आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने कमीज या कोट में खूबसूरती से फ़ोल्ड किए गए पॉकेटस्क्वायर (जेबी रूमाल) या सामान्य रूमाल को सजाकर अपनी स्टाइल को और सुंदर बनाएँ। चाहे आप किसी बेहद औपचारिक अवसर जैसे कि विवाह समारोह या किसी अन्य धूम-धड़ाके वाले समारोह के लिए तैयार हो रहे हों या अपने कपड़ों द्वारा अपने व्यक्तित्व में निखार पैदा करना चाह रहे हों, आप अपने जेबी रूमाल को कई तरीकों से फ़ोल्ड करके अपनी स्टाइल में कुछ खास बात पैदा कर सकते हैं। रूमाल के आम फोल्ड्स बनाने के लिए नीचे कुछ तरीके बताए जा रहे हैं जो किसी भी अवसर के लिए बेहद खूबसूरत साबित होंगे।

विधि 1
विधि 1 का 5:

सही मैटीरियल और फ़ोल्ड का चुनाव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    [१] रूमाल का पैटर्न वही होना जरूरी नहीं है जो आपके टाई को हो बल्कि उसका मैचिंग होना भी जरूरी नहीं है, जरूरी है उस अवसर का ध्यान रखना जिस अवसर के लिए आप तैयार हो रहे हैं। फिर भी जो वस्त्र आपने पहन रखे हैं उसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपके रुमाल का रंग या पैटर्न उसका पूरक होना चाहिए।
    • कुछ टाई और रुमाल के सेट भी आते हैं जिन्हें आप एक साथ पहन सकते हैं या अपनी पसंदीदा स्टाइल को ध्यान में रखते हुए आप कोई दूसरा मिक्स भी आजमा सकते हैं।
    • यदि आपके पास कोई जेबी रूमाल न हो तो आप सामान्य रूमाल या बन्दना दोनों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं। [२]
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    इस बात का ध्यान रखें कि आप किस अवसर के लिए तैयार हो रहे हैं: [३] हर अवसर पर आप द्वारा जेबी रूमाल का प्रयोग उचित नहीं होगा इसलिए आपके वस्त्र के अनुरूप ही मैटीरियल होना चाहिए ताकि दोनों एक दूसरे के साथ खूब फबें।
    • औपचारिक अवसरों के लिए आप एक सफ़ेद या हल्के पैटर्न वाले जेबी रूमाल का प्रयोग करना चाहेंगे जो कड़क हो और सफाई से आयरन किया गया हो। जिस फ़ोल्ड का आप प्रयोग करें उसे आपके वस्त्रों में निखार लाने वाला होना चाहिए न कि ध्यान भटकाने वाला।
    • अनौपचारिक अवसरों के लिए, मुक्त होकर अपनी महत्वकांक्षा को बढ़ाएँ। चटक रंगों और भड़कीले पैटर्न्स का चुनाव करें।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    चाहे कितना भी अनौपचारिक अवसर हो, बेहतर होगा कि आप साफ और आयरन किए गए जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल से शुरुआत करें।
    • फ़ोल्ड करने से पहले अपने जेबी रूमाल पर आयरन करने से फोल्डिंग का काम और अधिक आसान हो जायेगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक आसान सा सीधा फ़ोल्ड बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अपने जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल को किसी समतल और मजबूत सतह पर रखें: अधिकांश जेबी रूमाल एक वास्तविक वर्ग (square) होते हैं इसलिए यहाँ ओरिएंटेशन (orientation) का कोई अर्थ नहीं होगा।
    • यदि आप कोई आयताकार कपड़ा प्रयोग में ला रह हैं तो उसे ऊर्ध्वाधर रूप में (vertically) इस तरह फैलाएँ कि छोटी भुजाएँ ऊपर और नीचे की ओर हों।
