आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जूते बनाना एक महत्वपूर्ण फैशन स्टेटमेंट है | बरहाल, आप पूरे दिन दौड़-धूप करते रहते हैं इसलिए आपको भी कुछ अच्छे शूज आज़माना चाहिए | हालाँकि अकुशल लोगों के लिए यह काफी जटिल प्रोसेस हो सकती है लेकिन घर पर खुद अपने जूते बनाना संभव है | जूते बनाने के लिए, आपको सही मटेरियल इकट्ठे करने होंगे, अपने पैरों की कास्ट बनानी होगी, जूतों के हिस्सों को सही साइज़ में काटना होगा, उन हिस्सों को जोड़ना होगा और डिजाईन फाइनल करनी होगी | एक बार बेसिक्स सीखने के बाद आप अपने लुक के लिए किसी स्टोर ब्रांड पर निर्भर नहीं रहेंगे | यहाँ दिए गये कुछ तरीके आजमाने से आपके जूते बेहतरीन और आकर्षक दिखाई दे सकते हैं और इन्हें पहनकर आप खूब मजे कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

मटेरियल तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप जूते बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो निःसंदेह यह बहुत जरुरी होता है कि आपको पता होना चाहिए कि आप किस तरह के जूते बनाना चाहते हैं | जूते कई प्रकार के होते हैं और आपको सिर्फ लोफ़र्स, स्नीकर्स, सैंडल्स, बूट्स और हाई हील्स तक ही सीमित नहीं रहना पड़ता बल्कि आप कई तरह के जूते बना सकते हैं | थोडा सोचें कि किस तरह की शू स्टाइल आपकी पर्सनालिटी पर आकर्षक लग सकती है |
    • कुछ आइडियाज के स्केच बना लेना बेहतर होता है | इन आइडियाज को अपनी कल्पना में मूर्त रूप देने से आप अपने जूते बनाने की लम्बी प्लानिंग कर सकते हैं |
    • अगर जूते बनाने के लिए आप नौसीखिए हैं तो कुछ सरल बनाना ही बेहतर होगा | बेसिक लेस वाले जूते बिना किसी जटिल प्रकार की बारीकी से बने होते हैं और आप इनमे बेसिक फ़ॉर्मूला के लिए कई सारे फ्लेयर्स लगा सकते हैं |
  2. अपने जूतों की डिजाईन खोजें या ब्लूप्रिंट खरीदें: अपने जूते बनाने के बारे में सोचने से पहले जरुरी है कि काम करने के लिए आपके पास एकदम सटीक और विस्तृत जानकारी वाली योजना होनी चाहिए | लेकिन आप चलते-फिरते यूँ ही डिजाईन नहीं बना सकते क्योंकि शूमेकिंग एक बहुत ही ख़ास बिज़नस है और थोड़ी सी भी दुर्घटना होने से जूते ख़राब हो सकते हैं |
    • बेसिक शूज टेम्पलेट्स इन्टरनेट पर उपलब्ध होते हैं | यहाँ कुछ अच्छे डिजाईन सर्च करें | अगर कुछ भी नहीं मिलेगा तो भी आपको खुद अपने जूते बनाने की प्रेरणा मिल जाएगी |
    • आप www.etsy.com जैसी वेबसाइट से भी ऑनलाइन कई अलग-अलग तरह के शू टेम्पलेट्स खरीद सकते हैं |
    • अगर आपने पहले कभी कोई जूते बनायें हैं तो ही आपको खुद अपने जूते डिजाईन करने की सिफारिश की जाती है | अगर आप ऐसा ही करना चाहते हैं तो फ्री टेम्पलेट्स के साथ कुछ बेसिक चीज़ों को एकसाथ सिलें आर दूसरी बार भी जूते बनाने का एक्सपीरियंस लें |
