आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ऊन के स्वेटर को धोने पर वे अक्सर सिकुड़ जाते हैं। लेकिन, उन्हें उनके असली शेप में वापस लाना एक जल्दी होने वाली और एक आसान प्रोसेस है। ऊन के फाइबर्स को बस पानी और कंडीशनर के एक सॉल्यूशन की मदद से नरम करें और फिर, या तो स्वेटर को वापस अपने हाथों से मैन्युअल रूप से शेप दें या इसे जगह में पिन करें और सूखने के लिए छोड़ दें। यदि आपका स्वेटर काफी सिकुड़ गया है, तो पिनिंग का तरीका सबसे अधिक प्रभावी होता है। बस कुछ ही समय में आपका स्वेटर वापस नॉर्मल हो जाएगा!

विधि 1
विधि 1 का 3:

फाइबर्स को नरम करना (Softening the Fibres)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने सिंक को गर्म पानी से भरें और इसमें 2 टेबलस्पून (लगभग 30 mL) कंडीशनर को घोलें: हेयर कंडीशनर को मापकर सिंक में डालें और फिर, पानी को धीरे से अपने हाथ से तब तक हिलाएं जब तक कि कंडीशनर पूरी तरह से मिक्स न हो जाए। कंडीशनर आपके स्वेटर में मौजूद ऊन के रेशों को नरम करने में मदद करता है, जिससे इनको खींचना आसान हो जाता है। [१]
    • यदि आपके पास कोई हेयर कंडीशनर नहीं है, तो इसके बजाय फैब्रिक सॉफ्टनर या बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें।
    • इस तरीके का इस्तेमाल दूसरे ऊनी कपड़ों जैसे शर्ट, कोट और पैंट के लिए भी किया जा सकता है।
    • ये स्टेप्स सभी प्रकार के ऊन के लिए सही हैं।
  2. 20 मिनट के लिए अपने ऊन के स्वेटर को सिंक में छोड़ दें: यह आपके कपड़े के फाइबर्स के द्वारा पानी और कंडीशनर के घोल को अच्छी तरह से सोखकर, उन्हें नरम होने का समय देता है। स्वेटर को पानी में पूरी तरह से डुबाना सुनिश्चित करें, ताकि वह घोल को अच्छी तरह से सोख सके। [२]
    • यदि आपका स्वेटर खासतौर से बड़ा या भारी है, तो इसे 30 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें।
  3. स्वेटर को सिंक से बाहर निकालें और अतिरिक्त पानी को धीरे से निचोड़कर निकाल दें: स्वेटर के बचे हुए पानी को निचोड़कर निकालने से पहले, ज्यादा से ज्यादा पानी को टपककर गिर जाने दें। स्वेटर को मोड़ने से बचें, क्योंकि इससे फाइबर खराब हो सकते हैं। [३]
    • अपने स्वेटर को धोएँ नहीं, क्योंकि यह फाइबर से कंडीशनर को निकाल देगा और इसे फैलाना अधिक मुश्किल हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्वेटर को हाथ से खींचना (Stretching the Sweater by Hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक कठोर सरफेस पर एक टॉवल को बिछाएं और फिर, स्वेटर को टॉवल पर रखें: स्वेटर को टॉवल पर फ्लैट बिछाना सुनिश्चित करें, ताकि यह सिकुड़ न पाए। स्वेटर की स्लीव्ज को इस तरह से रखें, ताकि वे टॉवल पर फिट हो सकें। [४]
    • यदि हो सके तो, एक व्हाइट टॉवल का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह टॉवल की किसी भी डाई की वजह से स्वेटर पर दाग लगने के जोखिम को खत्म कर देता है।
    • एक हल्के कॉटन के टॉवल के बजाय, एक सोखने वाला टॉवल इसके लिए सबसे अच्छी तरह काम करेगा।
  2. स्वेटर के ऊपर एक और टॉवल को रखें और धीरे से उस पर प्रैशर डालें: यह स्वेटर से अतिरिक्त पानी को निकालने में मदद करता है। पहले स्वेटर के कंधों पर धीरे से प्रैशर डालें और फिर, नीचे की तरफ जाएँ। [५]
