आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पे पल (PayPal) एक ई-कॉमर्स कंपनी है जो निजी और व्यवसायिक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर्स को संभालती है। पे पल (Paypal) के साथ, यूजर वस्तुओं और सेवाओं के लिए भुगतान कर सकता है या सरल रूप से किसी भी ईमेल अकाउंट रखने वाले व्यक्ति को पैसा भेज सकता है। 2000 में शुरुवात करने वाला पे पल (paypal) 150 से ज्यादा मार्केट्स में उपलब्ध है और 24 देशों में भुगतानों को सपोर्ट कर सकता है। निम्नलिखित सरल निर्देशों का अनुशरण करके कोई भी भुगतान स्वीकार करने के लिए उनकी सर्विसेज का उपयोग कर सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक अकाउन्ट खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास पहले से ना हो तो एक पे पल (paypal) अकाउंट खोलें: पे पल (paypal) के होमपेज को विजिट करने से शुरुवात करें और पेज के ऊपरी हिस्से में स्थित "बिज़नेस (Business)" टैब पर क्लिक करें। फिर पेज के मध्य में स्थित "गेट स्टार्टेड (Get Started)" बटन को क्लिक करें। [१]
    • इस पेज पर आप सिर्फ एक निजी/पर्सनल अकाउंट के लिए भी साइन-अप कर सकते हैं।
  2. अगली स्क्रीन पर, "क्रिएट न्यू अकाउंट (Create New Account)" को सेलेक्ट करें: अपना मर्चेंट अकाउंट सेटअप करने के लिए अनुदेशों का अनुशरण करें। एक बार पे पल (paypal) आपकी जानकारी को सत्यापित कर ले, तो आप अपनी वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड या टेलीफोन से, मेल या फैक्स से, ई चेक्स और ई-मेल भुगतान स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
    • एक अकाउंट बनाने के लिए आपको एक वैध ईमेल एड्रेस और अपने बिज़नेस के बारे में बुनियादी जानकारी देनी होगी।
  3. जहाँ एप्लीकेबल हो वहां "स्पेशलाइज्ड सोलूशन्स (Specialized Solutions)" टैब का उपयोग करें: अगर आप एक बिज़नेस नहीं चलाते पर फिर भी फंड्स प्राप्त करने के लिए पे पल (paypal) अकाउंट का उपयोग करना चाहते हैं, तो अपने लिए सबसे अच्छे विकल्प का चुनाव करने के लिए बिज़नेस (Business) पेज के सबसे ऊपरी दाएं हिस्से में स्थित "स्पेशलाइज्ड सोलूशन्स (Specialized Solutions)" टैब को क्लिक करें। यहाँ पर नॉन-प्रॉफिट, डिजिटल गुड्स, शिक्षा, राजनीतिक अभियान, और सरकारी और वित्तीय सेवाओं के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। उस कैटेगरी का चुनाव करें जो आपको सबसे सही वर्णित करती हो।
    • अगर आप ऊपर दी गई किसी भी कैटेगरी में नहीं आते, तो किसी स्पेशलिस्ट से बात करने के लिए जो आपको अपना अकाउंट सेटअप करने में मदद कर सकता है टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपनी साइट पर एक पे पल (paypal) बटन लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास पहले से ना हो, तो जैसा पहले हिस्से में वर्णन किया गया है उस तरीके से पहले एक पे पल (paypal) अकाउंट बनाएं। आपका कस्टमर आपकी वेबसाइट पर पेमेंट बटन को क्लिक कर पाएगा और आसानी से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या एक चेकिंग अकाउंट का उपयोग करके एक भुगतान कर पाएगा।
    • पे पल (paypal) आपको "पे नाउ (Pay Now)" बटन के साथ इनवॉइस भी भेजने देता है जो पे पल (paypal) से लिंक होता है और आपके कस्टमर को तत्क्षण भुगतान करने देता है।