  3. अगर अपने ऐसे पुराने जूतों के पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो अब आपके किसी काम के न हों तो आप अपना काफी समय बचा सकते हैं और अपने जूतों को ज्यादा प्रोफेशनल लुक भी दे सकते हैं | विशेषरूप से, अगर जूतों की सोल अच्छी है तो आपको बांकी की स्टिचिंग करने का भी मौका मिल जायेगा | इन्हें अच्छा आयर पर्याप्त शेप देने के लिए नये जूते बनाने के लिए इन हिस्सों के इस्तेमाल के बारे में सोचा जा सकता है | स्काल्पेल नाइफ से इन हिस्सों को धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक निकालें |
  4. बांकी मटेरियल हार्डवेयर स्टोर या स्पेशलिटी आउटलेट से लें: हालाँकि सामान की स्पेसिफिक लिस्ट जूतों के उस टाइप पर निर्भर करती है, जिन्हें आप बनाना चाहते हैं लेकिन आमतौर पर कहा जा सकता है कि एक मजबूत फैब्रिक और अच्छी लेदर शीट के बिना जूते बनाना नामुमकिन होगा |
    • अगर आपके पास सिलने और टाँके लगाने की किट नहीं है तो आपको अपने जूते बनाने के लिए इसे खरीदना या किराए पर लेना होगा
    • बेहतरीन जूतों के लिए रबर, लेदर और फैब्रिक अच्छे होने चाहिए |
    • हालाँकि सिफारिश की जाती है कि जूतों की सोल किसी पुराने जूते से ले सकते हैं या इसे प्री-फैब्रिकेटेड सप्लाइज से ख़रीदा जा सकता है लेकिन आप कॉर्क की कुछ स्हीट्स के इस्तेमाल से भी फंक्शनल और वॉटरप्रूफ सोल बना सकते हैं | प्रत्येक शीट 1/8 इंच से ज्यादा मोटी नहीं होनी चाहिए |
    • याद रखें, इन्हें बनाने में आपके सोचने से लगभग दुगुना सामान लग सकता है इसलिए आपके पास जूतों का जोड़ा बनाने के लिए पर्याप्त सामान होना चाहिए |
विधि 2
विधि 2 का 4:

फुट कास्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लास्ट, ह्यूमन फुट के शेप में बने हुए ऐसे ब्लॉक्स होते हैं जिनका इस्तेमाल शूमेकर्स अपने काम में गाइडेंस पाने के लिए करते हैं | इसके लिए, आपको अपने फुट का कास्ट मोल्ड (सांचा) बनाना पड़ेगा जिससे आपको जूता फिट आ सके | एल्गीनेट जेली (alginate jelly) से भरा हुआ एक बॉक्स लें और इसमें टखने तक अपना फुट रखें | जेली सॉलिड होने तक लगभग 20 मिनट तक पैर को इसमें रहने दें और फिर धीरे से अपना पैर बाहर निकाल लें | [१]
    • ध्यान रखें कि आपको पैर धीरे से ही बाहर निकालना है, इस सॉलिड होने के बाद कुछ भी डैमेज नहीं होने देना है |
    • ध्यान दें कि आपको एक ही समय पर दोनों पैरों पर यही प्रोसेस करनी है | इसके लिए जितना जल्दी यह प्रोसेस कर सकें, उतना ही बेहतर होता है |
    • इस स्टेप के बारे में एक अच्छी बात यह है कि आप बाद में भी जूते बनाने के लिए इसका फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं | इसलिए इसे किसी ऐसी जगह पर सुरक्षित रखें जहाँ से इसके टूटने की संभावना न हो |
  2. अब, अपने पैर का सही सांचा बनाने के लिए आप इसमें कास्टिंग मटेरियल डाल सकते हैं | कास्टिंग मटेरियल के टाइप और क्वालिटी के आधार पर इसके सॉलिड होने का समु लगभग आधे घंटे से लेकर पूरी रात तक हो सकता है | धैर्य रखें, अगर आपकी योजना सही है तो यह समय दूसरे पार्ट पर काम करने के लिए बेहतर हो सकता है |