    • एक बार पूरे कपड़े को दबाने के बाद, स्वेटर के ऊपर वाले टॉवल को हटा दें।
  3. स्वेटर के कंधों को धीरे से अपनी नॉर्मल पोजीशन से दूर खींचें और स्लीव्स को लंबा करने के लिए उन्हें टग कर दें। बॉडी मटेरियल को चौड़ाई में खींचें, फिर फाइबर को फैलाने के लिए इसे लंबाई में खींचें। स्वेटर को तब तक एडजस्ट करना जारी रखें, जब तक कि यह आपके पसंद के शेप और साइज तक न पहुंच जाए। [६]
    • जर्सी को अपने शरीर पर रखकर देखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप इसे सही जगहों पर खींच रहे हैं।
  4. स्वेटर को सुखाने के लिए, उसे 24 घंटे के लिए टॉवल के ऊपर फ्लैट रखकर छोड़ दें: स्वेटर को सुखाने के लिए, उसे एक सूखे टॉवल के ऊपर किसी धूल से फ्री जगह पर रखें। यदि स्वेटर 24 घंटे के बाद अभी भी गीला है, तो इसे पलटकर एक सूखे टॉवल के ऊपर रखें और इसके सूखने के लिए और 24 घंटे तक इंतजार करें। [७]
    • यदि स्वेटर अभी भी बहुत छोटा है, तो इसे बड़ा करने के लिए नरम करने और खींचने की प्रोसेस को दोहराएं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्वेटर को जगह में पिन करना (Pinning the Sweater in Place)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ऊन के स्वेटर को एक टॉवल के ऊपर फ्लैट रखें और टॉवल और स्वेटर को रोल करें: सुनिश्चित करें, कि स्वेटर के दोनों स्लीव्स टॉवल के ऊपर हों और स्वेटर पर कोई सिकुड़न न हो। टॉवल को स्वेटर पर कसकर लपेटें, ताकि वह स्वेटर से ज्यादा से ज्यादा नमी को सोख सके। [८]
    • सबसे अच्छे रिजल्ट के लिए, एक फ़्लफ़ी और सोखने वाले टॉवल का इस्तेमाल करें।
  2. अपने स्वेटर को एक कॉर्क बोर्ड पर खींचें और इसे जगह पर पिन करें: अपने स्वेटर को अपनी बॉडी के सामने पकड़ें और अपने कंधों की चौड़ाई तक धीरे से खींचें। स्वेटर को इसी फैली हुई पोजीशन में रखें और इसे कॉर्क बोर्ड पर पिन करें। स्वेटर की बॉडी को लंबा करने के लिए नीचे के घेरे को नीचे की तरफ खींचें और फिर, इसे जगह पर पिन कर दें। स्वेटर की बाहों को उचित लंबाई तक फैलाएं और उन्हें बोर्ड पर पिन कर दें। [९]
    • जंग लगने से बचाने के लिए स्टील पिन का इस्तेमाल करें।
    • स्वेटर के साइज को और एडजस्ट करने के लिए, जरूरत के अनुसार अतिरिक्त पिन का इस्तेमाल करें।
  3. एक घंटे में अपने स्वेटर को चैक करें और यदि जरूरी हो, तो इसे फिर से खींचें: ऊन सूखने के बाद थोड़ा सिकुड़ सकता है। यदि स्वेटर अभी तक अपने नॉर्मल साइज में वापस नहीं आया है, तो बस स्वेटर को थोड़ा चौड़ाई और लंबाई में खींचें और फिर, इसे जगह पर पिन करें। [१०]
    • जब तक कि स्वेटर सही साइज का न हो जाए, तब तक स्वेटर को स्ट्रेच और पिन करना जारी रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

फाइबर्स को नरम करना

  • सिंक
  • पानी
  • मेजरिंग स्पून
  • हेयर कंडीशनर

स्वेटर को सुखाना और खींचना

  • टॉवल्स

स्वेटर को जगह में पिन करना

  • कॉर्क बोर्ड
  • टॉवल
  • स्टील पिन्स

सलाह

  • ऊन को ठंडे पानी में धोएं और फाइबर्स को सिकुड़ने से रोकने के लिए, इसे हवा में सूखने दें। आपको इस तरीके को आप किसी भी ऊन के कपड़े या प्रॉडक्ट पर, स्वेटर से मोजे तक और यहाँ तक की ब्लेंकेट पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?