आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक परफेक्ट आइशैडो लुक पाना हमेशा ही आसान नहीं होता है, लेकिन आप आपके मन में जैसा लुक पाने की चाह लेकर चल रही हैं, उसके लिए आपको एक ब्यूटी गुरु बनने की भी जरूरत नहीं है। सही टूल्स और जरा सी प्रैक्टिस के साथ, आप आपके आइशैडो रूटीन को परफेक्ट करने की ओर कदम बढ़ा सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे स्टोर्स, जिन्हें पूरी तरह से सिर्फ अलग-अलग तरह के आइशैडो ऑप्शन्स के लिए ही तैयार किया गया हो, से एक सही टेक्सचर, रंग और ब्रांड को चुनना, सच में काफी डराने वाला काम हो सकता है। इतनी ज्यादा वेराइटी देखकर आपके विचारों को ऐसे ही न जाने दें - इन्हें अपना लें! इतने सारे ऑप्शन्स आपको अपने लिए बेस्ट आइशैडो चुनने की फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं। शैडोज आपके मन में आने वाले हर एक कलर में आते हैं और इन्हें लूज पाउडर, कोम्पेक्ट पाउडर और क्रीम के फॉर्म में भी पाया जा सकता है।
    • सबसे ज्यादा हाइली पिगमेंटेड आइशैडो को अक्सर लूज पाउडर के फॉर्म में बेचा जाता है, लेकिन इन्हें इनके लूज फॉर्म के चलते कंट्रोल करना भी काफी मुश्किल होता है। क्रीम शैडोज को लगाना काफी आसान होता है, लेकिन इन से पाउडर शैडो की तुलना में कहीं जल्दी क्रीज़ होने की समस्या होती है। आइशैडो लगाने की शुरुआत करने वाले किसी इंसान के लिए कोम्पेक्ट पाउडर एक बेस्ट चुनने लायक टेक्सचर होता है। आप आपके आइशैडो को हमेशा ही और ज्यादा पिगमेंटेड भी बना सकती हैं।
    • हालाँकि, ऐसा जरूरी नहीं है, कि एक आइशैडो आर्टिस्ट बनने के लिए आपके पास में ढेरों कलर होने चाहिए, लेकिन फिर भी आपको आपकी कलर पैलेट में कम से कम तीन शेड्स जरूर रखने की सलाह दी जाती है। कई तरह के लुक को पाने के लिए लाइट, मीडियम और डार्क आइशैडो की जरूरत पड़ती है।
    • आप अगर अपनी आँखों पर बहुत ज्यादा आइशैडो का यूज हुआ सा नहीं देखना चाहती हैं, तो ऐसे तीन शेड्स चुनें, जो न्यूट्रल टोन्स में हों, जैसे कि ब्राउन्स या ग्रे। नहीं तो, ऐसा कोई भी कलर चुन लें, जो आपको अच्छा लगता हो और जो आपके स्टाइल से मैच खाता हो।
  2. हालाँकि, आप आपकी फिंगरटिप्स के जरिए भी आइशैडो लगा सकती हैं, लेकिन ये बहुत बड़ी होती हैं और ये नेचुरल ऑइल्स से कोटेड होती हैं, जिसकी वजह से इन से आइशैडो लगाना और भी मुश्किल बन जाता है। अपनी सुविधा और आइशैडो के खूबसूरत एप्लिकेशन को पाने के लिए कुछ अच्छे मेकअप ब्रशेस के ऊपर इन्वेस्ट करें। अपने आइशैडो के लिए स्पंज ब्रश यूज करना अवॉइड करें, क्योंकि ये पिग्मेंट को अच्छी तरह से अप्लाई नहीं कर पाते हैं।
    • आपकी पूरी लिड पर आइशैडो अप्लाई करने के लिए एक स्टिफ फ्लैट ब्रश का यूज करें। ये ब्रश ज़्यादातर पिगमेंट्स को पाने के और इसे पूरी आइलिड पर लगाने में काफी माहिर होते हैं।
