आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सभी लोगों के हाथों में बाल होते हैं। हालांकि, कुछ लोगों के हाथों के बाल बचपन से मोटे, डार्क होते हैं। अगर आपके हाथों के बाल भी ऐसे ही काफी ज्यादा नजर आने वाले हैं, तो आप अपनी खूबसूरती के लिए इन्हें हटाने का सोच सकते हैं। अच्छी बात ये है कि हाथ के बालों को हटाने या उनके अपीयरेंस को कम करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। चाहे आप अपने कॉन्फ़िडेंस को बढ़ाने की तलाश में हैं या बस अपने लुक को चेंज करना चाहते हैं, आप हेयर रिमूवल मेथड के बारे में थोड़ी जानकारी रखकर अपने अपीयरेंस को कंट्रोल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

घर पर इस्तेमाल किए जाने वाले आर्म हेयर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करके देखना (Experimenting With At-Home Arm Hair Treatments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने शरीर के किसी भी दूसरे भाग की तरह ही, आपके हाथों को भी सेफ़्टी रेज़र से शेव कर सकते हैं। ये एक टेम्पररी हल है और बस कुछ ही दिनों के अंदर आपको अपने हाथों पर फिर से बालों की ग्रोथ दिखना शुरू हो जाएगी। इस तरीके के साथ में अपने बालों को मेंटेन रखने के लिए, आपको हफ्ते में कई बार अपनी आर्म्स के बालों को शेव करना होगा। [१]
    • क्योंकि आप आपके बालों को सीधे एक रेज़र से काट रहे हैं, इसलिए इस तरीके की वजह से आपको इनग्रोन हेयर्स भी नजर आएंगे। इसके साथ ही आपको आपके बाल वापस मोटे भी बढ़ते हुए नजर आएंगे। [२] अपने हाथों के बाल को शेव करने का फैसला करते समय इन साइड इफ़ेक्ट्स के साथ भी अवगत रहें।
  2. हाथ के बाल स्किन के सामने सीधे रहते हैं। इसलिए अपने हाथ के बालों की लंबाई को कम करना उनके अपीयरेंस को काफी कम कर देता है। बालों को ट्रिम करने के लिए एड्जस्टेबल ब्लेड वाले एक इलेक्ट्रिक हेयर ट्रिमर यूज करें। पूरे बालों को शेव नहीं करें। आपके हाथ के छोटे बाल काफी पतले दिखेंगे। [३]
  3. एक डेपिलेटरी क्रीम (depilatory cream) या हेयर रिमूवल क्रीम यूज करें: डेपिलेटरी क्रीम बालों को उनके बेस से अपने साथ खींच लेती हैं। इसका मतलब कि आपके हाथ करीब एक हफ्ते तक के लिए स्मूद रहेंगे। इस तरह से निकले बाल, बाद में शेविंग के मुक़ाबले थोड़ा नरम बढ़ेंगे। सबसे पहले इसका अपनी स्किन पर एक पैच टेस्ट करके ये पता कर लें कि आपको इससे कोई एलर्जी तो नहीं, फिर लेबल पर दर्शाए अनुसार इसे अपने हाथों पर लगाएँ। [४] बचे हुए बालों को निकालने के लिए बाद में एक्सफोलिएट करें। [५]
    • ऐसी सलह दी जाती है कि डेपिलेटरी क्रीम यूज करने से 24 घंटे पहले और बाद तक आप धूप के सामने न जाएँ। [६]
    • अपने बालों को पतला और नरम बनाए रखने के लिए, डेपिलेटरी क्रीम लगाने के बीच में एक हेयर-इनहिबिटिंग क्रीम लगाने के बारे में सोचें। [७]
  4. अगर आपकी स्किन टोन लाइट है और बाल पतले, तो अपने हाथ के बालों को ब्लीच करने के बारे में सोचें। [८] ब्लीच में आपके बालों से पिगमेंट हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल होता है। [९] ये आपकी आर्म के बालों को एक कम नजर आने वाले शेड में बदलकर उनके अपीयरेंस को काफी कम कर सकता है। [१०]
  5. वेक्सिंग आपके बालों को करीब चार हफ्ते तक स्मूद रखेगी। इसलिए एट-होम वेक्सिंग ट्रीटमेंट काफी लॉन्ग-लास्टिंग और थोड़े किफ़ायती भी होते हैं। कोल्ड वेक्स किट ट्राई करें, ताकि आप खुद को जलाएँ नहीं। लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार एक पट्टी को अपनी आर्म पर लगाएँ।
    • वेक्स स्ट्रिप के सही तरीके से काम कर सकने के लिए बालों को कम से कम एक-तिहाई इंच तक लंबा होना चाहिए। वेक्स करने के पहले अपने बालों को एक सही लंबाई तक बढ़ जाने दें। [११]
