आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मेकअप से कई जादुई परिवर्तन हो सकते है, लेकिन इसमे कोई रहस्य छुपा नहीं होता है। एक सामान्य से नैचुरल लुक (natural look) के लिए कोई विशेष योग्यता और उपकरणों की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आप बहुत सा काम अपनी अंगुलियों के पोरों से कर सकती हैं और कुछ उत्पाद जो आपको अच्छे नहीं लग रहे हो उसे छोड़ सकती है। तो इसे करने के लिए मन में कोई डर न रखें: इस प्रक्रिया का और आपके ताजगी से भरपूर और चमकते हुये चेहरे का आनंद लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरू करने के लिए आधार बनाने की तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक सौम्य क्लिंसर (cleanser) से धोएं या एक सामान्य टोनर से पोछकर त्वचा से गंदगी को हटाए।
  2. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    यह आपकी त्वचा को दिन में ज्यादा तैलिय होने से बचाएगा। और यदि आपकी त्वचा पर रूखेपन की वजह से कोई धब्बा बन गया हो, तो उस जगह को मॉश्चराइज करने से मदद मिलेगी।
    • फ़ाउंडेशन लगाने से पहले 5 मिनिट इंतजार करें (अगले चरण को देखें) ताकि त्वचा मॉश्चराइजर को अच्छे से सोख लें। [१]
  3. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    एक टिंटेड (tinted) मॉश्चराइजर या हल्के फ़ाउंडेशन को त्वचा पर थपथपाते हुये लगाए: अपनी अंगुलियों से माथे, गाल, नाक और ठुड्डी पर कुछ निशान जैसे लगाए, फिर अंगुलियों या फ़ाउंडेशन ब्रश की मदद से अच्छे से उन निशानों को बीच से बाहर की तरफ मिलाते हुए सभी दिशा में फैलाते हुए लगाए।
    • यदि आपको और कवर करने की जरूरत है, तो आप इसे लगाने के लिए मेकअप स्पोंज (sponge) का उपयोग करके उसी तरह मिलाते हुए लगा सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    आँखों के नीचे जहां ज्यादा काले घेरे हो वहाँ डॉट (dot) बनाने के लिए एक छोटे नोकदार ब्रश का इस्तेमाल करें, समान्यतः आँखों के भीतरी और बाहरी कोनो पर लगाए। यदि चेहरे पर अन्य कोई दाग या निशान है जो फ़ाउंडेशन से नहीं छुप पाया हो तो उस जगह पर भी इसे थोड़ा सा लगाए और त्वचा पर फैलाते हुए लगा लें।
    • कंसीलर को लेकर हमेशा आशंका रहती है की यह आपकी त्वचा के रंग का ही होना चाहिए या उससे एक हल्के रंग का होना चाहिए; हालांकि कभी भी यह आपकी त्वचा के नैचुरल टोन (natural tone) से हल्का नहीं होना चाहिए। जितना हो सके अपनी त्वचा के रंग से मिलता जुलता रंग ही चुनें। [२] [३]
  5. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    कंसीलर और मोइश्चुराइजर को ट्रांसल्युसेंट पाउडर (translucent powder) से सेट करें: इसे वेल्वेट-वाई पफ (velvet-y powder puff) से अपने चेहरे पर अच्छे से (पाउडर ब्रश से न लगाए, क्योंकि इससे त्वचा पर बहुत सा पाउडर छूट जाता है) हल्का दबाते हुए लगाए। ज्यादा लगे पाउडर को हटाने के लिए पाउडर ब्रश का इस्तेमाल करें। यदि आप इसे लगाने के लिए पाउडर ब्रश का इस्तेमाल कर रहें है, तो ज्यादा लगे पाउडर को इसे गोल घूमाते हुए लगाने से पहले हटा लें। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

