्ट होना चाहिए, ताकि आप इस पॉइंट के बाद बढ़े हुए किसी भी बाल को निकाल सकें। [५]
    • आप चाहें तो अपनी नाम के “आला (ala)” को या फिर वो एरिया, जहां से आपकी नाक बढ़ना शुरू होती है, को अपनी आइब्रो के स्टार्टिंग पॉइंट की तरह यूज कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें, कि हर किसी के फेस का शेप, उनकी आँखों की पोजीशन के साथ और उनकी नाक की चौड़ाई के साथ अलग होता है, इसलिए ये मेथड शायद हर किसी के लिए सही तरह से काम न करे।
  2. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    आपके बालों को किस जगह से शुरू होना चाहिए, के बारे में ट्रेक रखने के लिए एक आइलाइनर से एक हल्का सा मार्क (डॉट) बना लें, उस डॉट से पहले के (मतलब कि आपकी ब्रो के बीच की स्पेस की तरफ) बालों को हटा लें।
    • एकदम अच्छी तरह से निकालने के लिए, बालों को ट्वीज करना (निकाल लेना) ठीक रहता है।
    • अपनी आँखों के अंदर के कोनों से ज्यादा ट्वीज नहीं करने की पुष्टि कर लें।
    • अगर ट्वीज करने के बाद, आपकी स्किन इरिटेट हुई और लाल नजर आती है, तो फिर अपनी स्किन को राहत देने के लिए एलो वेरा जेल या कोर्टिसोन (cortisone) क्रीम यूज करके देखें। [६]
  3. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अपने आइब्रो ब्रश (या किसी दूसरे स्ट्रेट ऑब्जेक्ट) को आपकी नाक के बाहरी कॉर्नर से शुरू करते हुए, डाइगोनल में अपनी आँख की बाहरी क्रीज़ तक बढ़ाते जाएँ। आप आपकी ब्रो बोन तक बढ़ा सकती हैं। ये वही जगह है, जहां आपकी आइब्रो को खत्म होना चाहिए। [७] उस स्ट्रेट ऑब्जेक्ट से आगे, आपके चेहरे की ओर बढ़ने वाले किसी भी बाल को हटा दिया जाना चाहिए।
    • बस आपकी नेचुरल ब्रो के मोटे वाले हिस्से को बनाने वाले आखिरी के बालों को नहीं हटाए जाने की पुष्टि कर लें। ये बाल बहुत मुश्किल से ही फिर वापस बढ़ा करते हैं। सिर्फ अलग नजर आने वाले बालों को ही निकालें। [८]
  4. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अपने आइब्रो ब्रश (या किसी दूसरे स्ट्रेट ऑब्जेक्ट) को आपकी नोस्ट्रिल्स के बाहरी कॉर्नर से शुरू करते हुए, डाइगोनल में अपनी आइरिस (या आपकी आँख के कलर्ड पार्ट) के बाहर रखें। [९] वो पॉइंट, जहां तक आपका स्ट्रेट ऑब्जेक्ट बढ़ता है और आपकी आइब्रो के ऊपरी हिस्से तक पहुंचता है, वो आपकी आर्क में होने वाला सबसे ऊंचा पॉइंट है।
    • आपकी ब्रो के नीचे, जहां से आप सबसे ज्यादा बालों को निकालेंगी। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं, कि आपको बहुत सारे बालों को ट्वीज करना है; आपको सिर्फ बस कुछ ही बालों को निकालने की जरूरत महसूस होगी।
  5. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    एक हाइ आर्क आपके चेहरे को गुस्से वाला भाव दे सकता है। अगर आपको एक लो, नेचुरल लुक के लिए, इसे लो करने की जरूरत हो, तो फिर ऊपर से जरा सा और ट्वीज कर लें। इसे राउंड बनाने की बजाय, क्रिस्प और एंगुलर बनाएँ। [१०]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपनी आइब्रो को भरना (Filling In Your Eyebrows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठीक उसी तरह, जिस तरह से आपने अपनी ब्रो के निचले हिस्से को अंडरलाइन करने के लिए एक लाइट कलर को चुना था, आपकी स्किन टोन को भी आपकी आइब्रो में भरने के लिए आपके द्वारा यूज किए जाने वाले कलर को भी प्रभावित करना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्किन टोन डार्क है, तो फिर एक ऐसे कलर का यूज करें, जिसमें लाल रंग की हल्की सी रंगत हो। [११] ये आपकी ब्रोज को और भी नेचुरल बनाने में मदद करेगा। अगर आपकी स्किन टोन लाइट है, लेकिन बाल डार्क हैं, तो फिर ऐश (ash) अंडरटोन्स वाले ब्रो फिलर के लाइट ब्राउन शेड का यूज करके देखें। [१२]
