आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने एक अँगूठी काफी दिनों से नहीं उतारी है? क्या आप एक अँगूठी पहनकर देख रहे थे, जो देखने में बड़ी लग रही थी, पर अब आसानी से नहीं उतर रही है? घबरायें नहीं, और उसे काटने की कोशिश न करें। आप कुछ सरल उपायों द्वारा उसे सुरक्षित रूप से निकाल सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

सामान्य

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी तर्जनी या इंडेक्स फिंगर को हल्के से फंसी हुई अँगूठी के ऊपर, और अंगूठे को नीचे रखें: अँगूठी को हल्के से आगे पीछे घुमायें और धीरे धीरे बाहर की ओर खींचें।
  2. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    उससे सूजन आ सकती है और अँगूठी को निकलना और मुश्किल हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 6:

लुब्रिकेंट या चिकनाई लगाने की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अनेक घरेलू चीजें हैं जो स्किन सेफ होती हैं। आप उनको लुब्रिकेंट या चिकनाई जैसे इस्तेमाल करके अँगूठी को साबुत निकाल सकते हैं। उनसे आपकी त्वचा को भी हानि नहीं पहुँचेगी। अमोनिया पर आधारित क्लीनर्स, जैसे विंडेक्स अकसर सबसे अच्छा काम करते हैं। अगर त्वचा छिली या कटी हुई हो तो सोच समझकर लुब्रिकेंट चुनें। नहीं तो आप नीचे दी गयी चीजों में से कोई इस्तेमाल करें, उसे पोर तक अच्छे (काफी मात्रा) से लगायें।
    • वैसलिन
    • विंडेक्स या अन्य विंडो क्लीनर्स
      (व्यावसायिक ज्वेलर्स अकसर ये तरीका इस्तेमाल करते हैं। आप पहले बोतल पर दी गयी जानकारी पढ़कर सुनिश्चित कर लें कि वह स्किन सेफ है)
    • हैंड लोशन (विशेष रूप से अच्छा काम करता है)
    • मक्खन - यदि संभव हो
    • हेयर कंडीशनर / शैम्पू
    • पेट्रोलियम जेली या एंटीबायोटिक ऑइंटमेंट
      (अगर त्वचा छिली या कटी हुई है तो ये सबसे अच्छा विकल्प है)
    • कुकिंग स्प्रे, सॉफ्ट बटर, या खाना पकाने का तेल
    • शॉर्टनिंग (लार्ड)
    • पीनट बटर - चिकना, दानेदार नहीं!! (वह थोड़ा चिपचिपा होगा, पर अँगूठी उतारने का काम करता है)
    • साबुन और पानी
    • बेबी ऑयल
    • रिंग रिलीज़
  2. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    अँगूठी को उँगली पर चारोंओर घुमायें, और लुब्रिकेंट को स्प्रे करें या मलें। अँगूठी को आवश्यकता के अनुसार आगे पीछे करें, घुमायें, और धीरे से खींचकर निकालें।
विधि 3
विधि 3 का 6:

ऊपर उठाने की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर फिर भी अँगूठी निकालने में मुश्किल हो तो अपनी बाँह को कुछ क्षणों के लिए कंधे से ऊँचा रखें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

ठंडे पानी की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि गर्म दिनों की तुलना में ठंडे दिनों में अँगूठियाँ ज्यादा आसानी से फिट होती हैं? अपने हाथ को ठंडे (पर बर्फ के पानी में नहीं) पानी में कुछ क्षणों के लिए रखें। पानी में रखने से हाथ में दर्द नहीं होना चाहिए।
विधि 5
विधि 5 का 6:

डेंटल फ्लॉस की विधि

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    आवश्यकता हो तो डेंटल फ्लॉस को अँगूठी के नीचे डालने के लिए एक सूई इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    डेंटल फ्लॉस को अपनी उँगली के चारोंओर, पोर तक लपेटें: उसे ठीक से लपेटें, इतना ज्यादा न कसें कि आपकी उँगली में दर्द हो या उँगली नीली हो जाये। अधिक कसा हुआ हो तो उसे खोलें।
  3. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    डेंटल फ्लॉस को अपनी उँगली के नीचे के हिस्से से खोलना शुरू करें: जब आप डेंटल फ्लॉस को नीचे से खोलेंगे, आपकी अँगूठी भी उसके साथ (उँगली पर) ऊपर की ओर आ जायेगी और आप उसे आसानी से उतार सकेंगे।
    • अगर अँगूठी थोड़ी दूर तक निकलती है: तो वह जिस स्थान पर है वहाँ पर पिछली दो स्टेप्स दोहराएं।
विधि 6
विधि 6 का 6:

अँगूठी निकालने के बाद

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ऊँगली में फँसी अँगूठी को निकालें (Remove a Stuck Ring)
    जिस जगह पर अँगूठी थी उसे साफ करें और चोट की देखभाल करें: जबतक अँगूठी की नाप ठीक न हो, या सूजन हो तब तक अँगूठी को फिर से न पहनें।

