आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लीटर आयतन (volume) या क्षमता (capacity) को मापने की एक मीट्रिक इकाई है। [१] लीटर एक सामान्य माप है जिसे अक्सर पेय और अन्य तरल पदार्थों जैसे कि 2 लीटर की सोडा बोतल को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। कभी-कभी आपको वस्तु की लम्बाई-चौड़ाई/आयामों (dimensions) को देखकर किसी वस्तु के आयतन को लीटर में निकालने की आवश्यकता होगी। अन्य उदाहरणों में, आपको किसी वस्तु के दूसरी इकाई जैसे मिलीलीटर या गैलन में दिए गए आयतन को बदलने की आवश्यकता होगी। इन सभी उदाहरणों में, साधारण गुणा या भाग के द्वारा, आप आसानी से लीटर में आयतन निकाल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लम्बाई-चौड़ाई/आयामों (dimensions) से लीटर में आयतन निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि लम्बाई-चौड़ाई मीटर, इंच, फ़ीट या मापने की किसी दूसरी इकाई में दी गयी हैं,
    आयतन निकालने से पहले प्रत्येक आयाम को सेंटीमीटर (cm) में बदलें।
    इससे इसे लीटर में बदलना आसान हो जायेगा।

    Key Conversions
    1 मीटर = 100 सेंटीमीटर। [२] इसलिए, यदि एक घन (cube) की लम्बाई 2.5 मीटर है, जो बदलकर 250 सेंटीमीटर हो जाती है, चूँकि
    1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर। [३] इसलिए, यदि एक घन (cube) की लम्बाई 5 इंच है, जो बदलकर 12.7 सेंटीमीटर हो जाती है, चूँकि
    1 फ़ीट = 30.48 सेंटीमीटर। [४] इसलिए, यदि एक घन (cube) की लम्बाई 3 फ़ीट है, जो बदलकर 91.44 सेंटीमीटर हो जाती है, चूँकि

  2. आप आयतन को कैसे निकालते हैं यह आपके द्वारा मापी जाने वाली त्रि-आयामी (three-dimensional) वस्तु के आकार पर निर्भर करेगा, क्योंकि प्रत्येक प्रकार की आकृति के आयतन की गणना अलग-अलग तरीके से की जाती है। एक घन का आयतन पता करने के लिए, आप
    फ़ॉर्मूला उपयोग कर सकते हैं। [५] एक त्रि-आयामी (three-dimensional) आकृति का आयतन घन इकाइयों जैसे घन सेंटीमीटर ( ) में होगा।

    उदाहरण एक घन का आयतन निकालना
    यदि एक फिश टैंक 40.64 cm लम्बा, 25.4 cm चौड़ा, और 20.32 ऊँचा है आप इसकी सभी भुजाओं को गुणा करके आयतन निकालेंगे।


  3. ऐसा करने के लिए,
    परिवर्तन दर उपयोग करें।
    आकृति के आयतन (घन सेंटीमीटर में) को 1,000 से भाग देने पर आपको लीटर (L) में आयतन मिलेगा। [६]

    घन सेंटीमीटर को लीटर में बदलना उदाहरण
    यदि एक फिश टैंक का आयतन, 20,975 घन सेंटीमीटर है, तो लीटर में आयतन निकालने के लिए, calculate . इसलिए, एक फिश टैंक जो कि 40.64 cm लम्बा, 25.4 cm चौड़ा, और 20.32 ऊँचा है उसका आयतन 20.975 L है।

विधि 2
विधि 2 का 3:

दूसरी मीट्रिक इकाइयों से लीटर में बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 लीटर (L) में 1,000 मिलीलीटर (mL) होते हैं।
    इसलिए, मिलीलीटर को लीटर में बदलने के लिए, आप मिलीलीटर की संख्या को 1,000 से भाग देंगे। [७]

    उदाहरण मिलीलीटर को लीटर में बदलना
    यदि बादाम मिल्क के एक कार्टन का आयतन 1,890 mL है, इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  2. 1 लीटर में 100 सेंटीलीटर (cL) होते हैं।
    इसलिए, सेंटीलीटर को लीटर में बदलने के लिए, आप सेंटीलीटर की संख्या को 100 से भाग देंगे। [८]

    उदाहरण सेंटीलीटर को लीटर में बदलना
    यदि बादाम मिल्क के एक कार्टन का आयतन 189 cL है, इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  3. 1 लीटर में 10 डेसीलीटर (dL) होते हैं।
    इसलिए, डेसीलीटर को लीटर में बदलने के लिए, आप डेसीलीटर की संख्या को 10 से भाग देंगे। [९]

    उदाहरण डेसीलीटर को लीटर में बदलना
    यदि बादाम मिल्क के एक कार्टन का आयतन 18.9 dL है, इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  4. 1 किलोलीटर (kl) में 1000 लीटर होते हैं।
    इसलिए, किलोलीटर को लीटर में बदलने के लिए, आप किलोलीटर की संख्या को 1000 से गुणा करेंगे। [१०]

    उदाहरण किलोलीटर को लीटर में बदलना
    यदि एक बच्चों के पूल का आयतन 240 kl है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  5. 1 हेक्टोलीटर (hl) में 100 लीटर होते हैं।
    इसलिए, हेक्टोलीटर को लीटर में बदलने के लिए, आप हेक्टोलीटर की संख्या को 100 से गुणा करेंगे। [११]

    उदाहरण हेक्टोलीटर को लीटर में बदलना
    यदि एक बच्चों के पूल का आयतन 2,400 hl है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  6. 1 डेकालीटर (dal) में 10 लीटर होते हैं।
    इसलिए, तरल डेकालीटर को लीटर में बदलने के लिए, आप डेकालीटर की संख्या को 10 से गुणा करेंगे। [१२]

    उदाहरण डेकालीटर को लीटर में बदलना
    यदि एक बच्चों के पूल का आयतन 24,000 dal है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

विधि 3
विधि 3 का 3:

इम्पीरियल इकाइयों से लीटर में बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 लीटर में 33.81 तरल औंस (fl oz) होते हैं।
    इसलिए, तरल औंस को लीटर में बदलने के लिए, आप तरल औंस की संख्या को 33.81 से भाग देंगे। [१३]

    उदाहरण तरल औंस को लीटर में बदलना
    यदि बादाम मिल्क का एक कार्टन 128 fl oz का है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  2. 1 लीटर में 2.113 तरल पिन्ट (fl pt) होते हैं।
    इसलिए, तरल पिन्ट को लीटर में बदलने के लिए, आप तरल पिन्ट की संख्या को 2.113 से भाग देंगे। [१४]

    उदाहरण पिन्ट को लीटर में बदलना
    यदि एक घड़े की क्षमता 8 fl pt है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  3. 1 लीटर में 1.057 क्वार्टस (qt) होते हैं।
    इसलिए, क्वार्टस को लीटर में बदलने के लिए, आप क्वार्टस की संख्या को 1.057 से भाग देंगे। [१५]

    उदाहरण क्वार्टस को लीटर में बदलना
    यदि एक घड़े की क्षमता 4 क्वार्टस है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

  4. 1 गैलन (gal) में 3.7854 लीटर होते हैं।
    इसलिए, गैलन को लीटर में बदलने के लिए, आप गैलनों की संख्या को 3.7854 से गुणा करेंगे। [१६]

    उदाहरण गैलन को लीटर में बदलना
    यदि एक फिश टैंक का आयतन 120 गैलन है, तो इसे लीटर में बदलने के लिए, आप हल करेंगे।

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
किसी वस्तु का क्षेत्रफल ज्ञात करें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३३,८२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?