आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एक पेपल अकाउंट (PayPal account) को वेरिफ़ाई करना सिखाएगी, ताकि आप बस कुछ सीमाओं के साथ पैसे भेज सकें, पा सकें और निकाल सकें।

  1. एक ब्राउज़र में https://www.paypal.com/ पर जाएँ: अगर आप ऑटोमेटिकली लॉगिन नहीं होते हैं, तो विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में Log In क्लिक करें और आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन (credentials) एंटर करें। [१]
  2. पर क्लिक करें: ये विंडो के ऊपरी बाएँ भाग में मौजूद एक टैब होता है।
    • अगर आप मोबाइल डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको Summary नहीं दिख रहा है, तो विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में Menu क्लिक करें।
  3. ये "More about your account" सेक्शन में होता है।
  4. क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होता है।
    • वेरिफ़ाई पेपल यूजर्स कम फीस पे करते हैं और आपके द्वारा भेजे, पाए या निकाले जाने वाले पैसों पर कम लिमिट जैसे कम प्रतिबंध का सामना करते हैं।
  5. वेरिफ़ाई होने के लिए स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स फॉलो करें: एक वेरिफाइड यूजर बनने के लिए आपको ऐसा करना होगा:
    • सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड नंबर एड करना होगा, आप जिस ईमेल के साथ साइन इन करते हैं, उसे कन्फ़र्म करना होगा और अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें और IFSC कोड एंटर करें। बैंक अकाउंट डिटेल एंटर करने के बाद पेपल आपको दो से तीन दिन के भीतर दो छोटे डिपॉजिट भेजेगा।
    • डिपॉजिट प्राप्त होने के बाद वापिस अपने अकाउंट पर आएँ और आपको मिले दोनों भुगतान को दिए हुए बॉक्स एंटर करके वेरिफ़ाई करें। आपको अपने पेपल अकाउंट पर एक पर्पस कोड (purpose code) एड करना होगा।
    • एक्स्पायरेशन डेट, बिलिंग एड्रेस और कार्ड सिक्योरिटी कोड के साथ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नंबर दें और लिंक करें। अपने कार्ड को लिंक करने के लिए आपको शायद अपने बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके उसे इंटरनेशनल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए सक्रिय कराना होगा।
    • वेरिफिकेशन के लिए आवश्यकताएँ देश के अनुसार अलग हो सकती हैं। आपके अकाउंट को वेरिफ़ाई करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी, ये जानने के लिए स्क्रीन पर आने वाले स्टेप्स को फॉलो करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?