आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बबल्स या बुलबुले बनाना बहुत आसान और मजेदार काम होता है! शुरुआत करने के लिए, या तो एक पहले से तैयार बबल सलुशन खरीद कर ले आएँ या फिर घर में मौजूद चीजों से अपना खुद का सलुशन बना लें। आपकी पसंद के शेप और साइज की बबल वाण्ड (wand या छड़ी) चुनें या खुद बनाएँ और फिर उसके सिरे को बबल सलुशन में डुबो दें। अगर आप एक छोटी वाण्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे सिर्फ अपने मुंह के करीब पकड़कर रखें और फिर छोटे-छोटे बबल्स फुलाएँ। आप चाहें तो बड़े बबल्स बनाने के लिए बड़ी वाण्ड को भी हवा के सामने ले जा सकते हैं!

सामग्री

बेसिक होममेड बबल सलुशन

  • 4 कप (950 ml) गुनगुना पानी
  • 1/2 कप (120 g) व्हाइट शुगर (चीनी)
  • 1⁄2 कप (120 ml) लिक्विड डिश सोप
  • 1⁄4 कप (59 ml) वेजीटेबल ग्लिसरीन (वैकल्पिक)
  • 1/2 कप (60 g) कॉर्नस्टार्च (वैकल्पिक)
  • फूड कलरिंग (वैकल्पिक)
विधि 1
विधि 1 का 3:

एक बबल सलुशन चुनना या बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक आसान विकल्प के लिए, पहले से तैयार सलुशन खरीदकर ले आएँ: ज़्यादातर ग्रोसरी और टॉय स्टोर्स पर बबल सलुशन की छोटी, प्लास्टिक बॉटल्स को बेचा जाता है, जो तुरंत इस्तेमाल करने को तैयार रहती हैं। ज़्यादातर बॉटल्स में बॉटल की लिड के ऊपर पहले से ही जुड़ी हुई प्लास्टिक बबल वाण्ड्स मौजूद होंगी। आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की वाण्ड भी बना सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    अगर आपके पास में लिक्विड डिश सोप, व्हाइट शुगर और पानी है, तो आप अपना खुद का बबल सलुशन तैयार कर सकते हैं! बस 1/2 कप (120 g) व्हाइट शुगर के साथ 4 कप (950 ml) गुनगुना पानी मिलाएँ। फिर, अपना सलुशन पूरा करने के लिए, उसमें 1⁄2 कप (120 ml) लिक्विड डिश सोप मिला लें। [१]
    • बचे हुए बबल सलुशन को लिड वाले एक ग्लास या प्लास्टिक कंटेनर में रख लें।
    • सलुशन को कुछ घंटे के लिए या रातभर के लिए रखा रहने देने से ज्यादा स्ट्रॉंग बबल्स बनेंगे। अगर आप एक हफ्ते तक इंतज़ार कर सकते हैं, तो ये तो और भी बेहतर होगा! [२]
  3. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    अपने बबल सलुशन के कलर या टेक्सचर में कुछ बदलाव करके देखें: जब आपके पास एक बेसिक बबल सलुशन आ जाए, फिर आप उसमें उसके कलर और टेक्सचर को बदलने वाले इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर उसे सबसे हटके बना सकते हैं। उदाहरण के लिए:
    • सलुशन को गाढ़ा करने और बबल्स को ज्यादा स्ट्रॉंग बनाने के लिए, उसमें 1⁄4 कप (59 ml) वेजीटेबल ग्लिसरीन या 1/2 कप (60 g) कॉर्नस्टार्च मिला लें। [३]
    • सलुशन की रब्ग्त को कस्टमाइज़ करने के लिए, उसमें फूड कलरिंग की कुछ बूंदें मिला लें।
    • कलर के साथ एक्सपरिमेंट करने के लिए, कलर्ड लिक्विड डिश सोप का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बबल वाण्ड चुनना (Selecting a Bubble Wand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक आसान विकल्प के लिए, ग्रोसरी या टॉय स्टोर से एक बबल वाण्ड खरीद लें: अगर आप स्टोर से एक पहले से तैयार सलुशन खरीद रहे हैं, तो उसमें शायद पहले ही लिड के साथ एक वाण्ड जुड़ी हुई आएगी। ये बबल वाण्ड्स आमतौर पर बस कुछ ही इंच लंबी होती हैं, जिनके एक साइड पर एक हैंडल होता है और दूसरे सिरे पर छेद वाला प्लास्टिक सर्कल होता है। आप टॉय स्टोर में किसी दूसरे शेप और साइज की वाण्ड्स भी खरीद सकते हैं।
    • आप एक बड़ी बबल-ब्लोइंग किट भी खरीद सकते हैं। इनके साथ में एक नेट वाली बहुत बड़ी वाण्ड आती है, जो कि बहुत बड़े बबल्स बनाने के काबिल होती है।
  2. फौरन एक हल के लिए, एक पाइप क्लीनर से अपनी खुद की बबल वाण्ड बनाएँ: एक सिम्पल बबल वाण्ड बनाने के लिए, आपको सिर्फ पाइप क्लीनर के एक सिरे को एक सर्कल शेप में मोड़ना होगा। आप जितना बड़ा सर्कल बनाएँगे, आपके बबल्स उतने ही बड़े बनेंगे! [४]
    • आप चाहें तो एक सर्कल बनाने की बजाय, एक हार्ट, स्टार या स्क्वेर बनाकर, अलग-अलग शेप्स के साथ में भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
  3. एक रेडीमेड वाण्ड के लिए, एक स्लॉटेड स्पून या एक कुकी कटर का इस्तेमाल करें: स्लॉटेड स्पून में मौजूद छेद या कुकी कटर में मौजूद ओपनिंग आसानी से बबल्स तैयार कर सकती है। एक स्लॉटेड स्पून में पहले से एक हैंडल होता है, इसलिए ये रेडी टू गो होती है। आप डक टेप से कुकी कटर के सिरे पर एक स्टिक को चिपकाकर, आपके वाण्ड के लिए एक हैंडल बना सकते हैं। [५]
    • आप आपके किचन में मौजूद प्लास्टिक फनल्स, पेपर कोन्स और स्ट्रॉ जैसे दूसरे बर्तनों के साथ भी एक्सपरिमेंट कर सकते हैं।
  4. बड़े बबल्स बनाने के लिए एक वायर क्लॉथ हैंगर से बबल वाण्ड बनाएँ: किसी एक एडल्ट से वायर कोट हैंगर के हुक वाले सिरे को वायर कटर्स से काटने में मदद के लिए मांग करें। फिर, हैंगर को एक सर्कल, स्टार, हार्ट या आपके चाहे हुए किसी भी दूसरे शेप में ढालें। हैंडल तैयार करने के लिए आपके शेप को डक टेप से एक स्टिक जोड़ दें। [६]
    • आप चाहें तो आपकी बड़ी बबल वाण्ड को और खूबसूरत बनाने के लिए, हैंडल के सामने फेदर या कलरफुल धागा बाँध सकते हैं!
विधि 3
विधि 3 का 3:

बबल्स बनाना (Creating Bubbles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    एक खुली जगह पर अपनी वाण्ड और बबल सलुशन को ले जाएँ: क्योंकि बबल्स बनाने की वजह से गंदगी फैल सकती है और फर्श चिकना, फिसलने वाला बन सकता है, इसलिए अच्छा होगा अगर आप उसे कहीं बाहर, बैकयार्ड या गार्डन में सेट करें। साथ ही, जब बबल्स के ऊपर धूप पड़ती है, तो उनमें एक बहुत खूबसूरत रेनबो (इंद्रधनुष) का कलर नजर आता है, जो काफी कूल लगता है!
  2. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    बबल सलुशन को एक जार में या एक बड़े कंटेनर में डाल दें: आप चाहे जिस भी तरह की बबल वाण्ड का इस्तेमाल कर रहे हों, उससे बबल्स बनाने के लिए, आपको उसके एक सिरे को आपके बबल सलुशन में पूरा डुबोते आना चाहिए। आपको आपके बबल सलुशन को एक बड़े बाउल में, बाल्टी में या फिर अगर आप एक बड़ी वाण्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बड़े मुंह वाली पॉटेड प्लांट ट्रे में रखना होगा। अगर आपकी वाण्ड छोटी है, तो एक ग्लास या प्लास्टिक जार भी आपके लिए काम करेगा। [७]
    • अगर आपका एक किडी पूल और एक हूला हूप है, तो आप बबल सलुशन को पूल में डाल सकते हैं और फिर बड़े-बड़े बबल्स बनाने के लिए हूला हूप इस्तेमाल कर सकते हैं!
    • अगर आपकी वाण्ड और कंटेनर काफी बड़े हैं, तो आपको बबल सलुशन की डबल ज्यादा बैच तैयार करना होगी।
  3. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    आपके वाण्ड के शेप वाले सिरे के पूरे डूबे होने की पुष्टि करें। जब आपकी वाण्ड को सलुशन से उठाएँ, तब सलुशन को वाण्ड के छेद के ऊपर खिंची हुई एक पतली सी परत की तरह नजर आना चाहिए।
    • जब सलुशन वाण्ड के ऊपर पूरा अच्छी तरह से स्ट्रेच होगा और इस्तेमाल करने को तैयार होगा, तब ये लगभग एक प्लास्टिक रैप की तरह नजर आएगा।
    • अगर पहली कोट के बाद, आपके वाण्ड का सिरा अच्छी तरह से कोट नहीं होता है, तो उसे एक बार फिर से डुबो दें। आप चाहें तो ऐसा कितनी भी बार तक कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    छोटे वाण्ड के सिरे को ऊपर अपने मुंह के सामने रखें और धीरे से हवा मारें। मेम्ब्रेन एक बबल बनाएगी और हवा के साथ फूलकर वाण्ड से अलग चला जाएगा।
    • आप कई सारे छोटे-छोटे बबल्स बनाने के लिए तेज-तेज हवा मार सकते हैं या फिर बड़े बबल्स बनाने के लिए धीमे-धीमे हवा मारें!
  5. Watermark wikiHow to बबल्स (बुलबुले) बनायें
    वाण्ड को हवा में हिलाते हुए बड़े-बड़े बबल्स बनाएँ: जब आप एक बड़ी बबल वाण्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप आपके मुंह से हवा मारकर बबल नहीं बना पाएंगे। इसकी बजाय, वाण्ड को हवा में हिलाएँ। सलुशन वाण्ड के पीछे स्ट्रेच होगा, अलग होगा और बड़े-बड़े, भरे हुए बबल बनाएगा। [८]
    • हवा को जाने दें, ताकि आप देख सकें कि आपको किस तरह के बबल्स मिल रहे हैं। [९]
    • और भी बड़े बबल बनाने के लिए, वाण्ड के साथ चलकर या दौड़कर देखें।
    • खुद को चारों तरफ बबल्स से घेरने के लिए, चारों तरफ घूमें। [१०]
    • वाण्ड को अपने सिर से ऊपर पकड़ें, ताकि बबल के पास में जमीन पर टकराने और फूटने के पहले, यहाँ-वहाँ उड़ने का ज्यादा समय रहे।