  2. सबसे ऊपरी दाएं हिस्से में स्थित "लोगिन (Login)" बार का उपयोग करें। आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालना होगा जो आपने अकाउंट के लिए चुना था।
  3. अपने अकाउंट पेज पर, "मर्चेंट सर्विसेज (Merchant Services)" को सेलेक्ट करें: आपको एक बटन दिखेगा जिसमें लिखा होगा "क्रिएट पेमेंट बटन्स फॉर योर वेबसाइट (Create payment buttons for your website)।" इस बटन को क्लिक करें।
  4. ड्राप-डाउन मेनू का उपयोग करते हुए, आप अपने बटन के लिए कई प्रकार के संदेशों का चुनाव कर सकते हैं - "बाइ नाउ (Buy Now)", "एड टू कार्ट (Add to Cart)", "डोनेट (Donate)," और अन्य। अपने प्रोडक्ट या सर्विस की आवश्यक जानकारी डालें, फिर "क्रिएट बटन (Create Button)" पर क्लिक करें।
    • अगर आप एक प्रोडक्ट बेच रहें हैं, तो आपको शिपिंग की लागत और अन्य संबंधित टैक्सेज का पता करना होगा ताकि इसे आपकी इन्वॉइसेस में जोड़ा जा सके।
    • पेज के सबसे निचले हिस्से में, आपको इन्वेंटरी पर नजर रखने और पे पल (paypal) फीचर्स को कस्टमाइज करने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प दिखेगा।
  5. पेज के सबसे निचले हिस्से से "सेव चेंजेस (Save Changes)" को सेलेक्ट करें: फिर आपको एक ऐसे पेज पर ले जाया जाएगा जिसमें एचटीएमएल (HTML) कोड का एक बॉक्स होगा। अपने पेज पर एक बटन बनाने के लिए इस कोड को अपनी वेबसाइट के एचटीएमएल (HTML) में कॉपी पेस्ट करें। यह करने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के एचटीएमएल (HTML) कोड को एडिट करने में समर्थ होना चाहिए।
    • अगर आप नहीं जानते कि एचटीएमएल (HTML) कोड क्या है (या आप इसे एडिट करने के लिए आत्मविश्वासपूर्ण नहीं हैं), तो इस विषय पर उपलब्ध हमारी कई गाइड्स में से एक से सलाह प्राप्त करें, जिनमें से कई यहाँ लिस्ट की गई हैं: HTML How-To Articles
    • अगर आपने एक वेब डेवलपर को नियुक्त किया है, तो उसे ईमेल की बॉडी में एचटीएमएल (HTML) कोड भेज दें - वह आपकी वेबसाइट पर बटन लगा पाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक मोबाइल डिवाइस का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास ना हो तो एक एप्पल या एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट खरीदें: पे पल (paypal) आपको अपनी एप्पल या एंड्राइड डिवाइस पर क्रेडिट कार्ड भुगतान प्राप्त करने देता है। यह विशेषतः लोगों और छोटे बिज़नेस वालो के लिए सुविधाजनक है जो अपने ज्यादातर पेमेंट्स रास्तों में प्राप्त करते हैं जैसे फ़ूड ट्रक्स, या छोटे स्ट्रीट वेंडर्स, आदि।
    • हर मोबाइल कार्ड स्वाइप के लिए पे पल (paypal) 2.7% फीस लेता है। अगर आप मैन्युअली कार्ड का नंबर डालते हैं या अपने फ़ोन के कैमरा से इसे स्कैन करते हैं तो रेट्स थोड़े से ज्यादा हैं (3.5% + लगभग 12 रूपए हर भुगतान के लिए।) [२]
  2. यह एप एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। अपनी डिवाइस पर एप को इंस्टॉल करें।
  3. आपको अपने पे पल (paypal) अकाउंट के साथ लोगिन करने के लिए कहा जाएगा। एप आपके पते और फ़ोन नंबर को कन्फर्म करेगी। फिर यह आपको फ्री कार्ड रीडर अटैचमेंट मेल करने के लिए ऑफर करेगी। साइन-अप प्रोसेस को पूरा करने के लिए उस कन्फर्मेशन कोड का उपयोग करें जो आपको ईमेल किया गया था।
