आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चमड़े के आकर्षक लंबे जूतों को कौन पसंद नहीं करता? चमड़ा एक टिकाऊ और बहुमुखी मटेरियल है, जो फैशनेबल, फंक्शनल या दोनों हो सकती है। हालांकि, लेदर में आई दरारें इसके लुक को खराब कर सकती हैं और संभावित रूप से इसके टूटने या फटने का कारण बन सकती हैं। चूंकि चमड़ा एक प्राकृतिक मटेरियल है, गर्मी के संपर्क में आने या ठीक से देखभाल न करने पर चमड़ा सूख सकता है और फट सकता है। शुक्र है कि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने जूतों को चटकने से बचाए रखने में मदद पा सकते हैं और साथ ही जूतों पर आने वाली हल्की दरारों को भर सकते हैं। (Simple Ways to Keep Leather Boots From Cracking for Life in Hindi, Chamde ke Joote ki Dekhbhal Karen)

विधि 1
विधि 1 का 4:

चमड़े के जूतों को साफ रखना (Keeping Leather Boots Clean)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मुलायम, सूखे ब्रश या कपड़े से गंदगी और धूल को साफ करें: ध्यान से सीम यानि जोड़ और फोल्ड लाइनों के साथ-साथ चमड़े में मौजूद किसी भी दरार के साथ ब्रश करना सुनिश्चित करें। जूतों से जितना हो सके धूल और गंदगी हटाने की पूरी कोशिश करें। [१]
    • मुलायम ब्रश (soft-bristled brush) का प्रयोग करें ताकि आप से चमड़े को खरोंच या क्षति न पहुंचे।
  2. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    सेडल सोप या चमड़े के साबुन (saddle soap) या नायलॉन ब्रश से किसी भी तरह की गंदगी या जमी हुई गंदगी को हटा दें: चमड़े के साबुन को विशेष रूप से चमड़े को साफ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। [२] यदि आपके जूते पर जमी हुई धूल या जिद्दी दाग मौजूद ​​है, तो थोड़ा चमड़े का साबुन लगाएं और जूते की सतह को धीरे से साफ़ करने के लिए नायलॉन ब्रश का उपयोग करें। [३]
    • आप चमड़े के साबुन को चमड़े के सामान की दुकानों और जूतों की दुकानों पर पा सकते हैं।
    • यदि आपके पास चमड़े का साबुन नहीं है, तो आप गुनगुने पानी और थोड़ा सा सौम्य साबुन, जैसे कि बेबी सोप का उपयोग कर सकते हैं। एक कपड़े को साबुन और पानी से गीला करें, चमड़े की सतह को रगड़ें, फिर जूतों को एक साफ कपड़े से सुखाएं।
  3. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    एक शाइन क्लॉथ यानि पॉलिश करने वाले कपड़े से पोंछकर अपने बूट्स को पॉलिश करें: जूते साफ करने के बाद, एक अच्छा पॉलिश करने वाला कपड़ा लें और चमड़े को अच्छी चमक देने के लिए इसे गोलाकार गति में पोंछें। त्वचा की पूरी सतह को ठीक से और समान रूप से मॉइस्चराइज़ करने के लिए इसे पोंछ लें। [4]
    • चमड़े के जूते की दुकान या लेदर सप्लाई शॉप पर कपड़े चमकाने के कपड़े की तलाश करें, या आप उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    केस्टर ऑयल या अरंडी के तेल से (castor oil) पेटेंट लेदर यानि चमकदार चमड़े से लकीरों बगैरह को दूर करें: पेटेंट लेदर पर नजर आने योग्य फोल्ड लाइन बनने की संभावना अधिक होती है जो इसकी चमकदार और चिकने लुक को खराब कर देती है। यदि आपके पेटेंट लेदर बूट्स पर क्रीज़ या झुर्री बन रही हैं, तो झुर्रियों को सेट होने का मौका देने से पहले ही उन्हें छिपाने के लिए सतह पर अरंडी के तेल की एक हल्की परत लगाएं। [5]
