आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पाउडर फाउंडेशन यूज करना अपनी स्किन टोन को ईवन करने और पोर्स को मिनीमाइज़ करने के साथ ही चेहरे को हल्की सी लाइट कवरेज देने का एक अच्छा तरीका होता है। पाउडर फाउंडेशन को कभी-कभी मेकअप करने वाले लोगों के द्वारा एक बेकार प्रॉडक्ट की तरह मान लिया जाता है—ये थोड़ा जमा हुआ दिख सकता है, आपकी स्किन को रूखा दिखा सकता है या आपके चेहरे की लाइन में सेटल हो जाता है। हालांकि, ये सभी तरह की स्किन वाले लोगों के लिए ठीक काम करता है, बशर्ते पहले आप आपकी स्किन को साफ करके थोड़ा तैयार कर लें। फाउंडेशन को अपनी त्वचा पर ऐसे असल में थपथपाकर लगाना, ताकि ये आपके चेहरे पर चिपक जाए, आप आपकी स्किन को स्मूद और बेदाग दिखा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी त्वचा को तैयार करना (Preparing Your Skin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिंक की तरफ जाएँ और अपनी स्किन को गीला करें, फिर अपने पूरे चेहरे पर एक माइल्ड फेस क्लींजर लगाएँ। इसे ठंडे पानी से धोएँ, फिर मेकअप लगाना शुरू करने के पहले अपने चेहरे को थपथपाकर सुखाएँ। [१]
    • पाउडर फाउंडेशन के साथ में काम करते समय साफ त्वचा का होना सच में मायने रखता है। अगर आपके चेहरे पर जरा भी धूल या ऑयल जमा है, तो पाउडर उसके ऊपर चिपक जाएगा और सारा ध्यान उसकी तरफ खिंचा चला आएगा।
    • अगर आपकी स्किन पर पपड़ी बनती है, तो अपने फाउंडेशन को लगाना शुरू करने के पहले डैड स्किन को स्क्रब करके हटाने के लिए एक एक्सफोलिएटिंग वॉश का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    मॉइश्चराइजर की एक मटर के दाने के बराबर मात्रा लें और खासतौर से ज्यादा रूखे और पपड़ी जैसे दिखने वाले एरिया को फोकस करते हुए उसे अपनी त्वचा पर रगड़ें। फाउंडेशन लगाना शुरू करने के पहले मॉइश्चराइजर को कुछ मिनट के लिए सोख जाने दें। [२]
    • खास आपकी स्किन के टाइप (रूखी, ऑयली या कोंबिनेशन) के लिए बने मॉइश्चराइजर की तलाश करने की कोशिश करें। साथ ही अपने पोर्स को क्लोग होने से रोकने के लिए आपको ये भी सुनिश्चित करना है कि आप एक फेस लोशन यूज कर रहे हैं, न कि बेबी लोशन।
    • पाउडर फाउंडेशन के साथ में काम करते समय मॉइश्चराइजर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी है, तो उम्मीद है कि आपका फाउंडेशन इकट्ठा जमा हो जाएगा और केक जैसा जमा नजर आएगा।
  3. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    अपने मेकअप को लंबे समय के लिए लगाए रखने के लिए प्राइमर एड करें: अपनी उंगली के सिरे पर प्राइमर की एक सिक्के के बराबर मात्रा निकालें और उसे आसपास रगड़ लें। खासतौर से पूरे दिनभर के दौरान सबसे ज्यादा ऑयली होने वाली जगहों (जैसे कि आपकी नाक, ठुड्डी और माथे) का ध्यान रखते हुए प्राइमर को अपनी त्वचा पर रगड़ें। आगे बढ़ने के पहले प्राइमर को 1 से 2 मिनट के लिए सोख जाने दें। [३]
    • पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के पहले प्राइमर यूज करना भी एक जरूरी स्टेप होता है, क्योंकि ये आपके पोर्स को स्मूद करने में मदद करता है और मेकअप को लगने के लिए एक फ्लेट, ईवन सरफेस तैयार करने में मदद करेगा।
  4. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    एक्सट्रा कवरेज के लिए अपनी आँखों के नीचे और धब्बों पर कंसीलर लगाएँ: लिक्विड कंसीलर की एक बॉटल या स्टिक कंसीलर खरीदें और उसे अपनी आँखों के नीचे थपथपाकर लगाएँ। ठीक ऐसा ही आपकी स्किन पर मौजूद किसी भी धब्बे के लिए भी करें, फिर कंसीलर को एक फ्लेट मेकअप ब्रश से अपनी स्किन पर बफ करें। [४]
    • पाउडर फाउंडेशन के ऊपर आप लिक्विड या स्टिक कंसीलर नहीं लगा सकते हैं, जिसकी वजह से इस स्टेप को आपको पहले ही कर लेना चाहिए।
