आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मूँछें (mustache) पुरुषों को एक क्लासिक लुक देती हैं, लेकिन समय के साथ वह बहुत बड़ी और अनियंत्रित (unruly) हो सकती हैं। अगर आप अपनी मूंछ को कंट्रोल करना और साफ दिखने देना चाहते हैं, तो आपको बस कुछ बेसिक ग्रूमिंग (grooming) प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होगी। जहाँ बेसिक ट्रिम अधिकतर स्टाइल पर काम करती है, वहीँ हैंडलबार मूँछों (थोड़ी मोटी और चौड़ी मूंछें जिनके किनारे मुड़े हुए होते हैं) के लिए, कुछ अतिरिक्त स्टेप्स की जरूरत होती है। अपनी मूंछ पर काम करें, और उसे साफ रखने के लिए, नियमित रूप से ग्रूम करें!

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपनी मूंछ को साफ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकतम सुविधा के लिए, चेहरे के बालों के लिए बनी, छोटी कंघी का प्रयोग करें। अपनी मूंछ को, ऐसा करते समय, सूखा रखें, जिससे आपको अपने चेहरे के बालों की सही लंबाई का पता चले। कंघी करने से, आपके चेहरे के बालों को सीधा करने में सहायता मिलती है, जिससे आप उन्हे बराबरी से ट्रिम कर सकते हैं।
    • अगर आप अपनी मूंछ को मुलायम और आसानी से मैनेज करने वाली बनाना चाहते हैं, तो ट्रिम करने के पहले, अपने चेहरे के बाल को शैम्पू और कंडिशन (condition) करें। बस इतना सुनिश्चित करें की आप उसके बाद अपने चेहरे को पूरी तरह सुखा लें।
    एक्सपर्ट टिप

    Timmy Yanchun

    प्रोफेशनल बार्बर
    टिमी यनचुन एक प्रोफेशनल बार्बर और Svelte Barbershop + Essentials के सह-संस्थापक हैं। Svelte Barbershop + Essentials पुरुषों की ग्रूमिंग कंपनी है, जिसको पुरुषों के बाल, दाढ़ी, त्वचा और शेव प्रोडक्ट्स में विशेषज्ञता हासिल है। यह कंपनी मूल रूप से बेवरली हिल्स, कैलिफोर्निया के SLS Hotel में स्थित है। लेकिन अब इस कंपनी ने लॉस एंजेलिस में अपनी तीन नई ब्रांच्स को स्थापित कर लिया है। टिमी यह काम 13 वर्ष की आयु से कर रहे हैं और इन्होंने 18 वर्ष की आयु में अपनी 6 बार्बर शॉप्स में से पहली शॉप को स्थापित कर लिया था। बार्बर जैसी गुणवत्ता की शेव घर पर करने के लिए, हाल ही में लॉन्च हुई दुनिया की पहली वायरलेस हॉट लेदर मशीन के ब्रांड LTHR के टिमी सह-संस्थापक भी हैं। टिमी और Svelte, GQ, Men's Fitness, और Hypebeast में भी फीचर हो चुके हैं।
    Timmy Yanchun
    प्रोफेशनल बार्बर

    एक्सपर्ट ट्रिक: अपनी मूछों को ट्रिम करने से पहले, उसे मुलायम बनाने के लिए, बियर्ड (beard) शैम्पू से धोएँ और कंडिशन करें। फिर, अपनी मूंछ पर, पतले-दांत वाले कंघे से, अच्छी तरह से कंघी करें।