    • जूतों पर क्रीज को बनने से रोकने के लिए आप चमकदार चमड़े के जूतों को साफ करने के बाद या हर बार पहनने के बाद अरंडी का तेल लगा सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    अपने जूतों से अप्रिय गंध को दूर करने के लिए कम pH वाले शैम्पू का प्रयोग करें: कम पीएच वाले शैंपू सौम्य होते हैं और ये आपके चमड़े के जूतों से अतिरिक्त नमी नहीं खींचते हैं, लेकिन ये जूतों की अप्रिय गंध से छुटकारा पाने का एक प्रभावी तरीका हो सकते हैं। जूतों के अंदर थोड़ी मात्रा में शैम्पू डालें, थोड़ा सा पानी डालें और फिर इसे लेदर में फैलाएँ। किसी नायलॉन ब्रश या साफ कपड़े जैसी किसी चीज़ से अंदरूनी भाग को स्क्रब करें। फिर इसे साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें ताकि कहीं पर भी कोई साबुन अवशेष न रह जाए। [6]
    • कम पीएच वाले शैंपू के उदाहरणों में Matrix Shampoo Biolage RAW Nourish, Davines Shampoo, Herbal Essences Bio Renew Argan Oil of Morocco, और Joico Moisture Recovery शामिल हैं। [7]
    • कम पीएच वाले शैंपू को आप ब्यूटी सप्लाई स्टोर से, डिपार्टमेन्ट स्टोर से और दवा की दुकानों पर कम एसिड वाले शैंपू पा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

लेदर बूट्स को सुरक्षित रखना (Protecting Leather Boots, Leather Boots Ki Dekhbhal Kaise Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    अपने लेदर के जूतों को पहली बार पहनने से पहले उन पर एक ऑल-सीजन लेदर प्रोटेक्टर (All-season leather protector) लगाएँ: ऑल-सीज़न लेदर प्रोटेक्टिव एक स्प्रे होता है, चमड़े के जूतों की सतह को सील कर देता है और आपके लेदर बूट्स की सुरक्षा करता है। चमड़े के जूतों को पहली बार पहनने से पहले एक ऑल-सीजन लेदर प्रोटेक्टर स्प्रे से स्प्रे करें। इसे जूते की पूरी सतह पर स्प्रे करें और फिर सूखने दें, ताकि आप इसे ठीक तरीके से इस्तेमाल करना शुरू कर सकें और इसे दरारों से बचाने में मदद करें। [8]
    • ऑल-सीजन लेदर प्रोटेक्टर एक स्प्रे के रूप में आता है, जिससे आप इसे आसानी से अपने बूट्स पर लगा सकें।
  2. किसी भी वॉटरप्रूफिंग एजेंट (waterproofing agents) का छिड़काव करने से पहले नए जूतों को नरम करें: अपने नए जूते पहनें और उनमें कुछ दिनों से लेकर एक हफ्ते तक घर में घूमें। जूते पहन के घूमने से चमड़े को नरम करने में मदद मिलती है, जिससे यह अधिक आरामदायक हो जाता है और साथ ही ये वॉटरप्रूफिंग एजेंट को बेहतर ढंग से अवशोषित कर पाते हैं। [9]
    • आप चाहें तो अपने बूट्स को पहने रखकर उनके साथ में कम्फ़र्टेबल होने के लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. स्टैंडर्ड लेदर के बूट्स पर गीले में बीवेक्स (मोम) लगाएँ: यदि आप नम और गीलेपन वाली परिस्थितियों में बहुत समय बिताते हैं, तो मोम चुनें क्योंकि यह स्टैंडर्ड लेदर के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी जल प्रतिरोधी पदार्थ है। एक नरम सूती कपड़े पर मोम की एक छोटी मात्रा डालें और इसे लेदर पर गीले में ही रगड़ें, ताकि ये इसे और भी अधिक प्रभावी रूप से अवशोषित कर पाए। [10]
    • मोम लगाने के बाद अपने बूट्स को हवा में अच्छी तरह से सूखने दें।