सलाह

  • बबल्स को फुलाने की मेहनत के बिना, उनके मजे लेने के लिए, आप एक बबल मेकर खरीद सकते हैं।
  • बबल्स के साथ खेलने के लायक कुछ मजेदार और काल्पनिक गेम्स की खोज करें! उदाहरण के लिए, आप एक कॉन्टेस्ट रख सकते हैं, जिसमें कौन सबसे ज्यादा बबल्स बनाता है, किसके बबल्स सबसे बड़े हैं, कौन सबसे ज्यादा बबल्स फोड़ सकता है और किसके बबल्स ज्यादा देर तक बने रहते हैं।

चेतावनी

  • जब बबल्स फूटते हैं, तब वो सेंसिटिव स्किन को या आपकी आँखों के आसपास के एरिया को इरिटेट कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बबल सलुशन
  • बबल वाण्ड
  • बाउल या डिश
  • स्लॉटेड स्पून (वैकल्पिक)
  • पाइप क्लीनर (वैकल्पिक)
  • कुकी कटर (वैकल्पिक)
  • वायर क्लॉथ हैंगर (वैकल्पिक)

वीडियो

संबंधित लेखों

बुक के पेज को मार्क करने के लिए एक बुकमार्क बनाएँ (Make a Bookmark, Easy Craft, DIY)
असली तांबे की बॉटल की पहचान करें (Identify an Original Copper Bottle)
साबुन बनाने की विधि 'मेल्ट एंड पोर (Melt and Pour)' से साबुन बनाएँ
टेडी बियर बनाएँ
कपड़ों को ब्लैक डाइ करें (Dye Fabric Black)
स्टिकर बनाएँ
फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
ओरिगामी आर्ट तैयार करें (Make Origami)
पेपर क्ले बनाएँ (Make Paper Clay)
ग्लास पेंट करें (Paint Glass)
घर पर ही प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाएँ (Make Plaster of Paris)
पेपर से एक मिनी नोटबुक तैयार करें (Homemade Paper Notebook, Easy Paper Craft, DIY)
एक्टिवेटर के बिना स्लाइम को एक्टिवेट करें (Activate Slime Without Activator)
प्लाईवुड पर पेंट करें (Paint Plywood)

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

बबल्स बनाने के लिए, पहले किसी टॉय स्टोर से बबल सोल्युशन खरीद लें या फिर किसी जार या बाउल में एक भाग साबुन का और 4 भाग पानी मिलाकर, अपना खुद का सोल्युशन बनाकर स्टार्ट करें। आप बबल वाण्ड या छड़ी को खरीद सकते हैं या फिर पाइप, स्ट्रॉ या स्लॉटेड या खांचेदार स्पून से खुद भी बना सकते हैं। फिर, एक ऐसी खुली जगह की तलाश करें, जहाँ आप अपने बबल्स को उड़ा सकें। फिर, वाण्ड को बबल सोल्युशन में भिगोएँ, वाण्ड को अपने मुँह के पास पकड़ें और फिर आराम से फूँकें। आप चाहें तो बहुत सारे छोटे-छोटे बबल्स बनाने के लिए तेज या बड़े-बड़े बबल्स के लिए धीरे से फूँक सकते हैं! अगर आप बहुत बड़े बबल्स बनाने के लिए, वायर हैंगर को वाण्ड में बदलने के तरीके के बारे में सीखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,४३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?