    • एक सॉफ्ट या स्टिफ ब्रश, आपकी क्रीज़ पर आइशैडो लगाने और इसे आउटवार्ड्स ब्लेंड करने के काम आता है। आपकी लैश लाइन से लेकर आपकी ब्रोबोन (browbone) तक स्मूद, ईवन ग्रेडेशन पाने के लिए आपके पास में ये होना बेहद जरूरी होता है।
    • लैश लाइन के करीब आइशैडो लगाने के लिए एक पेंसिल ब्रश ले आएँ। ये इतने छोटे और पतले होते हैं, कि ये आपकी अपर और लोअर लैश, दोनों पर काम कर सकते हैं, साथ ही आपकी आँखों के इनर कॉर्नर जैसे, पहुँचने में कठिन एरिया तक भो आसानी से जा सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    एकदम सही ब्रश स्ट्रोक्स और स्पीड चुनना, आइशैडो को अच्छी तरह से लगाने का एक सबसे जरूरी पहलू होता है। मेकअप लगाने में जल्दी करना या एक गलत ब्रश स्ट्रोक्स चुन लेने से आइशैडो काफी मेसी, अनअट्रेक्टिव लग सकता है।
    • आप जब पहली बार आपकी आइलिड पर पिग्मेंट लगा रही हों, तब आइशैडो को लिड के चारों तरफ ब्रश करने के बजाय थपथपा के लगा लें। ये इसे आपकी लिड पर बेहतर तरीके से जमाकर रखने में मदद करेगा और साथ ही आपको एक पैची लुक देने के बजाय, एक सॉलिड लुक देगा।
    • अपने आइशैडो को एक फास्ट मोशन में पीछे से आगे की ओर स्वीप करने के बजाय, कलर को ब्लेंड करने के लिए, उसी डाइरेक्शन में एक छोटा, स्लो ब्रश स्ट्रोक का यूज करें। आइशैडो अप्लाई करने के लिए आपको कभी भी अपने हाँथों को जल्दी-जल्दी नहीं मूव करना चाहिए।
    • अगर आप हाइलाइटर कलर नहीं यूज कर रही हैं, तो आपको आपकी आइब्रो तक आइशैडो लगाने की कोई जरूरत नहीं है। ये आपकी आँखों को जरूरत से ज्यादा उभारने का एक पक्का तरीका है और इसकी वजह से ये ऐसी लगने लगती हैं, जैसे इनके ऊपर जरूरत से ज्यादा मेकअप अप्लाई हुआ है।
  4. आइ मेकअप करना, मेकअप अप्लाई करने की प्रोसेस का सबसे आखिरी स्टेप होना चाहिए, इसलिए अपने रेगुलर मेकअप को पहले लगा लें। आइशैडो लगाने से पहले कंसीलर, फाउंडेशन, ब्लश या ब्रोंजर और ब्रो लाइनर लगाएँ।
    • अपने आइशैडो को सारा दिन लगाए रखने के लिए एक शैडो प्राइमर जरूर लगाएँ। अगर आप इसे नहीं लगा रही हैं, तो आपकी स्किन में बनने वाले नेचुरल ऑइल्स शैडो के साथ बहने लग जाएगा और फिर ज्यादा देर तक इसे लगाए रहने की वजह से ये आपकी क्रीज़ पर इकट्ठा होने लग जाएगा।
    • आइशैडो लगाने से पहले कभी भी मस्कारा न अप्लाई करें और अगर आप खास रूप से स्मोकी आइस नहीं बनाना चाह रही हैं, आपका आइलाइनर भी, आपके आइशैडो के बाद ही आना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 5:

फेंड (Fanned) आइशैडो लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    आमतौर पर इसे हाइलाइटर शेड कहा जाता है, ये एक क्रीमी न्यूड आइशैडो होता है। इसे अपनी आँखों के इनर कॉर्नर्स पर इसे लगाने के लिए एक स्टिफ फ्लैट ब्रश का यूज करें, इसे आपकी अपर और लोअर लैश लाइन पर हल्का सा इकट्ठा करने के लिए ब्रश को ऊपर और नीचे फेरें। आपकी आइब्रोज़ के नीचे भी इसका हल्का सा स्वीप करें।
