आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

थ्रेडिंग (Threading) एक टेम्पररी हेयर रिमूवल टेक्निक है, जिसे ज़्यादातर आइब्रोज़, लिप्स, चीक्स (गालों) और चिन (ठुड्डी) के बालों को हटाने के लिए यूज किया जाता है। इसका नाम एक कॉटन थ्रेड से निकला है, जिसे रूट से बालों को निकालने के लिए ट्विस्ट किया जाता है। इसे "टाइंग (tying)" या अरेबिक में "खाइत (khite)" के नाम से जाना जाता है और ये एक बहुत पुरानी इंडियन मेथड है, जो धीरे-धीरे जाकर कुछ सिटीज में पॉपुलर हो चुकी है। थ्रेडिंग को घर पर भी काफी आसानी से किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी आइब्रो थ्रेड करने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि ये जरा सा कठिन जरूर लग सकता है, लेकिन असल में ये ऐसा है नहीं। अपनी आइब्रो को थ्रेड करने के, दूसरी मेथड्स के मुक़ाबले कई सारे फायदे होते हैं। [१] [२]
    • आइब्रो थ्रेड करना, प्लक (pluck) करने से कहीं ज्यादा तेज़ होता है। इससे वो छोटे-छोटे बाल भी निकल आते हैं, जिन्हें शायद आप ट्वीजर्स से मिस कर दें। कुछ लोग थ्रेडिंग को वेक्सिंग और ट्वीजिंग से जरा कम पेनफुल मेथड भी माना करते हैं। [३]
    • वेक्सिंग से स्किन इरिटेट हो सकती है, लेकिन थ्रेडिंग से शायद ही कभी ऐसा होता है। अपनी आइब्रो को थ्रेड करना, एक एट-होम वेक्सिंग किट यूज करने से कहीं ज्यादा सस्ता और तेज होता है। अगर आप इसे खुद से ही करना सीख जाती हैं, तो आप काफी सारे पैसे बचा सकती हैं। इसमें यूज होने वाला आपको Rs.100 के अंदर ही मिल जाएगा।
    • काफी सारे सलोन्स में आइब्रो थ्रेडिंग सर्विस दी जाती है। अगर आप खुद इसे करने की काबिलियत को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं, तो फिर किसी प्रोफेशनल के पास चले जाएँ! गलत तरीके से थ्रेडिंग करने से, आपकी आइब्रोज़ बेकार भी दिखने लग सकती हैं। इसे करने वाले प्रोफेशनल लोगों को भी, इसे करने के लिए काफी सारी ट्रेनिंग और लाइसेन्स की जरूरत पड़ती है। [४] हालांकि, कुछ स्टडीज़ के मुताबिक, थ्रेडिंग की वजह से कुछ डर्मेटालोजिकल (स्किन से जुड़ी) कोंप्लीकेशन्स हो सकती हैं। [५]
  2. अपनी आइब्रो थ्रेड करने के लिए, आपको कुछ तरह के टूल्स की जरूरत पड़ेगी। अच्छी बात ये है, इनमें से कोई भी बहुत ज्यादा महँगा नहीं होता है और ये किसी भी ड्रग स्टोर में बहुत आराम से मिल जाते हैं। इनमें से ज़्यादातर या सारी चीज़ें शायद आपको आपके घर पर ही मिल सकती हैं।
    • एक स्पूली या क्लीन लैश कोम्ब खरीद लें, या अगर आपके पास में ये नहीं हैं, तो एक फ़ाइन टूथ (पतले दाँतों) की कोम्ब ले लें। लूज फेस पाउडर खरीदने के बारे में भी सोचें। हालांकि इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन ये एक ऐसी ट्रिक है, जो आइब्रो थ्रेडिंग को आसान बना देती है।
    • आपको ग्रूमिंग सीजर्स (केंची) या सिलाई वाली किट में मिलने वाली छोटी सीजर्स जैसी स्मार्ट सीजर्स की जरूरत पड़ेगी।
