आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपकी घड़ी जब सही समय बताना बंद कर दें, तब निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि कहीं आपकी घड़ी स्वचालित (automatic) तो नहीं है, क्योंकि स्वचालित घड़ी को बैटरी की जरूरत नहीं पड़ती है। अपनी खराब घड़ी फेंकने से पहले, इसकी बैटरी बदलने की कोशिश करें। अक्सर जब बैटरी खराब होनी शुरू होती है, यह समय गति को धीमा कर देती है। उसके बाद, घड़ी पूर्णतया बंद हो जाती है।

  1. 1
    शुरू करने से पहले, थोड़ा समय लें और एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके घड़ी के ऊपर से धूल-मिट्टी हटा लें: आप यह बिलकुल नहीं चाहेंगे कि आपकी घड़ी के अंदर गंदगी जाएं। गंदगी आपके घड़ी की सूक्ष्म लघु संचालन (micro miniaturized) को बंद कर सकती है।
  2. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    घड़ी को पलट दें (नीचे लिखी गई आवश्यक सामग्री को देखें): घड़ी के कांच के नीचे एक मुलायम गद्दी रखें। तौलिया या बर्तन पोंछने का कपड़ा भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जो घड़ी के कांच को खरोच से बचाएगा।
  3. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    कुछ घड़ियों में, ढक्कन छोटे सपाट ब्लेड वाले पेचकस से खुल जाएंगे, तो अन्य कुछ घड़ियों में ढक्कन में पेंच (screws) लगे होते हैं। अन्य कुछ ब्रांड की घड़ियों में पूरा ढक्कन ही पेंच की तरह खुल जाता है। यदि आप अपनी घड़ी को खुद खोलने का निश्चय करते हैं, तो आपको एक महंगा रेन्च (wrench) खरीदना पड़ेगा या अपनी घड़ी को बैटरी बदलने के लिए उसे घड़ीसाज़ (watchmaker) के पास ले जाना होगा। अपनी घड़ी का ढक्कन खोलने के लिए गलत औजारों का इस्तेमाल कर उसे नुकसान न पहुंचाएं।
    • घड़ी के ढक्कन के किनारों का निरीक्षण करें। अगर घड़ी के किनारे पर कोई छोटा गड्ढा है, तो ढक्कन वहां से खुल जाएगा। यदि आपके पास घड़ी खोलने का औजार है तो उसका इस्तेमाल करें और यदि नहीं है, तो कम धार वाले रसोईघर के चाकू का या सपाट मुंह वाले पेचकस का इस्तेमाल करें। तेज़ धार वाले चाकू का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है, यदि चाकू हाथ से फिसल गया तो आपको चोट लग सकती है।
    • यदि आपकी घड़ी में पेंच लगे हैं, तो आप पेंच को हटाकर ढक्कन को खोल सकते हैं। ढक्कन में लगे हर एक पेंच खोलें जो घड़ी से जुड़े हो।
    • अगर ढक्कन के सपाट किनारों के साथ विपरीत दिशा में उभरे हुए किनारे हैं, तब भी घड़ी का ढक्कन खुल जाएगा।
  4. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    कई घड़ियों के ढक्कन के पीछे रबर का गैस्केट लगा होता है। गैस्केट को सावधानी से निकालकर अलग से रखें ताकि उसे बाद में दोबारा लगाया जा सकें। आपको गैस्केट पर और भी गंदगी दिखाई दे सकती है। दोबारा ढक्कन लगाने से पहले इसे जरूर साफ करें।
  5. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    बैटरी धातु से बनी, गोली के आकार की, चमकीली, गोल वस्तु है। यह विभिन्न आकार में मिलते हैं, किंतु संभवतः इसका व्यास 3/8 इंच (9.5 मिमि) से छोटा तथा 1/4 इंच (6 मिमि) से बड़ा होता है। बैटरी हमेशा अपने खोल (case) में ढक्कन और पेंच अथवा क्लिप से जुड़ी होती है।
  6. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    यदि बैटरी ढक्कन एवं पेंच से जुड़ी है, तो छोटे पेचकस की मदद से पेंच को हटाएं। पेंच का ऊपरी हिस्सा फिलिपस (Philips) या स्लाटेड (slotted) आकार वाले हो सकते है। सावधानी से पेंच एवं ढक्कन को खोलें। बैटरी को निकालें और पहचान के लिए अलग रखें।
    • बैटरी को उसकी जगह से हटाने के लिए प्लास्टिक की चिमटी का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक की चिमटी का इस्तेमाल सुनिश्चित करेगा कि गलती से बिजली के शार्ट के कारण घड़ी चलना बंद न हो जाएं।
    • अगर बैटरी स्प्रिंग क्लिप (spring clip) से जुड़ी है, तो एक छोटे सपाट ब्लेड वाले पेचकस से बैटरी को क्लिप के नीचे से हटाएं।
    • बैटरी को हटाने से पहले ध्यान रखें कि बैटरी की कौन सी सतह ऊपर की तरफ और कौन सी सतह अंदर की तरफ लगती है। आपको अपनी नई बैटरी को घड़ी में ठीक उसी तरह डालनी पड़ेगी।
  7. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    घडियों की बैटरियों को पिछली सतह पर लिखी संख्या से पहचाने जाते हैं। सामान्यतः यह संख्या 3 से 4 अंको वाली होती है जैसे कि 323 या 2037। ध्यान दें, बैटरी की एक साइड पर एक बड़ा सा प्लस साइन बना होता है। यह बैटरी की पॉसिटिव साइड है।
  8. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    आप बैटरी को डिस्काउंट दुकान से, इलेक्ट्रानिक दुकान से, तथा ज्वेलरी की दुकान से खरीद सकते हैं। आपको बैटरी खरीदते समय बैटरी के ऊपर लिखी संख्या की जरूरत पड़ेगी (घड़ी के मॉडल की नहीं), क्योंकि आप उसी मॉडल की बैटरी खरीदना चाहेंगे, जो आपकी घड़ी में पहले से थी। नई बैटरी खरीदते समय पुरानी बैटरी अवश्य अपने साथ ले जाएं।
  9. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    बैटरी को उसके सुरक्षात्मक आवरण (protective wrapper) से निकालें तथा पोंछें ताकि कोई झिल्ली या अंगुलियों के निशान निकल जाएं। बैटरी पर क्लिप लगाकर घड़ी का ढक्कन लगा लें तथा पेच कस लें। बैटरी को घड़ी के आवरण में बिलकुल वैसे ही लगाएं, जैसे पुरानी बैटरी लगी थी, यानी जो साइड नीचे थी वह नीचे की तरफ ही रहें।
  10. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    घड़ी को पलटें तथा देखें कि सेकंड की सुई आगे बढ़ रही है या नहीं या डिजिटल डिस्पले घड़ी में सेंकड के अंक आगे बढ़ रहें है या नहीं, जो घडियों के प्रकार पर निर्भर होता है।
  11. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    गैस्केट को ढक्कन पर या उसमें दिए गए खांचे में लगाएं। ध्यान रहें कि गैस्केट पूरी तरह से खांचे में स्थापित हो जाएं या ढक्कन पर ठीक से बैठ जाएं, ताकि ढक्कन को घड़ी के आवरण पर लगाते समय गैस्केट कहीं दब न जाएं।
  12. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    ध्यान रहें कि गैस्केट को नुकसान न पहुंचने। अगर गैस्केट खराब हो जाएं तो उसे बदलना असंभव है। (नोट: गैस्केट को बदलने के लिए शायद आपको विशेष उपकरण की जरूरत होगी, जो आप खुद खरीद सकते हैं या (संभवतः) घड़ीसाज की दुकान से या जौहरी की दुकान से खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको लगभग 60 से 70 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
  13. Watermark wikiHow to घड़ी की बैटरी (Battery) बदलें
    घड़ी के संचालन की पुनः जांच करें।