सलाह

  • धैर्य रखें। अगर अँगूठी पहली बार में न निकले तो घबरायें नहीं। उसे निकालने में समय लग सकता है, और उसे निकालने के लिए आपको एक दो उपाय करने पड़ सकते हैं।
  • मान लीजिये सारे उपाय करने के बाद भी अँगूठी नहीं निकलती है, तो आप एक मेटल फाइलर लें और अँगूठी को एक तरफ से फाइल करें। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, पर इस प्रकार आप अँगूठी में गैप बनाकर उसकी दोनों साइड्स को खींचकर खोल सकते हैं, ताकि वह आसानी से निकल जाये।
  • काफी देर तक ठंडे पानी से नहायें, या अगर बाहर ठंडक हो तो बाहर जाएँ, ताकि आपके शरीर का तापमान कम हो जाये। इसे जरूरत से ज्यादा न करें।
  • जब अँगूठी आपके पोर तक आने लगे, उसे दबाकर जोड़ के अंदर जितना ऊपर तक ले जाना संभव हो उतना ले जाएँ। इस प्रकार उसे पोर के ऊपर से खींचना आसान हो जायेगा।
  • सुबह के समय फूली हुई उँगलियों पर से अँगूठी उतारने के लिए ये तरीका अच्छा है।
  • अगर अँगूठी को काटना जरुरी है, तो इस प्रकार करें। उँगली को सुरक्षित रखने के लिए अँगूठी और त्वचा के बीच में एक पॉपसिकल स्टिक या कुछ टूथपिक्स डालें। धीरे से और संभालकर एक नीडल फाइल से अँगूठी में एक ग्रूव काटें। आपको किसी भी हार्डवेयर स्टोर में नीडल फाइल मिल जायेगी।
  • अगर अँगूठी ज्यादा कसके न फंसी हुई हो, तो आप एक व्यक्ति से सहायता लेकर उसे निकाल सकते हैं। ज्यादातर अँगूठी और पोर के बीच में त्वचा के एकत्र होने के कारण अँगूठी फंस जाती है। इसलिए अगर आप वहाँ की त्वचा को फ्लैट कर दें तो अँगूठी आसानी से निकल सकती है। अपनी उँगली (चिकनाई लगी हुई) पर से अँगूठी निकालते समय एक व्यक्ति से त्वचा को अँगूठी के पीछे, आपके हाथ की ओर खींचने के लिए कहें।
  • अगर आपके पोर पर त्वचा एकत्रित है और उसके कारण अँगूठी फंसी हुई है, तो अँगूठी को अपनी मध्यमा और अंगूठे से पकड़ें, और अपनी तर्जनी से त्वचा को खींचकर कसें ताकि एकत्रित त्वचा अँगूठी के नीचे हो जाये। अँगूठी को पोर के ऊपर से फिसलने के लिए एकत्रित त्वचा को इस्तेमाल करने दें।
  • अगर आपकी अँगूठी को काटकर निकाला गया है तो आपके ज्वेलेर को दो हफ्ते इंतज़ार करने के बाद आपकी उँगली की नाप लेनी चाहिए ताकि उसके घाव को भरने का समय मिल जाये।
  • अनामिका या रिंग फिंगर को हमेशा हल्का सा मोड़कर रखें। इससे त्वचा पोर पर कम "एकत्रित" होगी और पोर हल्का सा छोटा हो जायेगा।

चेतावनी

  • अगर चोट लगने के कारण उँगली सूज रही है तो तुरंत सहायता लें। मान लीजिये आपको लगता है कि उँगली टूट गयी है तो अँगूठी को न खींचें।
  • आपके स्थानीय ज्वेलरी स्टोर में अँगूठी काटने का उपकरण हो सकता है। वे आपकी अँगूठी को निकालकर ठीक कर सकते हैं। दो हफ्ते बाद जब आपकी उँगली का घाव भर जाये, आप उनसे अँगूठी को री-साइज़ करवा सकते हैं। एक ज्वेलरी स्टोर, जिसके पास मरम्मत करने की दूकान भी हो, में जाना ज्यादा अच्छा है, क्योंकि वहाँ ज्यादा अच्छे से काम होगा।
  • कुछ प्रकार के विंडो क्लीनर्स में अमोनिया हो सकता है जो कुछ मेटल्स और जेम्स को खराब कर सकता है। उपयोग करने से पहले ये जरुर चेक करें!
  • अगर आप अँगूठी को न उतार पायें और आपकी उँगली नीली होने लगे तो तुरंत एमरजेंसी रूम या पास के फायर स्टेशन में जाएँ।
  • करीब करीब सब फायर स्टेशन्स और एमरजेंसी रूम्स में अँगूठी काटने का उपकरण उपलब्ध होता है। आप कुछ सेकंड्स में उससे अँगूठी कटवा सकते हैं और बाद में ज्वेलेर से उसकी मरम्मत करवा सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • विंडेक्स या अन्य अमोनिया पर आधारित विंडो क्लीनर, एंटीबायोटिक क्रीम, वैसलिन, हेयर कंडीशनर, मक्खन, खाना पकाने का तेल, कुकिंग स्प्रे, हैंड लोशन, पेट्रोलियम जेली, शॉर्टनिंग या साबुन का पानी।
  • ठंडा पानी
  • डेंटल फ्लॉस
  • रिंग रिलीज़
  • धैर्य के साथ काम करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,५७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?