  3. ये एक सबसे जरूरी टूल है, जिसकी जरूरत आपको आइब्रो बनाने में पड़ने वाली है। और यहाँ पर ध्यान देने लायक एक जरूरी बात ये है: आपके द्वारा 100 परसेंट कॉटन सिलाई वाले थ्रेड को खरीदने की पुष्टि कर लें। [६]
    • आपको अपनी फोरआर्म लेंथ की और साथ ही तीन एक्स्ट्रा इंच थ्रेड के पीस की जरूरत होगी। दूसरे एक्सपर्ट्स कहते हैं, कि थ्रेड की लंबाई करीब 15-24 इंच और अगर आपके हाँथ बड़े हैं, तो इससे भी ज्यादा होना चाहिए। आप जितनी कम स्ट्रिंग का यूज करेंगे, उतना ही ज्यादा कंट्रोल होगा। एक ऐसी थ्रेड चुनें, जो आसानी से न टूटने वाली हो। [७]
    • एक ऐसे थ्रेड को चुनें, जिसमें ज्यादा मात्रा में सिंथेटिक फाइबर न हो, खासकर अगर आपके आइब्रो के बाल बहुत ज्यादा मोटे हों, तब। अगर आपको 100 परसेंट कॉटन थ्रेड नहीं मिल रही है, तो एक ऐसी थ्रेड चुनें, जिसमें कॉटन का परसेंट सबसे ज्यादा हो। आप चाहें तो सिलाई या दूसरे स्टोर्स पर मिलने वाले रेगुलर थ्रेड को भी यूज कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी आइब्रो को थ्रेडिंग के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to थ्रेडिंग करें
    आपको सिर्फ ऐसे ही बिना सोचे-समझे थ्रेड नहीं करना है। आपकी पसंद के शेप को तय करने में कुछ वक़्त लें।
    • ब्रो को नेचुरल शेप में थ्रेड करने के हिसाब से इन तीन मेजरमेंट्स को लेने के लिए, एक पेंसिल का यूज करें: अपनी ब्रो की इनसाइड लिमिट पाने के लिए, अपनी नाक के कॉर्नर से लेकर अपनी आँख के इनसाइड कॉर्नर तक की स्ट्रेट लाइन मेजर करें, अपनी ब्रो की आउटसाइड लिमिट तय करने के लिए, अपनी नाक की एज से लेकर, अपनी आँख की बाहरी एज तक मेजर करें और ब्रो के सबसे ऊंचे आर्क को पाने के लिए, प्युपिल (पुतली) से लेकर, नाक की सबसे ऊँची एज को मेजर करें।
    • इन लाइन्स के बाहर थ्रेड करें। आउटलाइन के लिए पेंसिल यूज करें और आइब्रोज़ को ठीक उसी तरह से फिल कर दें, जैसे आप उन्हें चाहते हैं। ये थ्रेडिंग करते वक़्त आपको ‘लाइन के अंदर ही बनाए रखने में और बहुत सारे बाल निकालने से रोके रखने में मदद करेगा।
  2. Watermark wikiHow to थ्रेडिंग करें
    अपनी स्पूली या लैश कोम्ब लें और अपने आइब्रो के बालों को ऊपर की तरफ स्वीप कर लें। आपको अपनी आइब्रो पर एक बार में एक ही सेक्शन के ऊपर काम करना चाहिए।
    • छोटी सीजर्स लें और बालों के जरा से हिस्से (बहुत सारे नहीं, बस जितने करीब बाल आपको नजर आ रहे हैं) को ट्रिम कर लें। अब, अपनी आइब्रोज़ को नीचे की तरफ स्वीप कर लें और उन बालों को निकाल लें, जो बहुत ज्यादा लंबे हैं और जो अलग ही दिख रहे हैं।
    • अपने आइब्रो के बालों को वापस उनकी सही जगह पर कोम्ब कर लें। इस प्रोसेस में ये बहुत जरूरी होता है, कि आप बहुत ज्यादा बालों को नहीं काट रहे हैं। इसे बहुत हल्का-हल्का ही करें। सीजर्स की मदद से अपनी आइब्रो की शुरुआत में मौजूद एक्स्ट्रा बालों को ट्रिम कर दें।
  3. अपने हाँथ में हाइ-कॉटन सिलाई वाले थ्रेड को लें। कॉटन थ्रेड से ही आप बालों को बाहर निकालने वाले हैं। पहले, हालांकि आपको थ्रेड को, थ्रेडिंग प्रोसेस के लिए तैयार करना होगा।
