आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वैन्स (Vans) विशेष रूप से बहुत सारे वाइट-सोल वाले कैनवास स्केट शूज बनाते हैं जो सबसे अच्छे तभी दिखते हैं जब वो साफ़ और फ्रेश दिखते हैं | अगर आप चाहते हैं कि आपके वैन्स दोबारा नए दिखें, तो आपके लिए वैन्स को साफ़ करने के लिए यहाँ कुछ क्विक टिप्स हैं जिन्हें सीखकर आप वैन्स के सफ़ेद भाग को आसानी से ब्लीच कर सकते हैं, और जब चाहें तब डीप क्लीनिंग करके अपने जूतों की लाइफ भी बढ़ा सकते हैं | ये तरीके कैनवास जूतों के विभिन्न स्टाइलों के लिए भी अच्छा काम करेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

वैन्स को तेजी से साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    अगर आपके जूतों पर गंदगी चिपकी हुई हो तो उसे घर के बाहर ही हटा दें: अगर आपके वैन्स सच में बहुत गंदे हैं और आप फटाफट उनकी सफाई कर देना चाहते हैं तो अपने जूतों को बाहर ही रखें | उनको किसी ऐसी जगह के ऊपर पकड़ के रखें जहाँ आप गंदगी को झाड़कर गिरा सकें |
    • अगर आपके जूते कीचड़ से सने हों तो गंदगी को ब्रश से झाड़ने से पहले आपको जूतों को अच्छी तरह सुखा देना होगा | इस तरह से यह काम आसान हो जाएगा |
    • चिपकी हुई गंदगी को साफ़ करने के लिए एक मुलायम शू ब्रश या टूथब्रश का प्रयोग करें | दोनों जूतों के तल्लों पर एक साथ जोर से चोट करें ताकि उनमे फंसे हुए धूल और मैल के छोटे-छोटे कण बाहर निकल जाएँ |
  2. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    एक बाल्टी लें और आधी बाल्टी में गर्म पानी भर के उसमे किसी सौम्य डिश डिटर्जेंट की एक या दो बड़े चम्मच (15 से 30ml) मात्रा मिलाएं | डिटर्जेंट को बाल्टी के पानी में तबतक मिलाते रहें जबतक अच्छी तरह झाग ना बन जाए |
  3. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    इसके बाद एक मध्यम से बड़े साइज़ का मुलायम ब्रश लेकर इस झाग वाले पानी में डालें: एक हाथ में एक जूते को ले लें और ब्रश को जूते की सतह के ऊपर आगे-पीछे करते हुए जूता साफ करें | दोनों जूते इसी तरह साफ़ करें |
    • अगर जूते बहुत गंदे हों, तो आप सतह को पानी में हल्का डुबा कर रख दें और ब्रश को जोर-जोर से चलाकर जूतों के नीचे के भागों को साफ़ कर दें |
  4. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    जब आप जूतों को अच्छी तरह रगड़ चुके हों तब उन्हें ताजे गर्म पानी से अंदर-बाहर अच्छी तरह धो दें | पानी आप किसी और बाल्टी से भी ले सकते हैं |
  5. गीले जूतों को एक साफ़, सफ़ेद तौलिये पर डाल दें और हर जूते के चारों तरफ तौलिया लपेट दें | तौलिये से दबाकर अतिरिक्त पानी को जूते से बाहर निकाल दें | यही प्रक्रिया दूसरे जूते के लिए भी करें |
    • जूतों को हवा में सुखाने के लिए बाहर रख दें | अगर जूते सफ़ेद रंग के हों तो वो हल्के ब्लीच हो जाएँ, इसके लिए उनको डायरेक्ट सनलाइट में रख दें |
    • जूतों से पानी सोखने के लिए उनमे हैण्ड टॉवल या प्लेन वाइट पेपर टॉवल भरकर रख दें | ऐसा करने से जूतों में सिकुड़न नहीं पड़ती और टहलने पर जहाँ-जहाँ से वैन्स मुड़ते हैं वहां पर गहरे रंग की रेखाएं भी नहीं पड़ती हैं | [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

