आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों की चोटी करना, अपने बालों को एक साइड में बांधे रखने का सबसे अच्छा तरीका होता है। साथ ही ये काफी फ़ैशनेबल और चिक (chic) भी लग सकती है। आप एक सिंपल ब्रेडिंग टेक्निक से भी काफी सारी स्टाइल्स बना सकती हैं और अपनी चोटी को खूबसूरत बनाने के कई सारे अच्छे तरीके मौजूद हैं। एक बार जब आप चोटी बनाने में निपुण हो जाएँ, फिर आप फ्रेंच ब्रेड और फिशटेल जैसी और भी पेचीदा चोटियाँ बनाना शुरू कर सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक ट्रेडीशनल ब्रेड (चोटी) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    एक ब्रश या वाइड-टूथ (चौड़े दांतों) वाली कोम्ब से बालों को सुलझा लें: बाल जब नॉट-फ्री होते हैं, तब चोटी बनाना और भी आसान हो जाता है। कोम्ब से आसानी से आपके बालों की पूरी लंबाई को आसानी से कंघी करने लायक होना चाहिए।
    • अगर आप मोटे या लेयर्ड बालों के ऊपर काम कर रही हैं, तो फिर अपने बालों को हल्का सा नम करने के लिए, बालों पर पहले जरा सा पानी या लीव-इन कंडीशनर लगा लें। ये आपके लिए इन्हें हैंडल करना आसान बना देगा।
    • जब बाल नम या सूखे होते हैं, तब आप बालों की चोटी बना सकती हैं। अगर आपके बाल नम हैं, तो इनमें एक बहुत स्मूद, टाइट अपीयरेंस नजर आएगा, वहीं सूखे बालों से आपको एक ज्यादा मेसी लुक मिलेगा। हालांकि, बालों की चोटी बनाने से पहले इन्हें कम से कम 20 मिनट्स के लिए सूखने दें, क्योंकि ये काफी कमजोर होते हैं और आसानी से टूट भी जाते हैं।
    • अगर आप अपने सूखे बालों की चोटी बना रही हैं, तो इन्हें धोने के कुछ दिन के बाद ही चोटी में गूथना बेस्ट होगा, ताकि ये बहुत ज्यादा भी क्लीन और चिकने न हों। हल्के से ऑइली बाल, सूखे बालों की अपेक्षा चोटी को बेहतर तरीके से होल्ड करेगी और आपके बाल जरा कम बिखरे हुए भी रहेंगे।
  2. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अगर आप अपने बालों को एक हेयर टाई के साथ, पोनीटेल में या हाफ पोनीटेल में बांध रही हैं, तो आपके बालों को हैंडल करना और भी आसान हो जाएगा और इन से एक जरा साफ चोटी भी बनेगी। एक बार जब आप इसे बांध लें, फिर अपनी गर्दन की नेप पर, लूज बालों की चोटी बनाना शुरू कर दें।
  3. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    ये आपकी चोटी की तीन स्ट्रेंड्स होंगी, इसलिए इन्हें जितना हो सके, उतना एक-समान बनाने की कोशिश करें।
    • मिडिल सेक्शन को लटका रहने देकर (अभी के लिए), राइट सेक्शन को अपने राइट हैंड से और लेफ्ट सेक्शन को अपने लेफ्ट हैंड से पकड़ लें।
    • अपने राइट और लेफ्ट हैंड में, स्ट्रेंड्स को पकड़कर रखें, ताकि आप उन्हें अपनी मिडिल, रिंग और लिटिल फिंगर से, अपने इंडेक्स फिंगर और थंब को खाली छोड़ते हुए, अपनी हथेली के सामने पकड़े रख सकें।
  4. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अगर आपके स्ट्रेंड्स पहले A B C की तरह शुरू हुए थे, तो इन्हें अब B A C के ऑर्डर में आ जाना चाहिए।
    • अपने लेफ्ट हैंड की इंडेक्स फिंगर और थंब से, बालों के मिडिल सेक्शन को पकड़ लें।
    • अपने राइट हैंड की इंडेक्स फिंगर और थंब से, अपनी लेफ्ट हथेली के सामने रखे हुए बालों के लेफ्ट सेक्शन को पकड़ लें।
    • ओरिजिनल लेफ्ट हैंड सेक्शन अब, मिडिल सेक्शन बन चुका है।
  5. आपके स्ट्रेंड्स, जो अभी B A C के ऑर्डर में थे, वो अब B C A बन जाएगा।
    • आपके लेफ्ट हैंड में, आपके इंडेक्स फिंगर और थंब के बीच में मौजूद स्ट्रेंड को शिफ्ट कर दें, ताकि आपकी दूसरी फिंगर्स इसे आपकी हथेली के सामने पकड़कर रख सकें।