  3. जब लास्ट सॉलिडीफ़ाय हो जाए तो समझ जाएँ कि अब इसे बाहर निकालने और तैयार करने का समय आ गया है | बिना रंग वाले मास्किंग टेप से लास्ट को कवर करें | इससे यह आसानी से डैमेज नहीं होगी और आप डायरेक्टली लास्ट पर ही अपनी डिजाईन बना पाएंगे |
    • लास्ट पर ही अपनी डिजाईन बनायें: सभी हिस्सों को एकसाथ रखने से पहले आपको जूते पर जैसी देसीग्न चाहते हैं,, उसे लास्ट पर ड्रा करना बेहतर होगा | हालाँकि आप इसे कंक्रीट मेजरमेंट पर नहीं बना सकते लेकिन थ्री डायमेंशन में यह कैसा दिखेगा, अगर इसका आईडिया पहले से लगा लिया जाए तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि प्रत्येक टांका कहाँ लगाया जाना चाहिए |
विधि 3
विधि 3 का 4:

जूते के सभी हिस्सों को जोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी टेम्पलेट या पर्सनल डिजाईन के इस्तेमाल से सर्जिकल नाइफ या स्कैल्पल से फैब्रिक या लेदर के प्रत्येक जरुरी सेक्शन को काटें | इसके लिए आप रूलर या प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इनसे इन्सीजन में मदद मिल जाती है |
    • लेकिन, पैटर्न को काटते समय, जूते के निचले किनारे पर कम से कम एक इंच एक्स्ट्रा मटेरियल छोड़ना चाहिए या जहाँ ऊपरी हिस्से एकसाथ जोड़े जाएँ वहां कुछ सेंटीमीटर की जगह छोडनी चाहिए | यह सीम अलाउंस (seam allowance) होगा |
  2. खुद अपने जूते बनाने केलिए सबसे ज्यादा स्किल-टेस्टिंग पार्ट आमतौर पर फ्लूड स्टिच ही होता है | इन हिस्सों को एकसाथ धीरे और बारीकी से जोड़ें | हालाँकि यह काम जल्दी- जल्दी करना बहुत आसान होता है लेकिन ऐसा करने से निश्चित ही फाइनल प्रोडक्ट में खराब स्टिच दिखाई देंगी | फैब्रिक के हर हिस्से पर जितने ज्यादा नजदीक टाँके लगायें जाते हैं, यह उतना ही आकर्षक लगता है | ओवरलैप आपने जूते पर अनावश्यक खांच बना देते हैं | अगर आपने सिलने के लिए थोड़ी जगह छोड़ने के लिए जरूरत से थोड़े ज्यादा बड़े पीसेस काटे हैं तो सिलते समय इस बात का ध्यान रखें | आपको अंत में जूते की सोल को बहुत ज्यादा बड़ी या बहुत छोटी बनाकर नहीं छोड़ना है |
    • हालाँकि फैब्रिक को सिलने में कोई परेशानी नही होती लेकिन लेदर के साथ परेशानी हो सकती है | अनिमज्बूती के लिए जाना जाता है और इसे आसानी से नहीं सिला जा सकता | इसलिए सिफारिश की जाती है कि इसमें अपने जूते के दूसरे हिस्सों को जोड़ने से पहले कुछ छेद बना लें |
  3. सुराख़ ऐसे छेद होते हैं जिनकी जरूरत लेसेस बांधने में पड़ती है | हो सकता है कि आपके जूते की डिजाईन में इनका इस्तेमाल किया गया हो | प्रत्येक सुराख़ एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी (एक इंच से कम) पर बनायें और ध्यान दें कि इनमे से पर्याप्त लेसेस (4 से 5) बाँधी जा सकें | अगर आप सभी चीजें घर पर बनाना पसंद करते हैं तो आप आसानी से स्कैल्पल से छेद करके इन्हें बना सकते हैं | अगर आप ज्यादा प्रोफेशनल दिखने वाले मॉडल चाहते हैं तो आप कुछ ख़ास आउटलेट्स से विशेष रूप से सुराख़ बनाने वाले टूल्स आर्डर कर सकते हैं |