वैन्स को डीप क्लीन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस तरीके का प्रयोग सिर्फ कैनवास या सिंथेटिक वैन्स के लिए करें: वैन्स तरह-तरह के मैटेरिअल जिनमे लेदर भी सम्मिलित है, उनसे जूते बनाते हैं | इसलिए अगर इन जूतों को गीला कर दें तो लेदर जैसे मैटेरिअल के जूते तो पूरी तरह बर्बाद ही हो जायेंगे | इसलिए जूते के टैग को देख के ये जरूर पता कर लें कि जूते कैनवास हैं या कोई दूसरा सिंथेटिक मैटेरिअल है |
    • अगर आपके पास लेदर या स्वेड वैन्स हों, तो आपको उन्ही क्लीनिंग निर्देशों का पालन करना चाहिए जो लेदर जूतों के लिए होते हैं | आपको इन जूतों को पानी में नहीं डुबाना चाहिए या इन्हें साफ़ करने के लिए लांड्री डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
  2. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    किसी सौम्य प्री-ट्रीटर से अपने जूतों पर लगे धब्बों को प्री-ट्रीट करें: अगर आप बहुत ज्यादा कीचड़ में गए हैं, या आयल या ग्रीज़ को अपने जूतों पर लगा लिया है, तो एंजाइमेटिक स्टेन रेमोवर का प्रयोग करें, या धोने से पहले धब्बे हटाने के लिए अपनी पसंद के किसी दूसरे कमर्शियल प्रोडक्ट का प्रयोग करें | जिस समय आप वॉशर को तैयार करें, तब स्टेन रेमोविंग प्रोडक्ट को जूतों पर कुछ समय के लिए लगा के छोड़ दें |
  3. वाशिंग मशीन साइकिल को ठन्डे पानी के साथ जेंटल पर सेट कर दें: आप वॉशर और जूते, दोनों की सुरक्षा के लिए अपने वॉशर पर सौम्य-से-सौम्य (gentlest) धुलाई की सेटिंग और ठन्डे-से-ठन्डे पानी का प्रयोग करना ही पसंद करेंगे | सामान्यतया, यह ठीक नहीं रहता कि आपके जूते वाशिंग मशीन में जोर-जोर से उलट-पलट होते रहें, लेकिन आप अगर ध्यान से ऐसी सेटिंग करते हैं तो फिर कोई समस्या नहीं है |
  4. वाशिंग मशीन में धुलने पर वैन्स में ग्लू और सिलाई के ढीले पड़ जाने का डर कई लोगों को होता है | लेकिन अगर आप वैन्स को पहले से ही किसी पिलोकेस में रख दें, और वाश करते समय जूतों को अन्य गंदी चीजों जैसे तौलिये, या छोटे-छोटे रग जिनपर काफी मिट्टी लगी हो, इनके साथ धोएं तो हर चीज थोड़ी पैडेड हो जायेगी और कम उछ्लेगी | इस तरह से आपके वैन्स एकदम ठीक रहेंगे |
    • सामान्यतया इस बात की सलाह नहीं दी जाती है कि 6 महीनों में एकबार से ज्यादा आप अपने जूते वाशिंग मशीन में धोएं, नहीं तो आपके जूतों के डैमेज हो जाने का खतरा बना रहेगा |
    • अगर आप अपने वैन्स के लाइनर्स और इन्सर्ट्स के विषय में सोचकर परेशान हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा ये है कि आप इन्हें पूरी तरह से बाहर निकाल लें और जब आपके जूते धुल जाएँ तब इन्हें फिर से जूतों में लगा दें |
  5. सामान्य धुलाई के लिए आप जितने डिटर्जेंट का प्रयोग करते हैं, वाशिंग मशीन की धुलाई के लिए उससे आधे डिटर्जेंट का प्रयोग करें: आप चाहे हैण्ड वाशिंग करें या वाशिंग मशीन की वाशिंग, लेकिन हमेशा सौम्य डिटर्जेंट का ही प्रयोग करें और इसके साथ-साथ जूतों को पिलोकेस में रखकर अन्य धोने की चीजों के साथ ही धोएं |
    • आप जूतों को जितने समय के लिए डुबो के रखते हैं, उस समय को कम करने के लिए ऐसा करें कि अगर आप टॉप-लोडिंग वाशिंग मशीन का प्रयोग कर रहे हों तो तबतक प्रतीक्षा करें जबतक लोड आधा भरा हुआ ना हो जाए | आपके जूते अब भी काफी साफ़ हो जायेंगे लेकिन आपको उन्हें ज्यादा समय तक डुबा के नहीं रखना पड़ेगा |