    • आपके राइट हथेली के सामने रखे हुए बालों (लेकिन आपके थंब और इंडेक्स फिंगर से पकड़े हुए बालों को नहीं) के सेक्शन को पकड़ने के लिए, अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर और थंब का यूज करें।
    • ओरिजिनल राइट-हैंड सेक्शन अब मिडिल सेक्शन बन गया है।
    • आमतौर पर, चोटी बनाने की टेक्निक के स्टेप 4 और स्टेप 5 को "सीक्वेंस (sequence)" या "स्टिच (stitch)" कहा जाता है।
  6. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अपने दूसरे हाथ से, बालों के "बैक" सेक्शन (जिन्हें हथेली के सामने बाकी की दूसरी फिंगर्स से पकड़कर रखा हुआ है) को पकड़ने के लिए एक हाथ की "फ्री" इंडेक्स फिंगर और थंब का यूज करना जारी रखें।
    • आगे बढ़ते हुए अपनी चोटी को टाइट करते जाएँ और सारे तीनों सेक्शन्स की टेंशन को बराबर रखें। चोटी गूथते वक़्त ही अपनी चोटी को आराम से खींचना ठीक रहता है। हाँथों में स्ट्रेंड के बदलते वक़्त, टाइट करने के लिए बालों को आराम से खींचें, ताकि प्लेट ऊपर की तरफ मूव हो जाए।
    • इसे तब तक रिपीट करते रहें, जब तक आपके पास में चोटी बनाने के लिए बाल ही न बचे हों, और आखिर में करीब 1–3 inches (2.5–7.6 cm) बालों को बिना गूथा हुआ छोड़ दें।
  7. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अपनी चोटी को आखिर में बांधने के लिए एक नॉन-रबर इलास्टिक का यूज करें। आपको इसे शायद कई बार अपने बालों पर लपेटना पड़ सकता है।
    • रबर बैंड्स को अवॉइड ही करें। ये बालों को डैमेज कर सकते हैं और बाद में इन्हें निकालना मुश्किल होता है।
    • जब भी हो सके, एक ऐसे पोनीटेल होल्डर का यूज करें, जिसका कलर आपके बालों के कलर से मैच करता हो या फिर जिसका कोई कलर ही न हो, ताकि ये आपकी चोटी के साथ मिल जाए। ये चोटी को और भी नेचुरल लुक दे सकता है और लोगों का ध्यान चोटी के होल्डर के ऊपर खींचने के बजाय, सीधे चोटी की ओर खींचकर ले आएगा।
  8. हेयरस्प्रे या जैल आगे जाकर आपकी चोटी में बिखरे हुए बालों को बनने से रोके रखेगा। हेयरस्प्रे को अपने सिर से करीब 12 inches (30 cm) दूर रखें और अपनी चोटी की पूरी लंबाई को अच्छी तरह से हल्का-हल्का नम कर लें।
    • अगर आप हेयरस्प्रे यूज करने का तय करती हैं, तो फिर किसी भी ओर्नामेंट (एक्सेसरीज बगैरह) को एड करने से पहले ही इसे यूज कर लें।
    • चोटी को एक्सट्रा ग्लो देने के लिए, इसके साथ में एक शाइन सीरम भी यूज करें। इसे जरा सा अपने हाँथों के बीच में रब कर लें और फिर उसे अपनी चोटी पर लगा लें।
  9. एक्सट्रा लुक पाने के लिए, अपनी ब्रेड के आखिर में एक कलरफुल रिबन को बो (bow) की तरह बाँध लें।
    • आप चाहें तो एक टूल (एक रेशमी पतली सी जाली), ग्रोसग्रेन (grosgrain), या रिक रेक (ric rac) भी यूज कर सकती हैं, जिन्हें आपकी लोकल फेब्रिक स्टोर पर से काफी आसानी से और अलग-अलग कलर्स में पा सकते हैं।
    • अपनी चोटी के बेस के करीब या फिर अपने बेंग्स (bangs) को होल्ड करने के लिए एक क्यूट सी पिन या ब्रूच यूज करें।
  10. 10
    दूसरी स्टाइल्स तैयार करने के लिए अपनी ट्रेडीशनल ब्रेड के साथ ही कुछ एक्सपेरिमेंट करें: ट्रेडीशनल ब्रेड्स, दूसरी स्टाइल्स का भी काफी अच्छे से साथ निभाती हैं। आप चाहें तो एक छोटी सी खूबसूरत चोटी बना सकती हैं, जो लूज लटकती है या फिर एक हैडबैंड तैयार करने के लिए अपनी चोटी को पिन कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी पोनीटेल को भी एक ट्रेडीशनल ब्रेड बनाकर तैयार कर सकती हैं।
    • आप चाहें तो अपने बालों के सारे या बस कुछ पार्ट्स की चोटी भी बना सकती हैं, तो बस एक्सपेरिमेंट करें, और देखें आपको कौन सी स्टाइल पसंद आती है!