    • आप चमड़े के सामान की दुकानों, जूते की दुकानों, सुपरमार्केट में मोम पा सकते हैं और इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    अपने लेदर के बूट्स पर सप्ताह में एक बार लेदर कंडीशनर (leather conditioner) रगड़ें: लेदर कंडीशनर या जिसे लेदर क्रीम के रूप में जाना जाता है, उसे चमड़े के जूतों को मॉइस्चराइज और संरक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अपने चमड़े के जूतों को सप्ताह में एक बार या महीने में कम से कम एक बार लेदर कंडीशनर को लगाने के लिए समय निकालें। एक अच्छी और नाइस सरफेस के लिए जूते की सतह पर इसे रगड़ें, जो लेदर को टूटने से बचाने में मदद करता है। [11]
    • लेदर कंडीशनर ऑयल, क्रीम या स्प्रे और वेट वाइप्स के रूप में भी उपलब्ध है। आपको आपके जूते की सुरक्षा के लिए जो विकल्प सबसे अच्छा लगे, उसे चुनें।
  5. स्वेड (suede) या नुबक (nubuck) लेदर को मॉइस्चराइज़ करने के लिए Nikwax Nubuck & Suede का उपयोग करें: यदि आपके पास में स्वेड या नुबक जैसा विशेष प्रकार का लेदर है, तो एक ऐसे स्पेशल वॉटरप्रूफिंग एजेंट को चुनें, जिससे लेदर पर दाग या कोई क्षति न पहुंचे। एक मुलायम कपड़े या चामोइस पर थोड़ी मात्रा में Nikwax प्रॉडक्ट लगाएं और इसे जूते की सतह पर लगाएं। जब जूते अभी भी गीले हों तो मोम लगाएं ताकि यह प्रभावी रूप से अंदर रिस सके। [12]
    • Nikwax लगाने के बाद अपने बूट्स को फिर से पहनना शुरू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सूख जाने दें।
    • Nikwax को आप को जूते की दुकानों और चमड़े के सामान की दुकानों में पा सकते हैं। साथ ही इसे ऑर्डर भी कर सकते हैं
  6. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    लेदर को मुलायम और चमकदार बनाए रखने के लिए मेलटोनिन क्रीम (Meltonian cream) का इस्तेमाल करें: मेलटोनिन क्रीम एक विशेषतौर पर तैयार किया लेदर कंडीशनर है, जो पेटेंट लेदर के लुक को नहीं बदलेगा। लेदर को साफ और चमकदार बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार पेटेंट लेदर की सतह पर क्रीम लगाएं। [13]
    • मेलटोनिन क्रीम को आप चमड़े के सामान की दुकानों और जूतों की दुकानों पर पा सकते हैं।
  7. बूट्स के गीले होने पर, हमेशा उन्हें एक कपड़े से अंदर और बाहर पूरा सुखाएं: फिर चाहे आपके बूट्स वॉटरप्रूफ भी क्यों न हों, तब भी उन्हें अत्यधिक नमी से बचाना आवश्यक है। जब भी आपके बूट्स गीले हो जाएँ (जैसे काम में या फिर बारिश में), एक साफ कपड़ा लें और जूते के अंदर और बाहर अच्छी तरह से पोंछ लें ताकि चमड़े को बहुत ज्यादा सुखाए बिना अतिरिक्त पानी सोख लिया जा सके। [14]
    • अतिरिक्त नमी को आप जितनी जल्दी अवशोषित करने का ध्यान रखेंगे, उतना ही अच्छा होगा। यदि लेदर को लंबे समय तक के लिए गीला छोड़ दिया जाता है, तो लेदर का रंग उड़ सकता या उसके टेक्सचर में बदलाव आ सकता है।
  8. अपने बूट्स को गर्मी से दूर रखें और उन्हें हवा में सुखाएँ: जब आपके जूते सफाई से या बाहर होने की वजह से गीले हों, तो उन्हें कभी भी कपड़े के ड्रायर या हेयर ड्रायर से न सुखाएं। ऐसा करने से लेदर की सतह सूख सकती है और उसमें दरारें बन सकती हैं। बल्कि बेहतर परिणामों के लिए उन्हें हवा में सूखने के लिए छोड़ दें। [15]
    • अपने बूट्स को धूप में भी रखने से बचें। गर्माहट और UV किरणें उन्हें रूखा बना देंगी और इसकी वजह से लेदर चटकना शुरू हो जाएगा। [16]
विधि 3
विधि 3 का 4:

चमड़े के बूट्स को स्टोर करना (Storing Leather Boots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने लंबे बूट के आकार को बनाए रखने में मदद करने के लिए बूट ट्री (boot tree) या जूते के साँचे का उपयोग करें: बूट ट्री एक स्टैंड है, जो आपके बूट्स को इस तरह से रखता है ताकि वो अपने आकार में बने रहें और उनमें कोई भी लकीर या फ़ोल्ड न बने, जिसकी वजह से लेदर चटक जाए। अपने बूट्स को अपनी अलमारी के रैक पर रखने या टाँगने की बजाय, उन्हें एक बूट ट्री पर रखें। [17]
    • देवदार का बूट ट्री आपके बूट्स में एक आकर्षक और लकड़ी की गंध जोड़ देगा। [18]
    • बूट ट्री को आप चमड़े के सामान की दुकानों या जूते की दुकानों पर पा सकते हैं। आप उन्हें ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं।
    • आप जूतों में प्लास्टिक बैग, अखबार, मोड़कर मैगजीन, या फोम स्विम फ्लोट जैसी सामग्री से भर सकते हैं, जूते को स्टोर करते समय आकार में रखने में मदद के लिए इन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर इस्तेमाल करें।
  2. अपने बूट्स को सीधी धूप से अलग, एक अच्छे हवादार एरिया में रखें: अच्छी हवा वाले एक कमरे को चुनें, जैसे कि अलमारी या बेडरूम और कम से लेकर जरा भी रौशनी न पहुँचने वाले गीले कमरों में, जैसे कि अटारी और बेसमेंट से बचें। सुनिश्चित करें कि बूट्स सीधी रौशनी के सामने नहीं हैं, जिसकी वजह से बूट्स सूख सकते हैं और उनका लुक बिगड़ जाता है। [19]
  3. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    Nikwax लगाएँ और गीले काम में इस्तेमाल होने वाले बूट्स को स्टोर करने से पहले न्यूज़पेपर से भरें: आमतौर पर आपको अपने बूट्स को गीले में कभी नहीं स्टोर करना चाहिए। लेकिन यदि आप उन्हें काम के लिए यूज करते हैं या फिर आप से गलती से गीले हो जाते हैं, तो उनमें न्यूज़पेपर या सूखे कपड़े भरें और गीले में ही Nikwax की एक परत फैलाएँ। फिर, उन्हें सीधी धूप से दूर एक अच्छे हवा वाले एरिया में स्टोर करें। [20]
  4. अपने बूट्स को पालतू जानवरों से बचाने के लिए एक अलमारी में उन्हें रखें: आपका प्यारा पैट शायद अपने खिलौने या बाकी की अन्य चीजों के मुक़ाबले आपके लेदर के बूट्स की ओर ज्यादा आकर्षित होगा और वो अपने पंजे और दांत से आसानी से उसे खराब भी कर सकता है। यदि आपके पास में एक ऐसा पैट है, जो आपके बूट्स को चबाने के योग्य खिलौना मान सकता है, तो अपने बूट्स को अपनी अलमारी में एक सेल्फ में या फिर ऐसी किसी जगह पर रखें, जो उनकी पहुँच से दूर हो। [21]
    • आप चाहें तो उन्हें ड्रेसर में भी रख सकते हैं ताकि आपका पैट (हालांकि एक बिल्ली जरूर उछलकर इन तक पहुँच सकती है) उन तक न पहुँच पाए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

चटके हुए लेदर को रिपेयर करना (Repairing Cracked Leather Boots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    एक नरम, सूखे ब्रश या कपड़े से धूल और गंदगी को साफ कर दें: अपने बूट्स की सतह पर जमी हुई धूल या गंदगी को हटाने के लिए एक जेंटल ब्रशिंग मोशन का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि आप सीम, क्रीज़ और दरारों में भी जमी हुई गंदगी को साफ करते जा रहे हैं। [22]
  2. यदि आपके बूट्स काफी अगन्दे हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए सेडल सोप का इस्तेमाल करें, जिसे खासतौर से लेदर पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किए जाने के लिए बनाया जाता है। अपने बूट्स पर जरा सा साबुन लगाएँ और उन्हें आराम से स्क्रब करके साफ करने के लिए एक नायलॉन ब्रश का इस्तेमाल करें। [23]