    • अगर आपको स्टार्ट करने के लिए कलर को समझने में मुश्किल हो रही है, तो फिर एक कॉस्मेटिक स्टोर जाएँ और फिर वहाँ पर खुद ही अपने ऊपर ट्राई करके देख लें, कि आप पर कौन सा अच्छा लगता है। अगर आप चाहें तो, उनके क्लर्क से आपकी मदद करने की मांग भी कर सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अपने ब्रश को (एक छोटा, एंगल वाला ब्रश यूज करने की सलाह दी जाती है) ब्रो पाउडर में टच करें, एक्सट्रा पाउडर को, पाउडर कंटेनर के साइड में टैप करके निकाल दें और फिर अपनी ब्रो की टॉप और बॉटम एज को भरना शुरू करें। जब भरें, तब अपने बालों की ग्रोथ की डाइरैक्शन को फॉलो करें। अपने नेचुरल ब्रो शेप के मार्जिन को बनाए रखें; आपको बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाना है और अपनी ब्रो के बालों की असली जगह से आगे पाउडर भी नहीं लगाना है।
    • अपनी आर्क से शुरू करें और दोनों साइड्स पर अपने तरीके से काम करें।
    • अगर आप बोल्ड फीचर्स को या स्ट्रॉंग जॉलाइन को सॉफ्ट करना चाहती हैं, तो एक सॉफ्टली राउंड शेप तैयार करें। अगर आप एक राउंड फेस और स्माल फीचर्स को शार्प कर रही हैं, तो उन्हें एक क्रिस्प, एंगुलर ब्रो से निखार सकती हैं।
  3. परफेक्ट शेप पाने के लिए एक ब्रो स्टेंसिल (stencil) यूज करें: ब्रो स्टेंसिल पैक को आप ऑनलाइन या फिर किसी एक ब्यूटी स्टोर से पा सकती हैं। अपने हिसाब से एक शेप चुनें और उसे अपनी नेचुरल ब्रो के ऊपर, इसे अपनी दो उँगलियों से प्रैस करते हुए लाइन अप करें, ताकि आपको अभी भी स्टेंसिल की आउटलाइन नजर आ सके। अपनी ब्रो को बहुत सावधानी के साथ, स्टेंसिल की किनारों के साथ शेड करें। [१३]
    • जब एक ब्रो पर कर लें, फिर किसी पेपर टॉवल की मदद से बड़ी आसानी से स्टेंसिल को साफ कर दें और फिर इसे दूसरी को पूरा करने के लिए फ्लिप कर दें!
  4. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    आर्क से चलते हुए, एक लाइट ब्रश स्ट्रोक से अपनी ब्रो की सबसे किनार को भरना जारी रखें। ब्रश में ज्यादा प्रोडक्ट एड किए बिना, पाउडर एड करने पर और पाउडर को अपनी ब्रो के मिडिल एरिया में लेयर करने के बजाय, बाहरी एज पर वॉल्यूम तैयार करने पर फोकस करें। अपनी ब्रो की किनार पर फोकस करने से, आपको एक ज्यादा नेचुरल, फुल लुक मिलेगा। [१४]
    • अपनी ब्रो की नेचुरल एज से बाहर आउटलाइन करना अवॉइड ही करें।
    • याद रखें, आप कभी भी और एड कर सकती हैं, लेकिन अगर आप हैवी मेकअप के साथ ही स्टार्ट करेंगी, तो फिर आपके लिए आपके द्वारा की हुई किसी भी गलती को सुधार पाना जरा मुश्किल हो जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    पाउडर को फैलाने और उसे अपने ब्रो के बालों पर एक-समान रूप से फैलाने के लिए, एक स्पूली ब्रश का यूज करें। ये आपकी ब्रो को जरा कम बनावटी और नेचुरली डिफ़ाइन किया हुआ दिखने में मदद करेगी। अब जब तक कि आपको अपना मनचाहा शेड और इंटेन्सिटी नहीं मिल जाती, तब तक आप पाउडर एड कर सकती हैं और उसे ब्रश करती रह सकती हैं।
  6. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अपने ब्रश को अपने आला (ala) या नोस्ट्रिल के बाहरी कोनों से शुरू करते हुए, डायगोनली रखें और फिर अपनी आइब्रो के स्टार्टिंग पॉइंट को चेक करें। इसके साथ ही पार्ट 1 में आपके द्वारा अपनी आइब्रो को शेप करने के लिए यूज किए हुए सेम स्टेप्स का यूज करते हुए, अपनी आइब्रो के एंड पॉइंट को और आर्क पॉइंट को भी चेक करें।