विधि 2
विधि 2 का 5:

फ्रेंच ब्रेड्स बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अगर आपके बाल उलझे होंगे, तो फिर फ्रेंच ब्रेड बनाना जरा मुश्किल हो जाएगा, इसलिए पहले वक़्त निकालकर एक ब्रश या वाइड-टूथ कोम्ब से अपने बालों में मौजूद सभी गठानों को खोल दें।
  2. एक ट्रेडीशनल फ्रेंच ब्रेड के लिए, ये शायद आपके बालों का सामने वाला सेक्शन होता है, जो आपके माथे और टेम्पल्स के सबसे करीब होता है।
    • आपको अपने सिर में सबसे ऊपर से ही फ्रेंच ब्रेड बनाना शुरू नहीं करना है। ये इसे सीखने का बेस्ट तरीका है, लेकिन देखा जाए, तो आप फ्रेंच ब्रेड को कहीं से भी स्टार्ट कर सकती हैं। बस अगर आप सिर से नीचे तक जाने का तय करती हैं, तो इतना बस सुनिश्चित कर लें, कि आप अपने स्टार्टर सेक्शन में, अपने कानों के ऊपर के बालों को भी एड कर रही हैं।
    • आप चाहें तो कई पार्ट्स का यूज करके, अपने बालों में कई सारी फ्रेंच ब्रेड भी तैयार कर सकती हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं, तो फिर आपके लिए एक बड़ी ब्रेड बनाने के बजाय, दो मीडियम ब्रेड्स बनाना ज्यादा आसान रहेगा।
  3. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अपने स्टार्टर सेक्शन को तीन इक्वल सेक्शन्स में डिवाइड कर लें: ये तीन स्ट्रेंड्स मिलकर, चोटी की शुरुआत बनेंगी।
    • चोटी बनाते वक़्त इन तीनों सेक्शन्स को एक-बराबर बनाए रखना, फ्रेंच ब्रेड बनाने की असली ट्रिक है। आपके स्ट्रेंड्स के एक-बराबर होने की पुष्टि करते हुए, अपने आप को एक अच्छी शुरुआत दें।
    • इन स्ट्रेंड्स के किसी टेढ़े-मेढ़े एरिया से आने के बजाय, बालों की एक ही लाइन से आ रहे होने की पुष्टि कर लें। तीनों स्ट्रेंड्स को एक-दूसरे के करीब रखना भी मददगार रहेगा।
  4. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    स्ट्रेंड्स को सही ढ़ंग से पकड़ना, आपको चोटी को तेज़ी से और खूबसूरती से बनाने में मदद करेगा। हालांकि, हो सकता है, कि आपको अपने लिए कोई और दूसरा ऐसा तरीका भी मिल जाए, जो आपके लिए कम्फ़र्टेबल हो, यहाँ पर बेसिक शुरुआती ग्रिप दी हुई हैं:
    • लेफ्ट स्ट्रेंड को अपने लेफ्ट हैंड में पकड़ें।
    • सेंटर स्ट्रेंड को अपने राइट हैंड के थंब और इंडेक्स फिंगर के बीच में पकड़ लें।
    • राइट स्ट्रेंड को अपने राइट पाल्म (हथेली) और अपने राइट हैंड की आखिरी तीनों फिंगर्स से पकड़ लें।
  5. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    यहाँ पर चोटी पर से अपनी पकड़ छोड़े बिना, राइट स्ट्रेंड को शिफ्ट करने का तरीका दिया हुआ है:
    • अपने लेफ्ट हैंड की आखिरी तीनों फिंगर्स से, लेफ्ट स्ट्रेंड को अपनी फिंगर्स और अपनी हथेली के बीच में रखें। इससे आपके लेफ्ट थंब और इंडेक्स फिंगर को फ्री हो जाना चाहिए।
    • अपने लेफ्ट थंब और इंडेक्स फिंगर से, सेंटर स्ट्रेंड पर जाएँ और राइट स्ट्रेंड को पकड़ लें। अब आपके पास, आपके लेफ्ट हैंड में दो स्ट्रेंड्स होंगी और एक राइट हैंड में होगी।
