आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बबलगम से बबल फुलाना, बच्चों का और दिल से में बचपना लेकर चलने वाले लोगों का फेवरिट टाइम पास होता है। ये पूरी चूइंग गम को चबाना मजेदार बना देता है। बबल फुलाना कोई बहुत मुश्किल काम भी नहीं है, बस इसे सीखने के पीछे, सही ढंग से साँस लेना सीखना और गम को अपने मुँह के अंदर कंट्रोल करना जरूरी होता है। इसे हर कोई कर सकता है, इसमें सिर्फ जरा सी प्रैक्टिस और टेक्निक की जरूरत पड़ती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गम चबाना (Chewing the Gum)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप बबलगम को लगभग हर किसी स्टोर से खरीद सकते हैं। चूइंग गम को भी बबल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन वो ज्यादा बड़े नहीं बनते हैं और वो बहुत आसानी से भी फूट जाते हैं। स्टार्ट करने के लिए, Double Bubble या Bazooka जैसी बबलगम इस्तेमाल करके देखें। [१] आमतौर पर, अगर पैकेज पर बबल की पिक्चर बनी है, तो इसका मतलब वो आपके लिए अच्छी चॉइस है।
    • कुछ गम ज्यादा चिपचिपी भी होती हैं, जो बबल के फूटने पर, उसका आपके चेहरे पर से निकल पाना मुश्किल कर देती है। आमतौर पर, अगर आप बबल फुलाने से पहले, इन गम्स को थोड़ा ज्यादा देर तक चबाते हैं, तो वो उतनी ज्यादा चिपचिपी नहीं रह जाती हैं।
    • कम शुगर वाली गम्स में बबल बनाने के लिए ज्यादा स्ट्रॉंग गम बेस होता है। गम बेस में एक लॉन्ग मॉलिक्युल होता है, जो गम में इलास्टिसिटी एड करता है। इसकी सही मात्रा, बबल्स के लिए बेस्ट टेक्सचर बनाकर देगी। [२]
    • पुरानी गम्स को अवॉइड ही करें। अगर आपकी गम बहुत पुरानी होगी, तो वो ज्यादा ड्राई, चबाने में मुश्किल और बबल्स बनाने के हिसाब से खराब होगी। बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए फ्रेश गम इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    ज्यादा गम से आपको ज्यादा बबल्स नहीं मिलने वाले हैं। [३] यहाँ से, आप अभी बबल फुलाना सीख रहे हैं, इसलिए आपको अपने मुँह में गम की बहुत ज्यादा मात्रा नहीं रखना है। एक पीस खोलें और उसे अपने मुँह में डाल दें।
  3. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    उसे अपने मुँह में घुमाते रहें। अब जब तक कि उसमें मौजूद फ्लेवर और शुगर क्रिस्टल पूरी तरह से गायब नहीं हो जाते और बबलगम बहुत नरम (सॉफ्ट और आसानी से मुड़ने लायक) नहीं हो जाती, तब तक उसे चबाते रहें। इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं, इसलिए थोड़ा धैर्यवान बनें|इंतज़ार]] कर लें।
    • बहुत ज्यादा देर तक भी इंतज़ार मत करें: बहुत देर, शायद एक घंटे के बाद बबलगम टूटना शुरू हो जाएगी, बहुत ज्यादा कड़क और नाजुक बन जाएगी और फिर वो आपके काम भी नहीं आएगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