  4. [२] अगर आपने पहले से बनी हुई फैब्रिकेटेड सोल खरीदी है या पुराने जूते की सोल ली है तो आपको यह स्टेप नहीं अपनानी है | लेकिन अगर आप पूरी तरह से शुद्ध घरेलू विधि से ही जूते बनाने चाहते हैं तो कॉर्क शीट का इस्तेमाल सबसे बेहतर होगा | कॉर्क में पर्याप्त रूप से गद्दीदार होता है और इसके साथ ही यह वॉटरप्रूफ भी होता है |
    • अगर आप पहले से ही कपडे को एकसाथ सिल चुके हैं तो आप छेद बनाने के लिए इस पॉइंट को रिफरेन्स के तौर पर ले सकते हैं | लेकिन आपको अपने टेम्पलेट में दी गयी अनुभवजन्य नाप ले लेनी चाहिय |
    • यहाँ आपके पास लास्ट (last) भी होनी चाहिए | कॉर्क शीट से सोल काटें और लास्ट के चारो ओर थोड़ी एक्स्ट्रा शीट छोड़ दें जिससे आपके पैर को थोड़ी जगह मिल सके |
    • अगर आप थोडा एक्स्ट्रा कुशन और हाइट चाहते हैं तो आपको सोल के लिए कॉर्क की दूसरी और तीसरी लेयर भी लगानी पड़ सकती है | इन्हें बिलकुल एकसमान व्यास में काटें और और लेयर्स को एकसाथ सुपरग्लू से चिपका दें |
    • कॉर्क सोल को चिपका दें और कुछ देर बाद सॉलिड होने के लिए छोड़ दें |
    • आप सोल के पिछले एक तिहाई हिस्से पर एक्स्ट्रा लेयर लगाकर जूते की हील लगाएं |
  5. [३] फैब्रिक से सोले को सिलने पर काम नहीं बन पाता बल्कि यह सिल भी नही पाता | इसलिए फैब्रिक से सोल को चिपकाने के लिए शू-स्पेसिफिक एड्हेसिव लेने की सिफारिश की जाती है | ग्लू को धीरे-धेरे और एकसमान रू पसे लगाएं | इससे जूतों पर ज्यादा से ज्यादा वॉटरप्रूफ सील लगेगी और जूतों को मजबूती देगी | अगर आपके ब्लूप्रिंट में किसी तरह भी अतिरिक्त सिलाई दी गयी हो तो उसे भी पूरा करें |
    • सभी हिस्सों को एक्साथ जोड़ते समय जूते के अंदर लास्ट का इस्तेमाल करें | इससे जटिल टाँके लगे होने पर भी जूते को बेहतर सपोर्ट मिलता है |
    • अगाप सच में सिलाई लगाने क समर्थक हैं तो स्टिचिंग स्टाइल डालने में डरे नहीं | सिलाई लगाने सेजूते का सौन्दर्य और बढ़ जायेगा | अगर आप बांकी लोगों से ज्यादा साहसी हों तो इर्रेगुलर स्टिचिंग पैटर्न के साथ एक्सपेरिमेंट करें जिससे इनके प्रैक्टिकल जॉब में ये काफी मजबूत बने रहेंगे |
  6. अतिरिक्त फैब्रिक को काटें और अपनी मनपसन्द जगह पर पैचेज लगाएं: इस पॉइंट पर आपके पास अपेक्षाकृत फंक्शनल जूते होंगे | अगर आपने पहले शू लेसेस सुराखों में से नहीं डाली हैं तो इन्हें डालें | जूतों के आकर्षण को बढाने के लिए आपको अतिरिक्त फैब्रिक को काटकर हटाना होगा | अगर जूते पर सच में बहुत बेकार दिखाई देने वाले सीम के निशान हों तो लेदर या कपडे की नयी लेयर से उन्हें कवर करें | अब आपके पास शू की बॉडी तैयार है, इसे आकर्षक बनाए के लिए और चीज़ें जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं |
  7. आमतौर आपको एक ही समय पर दोनों जूते पहनने पड़ते हैं इसलिए पहले जूते के बेसिक कम्पलीट करने के बाद दूसरे जूते पर काम करें | याद रखें, आपको ज्जोते की कॉपी नहीं बनानी है बल्कि अपने ओरिजिनल शू की मिरर इमेज बनानी है | जितना हो सके, पहले जूते को बारीकी से देखें | अगर थोड़ी सी भी गडबडी होगी तो एक जूता दूसरे के समान नहीं दिखाई देगा |