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल को ऊर्ध्वाधर दिशा में आधे पर से फ़ोल्ड करें: अपने जेबी रूमाल के बाएँ साइड वाली नोंक को उठाकर दाहिने साइड वाले नोंक पर फ़ोल्ड करें।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    ऊर्ध्वाधर फोल्डिंग के बाद आप नीचे वाले हिस्से को ऊपर की ओर लगभग ⅔ दूरी तक फ़ोल्ड करें।
    • इस तरह ऊपर का लगभग ⅓ हिस्सा बिना फ़ोल्ड हुए बचा रह जाएगा।
  4. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अब फ़ोल्ड किए गए जेबी रूमाल को अपने ब्रेस्ट पॉकेट में खोंसें: [४] आप चाहेंगे कि रूमाल का लगभग ¼ इंच हिस्सा आपके ब्रेस्ट पॉकेट के ऊपर दिखाता रहे।
    • आपके ब्रेस्ट पॉकेट की गहराई कितनी है इस आधार पर आपको अपने जेबी रूमाल के निचले हिस्से को दुबारा फ़ोल्ड करने की जरूरत पड़ सकती है।
    • यदि आपका जेबी रूमाल आपके ब्रेस्ट पॉकेट की तुलना में ज्यादा चौड़ा हो तो आपको शुरू में ही उसे आधे पर से फ़ोल्ड करने के बजाय एक तिहाई पर से मोड़ना पड़ सकता है।
    • एक क्लीन और माडर्न लुक (look), जो एक सदाबहार और सम्मानजनक शैली है, के लिए यह एक बेहद अच्छा फ़ोल्ड है। यह आपके लुक में थोड़ा बहुत इजाफा करने के लिए अत्यंत उत्तम है। कार्य-दिवस के लिए भी यह एक यह एक उत्तम लुक है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

वन प्वाइंट फ़ोल्ड बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अपने जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल को खोल कर फैला दें: इसको इस तरह रखें कि यह एक हीरे की तरह दिखाई देने लगे। [५]
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    जेबी रूमाल को क्षैतिज रेखा में (horizontally) आधे पर से फ़ोल्ड करें: निचले कोने को पकड़ इस कर इस तरह फ़ोल्ड करें कि वह ऊपर वाले कोने से मिल जाये।
    • अब आपके पास एक त्रिभुज होना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    फ़ोल्ड करते समय कोने को लगभग ⅔ दूरी तक ले जाएँ।
    • यदि आप अपने वर्तमान सेट-अप को देखेंगे तो फ़ोल्ड किया गया हिस्सा आपको एक समबाहु त्रिभुज (equilateral triangle) की तरह दिखना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    दाहिने कोने को फ़ोल्ड करके बांयें कोने के ऊपर ले जाएँ: अब पहले की तरह ही कोने को पिछले फ़ोल्ड के ऊपर लगभग ⅔ दूरी तक ले जाएँ।
    • यदि सही ढंग से फ़ोल्ड किया गया होगा तो आपका जेबी रूमाल अब एक खुले लिफ़ाफे जैसा दिख रहा होगा।
  5. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    आप चाहेंगे कि जब आप जेबी रूमाल को अपने ब्रेस्ट पॉकेट में रखें तो उसका फ्लैट साइड बाहर की तरफ दिखाई दे। अब आप इसे अपने कमीज की जेब में खोंस लें।
    • यदि आपका जेबी रूमाल ज्यादा चौड़ा हो तो आपको इसे पॉकेट में खोंसने से पहले दुबारा फ़ोल्ड करने की आवश्यकता पड़ सकती है ताकि यह सरलता से आपके पॉकेट में समा जाये।
    • अपने लुक का स्तर थोड़ा ऊंचा करने के लिए यह एक उत्तम फ़ोल्ड है। यह फ़ोल्ड, कार्यालय और डिनर पार्टी, दोनों ही जगहों के लिए उत्तम है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