    • आप गुनगुने पानी में जरा सा बेबी सोप भी मिला सकते हैं, फिर अपने बूट्स को साफ करने के लिए उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    बूट्स में न्यूज़पेपर या कपड़े भरें, ताकि ये अपने शेप को बनाए रख सकें: न्यूज़पेपर के कुछ पीस लें या फिर कुछ साफ कपड़े लें और उन्हें अपने बूट्स में अंदर डालें। उन्हें इस तरह से पैक करें ताकि ये अपने शेप को बनाए रख सकें, जो उन्हें आसानी से रिपेयर करने का मौका देता है और सतह पर मौजूद किसी भी दरार को भर देता है। [24]
    • आप चाहें तो अपने बूट्स में भरने के लिए प्लेन पेपर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    छोटी दरारों के लिए एक मेटल की चम्मच के पीछे के भाग से मिंक ऑयल (mink oil) लगाएँ: मिंक ऑयल असल में लेदर के लिए बहुत अच्छा होता है और ये हल्के क्रेक्स को रिपेयर कर सकता है। अपने बूट्स पर मिंक ऑयल लगाएँ और एक मेटल की चम्मच के पिछले भाग का इस्तेमाल करके इसे चारों ओ फैलाएँ और सतह के क्रेक्स को भरें। क्रेक्स पर ऑयल को अच्छे से फैलाने के बाद, बूट्स को सूखने का मौका दें। [25]
    • क्रेक्स शायद तुरंत नहीं गायब हो जाएंगे लेकिन ऑयल उनकी गहराई को भरने में मदद कर सकता है और उनका दिखना कम कर सकता है।
    • मिंक ऑयल को आप किसी भी लेदर के सामान की दुकान से और शू स्टोर से खरीद सकते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
  5. गहरे क्रेक्स को लेदर फिलर से भरें और सूखने के बाद इसे सैंडपेपर से बफ करें: लेदर फिलर वॉटर-बेस्ड एक्रिलिक पेस्ट होते हैं, जो लेदर की दरारों को भरने का काम करते हैं। क्रेक्स में फिलर को भरने के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल करें। बहुत गहरे क्रेक्स के लिए, फिलर लगाने के लिए एक पैलेट नाइफ का इस्तेमाल करें। फिलर को 5 मिनट के लिए सूखने दें, फिर इसे स्मूद करने के लिए आराम से एक सैंडपेपर से इसे स्मूद कर दें। [26]
    • लेदर फिलर को आप किसी भी लेदर के सामान की दुकान से और शू स्टोर से खरीद सकते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to लेदर के बूट्स को फटने से रोकें (Leather Boots ko Kaise Crack Hone se Roken)
    सतह को स्मूद करने के लिए लेदर पर शू क्रीम (shoe cream) लगाएँ: अपने बूट्स की सतह पर रिपेयर का काम करने के बाद अपने लेदर के बूट्स को शू क्रीम के साथ में नरम रखें। [27] किसी पुरानी टी शर्ट के बचे कपड़े जैसे एक नरम कपड़े पर शू क्रीम की जरा सी मात्रा लें और उसे गोलाकार गति का इस्तेमाल करके लेदर की पूरी सतह पर इसे आराम से घिसें। फिर क्रीम को 20 से 30 मिनट के लिए सूखने दें। [28]
    • शू क्रीम कई अलग अलग प्रकार और शेड्स में आ सकती हैं। शू क्रीम को अपने लेदर बूट्स के कलर के साथ में कंपेयर करें और उनके साथ में सबसे नजदीक से मेल खाती हुई क्रीम चुनें।

सलाह

  • अपने बूट्स को धोने के निर्देशों और उन्हें साफ करने, सुरक्षित रखने और स्टोर करने के बारे में विशेष अतिरिक्त निर्देशों के बारे में जानने के लिए मेनूफेक्चरर के केयर लेबल को पढ़ें।
  • कॉस्प्ले बूट्स के लिए, उन्हें शू पेंट से पेंट करके देखें, ताकि पेंट किए बूट्स में दरार न आए। [29]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?