  6. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    ये भी ठीक वैसी ही प्रोसेस है, जैसी पहले वाले स्टेप में बताई हुई है।
    • अपने राइट हैंड की लास्ट तीनों फिंगर्स से, राइट स्ट्रेंड को अपनी फिंगर और हथेली के बीच में थाम लें। इससे आपका राइट थंब और इंडेक्स फिंगर फ्री हो जाना चाहिए।
    • राइट थंब और इंडेक्स फिंगर से, सेंटर स्ट्रेंड पर जाएँ और लेफ्ट स्ट्रेंड को थाम लें। अब आपके पास, अपने राइट हैंड में दो स्ट्रेंड्स होंगी और एक स्ट्रेंड लेफ्ट हैंड में होगी।
  7. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अभी तक, आपने एक रेगुलर ब्रेड बनाई है। यही वो जगह है, जहां से प्रोसेस का "फ्रेंच" पार्ट सामने आता है। इसे सही कर पाने में आपको कई बार ट्राइ करना पड़ सकता है, लेकिन एक बार अप जब ग्रिप के साथ में कम्फ़र्टेबल हो जाएंगी, फिर आपको ये आसान लगना शुरू हो जाएगा।
    • सेंटर स्ट्रेंड को अभी रहने दें और इसे लेफ्ट और राइट स्ट्रेंड के बीच में ही लटका रहने दें। आपको इसे अपने बाकी के बालों से अलग बताने में सक्षम होना चाहिए — ये चोटी नहीं किए हुए बालों से हल्के से उठा हुआ होना चाहिए।
    • लेफ्ट स्ट्रेंड को अपने लेफ्ट हैंड की लास्ट तीनों फिंगर्स और लेफ्ट पाल्म के बीच में पकड़ें और राइट स्ट्रेंड को लेफ्ट थंब और इंडेक्स फिंगर से पकड़ लें। आपके राइट हैंड को अब फ्री हो जाना चाहिए।
    • अपने राइट हैंड का यूज करते हुए, अपने सिर के राइट साइड से बिना चोटी किए हुए बालों के छोटे से सेक्शन को खींच लें। अपने थंब को, सेक्शन के ठीक नीचे, बालों के छोटे से सेक्शन को इकट्ठा करते हुए, अपने स्कैल्प से जाने दें। इस नए सेक्शन को अपनी चोटी के राइट स्ट्रेंड में एड करने के लिए, अपने लेफ्ट थंब और इंडेक्स फिंगर से एड करें।
    • चोटी की सेंटर स्ट्रेंड को फिर से पकड़ लें। इसे अपने राइट हैंड से पकड़ें और फिर इसे अपनी नई राइट स्ट्रेंड बनाते हुए, इसे राइट की तरफ मूव कर दें। आपकी लेफ्ट थंब और इंडेक्स फिंगर के बीच का आपके द्वारा एड किए हुए बालों के सेक्शन, अब आपको नई सेंटर स्ट्रेंड होगी।
  8. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    ये प्रोसेस, ठीक पहले वाले स्टेप के जैसी ही होगी, लेकिन इसमें अपोजिट साइड्स यूज होंगे:
    • सेंटर स्ट्रेंड को अभी के लिए जाने दें। फिर से, ये आपके लेफ्ट और राइट स्ट्रेंड के बीच में लटकेगा।
    • राइट स्ट्रेंड को अपनी राइट हैंड की आखिरी तीनों फिंगर्स और राइट पाल्म के बीच में पकड़कर रखें।
    • लेफ्ट स्ट्रेंड को अपने राइट थंब और इंडेक्स फिंगर से पकड़ें। आपके लेफ्ट हैंड को अभी फ्री होना चाहिए।
    • अपने लेफ्ट हैंड का यूज करते हुए, अपने सिर के लेफ्ट साइड से, बिना गुथे हुए बालों के एक छोटे से सेक्शन को खींचें। अपने थंब को अपने स्कैल्प से ठीक उसी तरह से स्लाइड करें, जैसे आपने लेफ्ट सेक्शन में एड करने के लिए, बालों को इकट्ठा करते वक़्त, पहले अपने सिर के दूसरे साइड के लिए किया था। अब अपनी चोटी के लेफ्ट सेक्शन में एड करने के लिए, नए सेक्शन को अपने राइट थंब और इंडेक्स फिंगर से पकड़ें।