सलाह

  • ध्यान रखें कि कुछ घडियों के ढक्कन खुलते ही पानी विरोध करने की क्षमता (water resistance) खो देते हैं और इसलिए आप घड़ी के ढक्कन को दबाकर बंद करना चाहेंगे। घड़ी ठीक करने वाले कारीगर के पास इस कार्य में इस्तेमाल होने वाले उपकरण मौजूद होते हैं।
  • यदि आप घड़ी के आवरण खुलने को लेकर चिंतित या अनिश्चित है, तो अपनी घड़ी को किसी जौहरी के पास या घड़ी ठीक करने वाले के दुकान ले जाने का विचार करें। आप इस कार्य को सस्ते में या कोई भी खर्च किए बिना कर सकते हैं (बैटरी खरीदने के लिए आपको खर्च तो करना ही पड़ेगा)।
  • छोटे अंशों (small parts) को खोने से बचाने के लिए विशालक लेन्स (magnifying lens) और पर्याप्त रोशनी का इस्तेमाल करें।
  • छोटे अंशों को रखने के लिए एक काले रंग का कंस्ट्रक्शन पेपर का प्रयोग करें। विपरीत रंग के कारण छोटे अंश इस पर आसानी से दिखाई देंगे।
  • पेचकस का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरते। छोटे पेचकस का इस्तेमाल करके पेंच हटाते समय हुई लापरवाही से घड़ी का आवरण और कांच या घड़ी के अंदर के हिस्सों को नुकसान पहुंच सकता है।
  • घड़ी की कीमत से बैटरी की कीमत की ध्यानपूर्वक तुलना करें। कुछ सस्ती घड़ियों की कीमत बैटरी की कीमत से भी कम हो सकती है।
  • घड़ी की कांच के साथ सावधान रहें। गद्दी को घड़ी के नीचे रखे बीना उस पर दिया गया दबाव उसके कांच पर खरोच ला सकता है या उसे तोड़ सकता है।

चेतावनी

  • यदि बैटरी निकालते समय आपसे घड़ी खराब हो जाती है, तो आपकी घड़ी पर दी गई निर्माता की गारंटी मायने नहीं रखती है, और वह आपकी घड़ी को दुबारा से ठीक नहीं करेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • जौहरी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पेचकस
  • प्लास्टिक की चिमटी
  • छोटा तौलिया
  • मुलायम लिन्ट फ्री कपड़ा
  • वर्क लाइट
  • घड़ी के पेंच खोलने के लिए उपकरण
  • विशालक लेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,४९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?