आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बालों को कर्ल करने के लिए वेल्क्रो रोलर्स एक कम प्रोफेशनल विकल्प लगता है लेकिन सच तो यह है कि वेल्क्रो रोलर्स आपके बालों को हीट से डैमेज होने और महंगे कर्लिंग ऑप्शन्स में पैसे खर्च करने से बचा सकते हैं | इनका इस्तेमाल करने से आपको सॉफ्ट कर्ल्स मिल सकते हैं जिससे आप अपने "हेयर स्टाइल" को वॉल्यूम दे सकते हैं और अपनी पूरी बॉडी के लुक को आकर्षक बना सकते हैं | वेल्क्रो रोलर्स का इस्तेमाल किसी भी टाइप या लम्बाई के बालों में किया जा सकता है और इससे आप घर से बाहर निकले बिना ही सैलून जैसे हेयरस्टाइल पा सकते हैं | [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

अच्छे कर्ल्स बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास अपने वेल्क्रो रोलर्स का पैकेट नहीं है तो आपको लोकल ड्रग स्टोर या ब्यूटी शॉप से खरीदने के लिए जाना होगा | ये आपको अपने ग्रोसरी स्टोर के ब्यूटी सेक्शन में भी मिल सकते हैं | वेल्क्रो रोलर्स कई तरह के साइज़ में आते हैं, अगर आप ज्यादा कर्ल्स चाहते हैं तो छोटे रोलर्स खरीदें, ज्यादा सौम्य कर्ल्स के लिए बड़े रोलर्स खरीदें | [२]
    • छोटे बालों के लिए छोटे रोलर्स की जरूरत होगी | आपके बाल कितने शॉर्ट हैं, उसके आधार पर आप अपने बालों की लम्बाई के के कारण जेंटल वेव्स ही पा सकते हैं | लम्बे बाल कर्लिंग के लिए बेहतर होते हैं |
    • लम्बे बालों में छोटे रोलर्स का इस्तेमाल करने से ज्यादा टाइट छल्ले बनेंगे इसलिए आपको अपने बालों केए दो ऐसे बड़े रोलर्स की जरूरत पड़ सकती है जो विशेषरूप से लम्बे और मोटे हों |
    • बड़े रोलर्स, कंधे तक लम्बे बालों को बेहतरीन वॉल्यूम देते हैं लेकिन लम्बे बालों में छोटे रोलर्स एक्चुअल वेव्स या लहरदार बनायेंगे | अपने बालों की लम्बाई के आधार पर आपको रोलर्स के साइज़ एडजस्ट करने पड़ेंगे जिससे बेहतर इफ़ेक्ट मिल सके |
  2. कर्ल करने से पहले आप अपने बाल धो सकते हैं लेकिन यह जरुरी नहीं है | अपने बालों को किसी स्प्रे बोतल से गर्म पानी से गीला करने पर बेहतरीन कर्ल्स हासिल किये जा सकते हैं | गली बालों से ज्यादा कर्ल्स बनते हैं जबकि ड्राई हेयर्स जेंटल वेव्स ही देते हैं | [३]
    • अगर आप पहले ही बाल धोने के बारे में सोच सोच चुके हैं तो आपको टॉवेल, ब्लो ड्रायर या हवा में सुखाकर बालों की अतिरिक्त नमी को सुखाना होगा जिससे ये सिर्फ थोड़े गीले रह जाएँ |
    • वॉल्यूमाइज्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा कर्ल्स मिल सकते हैं |
  3. विशेषरूप से मोटे या घने बालों को ज्यादा मैनेजेबल बनाने के लिए पहले से सेक्शन में अलग न करने पर इनमे रोलर्स लगाना काफी मुश्किल हो सकता है | कम घने बालों में सेक्शन आसानी से बन जाते हैं और आसानी से रोलर्स लगाये जा सकते हैं |
    • बहुत ज्यादा गने बालों में कई छोटे-छोटे सेक्शन में रोलर्स लगाने होंगे जिससे कर्ल्स दिखाई दें | [४]
  4. वेल्क्रो रोलर्स को अपनी जगह पर बनाये रखने के लिए आपको कोई पिन या क्लिप्स लगाने की जरूरत नहीं होगी | अगर रोलर्स बालों को नहीं थाम सकते हों और ढीले हों तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपने रोलर्स में बहुत सारे बाल भरे हों | इस रोल को खोलें और उस सेगमेंट के बालों को कम करें | ज्यादा सिक्योर होल्ड होने तक इन्हें फिर से रोल करने की कोशिश करें |
  5. लम्बे या मोटे बालों के लिए रोल्ड सेगेमेंट के हर दो रोलर्स पर काम करें: एक रोलर पर बहुत सारे बाल लपेटने से रोलर का इफ़ेक्ट कम हो सकता है जिससे बाल उलझ सकते हैं या रोलर अपनी जगह पर बना नहीं रहेगा | जिन बालों पर आप रोलर लगाने वाले हैं, उनके एक सेगमेंट पर एक रोलर को आधे हिस्से तक लगाने से शुरुआत करें और इसे रोल करते हुए टॉप तक ले जाएँ | बालों के बॉटम वाले सेग्मेंट अभी भी नीचे लिपटे रहेंगे | दूसरा रोलर लेकर बॉटम से इसे लगाना शुरू करें और इसे रोल करते हुए पहले रोलर तक बालों को ऊपर ले जाएँ |
  6. बालों का उतना ही सेगमेंट लें जिस पर रोलर लगाने पर वो रोलर से ज्यादा मोटा न हो और फिर उसे स्ट्रैट ब्रश करें | कम से कम उलझन और फ्रिज़ीनेस के लिए रोलर्स लगाने से पहले बालों को सुलझा लेना चाहिए | बालों को खींचकर रखें जिससे ये टाइट रहें, ढीले नहीं | अब आप रोल करने के लिए तैयार हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