    • अपनी चोटी की सेंटर स्ट्रेंड को फिर से पकड़ें। इसे अपने लेफ्ट हैंड से पकड़ें और इसे अपनी नई स्ट्रेंड बनाते हुए, लेफ्ट साइड में मूव कर दें। आपके राइट थंब और इंडेक्स फिंगर के बीच में, आपके द्वारा एड किए हुए बालों का सेक्शन, अब नई सेंटर स्ट्रेंड होगा।
  9. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    जब आप आपकी गर्दन की नेप तक पहुँच जाएंगे, तब आपके पास में नए बालों की कमी आते जाएगी, जहां से आप अपनी रेगुलर चोटी बनाना बंद कर सकती हैं। चोटी को ज्यादा से ज्यादा नीट बनाए रखने के लिए, बालों को इकट्ठा करते वक़्त, अपने सिर के दोनों साइड पर पेरेलल लाइंस ड्रॉ कर लें। ये आपकी चोटी के पूरी होने तक, आपके सेक्शन्स को एक ही साइज़ का बनाए रखने में मदद करता है।
  10. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    बचे हुए बालों से एक रेगुलर थ्री-स्ट्रेंड ब्रेड बनाना जारी रखें।
  11. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    एक ऐसी हेयर टाई का यूज करें, जिसका कलर आपके बालों के कलर से मैच करता हो या फिर जिसका कोई कलर ही न हो, ताकि ये आपकी चोटी के साथ मिल जाए। जहां तक हो सके, तो रबर बैंड यूज करना अवॉइड ही करें, क्योंकि ये आपके बालों को डैमेज कर सकती है और बाद में इसे निकाल पाना भी मुश्किल होता है।
  12. हेयरस्प्रे या जैल आगे जाकर आपकी चोटी में बिखरे हुए बालों को बनने से रोके रखेगा। हेयरस्प्रे को अपने सिर से करीब 12 inches (30 cm) दूर रखें और अपनी चोटी की पूरी लंबाई को अच्छी तरह से हल्का-हल्का नम कर लें।
    • अगर आप अपने बालों में कुछ एक्सेसरीज यूज करने का सोच रही हैं, तो फिर एड करने से पहले अपने बालों में हेयरस्प्रे यूज कर लें। ये आपके बेरेट्स या रिबंस में फ्लेकी अवशेष बनने से रोके रखेगा।
    • अगर आपके बाल अक्सर रफ और ड्राइ दिखने लगते हैं, तो फिर एक शाइन सीरम का यूज करना, आपके बालों को स्मूद और सॉफ्ट लुक दे देगा।
  13. एक्सट्रा लुक पाने के लिए, अपनी ब्रेड के आखिर में एक कलरफुल रिबन को बो (bow) की तरह बाँध लें।
    • आप चाहें तो एक टूल (एक रेशमी पतली सी जाली), ग्रोसग्रेन (grosgrain), या रिक रेक (ric rac) भी यूज कर सकती हैं, जिन्हें आपकी लोकल फेब्रिक स्टोर पर से काफी आसानी से और अलग-अलग कलर्स में पा सकते हैं।
    • अपनी चोटी के साथ एक खूबसूरत ब्रूच या कई सारी पिन्स यूज करना, अपने लुक में हल्का सा ग्लैम एड करने का एक तरीका है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

फिशटेल ब्रेड बनाना (Making a Fishtail Braid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक फिशटेल ब्रेड ऐसी दिखती है, जैसे इसे कई सारी छोटी-छोटी स्ट्रेंड्स से मिलाकर बनाया गया हो, लेकिन असल में उसमें सिर्फ दो ही प्राइमरी सेक्शन्स होते हैं।
    • एक नीट ब्रेड बनाने के लिए, अपने माथे से लेकर गर्दन की नेप तक, अपने सिर के बीच से सीधे नीचे तक एक पार्ट बनाने के लिए एक फ़ाइन-टूथ कोम्ब का यूज करें।
