आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप नए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर रहे हैं तो आपको इसके इस्तेमाल से पहले कार्ड के पिछले हिस्से पर साइन या हस्ताक्षर करना पड़ेगा | क्रेडिट कार्ड को फ़ोन पर या ऑनलाइन एक्टिवेटिड करने के बाद कार्ड पर साइन करें | अच्छी नोंक वाले पेन का इस्तेमाल करें और दूसरे डॉक्यूमेंट पर साइन करने के समान ही अपने नाम के हस्ताक्षर बनायें | अपने कार्ड के पिछले हिस्से को खाली न छोड़ें और अपने नाम के हस्ताक्षर करने की बजाय “See ID” न लिखें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

कार्ड पर साफ़ तौर पर हस्ताक्षर बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह कार्ड के पिछले हिस्से पर होता है | क्रेडिट कार्ड को पलटें जिससे आपको उसकी विपरीत साइड दिखाई दे और फिर लाइट ग्रे या वाइट बार को देखें | [१]
    • कुछ कार्ड्स में सिग्नेचर बार के ऊपर चिपकने वाला स्टीकर लगा हो सकता है | अगर आपके कार्ड में भी ऐसा कोई स्टीकर लगा है तो साइन करने से पहले स्टीकर हटा दें |
  2. चूँकि क्रेडिट कार्ड का पिछला हिस्सा प्लास्टिक का बना होता है इसलिए इसमें इंक उतनी आसानी से अब्सोर्ब नहीं होती जैसे पेपर के टुकड़े पर होती है | नोंक वाले पेन या शगी पेन (मार्कर) परमानेंट सिग्नेचर छोड़ देंगे और आपको कार्ड के पिछले हिस्से पर इंक छूटने का डर भी नहीं रहेगा | [२]
    • कुछ लोग अपने क्रेडिट कार्ड के पिछले हिस्से पर नोंक वाले पेन से साइन करना पसंद करते हैं | इनसे भी कार्ड पर इंक फैलने की संभावना नहीं होती |
    • रेड या ग्रीन जैसी असामान्य कलर की इंक का इस्तेमाल न करें |
    • साइन करने के लिए बॉलपॉइंट पेन का इस्तेमाल भी न करें | बॉलपॉइंट पेन आपके कार्ड को स्क्रैच कर सकते हैं या प्लास्टिक पर केवल धुंधले से सिग्नेचर छोड़ सकते हैं |
  3. अपना नाम उसी तरह साइन करें जैसे आप नॉर्मली लिखते हैं: क्रेडिट कार्ड के पिछले हिस्से पर साइन करते समय कंसिस्टेंसी और सफाई ही मुख्य होती है | यहाँ किये गये सिग्नेचर वैसे ही होने चाहिए जैसे आप दूसरे डॉक्यूमेंट पर करते हैं | [३]
    • अगर आपके सिग्नेचर बेपरवाह से या मुश्किल से पढ़े जाने वाले सिग्नेचर हैं तो कोई बात नहीं, मुख्य बात यह है कि ये वैसे ही दिखाई देने चाहिए जैसे आप कहीं ओर अपने नाम के साइन करते हैं |
    • अगर स्टोर के क्लर्क को क्रेडिट कार्ड फ्रॉड होने का अंदेशा होता है तो उनकी पहली स्टेप रिसीप्ट पर किये गये आपके सिग्नेचर को कार्ड के पिछले हिस्से के सिग्नेचर से मेल कराना ही होती है | [४]
  4. कार्ड के पिछले हिस्से पर साइन करने के तुरंत बाद इसे उठाएं नहीं | अगर आप कार्ड को बहुत जल्दी उठा लेंगे तो इंक फ़ैल सकती है और सिग्नेचर अस्पष्ट हो जायेंगे | [५]
    • आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इंक के आधार पर, सिग्नेचर सूखने में 30 मिनट तक का समय लग सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

सामान्य गलतियाँ न करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपसे कहा जा सकता है कि अपने नाम के सिग्नेचर की बजाय “See ID” या “Check ID” लिखने से आप खुद को क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से बचा सकते हैं | लेकिन इससे कोई भी आपका क्रेडिट कार्ड चुरा लेगा लेकिन वो आपकी ID के बिना इसका इस्तेमाल नहीं कर पायेगा | बल्कि, अधिकतर खरीददार बिना यूजर सिग्नेचर वाले कार्ड को स्वीकार करने से मनाकर देते हैं | [६]
    • अपने कार्ड के पिछले हिस्से पर मौजूद बारीक प्रिंट को देखें | इसमें संभवतः इस तरह का स्टेटमेंट लिखा होता है: “Invalid without an authorized signature.”
    • इसके अलावा, कई स्टोर क्लर्क आपके सिग्नेचर को कन्फर्म करने के लिए कार्ड के पिछले हिस्से को देखे बिना क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर देंगे
  2. आपको कानूनी रूप से कार्ड को वैलिडेट करने के लिए इस्तेमाल से पहले क्रेडिट कार्ड पर सिग्नेचर करने पड़ते हैं | कुछ स्टोर क्लर्क कार्ड के पिछले हिस्से पर आपके सिग्नेचर न दिखने पर कार्ड को स्वाइप करने से मना कर सकते हैं | [७]
    • चिप रीडर्स और सेल्फ-सर्विस कार्ड रीडर्स (जैसे गैस पम्पस) की सुविधा बढ़ने के कारण कई स्टोर क्लर्क को आपके कार्ड को देखने का मौका ही नहीं मिलता | [८]
    • कार्ड के पिछले हिस्से को खाली छोड़ने से क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा बढ़ने की कोई गारंटी नहीं होती | चोर आपके सिग्नेचर के साथ या सिग्नेचर के बिना भी आपके कार्ड का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |
  3. कन्फर्म करें की आपके कार्ड में फ्रॉड प्रोटेक्शन हो: अगर आपको खरीदारी करते समय अपने साइन किये हुए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में चोरी होने का डर हो तो खुद को सुरक्षित रखने का सबसे बेहतर उपाय यही है कि अपने क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड प्रोटेक्शन रखें | अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर सर्विस डिपार्टमेंट से सम्पर्क करें और उनसे अपने अकाउंट के फ्रॉड कवरेज के बारे में पूछें | [९]
    • अगर आप फ्रॉड प्रोटेक्शन लेते हैं तो कानूनी रूप से कार्डहोल्डर की लायबिलिटी की सीमा लगभग 3500 रूपये रखी जाती है |
    • इंडियन लॉ के अनुसार, सभी बड़ी कंपनीज को फ्रॉड प्रोटेक्शन देना अनिवार्य है | क्रेडिट कार्ड चोरी होने के केस में अपनी लायबिलिटी पता करने के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी से सम्पर्क करें और उनके नियमों की जानकारी लें |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?