बालों को वेल्क्रो रोलर्स में लपेटें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों के अंतिम सिरे से शुरुआत करें और बालों को रोलर में लपेटते जाएँ जिससे बाल आपके स्कैल्प से अंदर और नीचे की ओर कर्ल होते जाएँ | स्कैल्प पर चुस्त होने तक रोलर को बालों में लगातार रोल करते जाएँ |
    • रोलर में मौजूद वेल्क्रो से बाल पकड में आ जाने चाहिए और रोलर अपनी जगह पर बना रहना चाहिये |
    • घने या मोटे बालों के लिए प्रति सेक्शन एक से ज्यादा रोलर की जरूरत पड़ती है | अगर रोलर ठहरे नहीं या ढीला रहे तो संभव है कि आपने बहुत सारे बाल इसके अंदर एकसाथ रोल किये हों |
    • अपने बालों के ऊपरी हिस्सों में लिए आप बड़े रोलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और बॉटम पार्ट्स पर नेचुरल दिखने वाले छल्लों को बनाने के लिए छोटे रोलर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं | [५]
  2. चौड़े रोलर्स से बालों में वेव्स और बाउंस बनाना काफी आसान होता है | अगर आप जेंटल कर्ल्स चाहते हैं तो आपको ड्राई बालों के साथ शुरुआत करनी चाहिए | बालों के स्प्रे पर हेयरस्प्रे या वॉल्यूमाइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए हल्का स्प्रे करें | इस सेक्शन को अपने सिर से 90 डिग्री के एंगल पर ऊपर खींचें और फिर सिर के पास आने तक बालों के अंतिम सिरे से रोल करते जाएँ, जैसा आप नॉर्मली करते हैं | [६]
    • और ज्यादा वॉल्यूम बनाने के लिए आप अपने बालों को 90 डिग्री से ज्यादा के एंगल पर उठाकर रख सकते हैं |
  3. वेल्क्रो रोलर्स से अपने उलझे बालों को सीधा करें: जब आपके बाल गीले हों, तभी एंटी-फ्रिज़ सीरम लगायें और बालों को हल्का सा ब्लो ड्राई करें | ऐसा करने के बाद, आपने जो बाल रोलर्स में नहीं लगाए थे, उन ढीले बालों को ब्रश से स्ट्रैट करें |
    • बालों पर लगभग 5 मिनट तक ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें और बालों को कम से कम उलझाने के लिए बालों के शाफ़्ट से नीचे की ओर ब्लो ड्राई करें | [७]
  4. जितने लम्बे समय तक बालों में रोलर्स लगे रहते हैं, उतने ही स्ट्रोंग और लम्बे समय तक बने रहने वाले कर्ल्स मिलते हैं | आपको कम से कम 10 से 20 मिनट तक लगाने के बाद ही रोलर्स को खोलना चाहिए जबकि मोटे और घने बालों को और ज्यादा समय लग सकता है | अगर आपके बाल गीले हैं तो बाल सूखने तक आप इहे हल्का ब्लो ड्राई कर सकते हैं और उसके बाद रोलर्स निकाल सकते हैं | [८]
    • एंटी-फ्रिज़, स्टाइलिंग स्प्रे या फिनिशिंग क्रीम लगाने से ज्यादा बेहतरीन और पॉलिश्ड लुक मिल सकता है | [९]
  5. सावधानीपूर्वक प्रत्येक रोलर को खोलें | रोलर्स को खींचने से ये बालों में फंस सकते हैं जिससे बाल खराब हो सकते हैं | जब रोलर्स को खोलें तो अपने दूसरे खाली हाथ से इसे खोलते हुए बालों के सेग्मेंट्स को पकड़ें |
    • रोलर के ऊपर बालों को होल्ड करके रखने से बाल एक्सीडेंटली वेल्क्रो में फंसेंगे नहीं या रोलर में उलझेंगे नहीं | [१०]
  6. बालों के सभी अलग-अलग सेग्मेंट्स को धीरे-धीरे मिलाने के लिए कोंब का इस्तेमाल करें | आप अपनी अँगुलियों से भी सेग्मेंट्स को पीछे करके मिला सकते हैं |
    • अपने बालों की रूट्स में थोडा बेबी पाउडर या टेलकम पाउडर डालें जिससे कर्ल्स लम्बे समय तक बने रहें |
    • आप अपने लुक को मेन्टेन रखने के लिए हेयरस्प्रे से अपने कर्ल्स को सेट कर सकते हैं | [११] [१२]

सलाह

  • बेहतरीन कर्ल्स के लिए बाल गर्म होने चाहिए | अगर बाल थोड़े गर्म होंगे तो वेल्क्रो रोलर्स से बेहतर तरीके से कर्ल हो सकेंगे | अपने बालों को ब्लो ड्राई करें | ब्लो ड्राई करने के तुरंत बाद वेल्क्रो रोलर्स का इस्तेमाल करें या कर्ल्स करने के बाद कुछ देर तक बालों को ब्लो ड्राई करें |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • एंटी-फ्रिज़ सीरम या स्प्रे
  • कोंब/ब्रश
  • हेयर ड्रायर
  • स्टाइलिंग स्प्रे
  • वेल्क्रो रोलर्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?