आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी ड्रेस के साथ किसी एसेसरी को मैच करना बहुत मुश्किल काम लग सकता है | अपने लुक के अनुरूप किसी परफेक्ट एसेसरीज खोजना बहुत मुश्किल होता है लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है | जब हम ज्वेलरी, जूते और हैण्डबैग में तालमेल बिठाना शुरू करते हैं तो ऑउटफिट से सम्बंधित बहुत सारे फैक्टर्स अचानक सामने आने लगते हैं | ड्रेस के साथ एसेसरीज को मैच करना कोई साइंस नहीं है बल्कि इस काम को आसान करने के लिए आप यहाँ बतायी जा रही गाइडलाइन्स को ध्यान में रख सकते हैं | इसके अलावा, किसी ड्रेस के साथ एसेसरीज को मैच करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि आप कोई ऐसी एसेसरीज खोजें जो आपके लुक को और आकर्षक बनाये और उसे पूरा करें |

विधि 1
विधि 1 का 5:

ड्रेस के कलर के अनुसार एसेसरीज चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ड्रेस के साथ किसी एसेसरीज को मैच करने के लिए यह सबसे आसान तरीका होता है | कलर ही आपकी ड्रेस का सबसे जरुरी हिस्सा होता है और अगर आपको कोई ऐसी एसेसरीज चुनते हैं जो आपकी ड्रेस के कलर की ही हो तो इससे आपके लुक को एक बैलेंस्ड लुक मिलेगा और एकसाथ खूब आकर्षक लगेगा | [१]
    • अगर आप कोई लाइट पिंक कलर की ड्रेस पहन रहे हैं तो इसके साथ पिंक या रोज-कलर की एसेसरीज चुनें |
    • मैचिंग एकदम सही होना जरुरी नहीं है | उदाहरण के लिए, लाइट पिंक ड्रेस के साथ डार्क पिंक कलर के जूते भी पहन सकते हैं | इससे आपकी मैचिंग थोड़ी फैशनेबल लगेगी |
  2. ड्रेस के ओवरऑल कलर से एसेसरीज को मैच करने की बजाय सेकेंडरी कलर से मैच करें | यह खासतौर पर पैटर्न ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इनमे मैच करने के लिए एक से ज्यादा कलर होते हैं | [२]
    • अगर आप पिंक और ब्लू फूलों वाली वाइट ड्रेस पहन रही हैं तो पिंक या ब्लू एसेसरीज पहनें | इस तरह की बारीकियों के साथ अपनी ड्रेस को मैच करना बहुत अच्छा साबित होता है |
  3. अगर ड्रेस ब्राइट येलो जैसे बहुत ज्यादा ब्राइट कलर की हो तो न्यूट्रल एसेसरीज पहनें | अगर आप अपनी चमकदार रंगों वाली ड्रेस के जैसी ही एसेसरीज पहनेंगे तो आकर्षक दिखने की बजाय विलक्षण ही लगेंगे |
    • वाइट, ब्लैक, टैन और ब्राउन जैसे सभी न्यूट्रल कलर लगभग सभी कलर के साथ अच्छे दीखते हैं |
    • अगर आप थोडा चमकीला लुक चाहते हैं तो इसके लिए गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी आजमायें |
  4. पैटर्न वाली ड्रेस के साथ सॉलिड-कलर वाली एसेसरीज पहनें: पैटर्न ड्रेस अपने आप में ही काफी कुछ बयान आरती है | अगर आप इसके साथ कोई पैटर्न वाली या जटिल एसेसरीज पहनेंगे तो लुक बहुत ज्यादा भड़कीला लगेगा | इस तरह की ड्रेस के साथ आपके जूते, बैग, बेल्ट और/या ज्वेलरी सभी सॉलिड-कलर वाली होंनी चाहिए | ये एसेसरीज आपकी ड्रेस की खूबसूरती को बयान करने में मदद करेंगी |
    • नीले और सफ़ेद पोल्का डॉट वाली ड्रेस के साथ ब्राइट रेड पम्पस पहनें |
    • अगर आपकी ड्रेस फ्लोरल पैटर्न की है तो एक जोड़ी सिम्पल, स्टड इयररिंग खासतौर पर आकर्षक दिखेंगे | एक सम्पूर्ण लुक पाने के लिए इनके साथ ब्लैक या लेदर के फ्लैट्स पहनें |
  5. न्यूट्रल ड्रेस के साथ बोल्ड कलर वाली एसेसरीज चुनें: अगर आपकी ड्रेस सफ़ेद, बेज (beige or tan) जैसे न्यूट्रल कलर की है तो ब्राइट एसेसरीज पहनने से ऑउटफिट को बेहतरीन लुक दिया जा सकता है | भले ही स्टेटमेंट नेकलेस, हैण्डबैग, या शूज हों या न हो लेकिन कोई एक एसेसरीज ब्राइट कलर की ही चुनें |
    • अगर ड्रेस सॉलिड कलर (प्लेन) की है तो पैटर्न वाले हैण्डबैग या शूज पहनें | उदाहरण के लिए, आप सफ़ेद ड्रेस के साथ पोल्का डॉट वाले बैग पहन सकते हैं |
  6. प्रत्येक कलर की अपनी टोन होती है | लाल, नारंगी और पीले, ये सभी वार्म टोन वाले कलर हैं | ग्रीन, ब्लू और पर्पल कूल टोन वाले होते हैं | इसी तरह से, गोल्ड वार्म टोन वाला कलर है जबकि सिल्वर कूल टोन वाला | [3]
    • एक्सपेरिमेंट करने में डरे नहीं, लेकिन गोल्ड कलर ग्रीन के साथ थोडा ज्यादा चमकता हुआ दिखाई दे सकता है |
    • वाइट और ब्लैक को न्यूट्रल टोन का माना जाता है इसलिए आप इनके साथ गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी पहन सकते हैं |
    • ब्राउन और टैन कूल और वार्म अंडरटोन में आते हैं | इस केस में, अंडरटोन के साथ ज्वेलरी मैच करें |
विधि 2
विधि 2 का 5:

ड्रेस के कट के आधार पर एसेसरीज चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरह की ड्रेस का कट नेच्क्लाच्स पहनने के लिए परफेक्ट होता है | इस तरह की नैकलाइन वाली ड्रेस के साथ कोई नेकलेस पहनें और यह नेकलेस ड्रेस की नैकलाइन के कर्व से मैच करता हुआ होना चाहिए | आप विकल्प के रूप में सिम्पल पेंडेंट नेकलेस भी पहन सकते हैं या थोड़ी ज्यादा विस्तृत शैली अपना सकते हैं | [4]
    • अगर आपको कुछ ख़ास तरह के नेकलेस का लुक पसंद हैं लेकिन वे बहुत ज्यादा लम्बे हैं तो उसे छोटा करने के लिए उसकी चेन हटा दें |
    • कुछ नेकलेस के पिछले हिस्से में एडजस्टेबल चेन्स होती हैं | ऐसे नेकलेस बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि आप इन्हें ज्यादा से ज्यादा ड्रेस के साथ पहन सकते हैं |
  2. हॉल्टर नैक (गर्दन में डोर से बाँधी जाने वाली) वाली ड्रेस के साथ नेकलेस पहनने से बचें: हॉल्टर नैक वाली ड्रेस में पहले से ही नैकलाइन में काम होता है इसलिए नेकलेस या बड़े-बड़े इयररिंग पहनने से ऑउटफिट बहुत भरा हुआ लगेगा | जब भी हॉल्टर नैक वाली ड्रेस के साथ एसेसरीज पहनना हो तो ब्रेसलेट्स या लेयर वाले ब्रेसलेट्स ही पहनें | इससे आपके हाथों पर ध्यान जायेगा और ड्रेस के ऊपरी हिस्से का लुक बैलेंस हो जायेगा | [5]
    • लेकिन, ज्वेलरी के स्टाइल को हॉल्टर के स्टाइल से मैच कर लें | भूरी सी वुडेन इयररिंग्स कभी भी सौम्य, वेलवेट वाले इवनिंग गाउन के साथ अच्छी नहीं लगेंगी |
  3. क्रू नैक (गर्दन से सटी हुई गोल गले वाली) ड्रेस के साथ लम्बे नेकलेस पहनें: अगर आप हाई नैक वाली ड्रेस पहन रहे हैं तो लम्बे नेकलेस पहनने से और भी आकर्षक लुक पाया जा सकता है | चूँकि, क्रूनैक एक सिम्पल डिजाईन होती है इसलिए आप बिना सोचेसमझे किसी बड़े मौके पर भी इसे पहन सकते हैं | [6]
    • नेकलेस आपके चेहरे पर ध्यान आकर्षित करेगा और यह ऑउटफिट का सौन्दर्य भी बढ़ा देगा |
  4. ब्रेसलेट के साथ वन-शोल्डर ड्रेस का लुक बैलेंस करें: वन-शोल्डर ड्रेस बोल्ड स्टेटमेंट देती है | इस असममिति को बैलेंस करने के लिए, बॉडी पर जिस तरफ ड्रेस की स्ट्रेपआती है, उसके विपरीत ओर वाले हाथ में ब्रेसलेट या कफ (cuff) पहनें | [7]
    • उदाहरण के लिए, अगर ड्रेस में केवल बाएं कंधे पर ही स्ट्रेप है तो ब्रेसलेट को दहिनी ओर पहने |
    • मोटी स्ट्रेप्स के साथ ट्रेंडी कफ्स पहनें और पतली स्ट्रेप्स के साथ कोमल ब्रेसलेट पहनें | इससे ज्यादा बैलेंस लुक मिलेगा |
  5. स्ट्रेपलेस ड्रेस आपके हाथ और कन्धों को प्रदर्शित करती हैं | नेकलेस पहनने से इस एरिया की शोभा नहीं रह जाती और इससे ड्रेस की चमक भी फीकी पड़ जाती है | इसकी बजाय, स्ट्रेपलेस ड्रेस के साथ इयररिंग्स आजमायें जा सकते हैं | [8]
    • सिम्पल स्टड इयररिंग्स आपके इस तरह के ऑउटफिट को क्लासी और शालीन लुक देती हैं |
    • लम्बे, लटकने वाले इयररिंग्स आपके चेहरे पर ध्यान आकर्षित करेंगे | ये खासतौर पर अच्छी हेयरस्टाइल के साथ बहुत अच्छे लगते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 5:

मौके के अनुसार सही एसेसरीज चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह बात आपको माँ की सलाह के जैसी लग सकती हैं लेकिन यह फैशन पर भी लागू होती है | ध्यान दें कि मौके की औपचारिकता के अनुसार जूते आपकी ड्रेस से मैच करने चाहिए | [9]
    • अगर आप किसी फॉर्मल इवेंट पर जा रही हैं और गाउन पहन रही हैं तो फिर हील्स पहनें |
    • अगर आप समुद्रतट पर जाने के लिए सन ड्रेस पहन रही हैं तो बंद-पैर वाले जूते पहनने की बजाय सैंडल पहनें |
  2. ध्यान दें कि आपकी ज्वेलरी उचित क्वालिटी वाली हो: अगर आप कॉकटेल ड्रेस और हील्स पहन रही हैं तो कभी भी लो क्वालिटी वाले रबर के ब्रेसलेट या ज्वेलरी न पहनें | इसी तरह, अगर आप दोस्तों के साथ लंच पर जाने के लिए एक कैसुअल ड्रेस पहन रही हैं तो डायमंड नेकलेस न पहनें | [10]
    • ये उदाहरण आपको बहुत ज्यादा लग रहे होंगे लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि एसेसरीज मौके से मैच करती हुई होनी चाहिए |
  3. आपका बैग न केवल ड्रेस की खूबसूरती बढाने वाला हो बल्कि आप जो काम कर रहे हैं, उसके अनुरूप भी होना चाहिए | कई महिलाएं उस इम्प्रैशन को अनदेखा कर देती हैं जो हैण्डबैग से मिल सकता है!
    • अगर आप किसी फॉर्मल इवेंट में जा रही हैं तो बड़े या भारी हैण्डबैग का इस्तेमाल न करें | बल्कि सिम्पल क्लच ले जाएँ |
    • अनौपचारिक इवेंट्स या समुद्रतट पर जाने के लिए कपडे के या स्ट्रॉ बग्स ले जाएँ |
    • बेसिक लेदर के ब्लैक हैण्डबैग का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है | यह वर्सटाइल होता है और किसी भी ड्रेस या औपचारिक इवेंट्स में लिया जा सकता है |
  4. फॉर्मल ड्रेस के साथ बहुत सारी चीजें पहनने की बजाय कम से कम चीज़ें पहनें: अगर आप प्रोफेशनल या एलेगेंट ड्रेस पहन रही हैं तो बहुत सारी एसेसरीज पहनने की कोशिश न करें | बहुत सारी एसेसरीज ड्रेस की सुन्दरता से ध्यान हटा देती हैं और ऑउटफिट उभरकर नहीं दिख पाता |
    • लेयर्ड या चंकी ज्वेलरी न पहनें | इनकी बजाय, एक या सिम्पल पीस पहनें |
    • हैट्स या स्कार्व जैसी एसेसरीज पहनते समय सावधानी रखें | अगर इनसे आपके लुक की सुन्दरता बढती हो तो ही इन्हें पहनें |
विधि 4
विधि 4 का 5:

एक-दूसरे से मैच करती हुई एसेसरीज पहनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कई सारी ज्वेलरी पहनने वाले हैं तो उन्हें अपनी मेटल वाली ज्वेलरी के साथ मैच करें | उदाहरण के लिए, सभी सिल्वर या फिर सारी गोल्ड ज्वेलरी पहनें | मिक्सिंग से दूर रहना संभव है लेकिन इस पर अमल करना बहुत मुश्किल होता है | इसी कारण, कई लोग एक ऑउटफिट पर पहनने के लिए सिर्फ एक ही मेटल की ज्वेलरी चुनते हैं | [11]
    • आप मेटल को दूसरी तरह की ज्वेलरी के सैट मिक्स और मैच करके पहन सकते हैं | उदाहरण के लिए, आप लम्बे पर्ल वाले नेकलेस के साथ एक छोटा सिल्वर नेकलेस भी पहन सकते हैं |
  2. आप निश्चित रूप से एक स्टेटमेंट बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको क्रिसमस ट्री की तरह दिखने की जरूरत नहीं होती | अगर आपके पास बड़े नेकलेस या पैटर्न वाले हैण्डबैग जैसे कोई पीस हैं तो उन्हें आकर्षक लुक देने के लिए उनके साथ छोटी या सिम्पल ज्वेलरी पहनें | इससे आपके ऑउटफिट पर लोगों की नजर ठहरेगी और लोग आपकी ओर ज्यादा आकर्षित होंगे | [12]
    • कई सारे स्टेटमेंट पीसेस पहनने से आपका ऑउटफिट खराब दिखेगा और लोगों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पायेगा |
  3. अगर आप कई सारी एसेसरीज पहनने वाले हैं तो ध्यान रखें कि ये सभी भड़कीले रंगों वाली न हों | अन्यथा आपकी ड्रेस बेतरतीब हो जाएगी और ऑउटफिट अव्यवस्थित दिखाई देगा | या तो सभी न्यूट्रल एसेसरीज चुनें या फिर न्यूट्रल और ब्राइट एसेसरीज को मिलाकर पहनें |
    • उदाहरण के लिए, अगर आप बोहो लुक चाहते हैं तो बड़े, रंगीन कांच के मोती वाले नेकलेस के साथ छोटे, ब्राउन, वुडेन बीड्स वाले नेकलेस पहनें |
  4. अगर आप एक से ज्यादा भडकीले रंगों वाली एसेसरीज पहनना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि ये एकसमान कलर की होनी चाहिए | इस तरह से एसेसरीज ऐसी दिखेंगी जैसे वे एक-दूसरे के लिए ही बनी हैं और कई सारे ब्राइट कलर होने के वाबजूद भी खराब नहीं दिखेंगी | [13]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप ब्लू और वाइट पोल्का डॉट वाली ड्रेस पहन रहे हैं तो इसके साथ ब्राइट रेड बेल्ट और ब्राइट रेड पम्पस (फुटवियर) पहनें |
विधि 5
विधि 5 का 5:

एसेसरीज के साथ अपना लुक निखारें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एलिगेंट या फॉर्मल ड्रेस के साथ सादगीपूर्ण एसेसरीज पहनें: अगर आप स्लीक ब्लैक ड्रेस या थोड़े प्रोफेशनल दिखने वाला ऑउटफिट पहन रहे हैं तो अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए पर्ल इयररिंग्स या पम्पस जैसी क्लासी ज्वेलरी पहनें | आप इसके साथ घड़ी या ब्लैक हैण्डबैग भी पहन सकते हैं | [14]
    • अगर आप चिक या एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सिम्पल और हाई क्वालिटी वाली ड्रेस पहनें | इस लुक के लिए बहुत बड़े पैटर्न और ट्रेंडी ज्वेलरी पहनने से बचें |
  2. अगर आप फूलों वाली या बोहेमियन स्टाइल वाली ड्रेस पहन रहे हैं तो न्यूट्रल एसेसरीज चुनें: पैटर्न ड्रेस को न्यूट्रल एसेसरीज बहुत अच्छा लुक देती हैं और ये बोहेमियन स्टाइल को फील करने में मदद करती हैं | फूलों वाली ड्रेस को और आरक्षक लुक देने के लिए लेदर के सैंडल और स्वेड बैग (suede bag) पहनें | आप अपने लुक को और ज्यादा आकर्षक बनाना चाहते हैं तो हैट, स्कार्फ या फेदर इयररिंग्स जैसी एसेसरीज भी शामिल कर सकते हैं | [15]
    • अगर आप फ्लोरल ड्रेस पहन रहे हैं तो हैवी ब्लैक बूट्स या स्टोन वाली बाली (rhinestone earrings) जैसी हैवी एसेसरीज पहनने से बचें | इस तरह की एसेसरीज आपका लुक खराब कर देंगी |
  3. नोंक वाली ड्रेस के साथ नोंकदार एसेसरीज (edgy accessories) पहनें: अगर आप कट-आउट्स वाली ड्रेस पहन रहे हैं या कोई ऐसी ड्रेस फन रहे हैं जो सच में स्टेटमेंट ड्रेस बन सकती है तो ध्यान रखें कि एसेसरीज भी उसके समान ही हो | अपने रॉकस्टार लुक को उभारने के लिए नुकीले नेकलेस या ऊंची एडी की हील्स पहनें | [16]
    • इस लुक के साथ कई सारी सिल्वर रिंग्स या चोकर भी पहने जा सकते हैं |
  4. सॉलिड कलर वाली ड्रेस या थोड़ी ब्लैक ड्रेस एसेसरीज के साथ परफेक्ट लुक देती हैं | आपकी एसेसरीज की चॉइस पूरे ऑउटफिट के लुक को प्रभावित करेगी | [17]
    • फंकी लुक के लिए एक या दो ट्रेंडी या चमकदार रंगों वाली एसेसरीज पहनें |
    • कमसिन लड़कियों की तरह लुक पाने के लिए चमकदार ज्वेलरी के साथ क्लच पहनें |
    • टॉमबॉय लुक पाने के लिए कम से कम ज्वेलरी के साथ फ्लैट्स या कपडे वाले स्नीकर्स पहनें |

सलाह

  • अलग-अलग एसेसरीज और ऑउटफिट पहनकर देखें कि आप पर क्या अच्छा लगता है |
  • अपनी ड्रेस स्टाइल या मौके से अनुसार अलग-अलग मेकअप या हेयरस्टाइल बनायें | अगर आप रेड ड्रेस पहन रहे हैं तो लिपस्टिक के कलर को मैच करने जैसी चीज़ें भी आजमा सकते हैं !

चेतावनी

  • ध्यान रखें कि एक ही बार में बहुत सारी एसेसरीज न पहनें | अन्यथा आपकी ड्रेस से लोगों का ध्यान हट सकता है |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • ड्रेस
  • ज्वेलरी
  • जूते
  • हैण्डबैग या पर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?