थ्री-स्टेयर-फ़ोल्ड बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    स्टेयरकेस फ़ोल्ड बनाने के लिए आप जेबी रूमाल को इस प्रकार रखें कि वह एक हीरे की तरह दिखने लगे। [६]
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    क्षैतिज दिशा में इस तरह से फ़ोल्ड करें कि नीचे का प्वाइंट ऊपर के प्वाइंट से मिल जाये। अब आपके पास एक त्रिभुज होगा।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    फैब्रिक के केवल ऊपरी पर्त को नीचे से एक इंच छोड़ कर फ़ोल्ड करें।
    • टिप को, बिना पूरी तरह से अन-फ़ोल्ड हुए, जेबी रुमाल के निचले आधार को पार कर जाने दें।
  4. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अब निचले प्वाइंट को निचली पट्टी के आधी मोटाई पर से दुबारा फ़ोल्ड करें।
    • अब आपके पास एक ऐसी आकृति होनी चाहिए जो एक बड़े त्रिभुज की तरह हो जिसके ऊपर एक छोटा त्रिभुज हो।
  5. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    इस समय आपको अपने एक हाथ से फोल्ड्स को अपनी जगह पर बनाए रखना होगा और दूसरे हाथ से टिप को नीचे की ओर फ़ोल्ड करना होगा। यहाँ फिर से एक इंच, पट्टी के लिए दुबारा छोड़ दें।
    • रूमाल के फैब्रिक पर निर्भर करते हुए सारे फ़ोल्डेड सेक्शंस को अपनी जगह पर बनाए रखना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, हर बार जब आप एक फ़ोल्ड बनाएँ तो उसे अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए उसकी अच्छी सी क्रीज़ बनाएँ।
    • यदि आपको फोल्ड्स को उनकी जगह पर बनाए रखने में दिक्कत आ रही हो तो आप क्रीज़ को हल्के से आयरन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फैब्रिक जलने न पाये, विशेष कर यदि आप सिल्क का प्रयोग कर रहे हों। [७]
  6. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    जब फोल्डिंग का कार्य समाप्त हो जाये तो आपको तीन फोल्ड्स दिखने चाहिए जिसमें से सबसे ऊपर वाला फ़ोल्ड एक छोटे त्रिभुज का आधार बनना चाहिए।
    • यहाँ पर फ़ोल्ड को सपाट बनाने और अपनी जगह पर टिकाये रखने के लिए फैब्रिक पर हल्के से आयरन करें।
  7. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अब अपने जेबी रूमाल के दाहिने वाले आधे भाग को बांयेँ वाले आधे भाग के पीछे की ओर मोड़ें: यह हिस्सा थोड़ा चतुराई वाला है क्योंकि इस फ़ोल्ड को पीछे की ओर जाना होता है ताकि आप अभी भी अपने जेबी रूमाल के स्टेप्स को देख सकें।
    • अपने जेबी रूमाल के निचले हिस्से को बीच से पकड़ कर उठाएँ और अपने अंगूठे और तर्जनी के बीच में दबाएँ ताकि फोल्ड्स अपने स्थान पर बने रहें।
  8. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अपने उँगलियों के बीच में दबाकर आप अपने पूरे जेबी रूमाल को उठा सकते हैं ताकि वह स्वाभाविक रूप से फ़ोल्ड होकर आधा बन जाये।
    • फैब्रिक को सपाट छोड़ दें और अपने खाली हाथ से उसे इस तरह ऐडजस्ट करें कि दाहिना हिस्सा बांयें हिस्से के के पीछे फ़ोल्ड हो जाये।
  9. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अपने जेबी रूमाल को 90 डिग्री घड़ी की विपरीत दिशा में घुमायें: अब आपके फ़ोल्ड्स आपके त्रिभुज के ऊपर होना चाहिए।
