आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप ऐसे ऑयलाइनर का प्रयोग करना चाहती हैं जो सबसे ज्यादा सौम्य है? आप अपनी पलकों को घना दिखाने के लिए लिक्विड ऑयलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं | इस स्याह पेंट से आपको गहरी लैश लाइन मिलेगी और इसके साथ-साथ मार्केट में जो भी लाइनर उपलब्ध हैं, उन सबमें सबसे ज्यादा चिकनी और पतली लाइन भी ड्रा होगी | आइये पढ़ते हैं यह लेख (liquid eyeliner kaise lagaye, aankhon ka makeup kaise kare)।

  1. अब जब आपने लिक्विड ऑयलाइनर के प्रयोग का निर्णय ले लिया है तो इसके बाद आपको ऑयलाइनर के प्रयोग के सबसे अच्छे स्टाइल के चयन की जरूरत है | लिक्विड ऑयलाइनर दो मुख्य प्रकार के होते हैं: फेल्ट टिप (felt tip), और डिप-ब्रश (dip-brush) |
    • फेल्ट टिप लिक्विड ऑयलाइनर काफी हद तक किसी मार्कर के समान है और इसमें ऑयलाइनर वैसे ही भरा जाता है जैसे किसी पेन में इंक भरा जाता है |
    • डिप-ब्रश लिक्विड ऑयलाइनर नेल पोलिश के समान होता है और नेल पोलिश की तरह ही ब्रश के साथ एक छोटी सी बोतल में आता है | हर बार प्रयोग करने से पहले ब्रश को लिक्विड ऑयलाइनर की बोतल में डुबाना पड़ता है |
  2. Watermark wikiHow to लिक्विड ऑयलाइनर लगायें (kaise kare guide)
    ऑयलाइनर लगाना आँखों पर ऑयशैडो लगाने के बाद का और मस्कारा लगाने के पहले का, मतलब बीच का चरण है | पूरे दिन के लिए अपने ऑयशैडो/ऑयलाइनर को आँखों पर टिका के रखने के लिए ऑयलिड प्राइमर का प्रयोग करें | अगर आपका ऑयशैडो लगाने का प्लान है तो इसे अभी लगा लें और इसके ऊपर ऑयलाइनर लगायें |
  3. लिक्विड ऑयलाइनर का प्रयोग करते समय लोगों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनमें से सबसे बड़ी समस्या है हाथों का स्थिर नहीं होना | हाथों के स्थिर नहीं होने के कारण ऑयलाइनर का प्रयोग असंगत तरीके से हो जाता है और लहरदार लाइन बन जाती है | इस समस्या का हल ये है कि ऑयलाइनर का प्रयोग करते समय आप अपनी कोहनी किसी टेबल पर रखें और हाथ को गाल पर रखें |
    • अगर हो सके तो एक बड़े दर्पण का प्रयोग करने की बजाय आप एक छोटा, हाथ में रख के प्रयोग में लाने वाला दर्पण अपने उल्टे हाथ में रखें ताकि ऑयलाइनर का प्रयोग करते समय आप अपनी पलकों को अच्छी तरह देख सकें |
  4. Watermark wikiHow to लिक्विड ऑयलाइनर लगायें (kaise kare guide)
    बहुत सारे डॉट और डैश के चिन्हों की एक कतार ड्रा करें: जब आप लिक्विड ऑयलाइनर का प्रयोग करें तो इसे एक ही लाइन में ना लगायें क्योंकि एक ही लाइन ड्रा करने पर इसके लहरदार बन जाने और इसके अंतिम छोर के असमान हो जाने की संभावना बढ़ जाती है | इसकी बजाय ऊपरी लैश लाइन के स्थान पर एकसमान अंतराल रखते हुए छोटे-छोटे डॉट या डैश के चिन्हों को ड्रा करके ऑयलाइनर लगाने की शुरुआत करें |
  5. Watermark wikiHow to लिक्विड ऑयलाइनर लगायें (kaise kare guide)
    आपकी लैश लाइन के स्थान पर आपने जो डॉट/डैश के चिन्हों को बनाया है, उन्हें जोड़ने के लिए धीरे-धीरे, छोटे-छोटे स्ट्रोक बनायें | इस तरीके का अनुसरण करके आप दोनों आँखों पर एकसमान, संतुलित रेखा खींच सकती हैं जो लहरदार ना हो और जिसमें कोई गाँठ/उभार भी नहीं हो | सभी डॉट/डैश चिन्हों को एक ही स्ट्रोक से जोड़ने की कोशिश ना करें | इसकी बजाय बहुत सारे छोटे-छोटे स्ट्रोकों से इन चिन्हों को जोड़ें |
  6. Watermark wikiHow to लिक्विड ऑयलाइनर लगायें (kaise kare guide)
    अगर आपको ऐसा लगे कि आपने जो रेखा खींची है, उसकी शीर्ष सतह उन अंतरालों को दिखा रही है जो डैश/डॉट चिन्हों के बीच है तो अपने हाथों को स्थिर करें और किनारे के पास एक पतली रेखा खींच के अंतरालों को भर दें | ऐसा अपने लाइनर के निचले किनारे पर करें और इसके साथ-साथ अपने ऑयलाइनर और लैश लाइन के बीच की खाली जगहों को भरने के लिए भी करें |
  7. Watermark wikiHow to लिक्विड ऑयलाइनर लगायें (kaise kare guide)
    आप चाहे जिस भी ऑयलाइनर का प्रयोग कर रही हों, आपकी पलक के बाहरी किनारे पर एक छोटी सी टेल ड्रा होनी चाहिए ताकि आपकी लैश लाइन के विस्तृत होने का भ्रम पैदा किया जा सके | अपने ऑयलाइनर का प्रयोग करके अपनी ऊपरी लैश लाइन से ऊपर की तरफ बढ़ने वाली एक छोटी लाइन ड्रा करें, लेकिन ये ध्यान रखें कि ये लाइन आपको उसी एंगल पर ड्रा करनी है जिस एंगल पर आपकी नीचे वाली लैश लाइन से ऊपर की तरफ जाने वाला वक्र स्थित हो | लाइन के अंतिम भाग से ऊपरी लैश लाइन के साथ एक काफी छोटा सा त्रिभुज ड्रा करें और खाली जगह को भर दें |
    • एक प्राकृतिक लुक के लिए आप इस लाइन को छोटा रख सकती हैं, और क्लासिक कैट ऑय के लिए इसे ऊपर दूर तक खींच सकती हैं |
  8. Watermark wikiHow to लिक्विड ऑयलाइनर लगायें (kaise kare guide)
    अपने ऑयलाइनर को कम्पलीट करके आप अपने मस्कारा का प्रयोग करें, और जो भी फिनिशिंग टच आप अपने मेकअप को देना चाहें दे सकती हैं | हो सकता है कि थोड़ा शैडो या ऑयलाइनर आपकी आँखों के नीचे गिर गया हो, इसलिए इन्हें हटाने के लिए किसी बड़े, ढेर सारे बालों वाले (full-bristled) ब्रश का प्रयोग करें | ऑयलाइनर या मस्कारा के प्रयोग में अगर कोई गलती हो गई हो तो उसे सुधारने के लिए मेकअप रेमोवर में डुबोए हुए किसी क्यू-टिप (q-tip) का प्रयोग करें | [१]
विधि 1
विधि 1 का 1:

पारंपरिक लिक्विड लाइनर के विकल्पों का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रीम बेस्ड ऑयलाइनर लिक्विड ऑयलाइनर कि तरह नहीं, बल्कि पतले ब्रश और मोटे लाइनर पेस्ट के साथ प्रयोग किये जाते हैं | क्रीम ऑयलाइनर के प्रयोग से पेंसिल से ज्यादा चिकनी रेखाएं बनती हैं और ये दिखने और प्रयोग में लिक्विड लाइनर से काफी मिलते-जुलते होते हैं |
  2. आप विश्वास करें या नहीं लेकिन आप लूज पाउडर ऑयशैडो और पानी के मिश्रण को मिला के अपना खुद का लिक्विड ऑयलाइनर बना सकती हैं | इन दोनों को मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें और एक साफ़ ऑयलाइनर ब्रश से इस पेस्ट का आँखों पर प्रयोग करें |
  3. जब चीजों को गर्म किया जाता है तो अक्सर वो पिघलकर द्रव्य का रूप ले लेते हैं | यही प्रक्रिया पेंसिल ऑयलाइनरों के लिए भी काम करती है | किसी पेंसिल ऑयलाइनर के अंतिम सिरे को गर्म करने के लिए लाइटर का प्रयोग करें और इसे तबतक गर्म करें जबतक ये नर्म ना हो जाए | 10-15 सेकंड के लिए प्रतीक्षा करें और फिर क्रीमी पेंसिल से अपने लैश लाइन पर लाइन ड्रा करें | इस बात का ध्यान रखें कि यह बहुत गर्म नहीं हो |

सलाह

  • जब आप अपनी दूसरी आँख के लिए ये प्रक्रिया करें तो अपने जिस हाथ से आप ज्यादातर काम करती हैं उसी का प्रयोग करें | इस तरह से आपका हाथ स्थिर रहेगा और स्ट्रोक सीधा रहेगा | ये भी याद रखें कि अभ्यास से ही काम में पूर्णता आती है!
  • अगर आपकी आँखों में थोड़ा भी लाइनर चला जाए तो पूरे प्रभावित स्थान को अच्छी तरह धो दें | अगर आपने अपनेआप को ऑयलाइनर स्टिक से चोट पहुँचा दी हो तो किसी नम, गर्म वाशक्लोथ से अपनी बंद आँखों को थोड़ा दबाकर तबतक सेंके जबतक दर्द कम ना हो जाए |
  • लिक्विड ऑयलाइनर बहुत अच्छे होते हैं और इनसे काफी अच्छा फिनिश्ड लुक आता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये क्लम्पी नही हो क्योंकि ऐसा होने पर जैसी चिकनी लाइन आपको चाहिए वैसी नहीं बनेगी |
  • जल्दीबाजी ना करें और गाइडेंस के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध विडियो ट्यूटोरिअल देखें |
  • एक आँख जिसपर कोई काम नहीं हो रहा हो वो खुली रखें | ऐसा करने से आपको आसानी होगी और बिलकुल सीधी, चिकनी लाइन बनेगी |
  • अच्छी क्वालिटी के ऑयलाइनर जिनमे पेप्टाइड भी हों, उनका प्रयोग करें | इनसे पलकें बढ़ती हैं और मस्कारा को साफ़ करने या रगड़ने की प्रक्रिया के दौरान पलकों को गिरने से बचाने में भी मदद मिलती है |

चेतावनी

  • यह सुनिश्चित कर लें कि जो लिक्विड ऑयलाइनर आप प्रयोग में ला रही हैं उससे आपको एलर्जी नहीं है | प्रयोग में लाने से पहले हमेशा कलाई पर टेस्ट करें | थोड़ा सा मेकअप अपनी कलाई पर लगा के देखें कि इससे आपको एलर्जी तो नहीं हो रही है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,७३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?