आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

फिर चाहे आप एक बिल्लियों को पसंद करते हैं या नहीं, लेकिन जब बिल्लियाँ किसी ऐसी जगह को गंदा कर देती हैं, जिसे उन्हें नहीं करना चाहिए, तो ये देखकर बहुत गुस्सा आता है। ये आपके गार्डन की क्यारियाँ हो सकती हैं, आपके फेवरिट हाउसप्लांट्स या फिर आपके लिविंग रूम का काउच हो सकता है, लेकिन अगर एक परेशान करने वाली बिल्ली उसे स्क्रेच करते जा रही है या फिर ऐसी किसी जगह पर यूरिन करते जा रही हैं, जहां आप नहीं चाहते, तो फिर वो बहुत तेजी से पुराना होने लग सकता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ नेचुरल, होममेड विकर्षक या रिपेलेंट्स (Repellent) हैं, जिन्हें आप बिल्लियों को दूर रखने के लिए तैयार कर सकते हैं। क्योंकि बिल्लियों को ज्यादा महक अच्छी नहीं लगती है, इसलिए साइट्रस ऑइल (citrus oils) और छिलके, विनेगर, सिट्रोनेला, पेपर और लहसुन जैसे स्ट्रॉंग महक वाले इंग्रेडिएंट्स बिल्लियों को दूर रख सकते हैं। ज़्यादातर रिपेलेंट्स को इंडोर और आउटडोर भी यूज किया जा सकता है, लेकिन फिर भी अच्छा रहता है, अगर आप फॉर्मूला को पहले कपड़े और दूसरी नाजुक चीजों के ऊपर इस्तेमाल करके चेक कर लें कि उससे किसी भी तरह का दाग नहीं पड़ रहा है।

सामग्री

  • 2 बूंदें लेमन एशेन्सियल ऑइल
  • 2 बूंदें वाइल्ड ऑरेंज एशेन्सियल ऑइल (wild orange essential oil)
  • 2 बूंदें लेवेंडर एशेन्सियल ऑइल
  • पानी
  • 1 भाग विनेगर
  • 1 भाग लिक्विड हैंड सोप
  • 1 भाग पानी
  • 2 कप (473 ml) पानी
  • 1 कप (96 g) ऑरेंज, लेमन, लाइम और/या टेंजरीन (tangerine) के छिलके
  • 2 छोटे चम्मच (10 ml) नींबू का रस
  • लेमन की सेंट वाला डिश सोप

सिट्रोनेला कैट रिपेलेंट

  • 20 बूंदें सिट्रोनेला ऑइल (citronella oil)
  • ¾ कप (177 ml) पानी

लहसुन, मिर्च और लेमन कैट रिपेलेंट

  • 1 छोटे चम्मच (2 g) काली मिर्च
  • 1 छोटे चम्मच (2 g) सूखी सरसों (mustard)
  • 1 छोटे चम्मच (3 g) दालचीनी (cinnamon)
  • 1 कुचली हुई लहसुन की कली
  • 3 से 4 बूंदें लेमन एशेन्सियल ऑइल
  • पानी
विधि 1
विधि 1 का 5:

एशेन्सियल ऑइल कैट रिपेलेंट मिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिपेलेंट के लिए, आपको एक 60 ml ग्लास स्प्रे बॉटल की जरूरत पड़ेगी। बॉटल में 2 बूंदें लेमन एशेन्सियल ऑइल, 2 बूंदें वाइल्ड ऑरेंज एशेन्सियल ऑइल और 2 बूंदें लेवेंडर एशेन्सियल ऑइल की निकाल लें। [१]
    • बिल्लियाँ सेंट्स के लिए हयूमन्स के मुक़ाबले ज्यादा सेंसिटिव होती हैं, इसलिए साइट्रस और लेवेंडर जैसे स्ट्रॉंग महक वाले एशेन्सियल ऑइल उन्हें भगाने में मदद कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो आप लाइम, पेपरमिंट और/या यूकेलिप्टस की जगह पर लेमन, वाइल्ड ऑरेंज और लेवेंडर भी यूज कर सकते हैं।
    • स्प्रे करने के लिए ग्लास बॉटल का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, क्योंकि एशेन्सियल ऑइल प्लास्टिक बॉटल में जल्दी से खत्म हो जाते हैं।
  2. स्प्रे बॉटल में पानी भर लें और उसे मिलाने के लिए अच्छे से हिला लें: जब आप स्प्रे बॉटल में एशेन्सियल ऑइल मिला लें, उसके बाद उसे भरने के लिए उसमें भरपूर पानी मिला लें। बॉटल को अच्छे से बंद कर लें और ऑइल और पानी के अच्छे से मिलने की पुष्टि करने के लिए, उसे अच्छे से हिला लें। [२]
    • स्प्रे के लिए फिल्टर या प्यूरिफाय किया पानी का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं होता। रेगुलर नल वाला पानी भी अच्छी तरह से काम करता है।
  3. पानी और ऑइल के मिक्स होने के बाद, कैट रिपेलेंट को उन जगहों पर लगा दें, जहां पर आप बिल्लियों को आने से रोकना चाहते हैं। आमतौर पर, अगर आपके पास में ऐसे हाउस प्लांट्स हैं, जिनसे आप बिल्लियों को दूर रखना चाहते हैं, तो ये अच्छी तरह से काम करता है। [३]
    • रिपेलेंट को कार्पेट, पर्दे या दूसरे कपड़ों पर स्प्रे करने के प्रति सावधान रहें, क्योंकि ऑइल उनके मटेरियल पर निशान छोड़ सकते हैं। स्प्रे से किसी भी तरह का नुकसान न होने की पुष्टि करने के लिए उसे पहले किसी छिपी हुई जगह पर लगाकर चेक कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विनेगर कैट रिपेलेंट तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बनायें घर पर बिल्लियों के लिए विकर्षक (Repellent)
    कैट रिपेलेंट के लिए, आपको एक स्प्रे बॉटल की जरूरत पड़ेगी। बॉटल में 1 भाग विनेगर और 1 भाग पानी भर लें और उन्हें मिलाने के लिए बॉटल को अच्छे से हिला लें। [४]
    • स्प्रे के लिए व्हाइट विनेगर का यूज करें।
    • आप चाहें तो रिपेलेंट के लिए टैप, फिल्टर, प्यूरिफाइड या बॉटल वाले पानी का यूज कर सकते हैं।
    • आप इस रिपेलेंट के लिए एक ग्लास या प्लास्टिक स्प्रे बॉटल का यूज कर सकते हैं।
  2. बॉटल में सोप मिलाएँ और फिर उसे अच्छे से हिलाकर मिक्स कर लें: जब विनेगर और पानी मिक्स हो जाएँ, फिर स्प्रे बॉटल में 1 भाग लिक्विड हैंड सोप मिला लें। साबुन के विनेगर मिक्स्चर में अच्छी तरह से मिल जाने की पुष्टि करने के लिए मिक्स्चर को ज़ोर-ज़ोर से हिलाएँ। [५]
    • रिपेलेंट के लिए किसी भी तरह का हैंड सोप काम करेगा, लेकिन एक क्लियर फॉर्मूला का यूज करना अच्छा रहता है।
  3. मिक्स्चर को टार्गेटेड एरिया पर स्प्रे करें या वाइप करें: विनेगर, पानी और साबुन के एक-साथ अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद, उसे उन जगहों पर लगाएँ, जहां पर आप बिल्लियों को जाने से रोकना चाहते हैं। आप उसे सीधे बॉटल से लगा सकते हैं या फिर उसे कपड़े पर लगाकर और फिर उससे उन जगहों पर वाइप कर सकते हैं। [६]
    • आप इस रिपेलेंट का इस्तेमाल बिल्लियों को इंडोर और आउटडोर लोकेशन्स से दूर रखने के लिए कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