    • अब क्या आपकी ब्रो बहुत ज्यादा छोटी हैं और उन्हें बढ़ाए जाना जरूरी है, या फिर ये बहुत लंबी हैं और उन्हें जरा सा काटा जाना जरूरी है, ये जानने के लिए, अपनी आँखों और ब्रश को एक गाइड के तौर पर यूज करें।
    • सुनिश्चित करे लें, कि दोनों ब्रो के स्टार्ट और एंड पॉइंट्स एकदम पेरेलल हैं। आपकी नेचुरल ब्रो कभी एकदम परफेक्ट नहीं बन पाएँगी, लेकिन आपको जहां तक हो सके, उतना करीब पहुँचने की कोशिश करना चाहिए।
  7. Watermark wikiHow to आइब्रोज भरें (Fill in Eyebrows)
    अपने सारे बालों को और कलर को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए एक क्लियर ब्रो सेटिंग फॉर्मूला यूज करें। अपनी ब्रो के बीच से शुरू करते हुए, मिडिल के बालों को सीधे ऊपर ब्रश करें और फिर बालों को अपनी ब्रो के बाहरी सेक्शन (टेल) की ओर ब्रश कर दें। और ज्यादा डेफ़िनिशन देने के लिए अपनी ब्रोज के आसपास कंसीलर यूज करें। [१५]
    • आप चाहें तो टिंटेड सेटिंग जैल का यूज भी कर सकती हैं, लेकिन फिर भी अपनी ब्रोज पर कई अलग-अलग कलर्स को एड करने से बचने के लिए, एक क्लियर जैल का यूज करना सेफ रहता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अलग-अलग आइब्रो स्टाइल्स तैयार करना (Creating Different Eyebrow Styles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक नेचुरल, रिलैक्स्ड लुक पाने के लिए, एक ब्रो जैल और व्हाइट लाइनर यूज करें: अपनी ब्रोज को नेचुरल आकार देने के लिए एक एंगल्ड ब्रश का यूज करें और नेचुरल हेयर के लुक को कॉपी करें। फिर, एक हाइलाइट तैयार करने के लिए, आपको एक फुल और नेचुरली-बेलेंस्ड लुक देते हुए, अपनी ब्रो बोन के साथ एक व्हाइट आइशैडो अप्लाई करें। [१६]
  2. एक हाइ फ़ैशन स्टाइल के लिए एक फैदरी फिनिश के साथ मैट पाउडर अप्लाई करें: हर एक बाल के नीचे, अपवर्ड स्वीप के साथ, जरा सा मैट टेक्सचर पाउडर ब्रश करें। अपनी ब्रोज को और ज्यादा फैदरी बनाने के लिए, एक स्पूली से उन्हें अपवर्ड्स ब्रश करें। एक स्मोकी फैदरी लुक तैयार करने के लिए, अपनी ब्रोज के ऊपर एक पाउडर हाइलाइटर अप्लाई करें। [१७]
  3. एक स्क्वेर ब्रो शेप के साथ बोल्ड, नाइट-आउट ब्रोज के लिए जाएँ: एक सिंपल पाउडर पेंसिल का यूज करते हुए, अपनी ब्रो की इनर एज से लेकर आर्क तक, एक स्ट्रेट लाइन मूव करें। अपनी ब्रो के सामने के हिस्से को राउंड करने की बजाय, उसे स्क्वेयर और क्रिस्प रखें। [१८]
    • अपनी बोल्ड ब्रोज को एक ड्रामैटिक स्मोकी आइ के साथ बैलेंस करें। एक और ज्यादा समझ में आने वाले लुक के लिए, बस अपनी ऊपरी लैश लाइन पर आईलाइनर लगाएं।

सलाह

  • अपने हाँथों के मूवमेंट्स के साथ जहां तक हो, सके उतना सटीक रहने की कोशिश करें; आप भी अपनी आइब्रोज को खराब नहीं करना चाहेंगी।
  • एक हाइ आर्क होने से आपको एक एक ओल्डर लुक मिल सकता है।
  • अगर आपकी आइब्रोज आपके चेहरे और नेचुरल हेयर कलर के लिए बहुत ज्यादा लाइट हैं, तो फिर फिल करने से पहले, उन्हें टिंट करने के बारे में सोचें। ये आपको ज्यादा नेचुरल अपीयरेंस देगा और आपकी आइब्रोज को भरने के लिए एक आसान फिलिंग पॉइंट देगा।
  • अपनी ब्रोज को शेप में लाने में मुश्किल हो रही है? तो कुछ 40-50 Rs. देकर हर हफ्ते उन्हें प्रोफेशनली शेप में करवा लिया करें। ये उस परफेक्ट आर्क और थिकनेस को पाने का सबसे सही तरीका है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?