  2. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    अपने होंठ के किनारे से, एक जोड़ी ट्रिमिंग कैंची या इलैक्ट्रिक ट्रिमर से, काटें: ट्रिम करते समय अपने चेहरे को भावविहीन (expressionless) रखें, जिससे आप देख सकें, की आप अपनी मूछों को, बराबरी से ट्रिम कर रहे हैं। ट्रिमिंग कैंची को अपने होंठ के पैरालेल (parallel) रखें, और अपनी लिप लाइन को फॉलो करते हुए, छोटे छोटे हिस्सों में काटें। लंबाई आपकी पसंद पर निर्भर करती है। अगर आप इलैक्ट्रिक ट्रिमर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ट्रिमर के किनारे (edge) को अपनी लिप लाइन के ऊपर हल्के से दबाएँ और उसे बाहर खींचें।
    • मूछों को बाहर से अंदर की तरफ से काटते हुए, बीच में आएं। एक बार जब आप एक तरफ से बीच में पहुँच जाएँ, तब उल्टी (दूसरी) तरफ के अंत से मूछें काटना शुरू करें।
  3. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    अपनी ट्रिमिंग कैंची या एक पृसीशन रेज़र (precision razor) का इस्तेमाल करके, अनियंत्रित (unruly) बालों को काटें। अगर आप एक रेज़र का प्रयोग कर रहे हैं, तो, बाकी मूंछ से बाहर की तरफ खींचते हुए, छोटे स्ट्रोक्स लगाएँ।
    • आप अपनी मूंछ को ऊपर से ऐसे काट सकते हैं जिससे वह आपके होंठों की तरफ, 45-डिग्री एंगल पर जाए या इसे ऐसे ही रहने दें, जो ज्यादा भरा हुआ (fuller) लगेगा। मूँछों के ऊपर की शेप आपकी व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करती है।
    • उस इलाके को ट्रिम करें जहां मूंछ आपकी नाक से मिलती है, जिससे वह लंबे, नाक के बाल जैसा, ना लगे।
  4. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    अपनी मूंछ के वॉल्यूम को, एक कंघे और कैंची से, कम करें: अपनी मूछों पर, अप और अवे (up and away) कंघी करें, जिससे आपके चेहरे के बाल, कंघे के दांतों से आगे निकल सकें। अपनी कैंची या इलैक्ट्रिक ट्रिमर से बालों को ट्रिम करें। इससे आपकी मूँछों की लंबाई, और बल्क (bulk) को, कंट्रोल करने में सहायता मिलती है।
    • कुछ इलैक्ट्रिक ट्रिमर गाइड के साथ आते हैं जो कंघे की जगह काम करते हैं। पहले लंबी सेटिंग्स से शुरू करें और फिर छोटी लम्बाइयों तक जाएँ।
    • शुरुआत केवल थोड़ा काट कर करें। आप हमेशा ज्यादा ट्रिम कर निकाल सकते हैं, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा काट देते हैं, तो आपको फिर उसके बढ़ने तक इंतज़ार करना पड़ेगा।
  5. अपनी मूंछ को सीधा करने के लिए, दाढ़ी पर एक बार फिर कंघी करें और देखें की क्या कोई लंबा बाल है जो पहली बार छूट गया हो। कैंची का इस्तेमाल करते हुए, उनको वांछित लंबाई तक काटें। यह देखने के लिए की क्या कुछ ऐसे बाल हैं जो बाकी से अलग लग रहे हों, अपने सिर को अगल-बगल घुमाए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