    • थ्रेड को उसी के ऊपर फ़ोल्ड करें। इसी वजह से इसे इतना लंबा रखा जाता है। आप थ्रेड को एक लंबे लूप में बदल रही हैं।
    • लूप बनाने के लिए, थ्रेड के एन्ड्स को एक-साथ बाँध लें। इसे करने के लिए, बस थ्रेड के एंड पर एक नॉट (गठान) लगा दें। थ्रेड को किसी भी एंड पर खुला नहीं रहना चाहिए। इससे अब एक बड़ा और कन्टिन्यूअस लूप बनना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी आइब्रो थ्रेड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to थ्रेडिंग करें
    अब इस लूप को अपनेहाँथों के बीच में स्ट्रेच करते हुए शुरुआत करें। थ्रेड को कुछ इस तरह से पकड़ें, कि ये आपके अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच में स्ट्रेच करें। [८]
    • अपने हाँथ को कई बार रोटेट करने से पहले, एक हाँथ को लूप के हर एक छोर के अंदर, अपनी हथेली को ऊपर की तरफ किए हुए डालें। सिर्फ दो बार रोटेट करना भी ठीक रहता है, लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स इसे 15 बार तक ट्विस्ट करने की सलाह दिया करते हैं।
    • थ्रेड को छह से सात बार ट्विस्ट करने के लिए, या जब तक आपके हाँथों के बीच में 1 इंच (2.5 cm) इंटरवाइण्ड थ्रेड न बच जाए, अपने राइट हैंड को क्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में रोल करें।
    • एक हाँथ को क्लॉकवाइज़ और एक को काउंटर क्लॉकवाइज़ ट्विस्ट करें। इस मोशन के आखिरी रिजल्ट में थ्रेड मिडिल से ट्विस्ट होगी। जब आप अपनी हथेली और फिंगर्स के बीच में थ्रेड के दोनों छोर को रखकर उसको खोलते हैं, तो आप मिडिल में ट्विस्ट हुए थ्रेड के हर एक छोर के साथ एक सर्कल तैयार करते हैं।
  2. Watermark wikiHow to थ्रेडिंग करें
    स्ट्रिंग को हर एक साइड अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के साथ होल्ड करें, फिर अपने राइट अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को एक-दूसरे से दूर खींचें।
    • थ्रेड के ट्विस्ट को आपके लेफ्ट हैंड से दूर जाना चाहिए। फिर, अपने राइट अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की स्पेस को बंद करें और लेफ्ट अंगूठे और इंड्क्स फिंगर के बीच की स्पेस को खोल दें।
    • ये थ्रेडिंग मोशन है, जो बालों को ट्विस्ट हुई थ्रेड में पकड़ता है और उन्हें बाहर खींच लेता है।
    • अपनी आइब्रो को थ्रेड करने के लिए, आप अपने हाँथों को और अपनी थ्रेड को खोलने और बंद करने वाली हैं। जब आप लूप को खोलें, तब आपके हाँथों को थ्रेड लूप के अंदर होना चाहिए, ताकि थ्रेड का हिस्सा सबसे ऊपर हो और थ्रेड का दूसरा हिस्सा आपके हाँथों के निचले हिस्से पर हो। [९]
  3. Watermark wikiHow to थ्रेडिंग करें
    अपने बालों के बढ़ने की अपोजिट डाइरैक्शन में थ्रेड करने की पुष्टि कर लें। पहले हेयर ग्रोथ की डाइरैक्शन को नोटिस करें।
    • थ्रेड को उस आइब्रो हेयर के नीचे रखें, जिसे हटाया जाना है। आप अपनी आइब्रो पर ड्राइ लूज पाउडर अप्लाई कर सकती हैं। ये थ्रेड के लिए उसे निकाल पाना आसान बना देगा।