  6. जूतों को ड्रायर से ना सुखाएं क्योंकि ऐसा करने से कैनवास भी ज्यादा सूख सकता है और सोल भी और परिणाम ये होगा कि जोड़ों के पास दरारें पड़ जायेंगी | इन जूतों को सुखाने के चक्कर में आपका ड्रायर भी ख़राब हो सकता है |
    • अगर आपको अपने वैन्स को तेजी से सुखाने की जरूरत हो और दरारों से आपको कोई समस्या नहीं हो तो उन्हें ड्रायर में कुछ तौलियों के साथ डाल दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

वाइट स्ट्रिप को ब्लीच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैन्स नए और क्रिस्प लगें, इसके लिए सफ़ेद, रबर के सोल वाले वैन्स को पसंद करना स्वभाविक है | अगर आप चाहते हैं कि इन वैन्स का लुक हमेशा वैसा ही बना रहे जैसा इन्हें खरीदते समय था, तो इसके लिए आपको थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा और कुछ अतिरिक्त सामानों का भी प्रयोग करना पड़ेगा | यह तरीका दूसरे कैनवास स्टाइल के जूतों पर भी काम करेगा, जैस टॉम्स या केड्स | [२] अपने वैन्स के सफ़ेद हिस्सों को साफ़ करने के लिए आप बहुत सारी घरेलु सामग्रियों का प्रयोग कर सकते हैं, जैसे:
    • ब्लीच
    • लिक्विड नेल पोलिश रेमोवर (एसीटोन)
    • रबिंग अल्कोहल
    • विंडो क्लीनर
    • मैजिक इरेज़र
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड
    • बेकिंग सोडा और पानी
    • लेमन जूस
  2. अपने जूतों और क्लीनिंग प्रोडक्ट को किसी साफ़ तौलिये पर रख दें और क्लीनर का प्रयोग करने के लिए एक पुराने टूथब्रश या शू ब्रश का प्रयोग करें | अगर आप अंदर रहकर ही ब्लीच या किसी और प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं जिससे धब्बे लगने की संभावना हो तो आपको अपने वर्क सरफेस को अच्छी तरह ढँक देना चाहिए |
    • एसीटोन और ब्लीच बाहर बैठकर ही प्रयोग किये जाने चाहिए या किसी उचित वेंटिलेशन वाली जगह में |
  3. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    अगर आप ऊपर दिए गए क्लीनरों में से किसी का प्रयोग अपने रंगीन वैन्स के कैनवास पर करते हैं तो उसपर धब्बे आ जायेंगे, इसलिए आपको कैनवास को ढंकने के लिए मास्किंग टेप का प्रयोग करना चाहिए | आपको कम-से-कम वहां मास्किंग टेप जरूर लगाना चाहिए जहाँ कैनवास सोल से जुड़ता है |
    • कुछ लोग ये सोचते हैं कि ब्लीच के छींटो वाले वैन्स कूल दिखते हैं | ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है |
  4. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    थोड़ी मात्रा में क्लीनर अपने ब्रश या पुराने टूथब्रश पर लगाएं और हर जूते के रबर सोल पर दृढ़ता से बफ करें | ऐसा करते समय ब्रश को वृतों में घुमाते रहें और जब-जब जरूरत हो क्लीनर में डुबा लिया करें | जूतों के बाहरी हिस्सों पर काम करें और अगर चाहें तो निचले हिस्सों में भी कर सकते हैं |
  5. Watermark wikiHow to वैन्स को साफ़ करें
    जब आप दोनों जूतों पर काम समाप्त कर चुके हों तब उन्हें ताजे पानी से थोड़ा नम किये हुए किसी पेपर टॉवल या किचन टॉवल से पोंछ दें | रबर के फीतों के साथ अब आपके जूते एकदम ब्राइट वाइट नजर आयेंगे |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टूथब्रश/शू ब्रश
  • पानी
  • स्टेन ट्रीटर
  • सनलाइट
  • बाल्टी
  • डाई-फ्री ब्लीच
  • तौलिया
  • मध्यम से बड़े साइज़ का सॉफ्ट ब्रश

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?