साइट्रस कैट रिपेलेंट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मीडियम आकार के बर्तन में 2 कप (473 ml) पानी निकालें। पानी को तब तक मीडियम से हाइ हीट पर गरम करें, जब तक कि उसमें उबाल न आ जाए, इसमें कुछ 5 से 7 मिनट का समय लगेगा। [७]
    • क्योंकि आप इसे उबाल रहे हैं, इसलिए नल का पानी भी रिपेलेंट के लिए ठीक रहेगा।
  2. साइट्रस पील्स (खट्टे फलों के छिलके) मिलाएँ और मिक्स्चर को गरम करें: जैसे ही पानी में उबाल आ जाए, फिर बर्तन में 1 कप (96 g) ऑरेंज, लेमन, लाइम और टेंजरीन के छिलके डाल दें। हीट को कम करके मीडियम पर ले आएँ और मिक्स्चर को 20 मिनट तक गरम होने दें। [८]
    • बिल्लियों को खट्टी महक बिलकुल भी पसंद नहीं होती है, इसलिए ऑरेंज, नींबू, लाइम और/या टेंजरीन के छिलकों का कोई भी कोंबिनेशन जिसकी मात्रा करीब एक कप (96 g) के बराबर हो, रिपेलेंट के काम आएगा।
    • अगर मिक्स्चर फिर से उबलना शुरू कर देता है, हीट को कम कर दें।
  3. मिक्स्चर को ठंडा होने दें और फिर उसे एक स्प्रे बॉटल में डाल दें: मिक्स्चर के 20 मिनट तक गरम होने के बाद, बर्तन को आंच से नीचे उतार लें। मिक्स्चर को स्प्रे बॉटल में डालने से पहले उसे पूरा ठंडा हो जाने दें, जिसमें करीब 30 मिनट तक का समय लग सकता है। [९]
    • अगर आपके खट्टे फलों के छिलकों में बड़े टुकड़े हैं, तो आप उन्हें छानकर अलग निकाल दें, ताकि उसे बॉटल में डालना आसान बन जाए।
  4. नींबू का रस और डिश सोप को मिला लें और मिक्स करने के लिए अच्छे से हिला लें: जब मिक्स्चर स्प्रे बॉटल में आ जाए, 2 छोटे चम्मच (10 ml) नींबू का रस मिला लें और साथ में नींबू की महक वाले डिश सोप की एक या दो बूंदें मिला लें। सभी इंग्रेडिएंट्स के अच्छे से मिक्स होने की पुष्टि करने के लिए बॉटल को अच्छे से मिला लें। [१०]
    • आप नींबू के रस की जगह पर लाइम या ऑरेंज जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बस ताजे निकाले जूस का इस्तेमाल करने की पुष्टि करें।
    • आप किसी भी टाइप के क्लियर डिश सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन क्योंकि बिल्लियों को खट्टे फलों की महक अच्छी नहीं लगती है, इसलिए एक नींबू की महक वाला फॉर्मूला बेस्ट काम करेगा।
  5. इस मिक्स्चर को आपके घर के जरूरी हिस्सों पर लगाएँ: सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से मिक्स कर लेने के बाद, मिक्स्चर को अपने घर के हर उस एरिया पर स्प्रे कर लें, जहां से आप बिल्लियों को दूर रखना चाहते हैं। आप इसे फर्श, दीवारों और फर्नीचर्स पर भी लगा सकते हैं। [११]
    • सुरक्षा की दृष्टि से, रिपेलेंट को पहले कपड़े वाले आइटम की एक छिपी हुई जगह पर लगाकर चेक कर लें कि उसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स से मटेरियल से कोई नुकसान नहीं हो रहा है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

सिट्रोनेला ऑइल कैट रिपेलेंट तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैट रिपेलेंट के लिए, आपको एक ग्लास स्प्रे बॉटल की जरूरत पड़ेगी। स्प्रे बॉटल में भरपूर पानी भर लें, ताकि वो करीब ऊपर तक पूरा भर जाए। [१२]
    • नल का, फिल्टर हुआ, प्यूरिफाइड या बॉटल वाला पानी, ये सभी इस रिपेलेंट के लिए काम करेंगे।
    • ग्लास स्प्रे बॉटल का यूज करना रिपेलेंट के असर को बनाए रखने में मदद करता है, क्योंकि ऑइल के प्लास्टिक कंटेनर में टूटने (बिघटन) की संभावना ज्यादा रहती है।
  2. बॉटल में सिट्रोनेला ऑइल मिला लें और उसे अच्छे से हिला लें: बॉटल को पानी से भरने के बाद, उसमें 20 बूंदें सिट्रोनेला ऑइल की मिला दें। बॉटल को अच्छे से हिलाकर ऑइल को पानी में पूरा मिक्स कर लें। [१३]
    • साइट्रस और दूसरे एशेन्सियल ऑइल्स की तरह ही सिट्रोनेला में भी बहुत तेज महक होती है, जो बिल्लियों को दूर करती है। ये इन्सेक्ट्स को भी दूर रखने में असरदार होता है।
  3. मिक्स्चर को इंडोर और आउटडोर लोकेशन्स में स्प्रे कर दें: जैसे ही आप सिट्रोनेला ऑइल और पानी को अच्छे से मिला लेते हैं, फिर उसे हर उन जगहों पर डालें, जहां से आप बिल्लियों को दूर रखना चाहते हैं। आप इसे इंडोर और आउटडोर लोकेशन्स पर यूज कर सकते हैं, हालांकि अगर बारिश का मौसम है, तो फिर इसे रेगुलरली फिर से लगाया जाना जरूरी होता है। [१४]
    • अगर आप सिट्रोनेला रिपेलेंट का इस्तेमाल उन जगहों के ऊपर कर रहे हैं, जहां पर बिल्लियों ने बाथरूम की है, तो फिर जरूरी है कि आप रिपेलेंट लगाने से पहले उस जगह अच्छे से साफ कर लें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

