आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है की कैसे आपके स्मार्टफोन को, ब्लुटूथ के द्वारा, एलेक्सा (Alexa) के साथ पेयर करें जिससे आप अपनी एलेक्सा डिवाइस को, एक ब्लुटूथ स्पीकर की तरह, इस्तेमाल कर सकें। पॉडकास्ट (podcast) को सुनने का बेहतर तरीका ब्लुटूथ का इस्तेमाल करना है, क्योंकि एलेक्सा के पॉडकास्टिंग स्किल, फिलहाल थोड़ा कम हैं। किसी डिवाइस को पहली बार कनेक्ट करने के लिए थोड़ा सेटअप की जरूरत होती है, लेकिन एक बार जब वह कनेक्ट हो गया तो आप उसको फिर से जल्दी कनेक्ट कर सकते हैं, सिर्फ अपनी आवाज़ के इस्तेमाल से।

विधि 1
विधि 1 का 2:

किसी डिवाइस को पहली बार पेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्मार्टफोन को खोलें, सेटिंग्स एप को खोलें, और ब्लुटूथ सेटिंग्स पर जाएँ।
  2. कई बार इसे, कुछ डिवाइस में "pairing mode" भी कहते हैं। ज़्यादातर फोन, ब्लुटूथ सेटिंग्स पेज पर ब्लुटूथ एनेबल करने के बाद, ऑटोमेटिकली खोजने योग्य (discoverable) हो जाते हैं।
    • अगर आप ब्लुटूथ स्पीकर या बिना स्क्रीन की कोई चीज़ को पेयर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उसे पेयरिंग मोड में डालने के लिए सीखने हेतु, मैनुयल को देखें।
  3. इसका आइकॉन एक नीला स्पीच बबल है जिसकी आउटलाइन सफ़ेद है।
  4. पर टैप करें: यह ऊपरी-बाएँ कोने में एक तीन लाइन का आइकॉन है।
  5. पर टैप करें: यह नीचे की तरफ, आखिरी ऑप्शन से दूसरा ऑप्शन है।
  6. एलेक्सा डिवाइस, जैसे की Echo, को सिलैक्ट करें, जिसे आप अपने फोन के साथ पेयर करना चाहते हैं।
  7. पर टैप करें:
  8. पर टैप करें: यह बड़ा, नीले रंग का बटन है। एलेक्सा एप अब आसपास ब्लुटूथ डिवाइस के लिए सर्च करेगी।
  9. जब आप अपने फोन या डिवाइस का नाम देखते हैं, उस पर टैप करें और वह आपकी एलेक्सा डिवाइस के साथ पेयर और कनेक्ट हो जाएगा।
    • पेयर हो जाने के बाद, आप उसे कनेक्ट और डिसकनेक्ट कर सकते हैं बस अपनी आवाज़ से, बिना एलेक्सा एप को इस्तेमाल किए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

वॉइस कमांड से किसी डिवाइस को पेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कहें: एलेक्सा को जगाने के लिए, वेक (wake) कमांड बोलें, और वह आपके नए कमांड सुनने लग जाएगी।
    • डिफ़ाल्ट वेक कमांड "Alexa" है लेकिन अगर अपने उसको "Echo," "Amazon," या किसी अन्य कमांड से बदल दिया हो, तो उसी वेक कमांड का प्रयोग करें, जिसे अपने पहले सेट किया था।
  2. कहें, "Alexa, pair Bluetooth" , और एलेक्सा आपकी डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगी। एलेक्सा केवल उसी डिवाइस से कनेक्ट करेगी जिसे वह पहचनती है और जिसे पहले, एलेक्सा एप का प्रयोग करके, पेयर किया गया है।
    • अगर एक से अधिक ब्लुटूथ डिवाइस हैं जिन्हें एलेक्सा पहचनती है, तो एलेक्सा अक्सर उस डिवाइस से कनेक्ट करने का प्रयास करेगी जिसके साथ उसका आखिरी बार कनैक्शन हुआ था।
  3. एलेक्सा से, आपकी डिवाइस को डिसकनैक्ट करने के लिए कहिए: "Alexa, disconnect," कह कर डिसकनैक्ट होइए और इससे, एलेक्सा, किसी भी कनैक्टेड ब्लुटूथ डिवाइस से डिसकनैक्ट हो जाएगी।
    • आप "disconnect" की जगह, "unpair" का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. अगर आपको कनैक्ट होने में परेशानी आ रही है तो एलेक्सा एप का इस्तेमाल करें: अगर आपके पास एक से अधिक ब्लुटूथ डिवाइस हैं और किसी एक से, वॉइस कमांड के जरिये, कनैक्ट होने में आपको परेशानी आ रही है, तो उस डिवाइस को सिलैक्ट करने के लिए, जिससे आप कनैक्ट करना चाहते हैं, एलेक्सा एप का प्रयोग करें।

टिप्स

  • अगर आपको कनेक्ट करने में परेशानी हो रही है, तो यह सुनिश्चित करें की आप Echo से बहुत दूर नहीं हैं।


विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?