आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

हॉफ अप हॉफ डाउन या सिर के ऊपरी हिस्से में आधे बालों की हेयरस्टाइल बनाने में काफी आसान होती है और ये सभी तरह की ड्रेसेस पर अच्छी लगती है | केजुअल लुक के लिए आप मेसी हॉफ बन बनाएँ या सिर के ऊपरी हिस्से में आधे बालों की चोटी बनाकर पीछे बाँधें | इसके अलावा फॉर्मल लुक के लिए आप हालो ट्विस्ट (halo twist) करें या डबल फ्रेंच चोटी करें | आप इनमें से कोई भी हेयरस्टाइल बनाएँ बस यह ध्यान रखें कि आपके पास पर्याप्त बॉबी पिंस, हेयर रबरबैंड, और हेयर स्प्रे होना चाहिए, जिससे आपकी मनपसंद हेयरस्टायल बनाना आसान हो जाएगा |

विधि 1
विधि 1 का 2:

केजुअल स्टाइल बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिम्पल लुक के लिए अपने आधे बालों की पोनीटेल बनाएँ: इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें और यदि आपके बाल कर्ली हैं तो उन्हें उंगलियों की सहायता से सुलझाएँ | अब अपने कानों की सीध से सिर के पीछे तक मांग निकालते हुये ऊपर के बालों की एक चोटी बना लें | दोनों साइड्स से बराबर मांग निकले, इस लिए आप एक टेल कोम्ब की मदद ले सकती हैं | अब ऊपर के बालों को अपने सिर के टॉप पर इक्कट्ठा करें और रबर लगाकर एक पोनीटेल बांध लें | [१]
    • चपटे बालों वाले लुक के लिए आधे बालों की ऊंची पोनीटेल बनाएँ और उसे कसकर बांध लें |
    • नेचुरल और मेसी लुक के लिए आधे बालों को सिर के ऊपरी भाग में थोड़ा ढीला बांधकर पोनीटेल बनाएँ | चेहरे के आगे के बालों को थोड़ा खुला लटकने दें जिससे आप ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी |
    • आपके बाल छोटे हों, मीडियम हों या लंबे हों, यह स्टाइल सभी तरह के बालों में हो जाएगी |
  2. क्यूट लुक के लिए बालों का हॉफ मेसी बन (half messy bun) बनाएँ: अपने सिर के टॉप एरिया तक मांग निकालकर बालों को एक हाथ से अच्छे से पकड़ लें | अब इन्हें घुमाकर थोड़ा ढीला-सा जूड़ा बना लें और रबर लगाकर सिक्योर कर दें | उसके बाद बॉबी पिंस की मदद से जूड़े को आगे-पीछे सब तरफ से सही सेट करें और अंत में हेयर स्प्रे करें | [२]
    • बालों के ज्यादा वॉल्यूम और सुंदरता के लिए बालों के पार्ट्स निकालने के पहले उनकी रूट्स में टेक्चरिंग स्प्रे करें |
    • साइड्स में वॉल्यूम लाने के लिए बालों को धीरे-धीरे टीज़ (teas) कर सकती हैं, इससे मेसी लुक भी आ जाएगा |
    • यदि आपके बाल मध्यम लंबाई वाले या ज्यादा लंबे हैं, तो आप इस लुक को आजमा सकती हैं |
  3. अपने कान के ऊपर से लेकर एक तरफ के बालों को मांग निकालकर उनकी चोटी गुथ लें और उसे सिर के पीछे तक गुथ कर बॉबी पिन या क्लिप से सिक्योर कर दें | चोटी के छोर को बालों के अंदर तरफ क्लिप द्वारा ऐसे सिक्योर करें कि वे दिखाई न दें | अब ऐसी ही चोटी सिर के दूसरी तरफ भी बनाएँ और उसे सिक्योर कर दें | फिनिश लुक के लिए स्प्रे करें | [३]
    • आप बालों की ढीली चोटी गुथकर उसे सिर के पीछे तरफ, गर्दन के बालों में भी सिक्योर कर सकती हैं |
    • चेहरे के सामने के बालों को थोड़ा बाहर निकालें और चेहरे पर लटकने दें और ज्यादा वॉल्यूम लाने के लिए क्राउन एरिया के बालों को थोड़ा टीज़ करें |
    • वास्तविक बोहोलुक के लिए अपनी स्टाइल को फूलो और पत्तियों से सजाएँ |
    • इस स्टाइल को करने के लिए आपके बाल मीडियम या पूरी लंबाई वाले होना चाहिए |
  4. छैल-छबीली स्टाइल के लिए आधे बालों की छोटी सी पोनीटेल बनाएँ: टीजिंग ब्रश या पतले दांते वाली कंघी से बालों को उल्टी दिशा में कंघी कर के वॉल्यूम बनाएँ | अब अपने अंगूठे की मदद से टेंपल्स से लेकर सिर के टॉप भाग तक के एक चौथाई बालों को मांग निकाल कर पोनीटेल बना लें और उसमें एक रबर लगा दें | अब आपकी पोनीटेल सिर के चारों ओर लटकेगी और बढ़िया उठा हुआ और क्यूट लुक देगी | [४]
    • ज्यादा वॉल्यूम के लिए बालों को टीज़ कर के पोनीटेल बनाएँ |
    • छोटे, मध्यम और लंबे बालों में यह स्टाइल आसानी से बन जाएगी |
विधि 2
विधि 2 का 2:

फॉर्मल लुक के लिए स्टाइल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नेचुरल लुक पाने के लिए बालों को ट्विस्ट कर के या चोटी बनाकर हालो (halo) स्टाइल बनाएँ: टेंपल एरिया से लेकर कानों के टॉप तक, दोनों तरफ अपने बालों के दो सेक्शन करें | इसके बाद इन बालों के हर सेक्शन को ट्विस्ट करती जाएँ और सिर के पीछे तरफ तक ऐसे ही थोड़े लूज ट्विस्ट बनाकर उन्हें बॉबी पिंस या क्लिप द्वारा सिक्योर कर दें | इसके अलावा यदि चोटी बनाने के लिए आप बालों के तीन भाग करें और हर सेक्शन की चोटी गुथ लें और उसे सिर के पीछे तरफ सिक्योर कर दें | उसके बाद आपके ट्विस्ट या चोटी के बालों को नीचे के बालों के साथ ही लटकने दें | [५]
    • ज्यादा अच्छे लुक के लिए ट्विस्ट को सिर के पीछे थोड़ा नीचे तरफ सिक्योर करें |
    • क्राउन एरिया और साइड्स के बालों को थोड़ा टीज़ करें और स्टाइल को सेट करने के लिए ऊपर से थोड़ा सा स्प्रे कर दें |
    • चेहरे के आजू-बाजू के बालों को आगे तरफ लटकने दें इससे आपको ज्यादा आकर्षक लुक मिलेगा |
    • यह स्टाइल आप छोटे से लेकर लंबे बालों में कर सकती हैं |
  2. पॉलिश्ड लुक (polished look) के लिए हॉफ डबल फ्रेंच चोटी बनाएँ: यदि आपके बाल कर्ली नहीं हैं तो उन्हें थोड़ा-सा कर्ल कर लें ताकि वे घुँघराले हो जाएँ | अब सिर के टॉप पार्ट से बीच की मांग निकाल लें और फिर दोनों तरफ से खड़े में मांग निकलते हुये कान तक लाएँ | अब दोनों साइड्स में फ्रेंच चोटी गुथ लें और सिर के पीछे तक गुथती जाएँ और रबर लगा दें | इसके बाद दोनों चोटियों को सिर के पीछे थोड़ा नीचे तक गुथकर रबर लगाकर सिक्योर कर दें | [६]
    • यह स्टाइल थोड़े कर्ली और वेव्ज हेयर पर अच्छी लगती है और इससे बालों में अच्छा वॉल्यूम आ जाता है, जितना कि स्ट्रेट बालों में नहीं आ पाता |
    • आप एकदम सपाट लुक के लिए फ्रेंच चोटी थोड़ी टाइट करें और नेचुरल, सोम्य लुक के लिए थोड़ी लूज फ्रेंच स्टाइल करें |
    • मीडियम से लंबे बालों में ये स्टाइल अच्छी तरह हो जाती है |
  3. एलिगेन्ट (elegant) लुक के लिए हॉफ ट्विस्ट खजूर चोटी (fishtail braid) बनायें : अच्छे वॉल्यूम के लिए बालों को कर्ल कर लें | अपने बालों को टेंपल्स से लेकर कानों के ऊपरी भाग तक लें और पीछे ले जाकर पिन लगा दें और दूसरी तरफ के बालों को भी ऐसा ही करें | थोड़ी देर बाद पिन निकालकर उन बालों में रबर लगा दें और उनकी खजूरी चोटी गुथें | नीचे तक चोटी गुथने के बाद उसे रबर लगाकर सिक्योर कर दें | [७]
    • अधिक सोम्य और मेसी लुक के लिए चोटी को बीच-बीच में से धीरे-से खीचकर थोड़ा ढीला कर लें |
    • बालों को कर्ल करने के लिए यदि आप हीट टूल्स का उपयोग कर रही हैं तो पहले हीट प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स लगा लें |
    • यह स्टाइल मीडियम से लंबे बालों पर अच्छी लगती है |
  4. शिष्ट लुक के लिए चिकनी हॉफ बन स्टाइल (sleek half bun) बनाएँ: अपने अंगूठे की मदद से बालों को कानों के ऊपर से लेकर पीछे की तरफ ले जाएँ | दोनों तरफ के बालों को ऊपर उठाकर अपने सिर के टॉप पर ले जाकर मिला लें | सभी बालों को अच्छी तरह से इकट्ठा करें ताकि बाल इधर-उधर न बिखरें | अब इन बालों में एक रबर लगाकर फिर उनका जूड़ा बना लें और उसे सिक्योर करने के लिए ऊपर से एक रबर और लगा दें | आस-पास के बिखरे बालों को भी सफाई से पिन से दबा दे और एक गसा हुआ स्टाइल बनाएँ | [८]
    • यदि आपके बाल बहुत मोटे हैं तो पहले पोनीटेल बनाकर उसे इलास्टिक से सिक्योर करें, उसके बाद उन बालों का जूड़ा बनाएँ और एक रबर लगा दें |
    • हेयर स्प्रे द्वारा अपनी स्टाइल को बिखरने से बचाएं, ताकि वह दिनभर अच्छी बनी रहे |
    • स्मूथ लुक के लिए बालों की स्टाइल बनाने के पहले उनमें सीरम लगाएँ |
    • आप यह स्टाइल मीडियम से लंबे बालों में कर सकती हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ब्रश
  • हेयर इलास्टिक
  • हेयरस्प्रे
  • बॉबी पिंस
  • टेक्चरिंग स्प्रे या ड्राय शैम्पू
  • स्मूदिंग सीरम
  • बेरट (Barrettes) या बालों की सज्जा की अन्य चीजें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?