आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कॉन्टुरिंग मेकअप (Contouring Makeup) के द्वारा आप अपने नैन-नक्श जैसे गालों को और अधिक उभार कर और नाक एवं ठोड़ी (chin) पतली दिखा कर अपने चेहरे की बनावट को और अधिक सुन्दर दिखा सकते हैं। यह मुख्यतः सेलिब्रिटीज द्वारा किया जाने वाला मेकअप है जिसे आप मेकअप आर्टिस्ट से सीखकर सही उत्पादों और उपकरणों के प्रयोग द्वारा घर पर भी कर सकते हैं। (face cutting makeup in hindi, how to contour face for beginners, face contouring kaise kare)

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेकअप द्वारा चेहरे की रूपरेखा (face outline) उभारने के लिए सही उत्पादों का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    अपनी त्वचा के रंग के अनुसार फाउन्डेशन (Foundation) चुनें: कॉन्टुरिंग से पहले अपने चेहरे पर फाउन्डेशन लगाना बहुत ज़रूरी है | ऐसा करने से आपकी त्वचा को एक अच्छा बेस मिलता है और साथ ही पूरे चेहरे पर एक समान रंग दिखता है | ऐसा नही करने पर आपकी त्वचा पैची लग सकती है | [१]
    • ऐसे उत्पादों का प्रयोग करें जिनमे एक ही प्रकार का पदार्थ हो |
    • सही रंग के उत्पाद का चयन करने के लिए, रंग को अपनी गर्दन पर ट्राइ करके देखें | गर्दन का रंग चेहरे के रंग से थोड़ा हल्का होता है |
  2. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    त्वचा के रंग की तुलना में थोड़े हल्के रंग का फाउन्डेशन खरीदें: चेहरे को हाइलाइट करने के लिए फाउन्डेशन को आपकी त्वचा के रंग से दो शेड हल्का होना चाहिए | [२]
    • बहुत हल्का रंग भी नही चुनें जिससे कि मेकअप बनावटी लगे |
    • फाउन्डेशन के बजाए हल्के रंग के कन्सीलर (concealer) या आइ शैडो (eye shadow) का उपयोग करें: यह सुनिश्चित करें कि आपके उत्पाद क्रीम या पाउडर बेस के हों और दोनों के मिश्रण का उपयोग ना करें |
  3. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    त्वचा के रंग की तुलना में थोड़े गहरे रंग का फाउन्डेशन खरीदें: गहरे रंग का फाउंडेशन आपके चेहरे के खराब भागों को छुपाने में मदद कर सकता है |
    • बहुत गहरा रंग भी नही चुनें जिससे कि मेकअप बनावटी लगे |
    • ब्रान्ज़र (Bronzer) के साथ गहरे रंग का आइ शैडो या गहरे रंग का कन्सीलर, फाउन्डेशन के समान ही काम करेगा | यह सुनिश्चित करें कि आपके उत्पाद क्रीम या पाउडर बेस के हों और दोनों के मिश्रण का उपयोग नही करें |
  4. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    आपके चेहरे पर अलग अलग रंगों को ठीक से मिलाने के लिए एक अच्छे घने ब्लेन्डिंग ब्रश की ज़रूरत होगी |
    • यदि आपके पास ब्रश नही है तो, अपने हाथों का उपयोग कर चेहरे पर मेकअप को अच्छे से लगाएँ |
विधि 2
विधि 2 का 3:

चेहरे की रूपरेखा उभारने के नुस्खे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    कॉन्टुरिंग मेकअप आपके माथे से होते हुए आपके चेहरे के चारों तरफ किया जाता है | इसे ठीक से करने के लिए बालों को चेहरे पर नही आने दें |
  2. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    चेहरे पर पहले से मौजूद मेकअप को हटाएँ | दोबारा मेकअप लगाने से पहले चेहरे को एक्स्फोलीएट (Exfoliate) कर गंदगी को निकालें और फिर मॉइश्चराइज़ (moisturize) करें |
    • यह सुनिश्चित करें कि मेकअप करने से पहले चेहरा अच्छे से साफ़ हो जिससे की आपकी त्वचा ताज़ा महसूस करे |
  3. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    चेहरे के रंग को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन लगाएँ: अपनी उंगलिओ या फाउंडेशन ब्रश का उपयोग कर अपने चेहरे पर फाउंडेशन की एक परत लगाएँ | यह याद रखें कि आपके चेहरे और गर्दन पर फाउंडेशन अच्छे से लग जाए |
    • आखों के नीचे के कालेपन (under eye dark circles) और चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के लिए कन्सीलर का उपयोग करें |
  4. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    अपने चेहरे के सामान्य रंग से हल्के रंग का फाउंडेशन लगाएँ | अपनी उंगली या ब्रश की मदद लें | चेहरे के कुछ ऐसे भाग जहाँ फाउंडेशन लगाना चाहिए:
    • अपने माथे के बीच में |
    • आइ ब्रो (eye brow) के ऊपर |
    • नाक के ऊपर (Bridge of nose) |
    • गालों के उपरी भाग की ओर (apple of cheek) |
    • अपने नाक और होठों के बीच में |
    • अपनी ठोड़ी के बीच में |
  5. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    अपनी उंगली या ब्रश की मदद से अपने चेहरे के वो भाग जिनको ज़्यादा हाइलाइट नही करना चाहते हैं, उनपर गहरे रंग का फाउंडेशन लगाना ठीक है | चेहरे के कुछ ऐसे भाग जहाँ फाउंडेशन लगाना चाहिए:
    • अपने माथे के शीर्ष पर हेयर लाइन (hair line) के नीचे |
    • अपने माथे और हेयर लाइन के दोनो तरफ |
    • अपनी नाक के दाहिने और बायें तरफ |
    • अपने गालों के बीच में (hollow of cheek)) |
    • आपकी जॉलाइन (jawline) के दोनों तरफ, कान से लेकर ठोड़ी की टिप तक |
  6. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    अपनी उंगलिओ या ब्रश की मदद से रंगों को अच्छे से ब्लेन्ड करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

लुक को फिनिशिंग (finishing) देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    यदि आप अपने चेहरे को और अधिक आकर्षित बनाना चाहते हैं तो, हाइलाइटर का उपयोग करें | उसको उन्ही भागों पर लगाएँ जहाँ पर हल्के रंग का फाउंडेशन लगा हो |
  2. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    अपने गालों पर ब्लश का उपयोग कर सकते हैं | [३]
  3. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    ब्रश का उपयोग कर अपने पूरे चेहरे पर मैट सेटिंग पाउडर लगाएँ | इससे आपके चेहरे को नया रूप मिलेगा |
  4. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    अपने चेहरे पर हल्का सा शिमर युक्त फेस पाउडर लगाने से, आपका चेहरा और आकर्षित लगेगा | [४]
  5. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    चेहरे का पूरा मेकअप ख़त्म होने के बाद ही, आप आँखों और होठों पर मेकअप करना शुरू करें | ऐसा करने से रंगों को चुनने में आसानी होगी | [५]
  6. Watermark wikiHow to कॉन्टुर मेकअप (Contour Makeup) लगाएँ
    पूरे चेहरे पर अच्छे से मेकअप होने के बाद आप बाहर जाने के लिए तैयार हैं |

सलाह

  • जॉ (jaw) के किनारों की तरफ अच्छे से मेकअप लगाना ज़रूरी है |
  • मेकअप में किसी प्रकार के नियम नही होते | बल्कि इसको अपनी विशेषताओं के अनुसार प्रयोग करते रहना चाहिए |
  • बहुत अधिक मेकअप करने से भी आपकी अपनी पहचान खो जाती है और चेहरा बनावटी लगता है |
  • शुरुआत में कॉन्टुरिंग के लिए पाउडर का उपयोग करें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १५,६९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?