  4. प्रॉम्प्ट्स का अनुशरण करके अपनी बिज़नेस की जानकारी को अपडेट करें: आप अपनी लोकेशन, वेबसाइट, और फेसबुक को शामिल करने का चुनाव कर सकते हैं। यह जानकारी आपके कस्टमर की रसीद पर दिखेगी।
  5. पेमेंट प्लान सेटअप करने के लिए एप के निर्देशों का पालन करें: सबसे आसान विकल्प हैं हर बिक्री को अलग अलग डालना, पर आप अलग अलग निर्धारित कीमतों वाले प्रोडक्ट्स की सूची भी बना सकते हैं जिन्हे बाद में चुना जा सकता है। जब एक कस्टमर भुगतान करने के लिए तैयार हो, तो अपने पे पल कार्ड रीडर (PayPal Card Reader) को अपनी डिवाइस के ऑडियो जैक में प्लग करें। आपको एक नोटिफिकेशन "कार्ड रीडर कनेक्टेड (Card Reader Connected)" मिलना चाहिए।
  6. अगले पेज पर "कार्ड (card)" सेलेक्ट करें। कार्ड रीडर से अपने कस्टमर का कार्ड स्वाइप करें। कार्ड की पोजीशन ऐसी होनी चाहिए ताकि यह उल्टा हो और इसकी स्ट्रिप आपसे दूरी पर सामने आ रही हो।
    • स्वाइप करते हुए, एक निर्बाध, त्वरित गति का उपयोग करें, यह सुनिश्चित करते हुए कि पूरी मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड रीडर में से होकर गुजर जाए।
    • अगर अभी आपके पास अपना कार्ड रीडर नहीं है, तो भी आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान ले सकते हैं। आपको कार्ड की जानकारी मैन्युअली डालने के लिए या अपने फ़ोन का उपयोग करते हुए स्कैन करने के लिए कहा जाएगा।
  7. अपने कस्टमर से सीधे अपने स्मार्टफोन पर उसके सिग्नेचर करवाएं: बिक्री को अंतिम रूप देने के लिए और भुगतान प्राप्त करने के लिए "कम्पलीट परचेस (Complete Purchase)" पर क्लिक करें। कस्टमर को रसीद ईमेल करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ईमेल के द्वारा भुगतान स्वीकार करें (एक इंडिपेंडेंट कांट्रेक्टर की तरह)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वैध ईमेल एड्रेस और उससे जुड़ा हुआ एक पे पल (paypal) अकाउंट हासिल करें: अगर आप एक इंडिपेंडेंट कांट्रेक्टर हैं, तो आपको ऑनलाइन दूरस्थ भुगतान प्राप्त करने के लिए बस इतने की ही जरूरत पड़ेगी। यह विकल्प विशेष रूप से ऑनलाइन काम करने वाले फ्रीलांस वर्कर्स के लिए उपयोगी है। बहुत से बिज़नेस जो फ्रीलान्स कर्मचारियों का उपयोग करते हैं वो इस तरीके को एक समय के भुगतान में इसकी आसानी की वजह से प्राथमिकता देते हैं।
    • इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपके नियोक्ता के पास भी पे पल (paypal) अकाउंट होना आवश्यक है। अगर आप निश्चिन्त ना हों तो अपने नियोक्ता से पूछें कि क्या वो भुगतान के इस तरीके को स्वीकार करते हैं।
    • अगर भुगतान करने वाले व्यक्ति के पास पे पल (PayPal) अकाउंट नहीं है तो भी आप उनसे भुगतान का निवेदन कर सकते हैं। अपने माय पे पल (My PayPal) पेज पर आपके लोगिन करने के बाद, सेंड एंड रिक्वेस्ट (Send and Request) पर क्लिक करें। अगले पेज पर रिक्वेस्ट मनी (Request Money) को क्लिक करें और व्यक्ति का ईमेल एड्रेस और निवेदित राशि डालें। अगले पेज पर अगर आप चाहें तो एक नोट डालें। फिर रिक्वेस्ट (Request) पर क्लिक करें और पे पल (PayPal) रिक्वेस्ट भेज देगा और आपका भुगतान आपने पर आपको सूचना देगा।
  2. अपने नियोक्ता (employer) को बताएं कि आपने अपने पे पल (PayPal) अकाउंट के लिए किस ईमेल एड्रेस का उपयोग किया था: जब आप भुगतान पाना चाहते हों तो आपको बस इतना ही करना पड़ेगा। एक नियोक्ता (employer) को भुगतान के इस तरीके का उपयोग करता है वो अपनी स्वयं की भुगतान जानकारी देगा।
