आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक ठंडी बियर की बॉटल को खोलकर अपनी दिन भर की थकान को दूर किया, या एक पार्टी को ज्यादा मज़ेदार बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके पास एक बॉटल ओपनर न हो तो बियर तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है! अच्छी बात ये है कि ऐसे समय पर आपकी पॉकेट या बैग में जो चाभी है वह आपके काम आ सकती है। आप आसानी से एक चाभी की मदद से बॉटल की कैप को यूँ ही निकाल सकते हैं या पहले उसके छोटे-छोटे उभारों या रिजिस (ridges) को खोल सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

लिड को चाभी से यूँ ही निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको बॉटल को कसके पकड़ना चाहिए ताकि जब आप उसके ऊपर जोर लगायें तो वह आपके हाथ से फिसले नहीं। उसे दबाने की ज़रूरत नहीं है, केवल दृढ़ता से पकड़ें! [१]
  2. उसकी कैप के नीचे कार की चाभी जैसी कोई मजबूत चाभी रखें: आप इस काम को एक छोटे फाइल कैबिनेट की चाभी या घर की एल्युमीनियम की चाभी से नहीं कर सकते हैं। आप एक मजबूत चाभी, जैसे कि कार की चाभी या ऑफिस की भारी चाभी चुनें। चाभी के टिप पर कई लकीरें हों तो ज्यादा अच्छा है। वह ज्यादा आसानी से बॉटल की कैप की रिजिस के नीचे जा पायेगी। [२]
  3. Watermark wikiHow to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी को ऊपर की तरफ घुमाएँ जब तक आपको बियर बॉटल के पॉप करने की आवाज़ सुनाई दे: आप चाभी को अपने प्रधान हाथ से पकड़कर ऊपर अपनी ओर घुमाएँ। जिस तरह से कार को ऑन करने के लिए चाभी को घुमाया जाता है आपको वैसे ही घुमाना चाहिए। चाभी बॉटल की कैप के नीचे घूम रही होगी इसलिए वह कैप को धीरे से धक्का देकर खोल देगी! [३]
  4. Watermark wikiHow to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    अगर कैप उसी समय न निकले तो आप कैप की दूसरी साइड पर कोशिश करें: बॉटल की कैप, चाभी की ताकत, और आपको इस विधि को इस्तेमाल करने का कितना तजुर्बा है, इसके मुताबिक हो सकता है कि कैप पहली बार में न निकले। अगर वह नहीं निकलती है तो आप बॉटल को घुमाएँ और कैप के एक दूसरे हिस्से को अपने सामने रखें, फिर से प्रयास करें! [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

रिजिस (Ridges) को खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि बॉटल की कैप की कोई रिजिस पहले से मुड़ी हुई हों तो आप वहां से काम करना शुरू करें! नहीं तो, आप कोई भी रिज चुनें और काम आरंभ करें।
  2. आप चाभी की टिप को धीरे से धक्का देकर बॉटल की कैप की एक रिज के नीचे डालें। अगर वह पूरी तरीके से उसके अंदर न जाये तो कोई बात नहीं है। आपको केवल थोड़े से उत्तोलन की ज़रूरत है। [५]
  3. Watermark wikiHow to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी को हल्के से, पर दृढ़ता के साथ आगे-पीछे घुमाते जाएँ जब तक बॉटल की कैप की रिज मुड़ने लगे। ध्यान रखें कि आपको रिज को बॉटल पर नहीं दबाना चाहिए। जब आपका काम पूरा हो जाये तो रिज को बाहर या ऊपर की ओर पॉइंट करना चाहिए। [६]
  4. Watermark wikiHow to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप इसे दोहराते जाएँ जब तक एक लाइन में कम से कम 4 रिजिस ऊपर उठ जाएँ: आप चाभी को रिजिस के नीचे घुमाते जाएँ जब तक एक के बाद एक, कम से कम 4 रिजिस बॉटल से बाहर या ऊपर की ओर पॉइंट कर रही हों। पक्का करें कि वे रिजिस एक दूसरे के बगल में हैं। अगर वे बॉटल की कैप के किनारे पर अलग-अलग जगह पर होंगी तो आपका काम नहीं बनेगा। [७]
  5. आपको बॉटल को कसके पकड़ना चाहिए ताकि आपको या आसपास के लोगों को चोट न लगे। लेकिन उस पर इतना ज्यादा जोर न डालें कि वह टूट जाये! [८]
  6. Watermark wikiHow to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी की टिप को मुड़ी हुई रिजिस के नीचे जितनी दूर तक धक्का देकर अंदर ले जा सकते हैं उतना ले जाएँ। अगर वह पूरी तरीके से अंदर न जाये तो कोई बात नहीं है। आपको केवल पर्याप्त जगह की ज़रूरत है ताकि आप चाभी को एक उत्तोलन जैसे इस्तेमाल कर सकें। [९]
  7. Watermark wikiHow to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी को दृढ़ता से अपने प्रधान हाथ में पकड़ें और ऊपर की तरफ दबाएँ ताकि कैप निकल जाये। सावधानी से काम करें और बहुत ज्यादा जोर से न दबाएँ। अगर आप बॉटल को संभालकर नहीं पकड़ेंगे तो उसका ऊपर का हिस्सा टूट सकता है! [१०]

सलाह

  • उसकी रिजिस को छूते समय सावधान रहें, वे बहुत तीक्षण हो सकती हैं!
  • चाभी से खोलने की कोशिश करने से पहले चेक करें कि कहीं उसकी लिड को घुमाकर खोलने की ज़रूरत तो नहीं है! [११]
  • अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब ज़रूरत होती है तो आपके पास एक बॉटल ओपनर नहीं होता है तो आप अपनी चाभी के लिए एक बॉटल ओपनर की कीरिंग (keyring) खरीदें!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?