आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ठंडे के दिनों में बाल अक्सर स्टेटिक एनर्जी की वजह से इतने रूखे और बिखरे हो जाते हैं, कि सुबह-सुबह सारे बालों को काबू में करना बहुत मुश्किल हो जाता है। फिर भले ये स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी की वजह से हुआ है या फिर नेचुरल फ्रिज (natural frizz) से, बिखरे बालों को काबू किया जा सकता है। बिखरे बालों को काबू में करने के लंबे और कम समय के उपाय जानने के लिए दिए गए पहले स्टेप से पढ़ना शुरू करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

तुरंत फिक्स करना (Fixing in the Moment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रूखे, बिखरे बालों पर काबू पाएँ (Get Rid of Flyaway Hair)
    एक्सट्रा स्टैटिक को कंट्रोल करने के लिए एक अंसेंटेड ड्रायर शीट (unscented dryer sheet) का इस्तेमाल करें: यही तो ड्रायर शीट्स का काम है! जी हाँ! आप बिलकुल सही सोच रहे हैं! ये स्टेटिक को कंट्रोल करने में बहुत अच्छी होती हैं और अगर आपको एंटी-स्टेटिक शीट से आपके बालों के रगड़ने के बारे में कोई भी डाउट नहीं है, तो ये आपके बालों को काबू में करने में काफी प्रभावी होती हैं। आपके बालों के बिखरने की समस्या में यही आपकी मदद करते हैं।
  2. Watermark wikiHow to रूखे, बिखरे बालों पर काबू पाएँ (Get Rid of Flyaway Hair)
    एक आइस क्यूब लें और उसे अपने रूखे, बिखरे बालों पर चलाएं: बेशक, क्योंकि आप क्लास या ऑफिस जाने के बाद ऐसा नहीं कर पाएंगे, लेकिन यह तरीका तब जरूर आपके काम आएगा, जब आप अपने घर पर हैं और आपके बाल मेडुसा (Medusa) या फिर काफी ज्यादा बिखरे चुके हैं। बस एक आइस क्यूब लें और इसे अपने ऐसे बालों के ऊपर चलाएं, जो ऊपर की तरफ उठे हो, यानी ऐसे बाल जो बहुत सूखे हों। ठंडा पानी आपके बालों को नमी बनाए रखने में मदद करता है और इसे नियंत्रित करने में मदद करता है।
  3. Watermark wikiHow to रूखे, बिखरे बालों पर काबू पाएँ (Get Rid of Flyaway Hair)
    नॉन-ग्रीसी या बिना चिकनाई वाले हैंड-लोशन या बॉडी-लोशन की थोड़ी मात्रा का इस्तेमाल करें: यहां जरूरी बात नॉन-ग्रीसी है। ड्रायर शीट के साथ के रूप में, आप शायद अपने बालों के साथ मॉइस्चराइजिंग लोशन नहीं लगाते हैं। लेकिन अपने हाथों में थोडा सा लोशन लें, इसे फैलाएं और बालों की जिन जगह पर प्रॉब्लम है, वहाँ पर इसे ज्यादा ध्यान से लगाएँ। याद रखें कि रूखे, बिखरे बाल सूखे बाल होते हैं, और कुछ नमी-रखने वाले लोशन के साथ इसे लगाने से यह लंबा चल सकता है।
    • यदि आपके बाल मीडियम से मोटे बनावट के है, तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. खासतौर से आपके बालों के लिए डिजाइन किए हेयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें: सूखे बालों, प्रॉडक्ट के जमाव या बिल्ड अप होने या केमिकल डैमेज की वजह से, बाल रूखे और बिखरे हुए हो जाते हैं। जैसे-जैसे बाल और ज्यादा सूखते हैं, ये और भी अधिक फ्रिक्शन (friction) और स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी पैदा करते हैं। एक सिलिकॉन-आधारित हेयर सीरम बालों के ज़्यादातर टाइप के लिए काम करता है, जो इन्हें नम, चमकदार और लचीला बनाए रखता है। लेकिन अगर आप रूखे, बिखरे बालों को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो आपको इस बात पर विचार करना होगा कि आपके बाल किस तरह के हैं और उन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, जिन्हें खासतौर से आपके बालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है:
    • रूखे, बिखरे बालों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया हेयरस्प्रे फाइन से लेकर मीडियम बालों के लिए सबसे अच्छा है। एक क्विक स्प्रिट (quick spritz) को, आमतौर पर आपके नैचुरल बालों को खराब किये बिना काम करना चाहिए।
    • नमी को हटाने के लिए डिज़ाइन किए गए हल्के पोमेड्स (pomades) मोटे बालों के लिए सबसे अच्छे होते हैं। पोमेड्स को लगाने की ट्रिक है, कि इसे केवल थोड़ा सा ही लगाना होता है; यह ज्यादा जगह में फ़ेल जाता है! सुनिश्चित करें कि आपने रूखे, बिखरे बालों पर लगाने से पहले, पोमेड को अपने हाथों पर एक जैसा फैलाया है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

