आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्लिटर नेल पेंट नाखूनों पर लगाना तो अच्छा लगता है लेकिन जब उसे छुटाने की बारी आती है तो रुई, जिससे हम छुटाते हैं, उसके अलावा सब जगह लग जाता है| सौभाग्य से विकीहाऊ की मदद से ग्लिटर को आप पूरी तरह से छुटा सकते हैं| नीचे पहले क्रम से आप देख सकते हैं कि कैसे उस मुश्कील ग्लिटर की परत को छुटाया जाए |

विधि 1
विधि 1 का 2:

फॉयल या रबर बैंड का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    सारा सामान जो हमे इस्तेमाल होने वाला है आप उसे निकल कर रख लें: नेल पोलिश रिमूवर, रुई के छोटे छोटे टुकड़े और एल्युमीनियम फॉयल ये सब निकल लें| अगर आपके पास एल्युमीनियम फॉयल नहीं है तो रबर बैंड या फिर बालों में लगाने वाली इलास्टिक से भी आसानी से हो जाएगा| हमको इस समय ऐसी किसी चीज़ की ज़रूरत है जो की रुई के टुकड़े को आपके नाखून से विपरीत दिशा में पकड़ कर रखे| [१]
  2. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    आपको उसे वाकई में डुबाना पड़ेगा क्यूँकी इससे आपको पता लगेगा की ग्लिटर नेल पोलिश बहुत ही सख्त होती है और आपके नाखूनों से बुरी तरह से चिपका रहेगा|
    • अगर आपके पास नेल पोलिश रिमूवर नहीं तो आप एसीटोन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं|
  3. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    जो कि अभी नाखून का कवच एल्युमीनियम फॉयल है | इसके लिए आपको फॉयल की शीट का टुकड़े चाहिए होंगे, जिसका हर एक टुकड़ा आपके रुई के टुकड़े से तीन गुना बड़ा होगा| [२]
    • अगर आप रबर बैंड या बालों में लगाने वाली इलास्टिक का इस्तेमाल कर रहे है, तो ध्यान रखिये की दोनों ही चीज़ हर एक ऊँगली के लिए तैयार रखे जिसपे चमकीली लगी हो| अगर आपके पास उतनी मात्रा में नहीं है तो आपको एक बार में एक उंगली में करना पड़ेगा जो कि करना बहुत परेशानी वाला काम है|
  4. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    रिमूवर में डूबी हुई रुई को अपने उंगली के नाखून के ऊपर रखें: रुई का गीला हिस्सा नाखून के ऊपर रख कर उसे दबाएँ| और अगर रुई पूरी ही गीली है तो किसी भी साइड से उसे नाखून के ऊपर रख लें |
  5. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    फॉयल के टुकड़े को अपनी उंगली के चारो तरफ लपेट लें: एल्युमीनियम फॉयल और रुई को अच्छे तरीके से आप अपनी उंगली पर लपेट लें ताकि वो गिरे न | फॉयल को लपेटने से रुई अपनी जगह पर ठीक तरीके से रहेगी |
    • रबर बैंड या बालों में लगाने वाला बैंड के लिए, उसे रुई और उंगली के चारो तरफ ठीक से बांध लें| अगर रबर बैंड बड़ी है तो उसे तब तक लपेटें जब तक अच्छे से बंध न जाए जिससे रुई न गिरे|
  6. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    पोलिश नाखून पर लगे हुए ग्लिटर की पकड़ को धीरे धीरे ढीला करेगा, जिससे आप ग्लिटर को एक ही बार में निकाल सकते हैं| रुई के टुकड़े को नाखून के ऊपर कुछ मिनटों के लिए रखे रहिये | [३]
    • अगर ग्लिटर आकार में बड़ा है या फिर उसकी परत बहुत सख्त है तो रुई को नाखून के ऊपर 1 मिनट से ज्यादा के लिए रखें| 3 से 4 मिनट के लिए रखें तो बेहतर रहेगा|
  7. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    अब आप फॉयल को अपने नाखून से वापस निकालिए और रुई से नाखून को अच्छे से पोछिये: सिर्फ एक बार ही रुई पर थोडा जोर लगाकर नाखून पर घुमईये और निकाल लीजिये, साथ में सारा ग्लिटर भी आ जाएगा | अपने ग्लिटर मुक्त नाखूनों का आनंद ले | [४]
    • अगर इसके बाद भी आपके नाखून पर कोई ग्लिटर लगा हुआ है तो रुई का मेकअप पैड लेकर उसमे थोडा सा पोलिश रिमूवर लगा कर अच्छे से नाखून पर घिसे जिससे बचा हुआ ग्लिटर भी बाहर आ जाएगा|
विधि 2
विधि 2 का 2:

रुई के पैड का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    आपको अपने रुई के पैड को पोलिश में बहुत अच्छे तरीके से भिगोना पड़ेगा, क्यूंकि अगर कम पोलिश रिमूवर रहेगा तो ग्लिटर अच्छे से नहीं निकलेगा| आप एक दूसरे प्रकार का रुई के पैड का इस्तेमाल कर सकते है जो की थोडा खुरदुरा होता है जिससे ग्लिटर निकलने में आसानी होगी|
  2. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    आपको रुई के पैड को नाखून के ऊपर 10 सेकंड से 1 मिनट तक दबा कर रखना पड़ेगा, ये उस पर निर्भर करता है की आपके नाखून पर ग्लिटर की कितनी परत लगी हुई है| जैसे की अगर आपके नाखून पर ओपिआइ दि लिविंग डेलाइट्स की 7 परत हैं तो आपको रुई के पैड को 1 मिनट या उससे ज्यादा देर तक रखना पड़ेगा|
  3. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    एक बार पैड आपके नाखून पर 10 सेकंड से 1 मिनट तक स्थिर हो चुका है तब आप पैड को जोर से दबाकर अपने नाखून पर घिस सकते हैं| पैड का दूसरे तरफ का हिस्सा जो की आपने अभी इस्तेमाल नहीं किया है, उससे आप अपने नाखून पर लगे हुए ग्लिटर को घिसे|
  4. Watermark wikiHow to ग्लिटर वाला नेलपेंट निकालें
    पैड से नाखून को घिसते रहिये जब तक सख्त वाले ग्लिटर भी निकल न जाएं| एक बार आपका एक नाखून हो जाए उसके बाद आप दुसरे नाखूनों ग्लिटर निकालें|

सलाह

  • बाद की प्रतिक्रिया में आप अपने नाखूनों को अच्छे से नमी दें|
  • यह विधियाँ रोज़ाना की नेल पोलिश को निकलने में भी बहुत अच्छा काम करती है|
  • हमेशा ग्लिटर की 1 या 2 परत ही लगाये, ताकि नेल पोलिश आसानी से निकल सके|
  • अगर आपके नाखून के छल्ली के आस पास नाखून पोलिश है, तो छल्ली के रिमूवर से पोलिश को पीछे लाये, फिर पोलिश को निकालने की कोशिश करें|
  • ऐसे नेल पोलिश रिमूवर का इस्तेमाल कीजिये जिसमे एसीटोन हो, बिना एसीटोन वाले रेमोवेर जाएदा अच्छे से काम नहीं करते है और उनसे रूखापन आ जाता है|

चेतावनी

  • नेल पोलिश रिमूवर का इस्तेमाल आप किसी खुले क्षेत्र में ही करें | रिमूवर की गंध अगर सांस के द्वारा ज्यादा खींची जाये तो बहुत तीव्र और हानिकारक होगी |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नाखून पोलिश रिमूवर (एसीटोन)

*रुई के टुकड़े / रुई के पैड

  • एल्युमीनियम फॉयल, रबर बैंड या हेयर बैंड

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?