आँखों पर लगाए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    जो लोग मेकअप करना सीख रहे है वो एक ही न्यूट्रल शेड (neutral shed) लगाने से शुरुआत करें जैसे की टोप (taupe) या बैगनी (aubergine) शेड। इसे लगाने के लिए गोल शैडो ब्रश या अंगुलियों का इस्तेमाल करें और पलको पर हल्का सा ज़ोर लगाते हुए ब्रो (brow) की बोन (bone) तक जल्दी से लगाए। [५]
    • शैडो आपकी लैश लाइन (lash line) से अंदर की क्रीज़ (crease) तक जाना चाहिए। फिर वहाँ से हल्का करते हुए ऊपर की बोन तक जाना चाहिए।
    • इसे थोड़े सा ट्रांस्ल्युसेंट पाउडर छिड़क कर सेट करें। [६]
    • यदि आप ब्रश का उपयोग कर रहें है, तो इसे आइ शैडो केस (eye shadow case) के बगल में थोड़ा हल्का सा हिलाए ताकि ज्यादा मात्रा में लगा हो तो निकल जाए। [७]
  2. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    एक काले रंग या भूरे रंग का उपयोग करें और ऊपर की लैश लाइन की रिम (rim) पर छोटे-छोटे स्ट्रोक (stroke) लगाए।
    • ऊपर की पलक को एक हाथ से पकड़े औए एक आईने में नीचे देखें और दूसरे हाथ से लगाए। [८]
    • एक बार आप मेकअप लगाने में माहिर हो जाए तो आइ लाइनर ऐसी चीजों में से है जिसके साथ आप प्रयोग कर सकते है। जैसे की कलर (color), टेक्सचर (texture), लाइन एप्लिकेशन (line application) में प्रयोग करके आप लुक को बहुत प्रभावकरी बना सकते है, तो इनके साथ अलग अलग प्रयोग करके देखें।
  3. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    ऊपर की लैश के बेस (base) के पास लैश कर्लर (lash curler) को रखें (लैश के साथ) और 5 सेकेंड के लिए दबाए।
  4. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    ऊपर और नीचे की पलको पर उसकी टिप से आँखों के बाहर के कोने की तरफ बढ़ते हुए लगाए। इस लुक के लिए एक कोट (coat) लगाना ही काफी है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

गालों और होठों पर लगाए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    जैसे आप मुस्कुराते है वैसे ही मुस्कुराए ताकि आपको गालों पर ब्लश लगाने की सही जगह अच्छे से पता लग जाए। ब्लश को हल्का सा दबाते हुए औए ऊपर की तरफ मिलाते हुए लगाए।
    • गालो के नैचुरल लुक के लिए क्रीम ब्लश (cream blush) का प्रयोग करके देखें जो की लगाने में आसान होता है। [९]
    • यदि आप पाउडर ब्लश को चुनते है, तो उसे लगाने के लिए एक मोटे ब्रश के बजाय एक नरम और फूले हुए ब्रश को चुनें। लगाने से पहले इसके किनारो पर ट्रांस्ल्युसेंट पाउडर छिड़क लें। [१०]
  2. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    अपने होठों को कुछ इस तरह से सिकोड़ लें जैसे की आप कीस करने वाली है और अपने नीचे के होठों के बीच में लिप कलर लगाए। पहले इसे सीधे ट्यूब पर लगाए फिर अपनी अंगुलियों का उपयोग करके इसे बाहर की तरफ फैलाए और जरूरत पड़े तो अपनी अंगुलियों पर और कलर लगाए।
    • यदि आपके होंठ फट गए है तो उन पर लिपस्टिक लगाने से पहले उनका उपचार करें। उन्हे एक गीले कपड़े से धीरे से दबाए और उन पर लिप बाम की हल्की सी परत लगाए। होंठ लिप बाम को अच्छे सोख लें उसके बाद ही लिपस्टिक या ग्लॉस लगाए। [११]
    • जो अभी मेकअप करना सीख रहें है वो इसे लगाने में बिना कोई गड़बड़ी किए होठों पर अलग अलग रंग के साथ प्रयोग करके मेकअप करके देख सकते है। आप लाल रंग के न्यूट्रल, ग्लॉस, या क्रीम किसी साथ भी प्रयोग करके देख सकते है।
  3. Watermark wikiHow to मेकअप करें (for Beginners)
    अपने आप को ज्यादा रोशनी या संभव हो तो दिन के उजाले में चेक (check) करें: यदि सब कुछ अच्छे से और सुंदर तरीके से लगा है तो आपका काम पूरा हुआ।
    एक्सपर्ट टिप