  10. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    बांयें प्वाइंट को दाहिने प्वाइंट के ऊपर फ़ोल्ड करें: बांयें प्वाइंट को पकड़ कर लगभग ⅓ दूरी तक फ़ोल्ड करें करें करें या जब तक बांयां किनारा फोल्ड्स के साथ सफाई से सेट न हो जाये।
  11. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    दाहिने प्वाइंट को बांयेँ प्वाइंट के ऊपर फ़ोल्ड करें: अब प्रत्येक साइड को यथासंभव ऐडजस्ट करते हुए इस अंतिम रूप से बने आकृति की पूरी चौड़ाई को ऐडजस्ट करें।
    • यदि सही ढंग से फ़ोल्ड किया गया होगा तो अब आपके पास एक खुले हुए लिफ़ाफे जैसी चीज होगी जिसका एक प्वाइंट फ़ोल्ड हुआ होगा।
  12. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    अपने ब्रेस्ट पॉकेट में डालने से पहले आपको रूमाल के निचले हिस्से को इस तरह से फ़ोल्ड करने की आवश्यकता पड़ सकती है जिससे रूमाल की ऊंचाई इतनी हो जाये कि जितना जरूरी हो उतना ही हिस्सा पॉकेट के बाहर ऊपर की ओर दिखे।
    • आप अपने जेबी रूमाल को अपने ब्रेस्ट पॉकेट में इस तरह से खोंसना चाहेंगे कि सारे ही फोल्ड्स बाहर सामने की ओर दिखाई दें।
    • यह एक उत्तम फ़ोल्ड है जो आपके टक्सीडो या कैजुअल सूट में बहुत सुंदर लगेगा। इसे किसी ज्यादा औपचारिक अवसर जैसे कि विवाह या किसी अन्य बड़े समारोह में पहनें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

पफ़ जेबी रूमाल (पफ़ पॉकेट स्क्वायर) को फ़ोल्ड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    इसे एक समतल सतह पर इस तरह रखें कि यह एक हीरे की तरह दिखाई दे।
  2. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल के केंद्र को अंगूठे और तर्जनी के बीच दबाकर उठाएँ: यहाँ जो भी हाथ सुविधाजनक लगे उसका प्रयोग करें क्योंकि आपका दूसरा हाथ पफ़ के शेप को होल्ड करने के लिए प्रयोग में आएगा।
  3. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    फैब्रिक को थोड़े से फोर्स के साथ उठाएँ ताकि वर्ग वहीं लटकता रहे जहां से उसे उठाया गया है।
    • आपके जेबी रूमाल के कोने स्वाभाविक रूप से एक दूसरे के ऊपर फ़ोल्ड हो जाएँगे और यदि वे कुछ इधर-उधर भी हों तो ज्यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस लुक का वही खास बात है।
  4. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    रूमाल के ऊपरी हिस्से को अपने अंगूठे और तर्जनी के बीच में पकड़े हुए, लटक रहे फैब्रिक के चारों ओर अपने दूसरे हाथ को लपेटें।
    • यहाँ पर आप फैब्रिक को ज्यादा ज़ोर से न पकड़ें, सिर्फ उतनी ही ताकत लगाएँ जितना फैब्रिक को उसके वर्तमान रूप में बनाए रखने के लिए जरूरी हो।
  5. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    मैटीरियल को दबाते हुए अपने बांयेँ हाथ को नीचे की ओर तब तक सरकाएँ जब तक कि आपका हाथ रूमाल के निचले हिस्से तक न पहुँच जाये: इसे कहते हैं 'महीन कारीगरी’ या फ़्ल्युटिंग (fluting)।
    • आपका जेबी रूमाल अब थोड़ा बहुत एक ऐसे रॉकेट शिप की तरह दिखना चाहिए जिसके निचला हिस्से में कोने हों।