    • लूप और हाँथ को, थ्रेडिंग करने की अपोजिट डाइरैक्शन में (जैसे अगर आप राइट को थ्रेड करना चाहती हैं, तो लेफ्ट को; लेफ्ट थ्रेड करने के लिए, राइट को) खोलें। आपको निकाले जाने वाले बालों के नीचे ट्विस्ट हुए सेक्शन को रखना होगा। जब आप लूप्स को खोलें और बंद करें, थ्रेड के ट्विस्ट हुए हिस्से से बाल खिंचकर आना चाहिए। [१०]
  4. Watermark wikiHow to थ्रेडिंग करें
    जब आप लूप के सेंटर को ट्विस्ट करें, तब ट्विस्ट हुए थ्रेड से बाल बाहर आने चाहिए। कुछ एक्सपीरियंस्ड प्रैक्टिसनर थ्रेड को अपने मुँह में रखते हैं, वहीं दूसरे एन्ड्स को अपने हाँथों से चलाते हैं। दूसरे लोग थ्रेड के दोनों छोरों को अलग-अलग हाँथ में होल्ड करते हैं। [११]
    • आप इसे फास्ट या स्लो भी कर सकती हैं। ये आपकी फिंगर्स के खुलने और बंद होने की प्रोसेस है, जो बालों को बाहर खींचकर निकालती है। काफी सारे एक्सपीरियंस्ड प्रैक्टिसनर इस प्रोसेस को बहुत आसानी से और जल्दी कर लेते हैं, जब आप शुरुआत कर रहे हों, तब आप जरा धीमे ही चलें।
    • आपके द्वारा निकाले जाने वाले सबसे ऊंचे बालों से शुरू करते हुए, उस बाल पर थ्रेड के ट्विस्ट को जमाएँ। राइट फिंगर्स को स्मूद मोशन में, कोइल को नीचे मूव करते हुए खोलें, और फिर कोइल को वापस मूव करने के लिए लेफ्ट फिंगर्स को मूव करें। अब ऊपर से नीचे तक काम करते हुए, थ्रेड की कोइल को सावधानी से अलाइन करते हुए, इन मोशन्स को करना तब तक जारी रखें, जब तक कि सारे गैर-जरूरी बाल नहीं निकल जाते।
    • थ्रेडिंग को लिप्स और चिन (ठुड्डी) के बालों के लिए भी यूज किया जा सकता है। उसी थ्रेड से अपने फोरहैड को भी क्लीन करें। ये प्रोसेस करीब 2 से 3 हफ्तों तक बनी रहती है।

सलाह

  • कुछ लोग स्प्लिंटर्स (फांस) निकालने के लिए भी (हालांकि, थ्रेडिंग करने के लिए, आपको दोनों ही हाँथों की जरूरत होती है) थ्रेडिंग टेक्निक यूज किया करते हैं।
  • थ्रेड किए हुए एरिया पर मेकअप या लोशन लगाने से पहलर करीब दो घंटे तक इंतज़ार करें, आपके पोर्स (रोमछिद्र) खुल जाएंगे, इसलिए आपको उन से बैक्टीरिया को दूर रखना होगा।
  • अगर आप थ्रेड को यूज करने में मुश्किल का सामना कर रही हैं, तो आपको थ्रेड की लंबाई को बदलकर देख लेना चाहिए। या, थ्रेड के किसी दूसरे ब्रांड को यूज करके देखें।
  • अपने चेहरे पर मौजूद ट्रिम किए हुए टुकड़ों को साफ करने के लिए मेकअप ब्रश का यूज करें।
  • किसी भी तरह की सिलाई वाली थ्रेड काम आएगी, बस उसके आसानी से न टूटने की पुष्टि कर लें। थ्रेड की स्ट्रेंथ चेक करने के लिए, उसे ज़ोर से खींचना अवॉइड करें।

चेतावनी

  • थ्रेड को स्किन के सर्फ़ेस से जरा सा ऊपर रखकर, थ्रेड के बीच में स्किन के आने को रोकें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक स्ट्रॉंग कॉटन थ्रेड की स्पूल (रील)
  • ट्रिमिंग सीजर्स (केंची)
  • ब्रो पेंसिल
  • ब्रो कोम्ब या स्पूली

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८७,२३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?