    Kelly Chu

    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट
    केली, सैन फ़्रांसिस्को बे एरिया में स्थित Soyi Makeup and Hair टीम की लीड मेकअप आर्टिस्ट और एजुकेटर है। सोयी मेकअप एंड हेयर को वेडिंग और इवैंट मेकअप और बाल स्टाइलिंग में विशेषज्ञता प्राप्त है। पिछले 5 वर्षों से अधिक समय में टीम ने अमरीका, एशिया तथा यूरोप में 800 से अधिक ब्राइडल लुक क्रिएट हैं।
    Kelly Chu
    प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट

    अगर आप शुरुआत करने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं तो प्रोफेशनल हेल्प लें! जब आप नया नया मेकअप करना शुरू करते हैं तो ऑनलाइन मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो देखकर उनके साथ प्रैक्टिस करें। जैसे जैसे आपको अनुभव होता जाएगा, आपको फेस शेप, कलर, और मेकअप स्टाइल्स के बारे में और अधिक समझ आने लगेगा। इसके साथ ही आप ये भी समझ पाएंगी की आप पर कौन सा मेकअप सूट करता है। आप किसी प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट से पर्सनल क्लासेज भी ले सकती हैं।

सलाह

  • फ़ाउंडेशन का सही शेड चुनना बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए अपनी जौ लाइन (jaw line) पर ब्रश से लगाकर देखना एक सही नियम साबित हो सकता है: यदि यह अच्छे से आपकी त्वचा के रंग में मिल रहा है, तो यह आपके लिए सही है और यदि नहीं मिल रहा है तो अन्य हल्के और डार्क रंग प्रयोग करके देखें।
  • यदि आप एक से ज्यादा आइ शैडो कलर लगाने जा रहें है और सुनिश्चित नहीं कर पा रहें है की कौन से दो कलर साथ में अच्छे लगेंगे, तो नैचुरल पैलेट (natural pallete) एक अच्छा विकल्प है जहाँ भी मेकअप का सामान मिलता है वहाँ से आइ शैडो पैलेट खरीद सकते है। पैलेट में सभी रंग दिये होते है और कभी-कभी उनके छाया चित्र भी लगे होते है जिसके अनुसार उन्हें लगाने में मदद मिलती है।
  • आप अपने माता पिता से भी पूछ सकते है की आप कैसे शुरूआत करें; क्या आपको हैवी ब्लश के साथ गहरी लाल रंग की लिपस्टिक लगानी चाहिए? या फिर आपको हल्के से साफ दिखने वाले लिप ग्लॉस और हल्के से मस्कारा से शुरूआत करनी चाहिए?

चेतावनी

  • संवेदनशील त्वचा वालों को कुछ उत्पादों से आपको एलर्जी (allergy) हो सकती है। यदि आपको पता है की आपकी त्वचा संवेदन शील है और आप सावधानी बरतना चाहते है, तो ऐसे मेकअप का प्रयोग करें जिस पर की "हाइपोएलर्जेनिक (hypoallergenic)" लिखा हुआ हो।
  • जरूरत से ज्यादा मेकअप न लगाए। पहले न्यूट्रल लुक लगाने में माहिर बनने से शुरुआत करें और फिर आप चाहे तो धीरे धीरे मेकअप को बढ़ाते जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रोजाना इस्तेमाल होने वाला फ़ेस वॉश (face wash) और/या टोनर
  • एक हल्का मोइश्चुराइजर
  • एक त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ कंसीलर (आपकी त्वचा से मिलते जुलते रंग का)
  • टिंटेड मोइश्चुराइजर या हल्का फ़ाउंडेशन (आपकी त्वचा से मेल खाने वाले रंग का)
  • ट्रांस्ल्युसेंट पाउडर
  • एक न्यूट्रल आइ शैडो
  • काली या भूरी आइ पेंसिल (eye pencil)
  • लिपस्टिक या लिप ग्लॉस
  • मस्कारा (भूरा या काला)
  • पाउडर ब्लश
  • कंसीलर ब्रश (वैकल्पिक)
  • आइ शैडो ब्रश (वैकल्पिक)
  • ब्लश ब्रश (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,२५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?