  2. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    एक ऐसा कलर चुनें, जो आपके सबसे लाइट कलर से एक स्टेप डार्क है - ये ही आपका मीडियम शेड है। आपके फ्लैट ब्रश की मदद से इस कलर को आपकी लैश लाइन से लेकर क्रीज़ तक, आपकी पूरी लिड पर लगाएँ। अपनी आँखों के कॉर्नर से बहुत ज्यादा बाहर या और इन से बहुत ज्यादा ऊपर न जाएँ।
  3. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी आइलिड को कंटूर करने के लिए डोम (dome) ब्रश के जरिए सबसे डार्क शेड का यूज करें। अपनी आँखों के बाहरी कॉर्नर से शुरुआत करें और ब्रश को आपकी क्रीज़ के सेंटर के आसपास हाल्फ-मून मोशन में ऊपर और नीचे स्वीप करें। शैडो को लैश लाइन के ऊपर सबसे डार्क रखें और आगे बढ़ते हुए हल्का करते जाएँ। एक एंगल्ड फ़ैन पाने के लिए शैडो को आपकी आइब्रो की तरफ ड्रॉ करते जाएँ।
  4. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपने ब्रश को एंटीबैक्टीरियल ब्रश क्लीनर या साबुन और पानी से क्लीन कर लें और इसे एक साफ टॉवल से सुखा लें। शैडो के आपकी स्किन टोन के साथ अच्छी तरह से मिलाने के लिए शैडो को ब्लेंड करने के लिए क्लीन ब्रश का यूज करें, साथ ही आपकी आइलिड पर भी ब्लेंड करते हैं, ताकि तीन कलर एक-साथ ब्लेंड हो जाएँ। शैडो को ब्लेंड करने के लिए एक सॉफ्ट, स्वीपिंग ब्रश स्ट्रोक का यूज करें। [१]
विधि 3
विधि 3 का 5:

आइशैडो को राउंड स्टाइल में लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपने मिडिल कलर आइशैडो को सेंटर पर फोकस करते हुए, एक कोट एड करने के लिए एक स्टिफ फ्लैट ब्रश का यूज करें। इस लुक में आपको सिर्फ आपके डार्क और मिडिल शेड की ही जरूरत होती है, हालाँकि अगर आप चाहें तो एक हाइलाइटर यूज करने का भी फैसला कर सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी इनर और आउटर आइलिड के लगभग ⅓ भाग पर डार्क शेड का आइशैडो लगाने के लिए अपने डोम ब्रश का यूज करें। इसका मतलब आपकी आइलिड पर, आइशैडो का ‘डार्क-मिडल-डार्क’ एप्लिकेशन किया गया होगा। अपनी आँखों के कॉर्नर पर बहुत ज्यादा डार्क शैडो भी अप्लाई करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से आपकी आँखों के नीचे एक स्लीपी पर्पल सर्कल जैसा बना हुआ नजर आएगा। आप अगर चाहें तो एक और कुछ अलग सा ड्रामेटिक लुक पाने के लिए डार्क शैडो की आउटर एज को अपनी ब्रो के आखिर की ओर, जरा सा ऊपर की तरफ भी ड्रॉ कर सकती हैं।
  3. अपने डोम ब्रश को ब्रश क्लीनर से या पानी और साबुन से धो लें और इसे एक साफ कपड़े से सुखा लें। दो कलर्स को अपनी आइलिड के ऊपर ब्लेंड करने के लिए एक सॉफ्ट, ब्रशिंग मोशन का यूज करें। सबसे डार्क शेड को अपनी लिड के बहुत सेंटर के करीब न लेकर आएँ, क्योंकि ऐसा करने से ये आपके द्वारा हाइलाइट किए हुए सेक्शन को मडी लुक दे सकता है। अपने आइशैडो की आउटर एज को भी ब्लेंड करें, ताकि आपकी लिड पर कोई भी ठोस कलरब्लोकिंग लाइंस या सेक्शन न मौजूद हों।