    • अगर आप पहले जूता बनाते-बनाते परेशान हो गये थे तो दूसरा बनाना काफी मजेदार हो सकता है |
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने जूतों को फिनिशिंग टच दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लेदर-बेस्ड जूतों में खुद ही अपनी नेचुरल वॉटरप्रूफिंग एबिलिटी होती है लेकिन अगर आप चाहें तो पानी से बचाने के लिए यह तरीका भी अपना सकते हैं | तुलनात्मक रूप से कोई सस्ता सीलेंट स्प्रे लेकर इसे जूते पर इस्तेमाल करना बेहतर आईडिया है, विशेषरूप से अगर आप दुनिया के किसी पानी वाले एरिया में ही रहते हों तो | [४]
  2. यह सच है कि अगर आप कोई चीज़ घर पर बनाते हैं तो अधिकतर समय घर पर ही गुजरता है लेकिन इससे याद रखें कि आपको यूनिक जूते भी मिल सकते हैं | और जूते बनाने के बाद आपके पास समय ही समय रहेगा | [५]
    • लेदर को पेंट करें और कोई मजेदार डिजाईन जूतों के साइड में भी बनायें | [६]
    • अपने जूतों को स्टाइल देने के कई अनगिनत तरीके होते हैं | अगर आपको प्रेरणा की जरूरत हो तो ऑनलाइन कुछ आइडियाज ले सकते हैं | [७]
  3. अप आपकी बेहतरीन कृति पहनने के लिए तैयार है, और अब आप इनकों पहनकर चलकर देख सकते हैं | घर के बाहर कुछ दूरी तक चलकर देखें और जितनी दूरी तक कम्फ़र्टेबल फील करें चलें | क्या ये कम्फ़र्टेबल हैं ? क्या आपको लगता है कि दुर्घटनावश पानी से भरे गड्ढे में पैर पड़ने पर इनके अंदर पानी नहीं जायेगा? अगर आप पहली बार जूते बना रहे हैं तो इस तरह के इशू होना नार्मल है | अगर आप अपने बनाए हुए जूतों से संतुष्ट नहीं हैं तो भी आपको बेहतर जूते बनाने के लिए किसी एक्सपर्ट की गाइडेंस ले सकते हैं | [८]
    • अगर केवल इन्सोल ही असुविधाजनक लग रही है तो आप अपने फीट को थोडा बेहतर कुशन देने के लिए जेल-बेस्ड इन्सोल (जैसे Dr. Scholl's) खरीद सकते हैं |

सलाह

  • दोनों जूट साथ-साथ बनाना ही बेहतर होता है क्योंकि इस तरह से आपका समय बचेगा और जूते एकसमान दिखने के बेहतर चांसेस रहेंगे |
  • जूतों पर की गयी कुछ स्टिच काफी स्किलफुल होती हैं जिनमे समय और अनुभव के साथ ही महारत हासिल हो पाती है | जब तक आपको इनमे महारत हासिल न हो तब तक कपडे के कुछ टुकड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहें |

चेतावनी

  • स्क्रैच से जूते बनाना सच में बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है, विशेषरूप से अगर आपका कला और शिल्प की ओर ज्यादा झुकाव न हो तो | इसे सही तरीके से करने में थोडा समय लगता है इसलिए कोशिश करते रहें और अगर पहली बार में यह ख़राब बने तो परेशान न हों | अपनी गलतियों से सीखें और अगर आप असमंजस में हों तो फिर से जूते बनाने से पहले सही नाप और सिलाई के कौशल को बढाने के लिए प्रैक्टिस करें | [९]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?