    • कंसीलर पूरी तरह से ऑप्शनल है, इसलिए अगर आप नहीं चाहते, तो आपको इसे यूज करने की जरूरत नहीं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ब्रश यूज करना (Using a Brush)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    एक ऐसा ब्रश चुनें, जो ज्यादा से ज्यादा कवरेज पर पहुँचने के लायक चौड़ा हो और एक ऐसा चुनें, जिसके ब्रिसल इतने घने हों, जो छूने पर कड़क महसूस हो। प्रॉडक्ट को लेने के लिए आराम से ब्रश को पाउडर फाउंडेशन में डुबोएँ और अगर जरूरत पड़े, तो इसे हल्का सा चारों तरफ स्वर्ल कर लें। [५]
    • आप चाहें तो आपके फाउंडेशन के लिए एक सिंथेटिक या एक नेचुरल ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
    • अगर आपका फाउंडेशन लूज है, तो उसमें ब्रश डुबोने से पहले लिड पर थोड़ा निकाल लें। अगर ये बहुत कॉम्पैक्ट है, तो इसे कंटेनर के बॉटम में छोड़ दें।
    • एक काबुकी ब्रश (Kabuki brush) पाउडर फाउंडेशन के लिए बेहतर काम करेगा। अगर जरूरत लगे, तो आप एक ब्लेन्डिंग स्पंज का या डेन्स फाउंडेशन ब्रश का भी यूज कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    मेकअप लगाना शुरू करने के लिए, ऐसे स्पॉट्स पर फोकस करें, जिन पर पूरे दिनभर के दौरान ज्यादा ऑयल जमा होता है—आपकी नाक, ठुड्डी और आपकी आँखों के नीचे के भाग। पाउडर को अपनी त्वचा पर थपथपाने के लिए ब्रश को आराम से आपके चेहरे पर दबाएँ। [६]
    • इस मोशन का यूज करना कंसीलर को आपके चेहरे पर सेट होने में मदद करेगा, साथ ही आपको फाउंडेशन के साथ में ज्यादा कवरेज भी देगा।
    • फाउंडेशन को अपनी स्किन पर थपथपाना जरूरी है! अगर इसे स्किन पर अच्छी तरह से नहीं दबाया गया है, तो ये आपके चेहरे के अंदर दबे हिस्सों पर सेट नहीं हो पाएगा और दिनभर के दौरान इसके मेल्ट होने के चांस भी ज्यादा रहेंगे।
  3. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    आपके बाकी के चेहरे के लिए, आपको वाइपिंग मोशन के जितना टैपिंग मोशन का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाकी कि स्किन को कवर करने के लिए अपने गालों और माथे पर सर्कुलर मोशन में फाउंडेशन को लगाने के लिए एक छोटे सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करें। [७]
    • ये फाउंडेशन को आपकी त्वचा की लाइन और दरारों में भी ब्लेन्ड होने में मदद करेगा, जिससे ये कम जमा सा और ज्यादा नेचुरल नजर आएगा।
  4. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    जब आप फाउंडेशन लगाएँ, आपको शायद हर मिनट में या और थोड़े टाइम में अपने ब्रश पर और ज्यादा लेने की जरूरत पड़ेगी। जब आपकी स्किन फाउंडेशन से कवर होना बंद हो जाए या ब्रश करते समय आपको स्ट्रीक्स बनते देखकर, आप समझ जाएंगे कि अब आपको और ज्यादा फाउंडेशन को लगाने की जरूरत नहीं है। अपने चेहरे की सारी सरफेस के फाउंडेशन के साथ में कवर होने की पुष्टि करते हुए, जब भी आपको जरूरत पड़े, आराम से अपने ब्रश को फाउंडेशन में डुबोते जाएँ। [८]
    • आप जितना ज्यादा फाउंडेशन यूज करेंगे, आपकी स्किन उतनी ही ज्यादा कवर होते जाएगी।
  5. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    अपने फाउंडेशन को फिनिश करने के लिए, ब्रश को नीचे लाएँ और उसे अपने जबड़े से लेकर अपनी गर्दन के बीच में स्वाइप करें। फाउंडेशन को अपनी गर्दन पर एक सर्कुलर मोशन में बफ़ करके इसे ब्लेन्ड कर लें और अपने चेहरे को अपनी बाकी की त्वचा के साथ में नेचुरल दिखाएँ। [९]
    • अपनी गर्दन पर नीचे ब्लेन्ड नहीं करने से आपके चेहरे और बाकी के शरीर के बीच में स्ट्रीक्स या धारी बन जाती हैं, इसलिए हमेशा फाउंडेशन लगते समय ऐसा करना सबसे अच्छा रहता है।
  6. लंबे समय तक लगाए रखने के लिए फाउंडेशन को फिनिशिंग पाउडर से सेट करें: भले ही आपने आपके फाउंडेशन के लिए केवल पाउडर का इस्तेमाल किया हो, अगर आप लंबे समय के लिए इसे लगाए रखना चाहते हैं, तो आप अभी भी उसके ऊपर से एक फिनिशिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी के मेकअप रूटीन (आँखों, होंठ, ब्रो, गालों) को पूरा करें, फिर एक फ्लफी ब्रश को लूज फिनिशिंग पाउडर में डुबोएँ। खासतौर से अपनी नाक, ठुड्डी और माथे के जैसे ऑयली एरिया के ऊपर फोकस करके इसे हल्का सा अपने पूरे चेहरे पर डस्ट करें। [१०]