    • एक ज्यादा बिखरे से, अस्त-व्यस्त टाइप के लुक को पाने के लिए, अपने बालों को सिर्फ अपने हाँथ से ही पार्ट करें और इन्हें ऐसे दो सेक्शन्स में बाँट लें, जो करीब-करीब एक-समान हों।
    • आप अपने बालों के गीले या सूखे होने पर भी फिशटेल बना सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    बालों के लेफ्ट सेक्शन से राइट सेक्शन तक बालों की छोटी सी स्ट्रेंड को खींचें: एक बार जब आप इस ग्रिप को हासिल कर लेती हैं, फिर आप इसे अपनी पूरी चोटी में बनाए रख पाएँगी।
    • बालों के राइट सेक्शन को, अपने राइट हैंड में पकड़ें।
    • लेफ्ट सेक्शन को छोड़ दें और उसे लूज ही लटकते रहने दें। क्योंकि आप दो सेक्शन्स के साथ काम कर रही हैं, तो आपको इन्हें अपनी चोटी के किसी दूसरे पार्ट के साथ में मिक्स होने को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
    • अपने लेफ्ट हैंड का यूज करते हुए, लेफ्ट सेक्शन के सबसे लेफ्ट में मौजूद बालों की एक छोटी सी स्ट्रेंड को खींच लें। ये आपके बालों के लेफ्ट सेक्शन के साइड में, जो आपके कान के सबसे करीब है, होगा।
    • अपने राइट हैंड के जरिए, लेफ्ट सेक्शन से एक छोटी से स्ट्रेंड को, चोटी के राइट सेक्शन के साथ मिलाते हुए, पकड़ लें।
    • बालों के लेफ्ट सेक्शन को फिर से अपने लेफ्ट हैंड में पकड़ लें। जब आप इसे फिर से पकड़ती हैं, फिर आप अपने बालों में मौजूद किसी भी तरह की गठान को खोलने के लिए, और चोटी को टाइट करने के लिए अपनी उँगलियों को बालों में से चला सकती हैं।
  3. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अब राइट सेक्शन से, एक छोटी सी स्ट्रेंड को खींचकर लेफ्ट सेक्शन में मिला दें: ये भी ठीक पहले जैसे स्टेप की तरह ही है, लेकिन बस यहाँ पर साइड्स चेंज होंगे।
    • एक और भी इंट्रीकेट (पेचीदा) दिखने वाली चोटी के लिए, अपने बालों की सबसे छोटी स्ट्रेंड को खींचें। एक जल्दी से बनने वाली चोटी के लिए, बड़े सेक्शन्स को पकड़ें।
    • बालों के लेफ्ट सेक्शन को अपने लेफ्ट हैंड में पकड़ लें।
    • राइट सेक्शन को छोड़ दें और उसे लूज लटकने दें। फिर से, क्योंकि आप सिर्फ दो सेक्शन्स के साथ काम कर रही हैं, तो आपको इन्हें अपनी चोटी के किसी दूसरे पार्ट के साथ में मिक्स होने को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
    • अपने राइट हैंड के जरिए, सबसे राइट सेक्शन से एक छोटी से स्ट्रेंड को, चोटी के राइट सेक्शन (या फिर अपने कान के सबसे करीबी हिस्से) के साथ मिलाते हुए, पकड़ लें।
    • अपने लेफ्ट हैंड से, अपने बालों के राइट सेक्शन की एक छोटी सी स्ट्रेंड को, इसे चोटी के लेफ्ट सेक्शन के साथ मिलाते हुए, पकड़ लें।
    • अपने बालों के राइट सेक्शन को फिर से अपने राइट हैंड में पकड़ लें। जब आप इसे वापस पकड़ती हैं, फिर आप अपने बालों में मौजूद किसी भी तरह की गठान को खोलने के लिए, और चोटी को टाइट करने के लिए अपनी उँगलियों को बालों में से चला सकती हैं।