  3. जब आपके नियोक्ता (employer) आपका भुगतान कर दें, तो अपने व्यक्तिगत पे पल (PayPal) में लोगिन करें: अपने "माय अकाउंट (My Account)" होम पेज से, "विथड्रॉ (Withdraw)" सेलेक्ट करें। अगले पेज पर, आपको पैसे प्राप्त करने के कई विकल्प मिलेंगे। आप निम्न में से चुन सकते हैं:
    • पे पल (paypal) अकाउंट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना (मुफ्त)।
    • एक चेक को मेल में मंगवाने की रक्वेस्ट करना (लगभग 110 रूपए)।
    • एक पे पल (paypal) डेबिट कार्ड की मांग करना (मुफ्त)।
    • एक एटीएम (ATM) से कैश निकालना (लगभग 70 रूपए)।
    • नोट: जब आपको भुगतान प्राप्त होगा तो आपको पे पल (paypal ) अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस पर आपको एक ईमेल भी मिलना चाहिए। इस ईमेल में पैसा प्राप्त करने के निर्देश होने चाहिए।
  4. अगले पेज पर, अपनी भुगतान की जानकारी उपलब्ध करवाएं: आपके द्वारा चुने हुए भुगतान के तरीके के आधार पर, आपसे बैंक अकाउंट नंबर, पता और दूसरी कांटेक्ट इनफार्मेशन मांगी जा सकती है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो प्रोसेसिंग के लिए 3-4 दिन दें। अगर आप एक चेक या डेबिट कार्ड का निवेदन करते हैं, तो इनके आने के लिए 5-10 दिन दें।

सलाह

  • कार्ड्स के अतिरिक्त, पे पल हेअर (PayPal Here) एप आपको चेक, कैश, और इन्वोइसेस के रूप में भी भुगतान स्वीकार करने देती है। इन विकल्पों के लिए कार्ड रीडर अटैचमेंट की जरूरत नहीं पड़ती।
  • पे पल (PayPal) आपको विदेशी मुद्रा भी स्वीकार करने देता है।
  • अगर आप बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड को अपने पे पल मर्चेंट अकाउंट (PayPal Merchant account) से वेरिफकशन की प्रोसेस के लिए लिंक नहीं करना चाहते, तो आप पे पल एक्स्ट्रास मास्टरकार्ड (PayPal Extras MasterCard) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर यह स्वीकृत हो जाता है, तो आप इस कार्ड को अपने पे पल (PayPal) अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

चेतावनी

  • केवल पेड पे पल (PayPal) एकाउंट्स ही क्रेडिट कार्ड ट्रांसेक्शन के लिए इन्स्योर्ड होते है जिन्हे कस्टमर कैंसिल करता है।
  • पे पल सेलर प्रोटेक्शन (PayPal seller Protection) प्रोग्राम सिर्फ वेरिफ़िएड अकाउंट धारकों के लिए उपलब्ध है। अगर आपका कस्टमर भुगतान रद्द करता है और क्रेडिट कार्ड कम्पनी उसे स्वीकार कर लेती है तो यह प्रोग्राम आपको पैसे वापस कर देता है और इसमें विक्रेता को पे पल (paypal) द्वारा सेट किए गए टर्म ऑफ़ सर्विस के स्टैण्डर्ड का अनुशरण करना चाहिए।
  • इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर्स जिनके पास फ्री पे पल (paypal) अकाउंट है वो शुरुवात में एक महीने में $500 ही निकाल सकते हैं जब तक उनकी लिमिट बढ़ा नहीं दी जाती। विथड्रावल (withdrawal) की लिमिट बढ़ाने के निर्देशों के लिए, अपने "माय अकाउंट (My Account) होम पेज को विजिट करें, फिर ग्रे टेक्स्ट लाइन जो "वेलकम, (आपका नाम) (Welcome, (Your Name)" के नीचे होती है में स्थित छोटे से "व्यू लिमिट्स (view limits) लिंक को क्लिक करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?