रूखे, बिखरे बालों को लंबे-समय के लिए फिक्स करना (Fixing Flyaways Long-Term)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रूखे, बिखरे बालों पर काबू पाएँ (Get Rid of Flyaway Hair)
    यदि आप रूखे, बिखरे बालों से परेशान हैं, तो ब्रश का इस्तेमाल करने के बजाय अपनी उंगलियों को अपने बालों में चलाएं: [1] फ्रिक्शन कम होने से स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी भी कम बनती है। अपनी उंगलियों को अपने बालों में चलाने से आपके बालों पर फ्रिक्शन की मात्रा कम हो जाएगी, जबकि ब्रश का इस्तेमाल इसे बढ़ा सकता है। जितना अधिक फ्रिक्शन और स्टेटिक बिजली, उतने अधिक रूखे, बिखरे बाल।
  2. खासतौर से घुंघराले बालों के लिए बनाए गए शैम्पू का इस्तेमाल करें, और कंडीशन करना मत भूलें! रूखे, बिखरे बालों को नियंत्रित करने के लिए शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बारे में कुछ बातों पर ध्यान दें:
    • आपको हर दिन अपने बालों को शैम्पू करने की ज़रूरत नहीं है । अपने बालों को हर दिन शैम्पू करना, उन्हें रूखा बना देता है। अगर आप बहुत ज्यादा चिकनाई वाले, पसीने या फिर गंदगी वाली जगह पर काम नहीं करते हैं - या फिर आपके बालों को हर दिन साफ ​​करने की जरूरत नहीं है है - तो ऐसे में अच्छा होगा कि आप हर दो या तीन दिनों में केवल एक बार इन्हें धोने की कोशिश करें। [2]
    • लेकिन जब आप शैम्पू करते हैं, तो एक एंटी-फ्रिज़ या मॉइस्चराइजिंग शैम्पू चुनें । एंटी-फ्रिज़ और मॉइस्चराइजिंग शैंपू एलोवेरा जैसे मॉइस्चराइजिंग एजेंट के साथ पैक किए जाते हैं, जो अनिवार्य रूप से सूखेपन से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। शैम्पू करते समय, अपने सिरों को सुखाने की बजाय अपनी स्कैल्प को साफ करने पर ज्यादा ध्यान दें।
    • ऐसा शैम्पू चुनें, जो आपके बालों के प्रकार के लिए बनाया गया हो। उदाहरण के लिए, यदि आपके घुंघराले बाल हैं, तो ऐसा शैम्पू चुनें, जो घुंघराले बालों के लिए हो।
    • हर बार शैम्पू करने के बाद, बालों को कंडीशन करें । आपके बालों को कंडीशन करने से इसे सूखने से बचाने में मदद मिलती है और रूखे, बिखरे और दोमुहें बाल टूट जाते है। जब आप कंडीशन करते हैं, तो खासतौर से अपने सिरों पर ज्यादा ध्यान दें।
  3. महीने में एक बार बालों को साफ करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करें: यदि आप अपने बालों में कई स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो समय के साथ बिल्ड अप होने से आपने बाल रूखे, बिखरे बन सकते हैं। इससे निपटने के लिए, महीने में कम से कम एक बार बालों को साफ करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करें। बाद में अपने बालों को कंडीशन करना सुनिश्चित करें।
  4. Watermark wikiHow to रूखे, बिखरे बालों पर काबू पाएँ (Get Rid of Flyaway Hair)
    खास लीव-इन प्रॉडक्ट को लगाकर अपने बालों को अधिक कंडक्टिव बनाएं: उन प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिनमें "क्वाट (quat)" या "अमीन (amine)" वर्ड लिखे दिखें, क्योंकि वे सिलिकॉन- या अल्कोहल-से बने हुए प्रॉडक्ट की तुलना में स्टेटिक को कंडक्ट करने का बेहतर काम करते हैं। ऐसे प्रॉडक्ट, जो बिजली को बेहतर कंडक्ट करते हैं, मतलब कि कम रूखे, बिखरे बाल देते हैं।
  5. बहुत अधिक टूट-फूट वाले बालों के कारण बाल रूखे, बिखरे भी हो सकते हैं। बालों के टूटने का इलाज करने से ज्यादा आसान इन्हें टूटने से बचाकर रखना है। अपने बालों को धीरे से संभालें। बालों को टूटने से रोकने के कुछ तरीकों में शामिल हैं:
    • रेशम के पिलो कवर का इस्तेमाल करना
    • हेअर ड्रायर और कर्लिंग आइरन जैसे हीट टूल्स को कम सेटिंग पर इस्तेमाल करना
    • केमिकल ट्रीटमेंट को कम करना
    • कपड़े का इलास्टिक बैंड चुनना
  6. याद रखें कि रूखे, बिखरे बालों को कंट्रोल करना आपके बालों में नमी को बनाए रखने से संबन्धित है। यदि आप सही तरीके से शैम्पू और कंडीशन करते हैं, तो सही प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, और किसी भी रूखे, बिखरे फ्रिज (frizz) को नियंत्रित करें, जिससे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कम बनती है, इससे आपके बाल बेहतर होंगे।

सलाह

  • अपने बालों की बहुत टाइट पोनीटेल न बनाएँ या अपने बालों को पीछे की तरफ कसकर पिन न करें। इसकी वजह से इस जगह के बाल सबसे पहले रूखे, बिखरे हो सकते हैं।
  • कभी-कभी आपके हेयरलाइन के पास के बाल, आपके महीन बाल, रूखे, बिखरे बनने के लिए तैयार होते हैं, इसलिए आप उन्हें स्टाइल या फिर उन्हें उगाने की कोशिश कर सकते हैं।
  • अपने बालों पर बहुत ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल न करें। बहुत सारे केमिकल आपके बालों पर सख्त होते हैं और इससे आपके बाल और भी ज्यादा खराब दिखेंगे।
  • लोशन के तरीके के लिए, यदि आप रूखे, बिखरे बालों पर काम कर रहे हैं और बॉडी स्प्रे या परफ्यूम लगा रहे हैं, तो एक सुगंधित लोशन का इस्तेमाल करें, जिसकी महक आपके परफ्यूम या बॉडी स्प्रे के जैसे ही हो।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?