बबल बनाना (Making a Bubble)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गम को बॉल के शेप में ढालते वक़्त, उसे अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए, अपने मुँह के ऊपर के हिस्से का इस्तेमाल करें। इसे एकदम परफेक्ट सर्कल के शेप में बनाने की जरूरत नहीं है, बस ये एक जमे हुए हिस्से जैसा बन जाए।
    • गम की इस बॉल को ऐसे मूव करें, ताकि ये सीधे जाकर आपके सामने वाले दांतों के पीछे रुक जाए। अब गम को एक छोटे, सीधे सर्कल में बदलने के लिए अपनी जीभ का इस्तेमाल करें। बॉल को अपने दांतों के पीछे वाले हिस्से से धकेलते हुए फ्लेट करने के लिए इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    दांतों को थोड़ा सा खोल लें और अपनी जीभ को तब तक फैलाएँ, जब तक ये आपके मुँह से बाहर न आ जाए और बबलगम की एक पतली, खिंची हुई लेयर से कवर न हो जाए। ऐसा करते वक़्त आपको बहुत नरमी बरतनी पड़ेगी, नहीं तो आप उसमें से अपनी पूरी जीभ निकाल देंगे। अगर ऐसा होता है, बल को फिर से बनाएँ और फिर से शुरू करें। ये स्टेप थोड़ा मुश्किल हो सकता है, इसलिए प्रैक्टिस करते रहें।
    • आईने के सामने प्रैक्टिस करें, ताकि आपको आपकी गम में आपकी जीभ की सही पोजीशन दिखाई दे सके।
  3. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    [४] जब तक गम में हवा भरना शुरू न हो जाए और गम बबल के शेप में आपके मुँह से बाहर जाना न शुरू कर दे, तब तक आराम से हवा मारते रहें।
    • बहुत से लोग अंदर से गहरी साँस का इस्तेमाल करने के बजाय, सिर्फ अपने होंठों से बाहर फूंकने की गलती करते हैं। होंठ से निकली हवा, बबल बनाने के लिए काफी नहीं होती, इसलिए उसमें थोड़ा और एनर्जी डालने की पुष्टि कर लें। एक जोरदार फूँक मारने की कोशिश करना, गम में हवा डालने का सबसे अच्छा तरीका होता है। हवा मारने और एक्सहेल करने के लिए अपने डायफ्राम का इस्तेमाल करें।
  4. जैसे ही हवा का प्रैशर गम को बढ़ाना शुरू करे, आप आपकी जीभ निकाल सकते हैं। गम को धीरे-धीरे बढ़ाने के लिए, आपके दांतों की किनार, गम को जगह पर बनाए रखने में मदद करेगी। धीमे और स्थिर रूप से हवा डालते रहें।
    • अपने मुँह को खुला रखें। अपनी जीभ को हटाने के बाद, अपने होंठ को बंद करने की कोशिश से बचें। अपने मुँह को ओपन पोजीशन में बनाए रखने से आपको हवा मारने के लिए बड़ा एरिया मिल जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    धीमी, एक-समान साँसों का इस्तेमाल करें। ये आपकी गम को फैलने का टाइम देगा। [५] बबल फूटने से पहले, देखें आप इसे कितना बड़ा कर सकते हैं।
    • सबसे बड़े बबल्स के लिए, अंदर बबल्स फुलाएँ। हवा और गरम या ठंडे टेम्परेचर से दूर रहें। ठंडी हवा और जोरदार हवा, आपके बबल को जल्दी फोड़ देती है, वहीं गरम हवा इसे बहुत ज्यादा नाजुक बना सकती है।
  6. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    बुलबुले को बंद करने के लिए अपने होंठों को थोड़ा दबाएँ। ये बबल में और ज्यादा हवा जाने से रोकेगा और ज्यादा बड़ा बनने से या बबल में भरी हवा को निकलने से रोक देगा।
    • अगर आप बबल फूटने की वजह से अपने चेहरे पर होने वाली गंदगी से बचना चाहते हैं, तो आप बबल को वापस अपने मुँह में खींच सकते हैं और अपनी जीभ से उसे फोड़ सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to बबलगम से बबल फुलाएँ (Blow a Bubble with Bubblegum)
    हो सकता है, कि कुछ बार ट्राई करने पर आपको सफलता न मिले, लेकिन ये भी मजे का हिस्सा ही है। आप जब तक इसे करने न लग जाएँ, बस तब तक कोशिश करते रहें। बबल्स फुलाने में आपके जबड़ें मुँह और डायफ्राम को इस्तेमाल होने की आदत लग सकती है। प्रैक्टिस के साथ मसल्स को मजबूत कर लेंगे और ये प्रोसेस आपके लिए आसान बन जाएगी।

सलाह

  • बबल बनाने से पहले अपने होंठ को थोड़ा गीला कर लें और बबल के फूटने पर गम आपकी होंठों पर नहीं चिपकेगी।
  • अपनी गम के सॉफ्ट होने की पुष्टि कर लें और इसे बहुत ज्यादा देर तक अंदर मत रखें, क्योंकि इससे ये कड़क हो जाएगी।
  • फ्रेश गम इस्तेमाल करें। ये अगर पुरानी होगी, तो ये टूट जाएगी।
  • अगर बबल के साइड पर छेद हैं, जो आपको इसे फुलाने नहीं दे रहे हैं, गम के साइड्स को पकड़ लें।

चेतावनी

  • गम को निगलें नहीं। ज़्यादातर गम बेस प्लास्टिक, वेक्स और रबर से बने होते हैं, इसलिए इसे चबाने के बाद, हमेशा थूक दिया करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बबलगम

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,१८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?