  6. ठीक वेक्सिंग की ही तरह ट्रीटमेंट के लिए शुगरिंग ट्राई करें: अगर आप एक वेक्स ट्रीटमेंट नहीं खरीदना चाहती हैं, तो चीनी और पानी से अपने घर में ही अपना एक हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट तैयार करें। 1 कप चीनी, 2 चम्मच विनेगर और 2 चम्मच पानी को एक सॉसपेन में मिलाएँ और उसमें उबाल ले आएँ। हीट को मीडियम कर दें। जब ये एक जिन्जर-एल के जैसे ब्राउन कलर का हो जाए, तब इसे एक ग्लास के कंटेनर में डालें। इसे थोड़ा सा ठंडा होने दें, फिर बटर नाइफ से अपनी त्वचा पर लगाएँ। इसे ऊपर की तरफ खींचें और शुगर वेक्स बालों को निकाल देगी।
    • एक्सट्रा नमी को कम करने के लिए अपनी स्किन पर पहले कॉर्न स्टार्च लगा लें।
    • शुगरिंग आपके बालों को हर बाल उनकी जड़ों से निकाल देगी, इसलिए अगर आप इस ट्रीटमेंट को हर छह हफ्ते या और समय में यूज करते रहेंगे, तो आप देखेंगे कि समय के साथ अपने बाल काफी पतले और कम हो गए हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

प्रोफेशनल हेयर रिमूवल ऑप्शन यूज करना (Exploring Professional Hair-Removal Options)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. काफी सारे सैलून प्रोफेशनल वेक्सिंग सर्विस ऑफर करते हैं। ये बालों को फोलिकल्स से निकालने के लिए हॉट वेक्स यूज करते हैं। प्रोफेशनल वेक्स एक अच्छा, लेकिन एक घर पर यूज किए जाने वाले ट्रीटमेंट से काफी महंगा होता है। सैलून में आपको आपके बालों की बढ़त के अनुसार हाफ या फुल आर्म वेक्स ऑफर किया जा सकता है। [12] अगर आप प्रोफेशनल वेक्सिंग सर्विस चुन रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने एक हाइजीनिक, अनुभवी टेक्निशियन ही चुना है।
  2. लेजर हेयर रिमूवल में बालों के फोलिकल्स तक पहुँचने और बालों को खत्म करने के लिए एक कोंसंट्रेटेड लाइट बीम का यूज किया जाता है। ये बालों को हमेशा के लिए निकले जाने के लिए FDA अप्रूव्ड है। इसका मतलब कि हेयर ग्रोथ समय के साथ कम होते जाएगी और बाल भी एक बार में करीब एक साल तक नहीं आएंगे। काफी सारे लोगों को अपने बालों को वापस बढ़ने से रोकने के लिए इसके कई ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। ये कोई परमानेंट सलुशन नहीं है, लेकिन इसका प्रभाव कई सालों तक रहता है। इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी हैं, ट्रीटमेंट के बाद में आपको दर्द भी महसूस हो सकता है। इस दर्द को आमतौर पर एक ओवर-द-काउंटर मेडिकेशन से ट्रीट भी किया जा सकता है। [13]
    • लेजर हेयर रिमूवल कराने के लिए एक डर्मेटॉलॉजिस्ट सर्जन के पास जाएँ। सुनिश्चित कर लें कि आप एक लेजर हेयर रिमूवल परफ़ोर्म करने में अनुभव प्राप्त डॉक्टर से ही इसे करा रहे हैं।
    • रिजल्ट्स नजर आने में 6-8 सेशन तक की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए अपने डर्मेटॉलॉजिस्ट से बात करके पता कर लें कि इस प्रोसीजर से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं।
    • एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपके शरीर में हॉर्मोनल चेंजेस हुए, तो आप लेजर ट्रीटमेंट के बाद भी वापस बालों को बढ़ता हुए देख सकते हैं।
  3. इलेक्ट्रोलिसिस के जरिए बालों को परमानेंटली हटाएँ: इलेक्ट्रोलिसिस बालों को परमानेंटली निकालने का केवल एकमात्र FDA अप्रूव्ड तरीका है। इलेक्ट्रोलिसिस में एलेक्ट्रोड को स्किन में डाला जाता है और बालों के फोलिकल्स में इलेक्ट्रिक करंट गुजरता है, जो बालों की ग्रोथ को रोक देता है। [14] इसमें दर्द नहीं होता है, हालांकि हर ट्रीटमेंट के बाद में इससे थोड़ी रेडनेस हो जाती है। पेशेंट्स को समय के साथ कई सारे ट्रीटमेंट्स कराने की जरूरत पड़ती है, जिसमें हर एक ट्रीटमेंट में 15 से 20 मिनट तक चलता है। [15]
    • इलेक्ट्रोलिसिस परफ़ोर्म करने के लिए आपको एक लाइसेन्स प्राप्त और सर्टिफाइड टेक्निशियन के पास जाना चाहिए, इसलिए प्रोसीजर कराने के पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका डॉक्टर भी एक लाइसेन्स प्राप्त डॉक्टर है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?