    • क्योंकि पाउडर फाउंडेशन आपकी त्वचा पर प्रैस्ड होता है, इसलिए आप एक केकी या जमे हुए लुक के बारे में चिंता किए बिना इसके ऊपर से पाउडर को एड कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कुछ कॉमन मिस्टेक्स से बचना (Avoiding Common Pitfalls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका फाउंडेशन आपकी स्किन के लिए सही मैच करेगा या नहीं, ये देखने के लिए, फाउंडेशन में एक क्यू-टिप डुबोएँ और उसे अपनी जॉलाइन के साथ में चलाएं। अगर लाइन इनविजिबल है, तो ये मेकअप आपके लिए एक सही मैच होगा। अगर आप इस लाइन को देख पा रहे हैं, तो आपको किसी दूसरे शेड को ट्राई करके देख लेना चाहिए। [११]
    • आपको आपके लिए सही मैच करता हुआ एक कलर पाने के लिए पहले कई अलग-अलग कलर्स के साथ में एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत पड़ेगी। डिपार्टमेन्ट स्टोर मेकअप काउंटर पर काम करने वाले किसी से आपके लिए एक सही मैच की तलाश करने में मदद करने के लिए पूछें। इस तरह से, आप खरीदने के पहले आपकी स्किन पर मेकअप को ट्राई करके देख सकते हैं।
    • ऐसे फाउंडेशन का यूज करने से बचें, जो आपकी अंडरटोन के लिए बहुत वार्म या बहुत कूल है। नहीं तो आप आपकी जॉलाइन के साथ में एक स्पष्ट फाउंडेशन लाइन को देख पाएंगे।
  2. आपके द्वारा चाहे हुए कवरेज के आधार पर आपके पाउडर फाउंडेशन को चुनें: मिनरल या लाइट फाउंडेशन लाइट से मीडियम कवरेज के लिए होता है। अगर आप ज्यादा कवरेज पाना चाहते हैं, तो प्रैस्ड पाउडर को चुनें, जो ज्यादा डार्क होता है। आप चाहें तो एक ज्यादा टार्गेटेड अप्रोच के लिए मिनरल फाउंडेशन की एक लेयर लगाने का फैसला कर सकते हैं और प्रॉब्लम एरिया को प्रैस्ड पाउडर से संभाल सकते हैं। [12]
    • मिनरल फाउंडेशन और प्रैस्ड फाउंडेशन दोनों को ही अपने पास में रखें, ताकि आप जो भी कुछ कर रहे हैं या आप कितने समय के लिए मेकअप कर रहे हैं, उसके आधार पर आप आपके लिए एक चुन सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to पाउडर फाउंडेशन यूज करें (Apply Powder Foundation)
    किसी भी दाग या धब्बे को कवर करने के लिए एक कॉन्संट्रेटेड फाउंडेशन को लगाएँ: अगर आपने पाउडर फाउंडेशन लगा लिया है और आपको कुछ धब्बेदार एरिया या निशान अभी भी नजर आ रहे हैं, एक छोटा कंसीलर ब्रश चुनें और उसे पाउडर में डुबोएँ। प्रॉब्लम एरिया पर ब्रश को आपकी स्किन के ऊपर दबाएँ, फिर फाउंडेशन को आराम से आपकी स्किन पर थपथपाएँ। ये आप से छूटे किसी भी स्पॉट को कवर करने के लिए और कवरेज एड करने में मदद करेगा। [13]
    • पाउडर फाउंडेशन के ऊपर लिक्विड फाउंडेशन लगाने से बचें, क्योंकि ये निशान बना सकते हैं और कवरेज को हटा देंगे।
  4. पाउडर फाउंडेशन के लिए अपनी उँगलियों का यूज करने से बचें: भले ही लिक्विड फाउंडेशन को कभी-कभी हाथों से लगाना ठीक रहता है, पाउडर फाउंडेशन को फैलाने और त्वचा पर अच्छी तरह से सेट करने के लिए के लिए एक ब्रश या स्पंज की जरूरत पड़ती है। बेस्ट कवरेज के लिए पाउडर फाउंडेशन को हमेशा एक डेन्स मेकअप ब्रश से या स्पंज के जरिए लगाएँ। [14]
    • मेकअप को अपनी उँगलियों से लगाना आपकी त्वचा पर जर्म्स और बैक्टीरिया को फैला सकता है, इसलिए अच्छा होगा कि आप एक साफ मेकअप ब्रश का यूज करें।

सलाह

  • जब आप जल्दी में हैं या फ्रेंड्स के साथ में हैंग आउट के लिए जाएँ, तब अपने साथ में लाइट कवरेज के लिए एक पाउडर फाउंडेशन को रख लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

अपनी त्वचा को तैयार करना

  • फेस क्लींजर
  • मॉइश्चराइज़र
  • प्राइमर
  • लिक्विड कंसीलर

एक ब्रश यूज करना

  • डेन्स मेकअप ब्रश या स्पंज
  • पाउडर फाउंडेशन
  • फिनिशिंग पाउडर (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?