विधि 4
विधि 4 का 5:

बनाना (Banana) स्टाइल में आइशैडो लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी आंखों की पूरी तरह से अपने मिडिल कलर से पेंट करने के लिए एक स्टिफ फ्लैट ब्रश का यूज करके, अपना बेस कलर बनाएं। अगर आप चाहें तो, अपने चेहरे को हल्का सा और ब्राइट करने के लिए, अपनी ब्रो के ठीक नीचे अपने हाइलाइटर शेड से एक हल्का सा स्मज भी एड कर सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी क्रीज़ को डार्क करने के लिए अपना ब्रश और अपने सबसे डार्क शेड का यूज करें। अपनी पूरी क्रीज़ को डार्क करने के लिए, इन पर पीछे और सामने की तरफ डार्क शेड को स्वीप करें और अपनी आंखों को और गहरा सेट दिखाएं। आप चाहें तो एक रेगुलर बनाना (banana) तैयार करना भी चुन सकती हैं - इसके लिए शैडो को सिर्फ क्रीज़ पर लगाएँ - या फिर शैडो को सीधे नीचे ले जाते हुए लैश लाइन से मिलाते हुए एक क्लोज्ड-क्रीज़ बनाना तैयार कर लें। शैडो को आपकी लिड के ऊपर जरा पतला ही रखें।
  3. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी पेंसिल और ब्रश को एक एंटीबैक्टीरियल ब्रश क्लीनर या साबुन और पानी से अच्छे से साफ कर लें और इसे एक साफ कपड़े से सुखा लें। अब क्योंकि आपको अपनी क्रीज़ को भरपूर डार्क बनाए रखना है, तो इस ब्रश का यूज, आउटर एज को हल्का सा ब्लर करने के लिए करें। कलर को इतना ज्यादा भी ब्लेंड न करें, कि आपकी लिड पूरी तरह से हाइलाइट हो जाए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने आइशैडो से स्मोकी आइ तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपने सबसे लाइट कलर को अपनी आइब्रोज के ठीक नीचे और अपनी आँखों के कॉर्नर पर लगाने के लिए, एक सख्त, फ्लैट ब्रश का यूज करें। ऐसा करने से, ये आपके चेहरे के उस एरिया को हाइलाइट कर देगा, जो आपकी आँखों को बड़ा और ब्राइट दिखाने का काम करते हैं।
  2. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी पूरी आइलिड पर आपका मीडियम कलर लगाने के लिए एक स्टिफ फ्लैट ब्रश का यूज करें। अपनी लैश लाइन के बेस से शुरू करें और धीरे-धीरे क्रीज़ के ऊपर तक बढ़ते जाएँ। हालाँकि, आपको आपकी ब्रशिंग को हाइलाइटर से मिलने से भी बचाकर चलना है।
  3. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपने सबसे डार्क कलर को आपकी ऊपरी लैश लाइन पर लगाने के लिए डोम ब्रश का यूज करें। कलर को एक डोम ब्रश की मदद से अपनी पूरी लिड पर, लेकिन सिर्फ ⅓ भाग नीचे तक ही स्वीप करें। फिर, अपनी लैश लाइन के साथ कलर की एक और भी डार्क, ज्यादा बेहतर लाइन बनाने के लिए अपने पेंसिल ब्रश का यूज करें।
  4. Watermark wikiHow to आइशैडो लगाएँ (Apply Eyeshadow)
    अपनी बॉटम लैश लाइन के ऊपर अपने सबसे डार्क आइशैडो कलर को एड करने के लिए अपने पेंसिल ब्रश का यूज करें। पहले बाहरी कॉर्नर से स्टार्ट करें और फिर धीरे-धीरे अंदर की तरफ आते हुए इसे धीरे-धीरे और हल्का बनाते हुए, इनर कॉर्नर तक आते जाएँ।