लहसुन, मिर्च और नींबू वाला कैट रिपेलेंट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक स्प्रे बॉटल में मिर्च, सरसों और दालचीनी को मिला लें: कैट रिपेलेंट के लिए, आपको एक 60 ml स्प्रे बॉटल की जरूरत पड़ेगी। एक बॉटल में 1 छोटा चम्मच (2 g) कालीमिर्च 1 छोटा चम्मच (2 g) सूखी सरसों और 1 छोटा चम्मच (3 g) दालचीनी मिला लें। [१५]
    • आप चाहें तो कालीमिर्च की जगह केएन मिर्च (cayenne pepper) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  2. आपके स्प्रे बॉटल में मसाले मिला लेने के बाद, उसमें कुचली हुई लहसुन डाल दें। फिर, उसमें 3 से 4 बूंदें लेमन एशेन्सियल ऑइल की डालें और फिर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। [१६]
    • आप चाहें तो लहसुन की कली की जगह पर ⅛ छोटे चम्मच (½ g) गार्लिक पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • लाइम, वाइल्ड ऑरेंज या ग्रेपफ्रूट एशेन्सियल ऑइल भी लेमन की जगह पर काम करेंगे।
  3. जैसे ही सारे मसाले और ऑइल बॉटल में आ जाएँ, फिर कंटेनर को भरने के लिए उसमें भरपूर पानी मिला लें। सारे इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए बॉटल को ज़ोर से हिलाएँ। [१७]
    • रिपेलेंट के लिए नल का पानी भी काम करेगा।
  4. आपके द्वारा सोची गई जगहों पर इस मिक्स्चर को डालें: जब स्प्रे अच्छे से मिक्स हो जाए, उसके बाद इसे उन बाहरी लोकेशन्स पर स्प्रे कर दें, जहां से आप बिल्लियों को दूर रखना चाहते हैं। आमतौर पर, ये गार्डन बेड्स (क्यारियों), झाड़ियों और दूसरे पौधे के लिए अच्छी तरह से काम करता है। [१८]
    • आप इस रिपेलेंट का इस्तेमाल बिल्लियों को इंडोर प्लांट्स से दूर रखने के लिए भी कर सकते हैं।

सलाह

  • अपने गार्डन में खट्टे छिलकों को काटकर फैलाना भी बिल्लियों को दूर रखने के लिए काफी रहेगा। साइट्रस आपके पौधों को या आपके गार्डन की मिट्टी को कोई भी नुकसान पहुंचाए बिना, बिल्लियों को दूर रखेगा।
  • कॉफी पाउडर भी जानवरों को फ्लावर बेड्स तक आने से रोक सकता है और ये असल में आपके पौधों और मिट्टी के लिए फायदेमंद भी हो सकता है।
  • किसी भी होममेड कैट रिपेलेंट को कार्पेट या अपहोल्स्ट्री के ऊपर यूज करने से पहले, उसे एक इनकी छिपी हुई जगहों पर यूज करके, बार कलर बगैरह नहीं छोड़ने या निकालने के लिए चेक कर लेना चाहिए। एरिया को चेक करने के लिए, होममेड कैट रिपेलेंट की थोड़ी सी मात्रा को एक सॉफ्ट व्हाइट कपड़े पर स्प्रे करें, फिर इस गीले कपड़े को उस फेब्रिक के ऊपर लगाएँ। अगर कपड़े का कलर व्हाइट कपड़े के ऊपर आ जाता है, तो स्प्रे का इस्तेमाल न करें।
  • सुनिश्चित कर लें कि आप जिन भी इंग्रेडिएंट्स का यूज कर रहे हैं, वो जानवरों के लिए सेफ है, क्योंकि अगर वो सेफ नहीं हुए, तो वो शायद जानवरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं या शायद उन्हें मार भी सकते हैं।

चेतावनी

  • किसी भी रिपेलेंट को कभी भी सीधे बिल्ली के ऊपर स्प्रे मत करें। कुछ इंग्रेडिएंट्स, जैसे कि साइट्रस एशेन्सियल ऑइल्स और कालीमिर्च, उनके लिए हानिकारक हो सकते हैं। केवल इन रिपेलेंट को उन्हीं जगहों पर लगाएँ, जहां पर आप बिल्लियों को जाने से रोकना चाहते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,२०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?