हैंडलबार मूंछ को शेप और स्टाइल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    मूछ के कोनों को उठाएँ, और अपने होंठों के किनारों को शेव करें: मूँछों के सिरे सबसे लंबे हों, क्योंकि उनको क्लासिक हैंडलबार मूंछ बनाने के लिए, ट्विस्ट (twist) करना पड़ेगा। लंबे बाल को अपनी चुटकी में लें और ऊपर उठा कर देखे की क्या उसके नीचे स्टबल (stubble) है। उसके नीचे के बाल को शेव करने के लिए, एक प्रीसीशन (precision) रेज़र का इस्तेमाल करें।
    • ट्रिमिंग करते समय, अपनी मूंछ में कुछ अधिक वॉल्यूम छोड़ दें: बालों की वजह से, आपकी हैंडलबार मूंछ ज्यादा भरी (fuller) हुई लगेगी और आपको अधिक बाल कर्ल (curl) करने के लिए देगी।
  2. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    अपनी मूंछ के सिरों को ट्विस्ट करें और उन्हे लंबाई के लिए, यदि आवश्यक हो, तो ट्रिम करें: अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे का इस्तेमाल, बालों को एकसाथ ट्विस्ट करने के लिए करें, जिससे ट्रिम करना आसान हो। अपनी मूंछ पर, एक समय में एक तरफ काम करें और यह सुनिश्चित करें की वह लंबाई में बराबर हों।
    • मूँछों के दोनों सिरों को खींच कर, यह सुनिश्चित करें, की पूरी ट्रिमिंग करने के बाद, वह बराबर लंबाई के हों।
    • एक बार में केवल थोड़ा सा ही काटें जिससे आप, हैंडलबार के लिए, ज्यादा ना हटा दें।
  3. अपनी उँगलियों के बीच में, फिंगरटिप के साइज़ बराबर, मूँछों का वैक्स (mustache wax) लें: गोलाई में घुमाकर, वैक्स को थोड़ा गरम करें। शुरुआत में, थोड़ा ही वैक्स लें, क्योंकि अगर कर्ल (curl) रुकते नहीं हैं, तो आप हमेशा और अधिक ले सकते हैं।
    • मूँछों का वैक्स (mustache wax) को ऑनलाइन या लोकल स्टोर के हैयरकेयर सेक्शन से खरीदा जा सकता है।
  4. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    शुरुआत मूंछ के बीच से करें और उसे हल्के हल्के किनारों की तरफ थप-थपाकर लगाएँ: मूंछ में तब तक वैक्स मलते रहें जब तक वह पूरा साफ ना हो जाए। अपनी मूंछ को बीच से दोनों तरफ कंघा करें, जिससे चेहरे के सभी बाल एक ही दिशा में जाएँ।
    • मूंछ पर कंघा करने से यह भी सुनिश्चित होगा की वैक्स अच्छी तरह से फैल जाता है और एक जगह इकठ्ठा नहीं होता है।
  5. Watermark wikiHow to मूंछ को ट्रिम करें
    मूंछ के कोनों को चुटकी में लें और अपने चेहरे से दूर ट्विस्ट करें: अपनी इंडेक्स फिंगर और अंगूठे के बीच में, फिंगरटिप –साइज़ के बराबर वैक्स लें और अपनी मूछों के सिरों को पकड़ें (grab करें)। मूंछ के बालों को बीच से किनारों की ओर खींचें, और बालों को गाल से दूर ट्विस्ट करें। यही तरीका मूंछ के दूसरे सिरे के लिए दोहराएँ जबतक मूँछें, वैसे कर्ल (curl) ना हो जाएँ, जैसे आप चाहते हैं।
    • अगर आपके बाल लंबे हैं तो अधिक प्रॉडक्ट (वैक्स) का इस्तेमाल करें क्योंकि इसको कंट्रोल करना ज्यादा कठिन होगा।
  6. कर्ल्स को अपनी जगह पर रखने के लिए, एक्सट्रा-होल्ड जेल (gel) का प्रयोग करें: एक छोटी बूंद क्लियर जेल लें, और इसे अपनी मूँछों के किनारों में रगड़ें। इससे कर्ल, दिन भर के लिए, सुरक्षित हो जाएगा, और उसे अपनी जगह पर चिपकाए रखेगा।
    • आप मूँछों को अपनी जगह पर रखने के लिए, अधिक मूँछों के वैक्स (mustache wax) का प्रयोग कर सकते हैं, हालांकि इसकी ज्यादा संभावना है की कुछ समय बाद वह नीचे गिर (droop) जाएंगी।

टिप्स

  • अपनी मूंछ की दिखावट और शेप को बरकरार रखने के लिए, हफ्ते में एक बार मूंछ को ट्रिम करें।

चेतावनी

  • रेज़र का प्रयोग सावधानी और आराम से करें जिससे आप अपने को काट ना लें।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

मूँछों को साफ करना

  • पतले-दाँत वाली (fine-toothed) कंघी
  • ट्रिमिंग के लिए कैंची
  • इलैक्ट्रिक ट्रिमर

हैंडलबार मूँछों को शेप और स्टाइल करना

  • रेज़र
  • ट्रिमिंग के लिए कैंची
  • मूँछों का वैक्स
  • एक्सट्रा-होल्ड (extra-hold) जेल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,३८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?