  4. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    इस पैटर्न को तब तक रिपीट करती रहें, जब तक कि आपके सारे बाल खत्म न हो जाएँ: जब तक कि आप अपनी चोटी के आखिरी छोर तक नहीं पहुँच जाती हैं, तब तक ऐसे ही साइड्स बदलते रहना और स्ट्रेंड्स एड करते जाना जारी रखें। मेन सेक्शन्स में खींची जाने वाली छोटी स्ट्रेंड्स को जितना हो सके, उतना एक बराबर साइज़ का बनाए रखने की कोशिश करें।
  5. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    ऐसा करते वक़्त ध्यान में रखें, कि कोई भी बाल इलास्टिक में न उलझने पाएँ। बालों के डैमेज होने के रिस्क को कम करने के लिए, फेब्रिक में व्रेप हुई एक इलास्टिक को चुनें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

एक फाइव-स्ट्रेंड ब्रेड (Five-Strand Braid) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    एक फाइव स्ट्रेंड ब्रेड, थ्री-स्ट्रेंड ब्रेड के मुक़ाबले जरा सी और ज्यादा इंट्रीकेट और एलिगेण्ट नजर आती है और एक बार जब आप इस प्रोसेस को पूरा कर लें, फिर ये आपके लिए आसान बन जाएगी।
    • जब आप पहली बार सीख रही हों, तो बालों को एक पोनीटेल में बांधने के बारे में और चोटी को वहीं से शुरू करने के बारे में सोचें, ताकि आप एक स्टेबल बेस के साथ काम कर रही हों।
    • जब आपके बाल गीले हों या फिर कुछ दिनों तक वॉश किए बिना रहने से ग्रीसी हो गए हों, तब फाइव-स्ट्रेंड ब्रेड बनाना सबसे आसान होता है। ये सेक्शन्स को एक-साथ रखने में मदद करेगा और बिखरे बालों को दूसरी स्ट्रेंड्स में उलझने से रोके रखेगा।
  2. इसे करना तब और भी आसान हो जाता है, जब आप सबसे लेफ्ट वाली स्ट्रेंड्स को अपने लेफ्ट हैंड में और सबसे राइट स्ट्रेंड्स को अपने राइट हैंड में, सेंटर स्ट्रेंड को लूज छोड़े रखते हुए, पकड़े रखा जाए।
    • स्ट्रेंड्स को नंबर देना, उन्हें स्ट्रेट बनाए रखने में मदद कर सेकगा। इन्हें 1 2 3 4 5 जैसे दिखना चाहिए।
  3. सबसे ज्यादा लेफ्ट की स्ट्रेंड को सेंटर में ले जाएँ: इसे स्ट्रेंड 2 के ऊपर और स्ट्रेंड 3 के नीचे मूव कर दें, ताकि ये अब सेंटर में आ जाए।
    • आपके पास में अब 2 3 1 4 5 होना चाहिए।
    • दरअसल, आप अपने बालों को राइट से लेफ्ट, और लेफ्ट से राइट करते हुए गूथ रही हैं।
  4. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    इसे स्ट्रेंड 4 के ऊपर और स्ट्रेंड 1 के नीचे ले जाएँ, ताकि 5 अब आपका सेंटर बन जाए।
    • अब आपके पास में 2 3 5 1 4 होना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अपने बालों को तब तक गूथते रहना जारी रखें, जब तक कि पूरे बाल न बंध जाएँ: बाहरी स्ट्रेंड्स को बदलते रहना और उन्हें सेंटर में मूव करते रहना जारी रखें।
  6. Watermark wikiHow to बालों की चोटी बनायें
    अपनी चोटी के छोर को बांधने के लिए एक रिबन या नॉन-रबर हेयर इलास्टिक का यूज करें। इसे बांधते वक़्त ध्यान रखें, कि आप अपने बालों को न उलझा लें और एक ऐसी इलास्टिक का यूज करें, जो फेब्रिक में लिपटी हो।
विधि 5
विधि 5 का 5:

दूसरी स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डच ब्रेड (Dutch braid) बनाना सीखें: ये फ्रेंच ब्रेड का रिवर्स फॉर्म है, जिसमें आप स्ट्रेंड्स को एक-दूसरे के ऊपर गूथने के बजाय, उन्हें चोटी में अंदर की तरफ गूथेंगी। इसे करना बहुत सिंपल है, और चोटी आपके बालों के नीचे (जैसे कि फ्रेंच ब्रेड में) होने के बजाय, ये आपके बालों के ऊपर एक 3-D सेक्शन में बैठती है।
  2. ये खूबसूरत स्टाइल, फ्रेंच ब्रेड से बालों की स्ट्रेंड को लूज छोड़कर तैयार की जाती है, जो एकदम एक वॉटरफॉल लुक की तरह दिखती है। जब अप फ्रेंच ब्रेड बनाने की अपनी स्किल्स के साथ कम्फ़र्टेबल फील करने लग जाएँ, फिर आगे जाकर वॉटरफॉल ब्रेड बनाने की कोशिश करें।
  3. ये एक छोटी, पतली चोटी की तरह है, जो आपके माथे के ऊपर से, एक हैडबैंड की तरह गुजरती है। ये आपके बालों के बैंग्स को एक खूबसूरत पीस बनाने के लिए फ्रेंच या डच ब्रेडिंग प्रोसेस का यूज करती है।
  4. ये एक रेगुलर थ्री-स्ट्रेंड ब्रेड है, लेकिन एक ज्यादा इंट्रीकेट, बड़ी ब्रेड बनाने के लिए हर एक सेक्शन को पहले से ब्रेड किया जाता है। ये स्टाइल एक बोहिमियन हैडबैंड (bohemian headband) या पिन के साथ अच्छी लगती है या फिर ये आपको उस वक़्त अटेन्शन देने के काम आती है, जब आपने इसके लिए ज्यादा कुछ न किया हो!
  5. ये एक स्पाइरलिंग रोप स्ट्रेंड की तरह नजर आने वाली खूबसूरत चोटी है, हालांकि इसे बनाने में कुशलता हासिल करना जरा सा मुश्किल होता है, इसे नीचे छोड़ना या फिर एक बन (जूड़े) में बाँधना सबसे अच्छा होता है।

सलाह

  • एक मेसी लुक के लिए, चोटी को बहुत टाइट मत बाँधें।
  • इसे नीट बनाने (सफाई लाने)/ में मदद पाने के लिए, आपको पानी एड करते रहना या डिटेंगलर स्प्रे लगाते रहना चाहिए।
  • चोटी में बनाया हुआ हल्का सा तनाव, स्ट्रेण्ड्स को नीचे खींचते रहना, इसे सीधा बनाए रखेगा।
  • चोटी बांधते वक़्त, अपने बाकी के बचे हुए बालों को थिकनेस पर ध्यान दें। आप भी अपने बालों के उस छोटे से हिस्से को किसी बड़े या मोटे इलास्टिक बैंड से नहीं बांधना चाहेंगी!
  • अगर आपको अपने खुद के बालों की चोटी बनाने में मुश्किल हो रही है, तो पहले इसे अपने किसी फ्रेंड के ऊपर बनाने की प्रैक्टिस करें।
  • इसे पहले अपने ऊपर ट्राइ मत करें, अगर आप एक अच्छा लुक पाना चाहती हैं, तो इसे पहले अपने किसी फ्रेंड या एक डॉल के ऊपर ट्राइ करके देखें।
  • अपने बालों से बहुत टाइट भी चोटी मत बनाएँ!
  • इस एक सीक्वेंस को याद रखें: सबसे बाहर- ऊपर-नीचे।
  • अगर आपने इसके पहले कभी चोटी नहीं बनाई है, तो फिर इसे किसी और के ऊपर बनाने से पहले इस पैटर्न को एक मोटे यार्न (ऊन), रिबन या लंबे बालों वाली डॉल के ऊपर सीख लें। इसे अच्छी तरह से बनाना सीखने में बहुत सारी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है।
  • अपनी चोटी में और ज्यादा वॉल्यूम पाने के लिए; बालों को ब्रश या कोम्ब करते वक़्त, अपने सिर पर ऊपर से नीचे की तरफ

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक ब्रश या कोम्ब
  • एक हेयर टाई
  • हेयरस्प्रे या जैल
  • रिबन, बेरेट्स या दूसरे ओर्नामेंट्स (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६,१९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?