  6. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    रूमाल के ऊपरी हिस्से को अपने अंगूठे पर फ़ोल्ड करें: जेबी रूमाल का फ़्ल्युट आपके उस अंगूठे के ऊपर होना चाहिए जिसने आपके जेबी रूमाल को भी होल्ड कर रखा हो।
    • जिस समय आपने जेबी रूमाल के टिप को होल्ड कर रखा है उसी समय अपने दूसरे हाथ से नीचे की ओर थोड़ा ऐडजस्ट करें ताकि फ़ोल्ड हुआ पोर्शन जेबी रूमाल के टिप्स से लंबा रहे।
  7. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    जिस हाथ से आपने जेबी रूमाल को होल्ड नहीं किया है उसके अंगूठे और तर्जनी की सहायता से पूरे जेबी रूमाल को चुटकी से अपने अंगूठे के नीचे पकड़ें।
    • आपको अपने अंगूठे को थोड़ा ढीला छोड़ना पड़ेगा और कुछ और ऐडजस्टमेंट करना पड़ेगा परंतु इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इसे थोड़ा बिखरा हुआ ही दिखना है।
  8. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    आपको अपने जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल को थोड़ा घुमाने की जरूरत पड़ेगी ताकि फ़ोल्ड नीचे हो और टिप ऊपर हो।
  9. Watermark wikiHow to फ़ोल्ड करें जेबी रुमाल (पॉकेट स्क्वायर) को
    यहाँ पर जेबी रूमाल के टिप को खींचते हुए थोड़ा सा ऐडजस्टमेंट करें ताकि यह आपके ब्रेस्ट पॉकेटमें समा जाये।
    • चूंकि अधिकांशतः आप अपने जेबी रूमाल को नफासत के साथ अपने पॉकेटमें डालना चाहते हैं इसलिए आप उसमें शिकन नहीं पड़ने देना चाहते हैं परंतु पफ़ के मामले में ऐसा कोई खतरा नहीं होता है इसलिए बिना किसी चिंता के आप उसे अपने पॉकेटमें डालें। इस लुक का मुख्य उद्देश्य आपके फ़ोल्ड को सरल दिखाना होता है।
    • आपके जेबी रूमाल का पफ़ी हिस्सा बाहर की ओर दिखना चाहिए।
    • आप चाहें तो अपने जेबी रूमाल के कोनों को पॉकेटके अंदर नीचे की ओर खोंस लें और या अपने व्यग्क्तिगत टच के रूप में टिप्स को वैसे ही छोड़ दें।
    • ऐसी पार्टियों या समारोह, जहां आराम से रहा जा सकता है, के लिए यह फ़ोल्ड अत्यंत उत्तम होता है। यह आपके उच्च स्तरीय लुक में आपके व्यक्तिगर स्टाइल का थोड़ा बहुत समावेश होता है।

सलाह

  • एक स्वच्छ और स्टाइलिश लुक के लिए काटन या लिनेन रूमाल का प्रयोग करें और उसे वर्गाकार शेप में फ़ोल्ड करें। जेबी रूमाल की चौड़ाई के निर्धारण के लिए ताश के किसी पत्ते को लंबे साइड का उपयोग करें उसके बाद आयरन करके उसे ज्यादा साफ और सपाट बना लें।
  • अपने फोल्डिंग और स्टाइलिंग तकनीक में विविधता लाने का प्रयास करते रहें क्योंकि एक जेबी रूमाल आपके व्यक्तिगत टच को प्रदर्शित करने के लिए बना होता है।
  • यदि आपका रूमाल फ़्ल्युटिंग के बाद मुड़-तुड़ जाये तो थोड़ा स्टार्च लगा कर उसे आयरन करें।
  • यदि आपका फ़ोल्ड किया हा जेबी रूमाल या सामान्य रूमाल इतना छोटा हो कि वह आपके पॉकेटमें गुम हो जाता है तो पॉकेट में पहले नीचे की ओर कुछ टिशू भर लें ताकि कुछ रिक्त जगह भर जाये। इतना अधिक भी न भरें कि पॉकेट ही फूल जाये।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,५२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?