आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने मेकअप ब्रश को नियमित तौर पर साफ़ करते रहना बहुत ज़रूरी है | ना सिर्फ उससे आपके मेक अप कलर मिक्स नहीं होंगे, बल्कि आप एक्ने बढ़ाने बैक्टीरिया से भी बची रहेंगी | किस्मत से, ब्रश को साफ़ करना बेहद आसान है!

विधि 1
विधि 1 का 3:

सोप और पानी से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले समझें की आपको अपने ब्रश कितनी जल्दी साफ़ करने चाहिए: जब आप अपने ब्रश नियमित तौर पर साफ़ करते हैं तो सफाई के दौरान आपको उसमें कम समय और ताकत लगानी पड़ेगी | जिन ब्रश में ज्यादा प्रोडक्ट लगता है जैसे फाउंडेशन और पाउडर ब्रश, उन्हें कम इस्तेमाल में लाये जाने वाले ब्रश के देखे ज्यादा जल्दी सफाई की ज़रुरत होती है | आपको अपने ब्रश कितनी जल्दी धोने चाहिए ये इस गाइड में पढ़ें: [१]
    • फाउंडेशन और पाउडर ब्रश: हफ्ते में एक बार
    • ऑय मेकअप और कंसीलर ब्रश: हफ्ते में दो बार
    • बाकि ब्रश: महीने में एक बार
    एक्सपर्ट टिप

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    आप जिस प्रकार का मेकअप प्रयोग कर रहे हैं वो भी ये तय करेगा की आपको ब्रशेज़ कितनी जल्दी जल्दी साफ़ करने चाहिए । लौरा मार्टिन, लाइसेंस्ड कॉस्मोटोलॉजिस्ट, सलाह देती हैं: "अगर आप लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको हर दिन उस ब्रश को धोना होगा जिससे आप मेकअप लगा रहे हैं ।"

  2. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    कोशिश करें की ब्रश के हैंडल के मेटल क्लासप के नीचे पानी नहीं जाए नहीं तो ब्रिसल्ज़ को जोड़ने वाली ग्लू ख़राब हो जाएगी | तब तक ब्रिसल्ज़ को पानी के नीचे रखें जब तक सारा पुराना मेक अप नहीं निकल जाये | ये ध्यान रहे की ब्रिसल्ज़ पानी की धार में नीचे की तरफ मुंह कर रहे हों | अगर पानी हैंडल के मेटल क्लासप के नीचे चला गया, तो ब्रिसल्ज़ ख़राब हो सकते हैं |
    • गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करें, क्यूंकि उससे ब्रिसल्ज़ ख़राब हो सकते हैं |
    • जैसे जैसे आप ब्रश धोएं, ब्रिसल्ज़ को अलग करते रहे, ताकि पानी ब्रश के बीच में पहुँच सके |
  3. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    अगर आप ब्रश को पानी में भिगो कर रखना चाहते हैं, तो एक छोटे बाउल या कप में पानी भरें: इसके लिए आपको ¼ कप (56.25 मिलीलीटर) गुनगुने पानी की ज़रुरत होगी | गरम पानी नहीं लें, क्योंकि उससे ब्रिसल्ज़ ख़राब हो सकते हैं |
    • आप सीधे भी ब्रश पर साबुन लगा सकते हैं | ये तब ज्यादा मददगार साबित होता है जब आपका ब्रश बहुत गन्दा हो |
  4. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    अगर आप नहा रहे हैं, तो पानी में बेबी शैम्पू डालें: कप में एक टीस्पून बेबी शैम्पू डालें और उसे अच्छे से मिलने दें | [२]
    • अगर आपके पास बेबी शैम्पू नहीं है, तो लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें | [३]
  5. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    पानी हैंडल से ऊपर नहीं जाए इसके लिए कोशिश करें की आपके ब्रश के सिर्फ नीचे के हिस्से के ब्रिसल्ज़ मिक्सचर में घुमाये जाएँ |
    • अगर आप बाउल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप अपनी उँगलियों से ब्रिसल्ज़ के बीच साबुन को लगा सकते हैं |
  6. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    अगर आपने ब्रश इस्तेमाल किया है, तो उसे मिक्सचर से निकाल लें: मेकअप और गंदगी को निकालने के लिए उँगलियों की मदद से धीरे धीरे साबुन के पानी को ब्रिसल्ज़ में लगायें |
  7. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    पानी के नीचे ब्रिसल्ज़ को तब तक मस्साज करते रहें जब तक वह पूरा साफ़ नहीं हो जाए | कोशिश करें की ब्रश हैंडल गीला नहीं हो |
    • ब्रश को साफ़ करने के लिए कई बार आपको उसे धोना और पानी को निकालना पड़ेगा | अगर धुला हुआ पानी गन्दा लग रहा है, तो ब्रश को फिर धोएं |
    • ब्रश तब तक साफ़ नहीं होता है जब तक ब्रिसल्ज़ से निकलने वाला पानी पूरी तरह से साफ़ नहीं आने लग जाए |
  8. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    एक तौलिये की मदद से हल्के से थोड़ा गीलापन कम कर लें | गीले ब्रिसल्ज़ की तरफ से मोड़कर अपनी उँगलियों से उन्हें धीरे से दबा दें | [४]
  9. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    अगर ब्रिसल्ज़ की शेप ख़राब हो गयी है, तो आपको उसे दुबारा शेप में लाना होगा | अपनी उँगलियों से उन ब्रिसल्ज़ को सीधा कर, फैला और खींच कर उनकी ओरिजिनल शेप में ले आयें |
  10. उन्हें तौलिये पर नहीं छोड़ें- इससे मिलडीऊ (mildew) हो सकती है | इसके बजाय ब्रश को काउंटर पर ऐसे रखें की ब्रिसल्ज़ का हिस्सा उसके कोने से नीचे लटक रहा हो | [५]
  11. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    जब ब्रश पूरी तरह से सूख जाये तो ब्रिसल्ज़ को थोड़ा फ्लफ्फ़ कर लें | आपके ब्रश अब इस्तेमाल के लिए तैयार हैं |
विधि 2
विधि 2 का 3:

आयल बेस मेक-अप हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने ब्रश को क्रीम बेस्ड मेक अप के लिए इस्तेमाल किया है, तो खाली साबुन और पानी मेक अप को हटाने के लिए काफी नहीं होगा | आपके मेक अप को हटाने के लिए थोड़े तेल की ज़रुरत होगी- ख़ास तौर से अगर वह ब्रश पर काफी देर से चिपका हो |
  2. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    एक पेपर टॉवल को फोल्ड करें, और उस पर छोटी सी तेल की बूँद डालें | आप हलके ओलिव या आलमंड आयल का इस्तेमाल कर सकते हैं | [६] ब्रश के ब्रिसल्ज़ को तेल में डाल कर हलके से घुमाएं | ब्रश को तेल में डुबोएं नहीं | [७] ब्रश को टॉवलपर आगे पीछे रगडें, ताकि गंदगी निकल जाए |
  3. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    ध्यान रहे की ब्रश का मुंह पानी की धार की तरफ नीचे को हो | जहाँ ब्रिसल्ज़ हैंडल से मिल रहे हों उस हिस्से को गीला नहीं होने दें | इससे मेटल क्लिप में जंग लग सकती है, या अन्दर की ग्लू ढीली हो सकती है | तब तक ब्रिसल्ज़ में से पानी निकालते रहे जब तक आपने अपना सारा पुराना मेक अप धो नहीं लिया हो |
    • गरम पानी का इस्तेमाल नहीं करें, गर्मी से ब्रिसल्ज़ ख़राब हो सकते हैं |
  4. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    अगर आपके पास बेबी शैम्पू नहीं है, तो लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें
    • सोप को पास में रखें, क्योंकि आपको बार बार उसका इस्तेमाल करना पड़ सकता है | अधिकतर मौकों पर, आपको ब्रश एक से ज्यादा बार धोना पड़ सकता है |
  5. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    आपकी हथेली में जो शैम्पू है उसमें ब्रिसल्ज़ को डुबाएं | गोलाकार मोशन में ब्रश को हलके से घुमाते रहें | ब्रिसल्ज़ को लगातार आपकी त्वचा को छूते रहना चाहिए | आपको अपनी हथेली में शैम्पू को गन्दा होते हुए दिखना चाहिए | ब्रिसल्ज़ से गंदगी निकलने की वजह से ऐसा हो रहा है |
  6. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    जैसे जैसे आप शैम्पू को धोएं आप ब्रिसल्ज़ को हलके से मस्साज करते रहें | फिर से, जहाँ ब्रिसल्ज़ ब्रश हैंडल से मिलता है उस हिस्से को गीले होने से बचाएँ | ऐसा तब तक करें जब तक पानी साफ़ नहीं आने लगे |
    • अगर ब्रश ज्यादा गन्दा है तो आपको उसे एक बार से ज्यादा बार धोना पड़ सकता है | अगर पानी अभी भी मट मैला है तो ब्रश में दुबारा साबुन लगायें | तब तक साबुन लगा कर पानी से धोते रहे जब तक पानी ब्रश से बिलकुल साफ़ होकर नहीं निकलने लगे |
  7. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    ब्रिसल्ज़ को सुखाएं और अगर ज़रुरत हो तो उन्हें रीशेप करें: एक बार पानी साफ़ होकर निकलने लगे, ब्रश को पानी के नीचे से निकाल लें और ब्रिसल्ज़ के आस पास एक टॉवल फोल्ड कर दें | अपनी उँगलियों की मदद से अधिक पानी को निचोड़ लें | ब्रश को टॉवल से निकालें और अगर ज़रुरत हो तो ब्रिसल्ज़ को रीशेप करें | ऐसा करने के लिए आप उन्हें हलके से दबा, इकठ्ठा कर खींच कर या पंखे की तरह झल कर के कर सकते हैं | जहाँ तक हो सके दुबारा से उसे उसकी ओरिजिनल शेप में ले आयें |
  8. उन्हें तौलिये पर नहीं छोड़ें- इससे मिलडीऊ (mildew) हो सकती है | इसके बजाय ब्रश को काउंटर पर ऐसे रखें की ब्रिसल्ज़ का हिस्सा उसके कोने से नीचे लटक रहा हो |
  9. Watermark wikiHow to मेक अप ब्रश साफ़ करें
    अगर आपके पास पूफी ब्रश है, तो उसके कुछ ब्रिसल्ज़, सूखने के बाद भी आपस में चिपक सकते हैं | अगर ऐसा होता है, तो ब्रश को उठाएं और एक बार जोर से फ्लिक कर दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने ब्रश का ख्याल रख उनको साफ़ रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पानी शाफ़्ट को गीला करेगा जिससे जंग लग सकती है | इससे ब्रिसल्ज़ को साथ रखने वाली ग्लू भी ढीली हो सकती है | [८]
    • एक बार ब्रश पूरी तरह से सूख जाते हैं तो आप उन्हें सीधा खड़ा कर सकते हैं |
  2. अपने ब्रश पर फ्लैट आयरन या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल नहीं करें: फ्लैट आयरन या हेयर ड्रायर से निकली गर्मी ब्रश के फाइबर को ख़राब कर सकती है- फाइबर नेचुरल जैसे सेबल या कैमल हेयर के बने हों तो भी | मेक अप ब्रश में मोजूद ब्रिसल्ज़ आपके सर पर मोजूद बालों से भी नाज़ुक होते हैं | [९]
  3. ब्रश को ऐसे स्थान पर सुखाएं जहाँ वेंटिलेशन अच्छा हो: अगर आप अपने ब्रशों को बंद स्थान, जैसे बाथरूम में सुखायेंगे, तो ब्रिसल्ज़ को पर्याप्त हवा नहीं मिलेगी, जिससे मिलडीऊ हो सकती है | इससे आपके ब्रिसल्ज़ में दुर्गन्ध हो सकती है | [१०]
  4. जब आपके सभी ब्रश सूख जाएँ, तो उन्हें एक कप में स्टोर करें, या फिर उन्हें पास में लिटा कर रखें | उन्हें नीचे की तरफ मुंह कर के नहीं स्टोर करें, नहीं तो ब्रिसल्ज़ मुड़ सकते हैं | [११]
    • अगर आप अपने सभी ब्रशों को एक बैग में ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें किसी ब्रश केस या ब्रशों के लिए ही बनाये गए बैग में स्टोर करें |
  5. इससे पहले की आप अपने मेक अप ब्रश को सूखने के लिए रखें, या दो बार धोने के बीच आप उसे विनेगर- पानी के मिश्रण से डीसिंफेक्ट कर सकते हैं | चिंता मत करें, एक बार ब्रिसल्ज़ सूख गए तो विनेगर की तेज़ महक चली जाएगी | एक छोटे बाउल या कप ले कर उसमें दो हिस्से पानी और एक हिस्सा विनेगर का मिलाएं | अपने ब्रश को इस मिश्रण में घुमाएं, पर जहाँ ब्रिसल्ज़ हैंडल से मिलते हैं उस स्थान को गीला होने से बचाएँ | ब्रश को साफ़ पानी में धोएं और सूखने रख दें | [१२]