  5. डोम ब्रश को साफ करने के बाद, शैडो को अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए इसका यूज करें। आपको कलर का एक स्मूद ग्रेज्युएशन तैयार करना है, इसलिए आपके सबसे डार्क शेडो को धीमे-धीमे मिडिल कलर में बदलने के लिए पूरा वक़्त लें। डार्क शैडो की लाइन को आपकी लैश लाइन के बहुत ज्यादा करीब ले जाने से भी बचें, क्योंकि आपको भी इस पार्ट को ऐसा नहीं दिखाना है, कि जैसे ब्लेंडिंग की वजह से बहुत ज्यादा फेड हो चुका है। [२]

सलाह

  • हमेशा अपने सबसे लाइट कलर को पहले अप्लाई किया करें और फिर धीरे-धीरे सबसे डार्क कलर की तरफ बढ़ती जाएँ।
  • आपके द्वारा ब्रश पर बहुत ज्यादा आइशैडो न छोड़े जाने की पुष्टि करें, नहीं तो ये आपके गालों पर आने लगेगा और आपकी आँखों के अंदर भी जाने लगेगा।
  • आइशैडो लगते वक़्त, सही ब्रश यूज किए जाने की पुष्टि कर लें। अच्छे ब्रश को चुनने से एक सस्ते से सस्ता आइशैडो भी काफी खूबसूरत नजर आ सकता है।
  • किसी भी तरह की गलती होने पर, उसे मिटाने के लिए आपके पास में कॉटन की पट्टी रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर आप आपकी उंगली से इसे साफ करेंगी, तो ये धब्बे जैसा बन जाएगा। बस मेकअप रिमूवर में एक कॉटन की पट्टी डुबोएँ, उसे साफ करें और बस आपका काम हो गया!
  • बहुत ज्यादा भी कुछ एड न करें। क्योंकि कुछ एड करना, उसे हटाने के कम्पेरिजन में कहीं ज्यादा आसान होता है।
  • अपने आइशैडो कलर्स के मिक्स होने या उन्हें हल्का होने से बचाए रखने के लिए यूज करने के बाद अपने मेकअप ब्रशेज को अच्छे से जरूर धो लिया करें - आपकी आइलिड्स और और आपकी पैलेट में मौजूद दोनों को ही।
  • पाउडर शैडो यूज करते वक़्त, आप चाहें तो एक्स्ट्रा चमक पाने के लिए अपने ब्रश को पानी से गीला भी कर सकती हैं, या फिर आप मिक्सिंग मीडियम भी यूज कर सकती हैं।
  • अपना फाउंडेशन रूटीन शुरू करने से पहले हमेशा आइशैडो को पहले लगाया करें। ये आपके आइशैडो के कलर्स को फाउंडेशन के साथ मिक्स होने से बचा लेगा।
  • आप अगर एक बोल्ड लुक (जैसे कि, स्मोकी या कलरफुल) पाना चाह रही हैं, तो बेहतर होगा, अगर आप पहले कम, बहुत जरा से आइशैडो से स्टार्ट करें और फिर धीरे-धीरे आपके द्वारा यूज किए जाने वाले अमाउंट को बढ़ा लें। इस तरह से ये बहत ज्यादा भरा हुआ सा नहीं नजर आएगा।
  • लेयरिंग क्रीम शैडो और फिर पाउडर शैडो, ये दोनों ही आपके आइशैडो के कलर में ब्राइटनेस एड कर सकती हैं, लेकिन अगर शैडो अच्छी तरह से ब्लेंड नहीं हुआ होगा, तो इसकी वजह से आपकी आँखों के ऊपर परत सी भी नजर आने लग सकती है।

चेतावनी

  • आप अगर कांटैक्ट्स (लेंस) पहनती हैं, तो बेहतर होगा, अगर आप एक बार आपके द्वारा यूज किए जाने वाले मेकअप को कांटैक्ट लेंस के साथ यूज करने की सेफ़्टी के बारे में जांच लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?