सलाह

  • बेबी वाइप्स या कॉटन वाइप्स आपके ब्रश और मेक अप केस धोने में बहुत कारगर साबित होते हैं |
  • मेक अप रिमूवर वाइप्स इस काम के लिए बेहद उपयुक्त हैं |
  • अगर मुमकिन हो तो, ब्रश को सुखाने के लिए टांग दें | आप उन्हें किसी हेंगर पर बाइंडर क्लिप या क्लोथसपिन की मदद से ऐसा कर सकते हैं |
  • ऐसे क्लेंसेर्स का इस्तेमाल नहीं करें जो तेज़ महक छोडें, या ब्रश को नुकसान(जैसे डिश डिटर्जेंट, डिश सोप, आलमंड आयल, ओलिव आयल, विनेगर आयल या एक्स्फोलिअटिंग क्लेंसेर्स)पहुंचा सकता है |
  • अगर आप आसानी से सफाई करना चाहते हैं तो आप ब्रश क्लीनिंग मशीन भी खरीद सकते हैं | हांलाकि उनकी कीमत ज्यादा होती है वह आपका ब्रश की सफाई प्रक्रिया को आसान बना देती हैं | [१३]

चेतावनी

  • इस्तेमाल करने से पहले ब्रशों को पूरी तरह से सूखने दें, खास तौर से अगर आपको पाउडर मेक अप लगाना हो | अगर आपके ब्रश हलके से भी गीले हैं, तो वह आपका पाउडर मेक अप ख़राब कर सकते हैं |
  • अपने ब्रश को पानी में नहीं डुबोएं | इससे हैंडल में मोजूद ग्लू ख़राब हो सकती है |
  • ब्रशों पर हीट नहीं लगायें | उन्हें अपने आप सूखने दें |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी
  • बेबी शैम्पू या लिक्विड सोप
  • लाइट ओलिव या आलमंड आयल (ज्यादा गंदे ब्रश के लिए)
  • टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,११५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?