आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नए Visa डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करना बहुत ही आसान और छोटा सा काम है। आपकी बैंक कहीं भी हो, लेकिन इसकी प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही है। आप कार्ड पर दिए ऑटोमेटेड नंबर पर कॉल करके इसे एक्टिवेट कर सकते है और पिन (PIN) नंबर सेट कर सकते हैं। या आप कार्ड को बैंक के माध्यम से, या एटीएम पर प्रयोग करके या जहां भी Visa कार्ड मान्य हो वहाँ खरीददारी करके एक्टिवेट कर सकते हैं। आप कोई भी तरीके को चुन कर नए Visa कार्ड को कुछ ही समय में इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

कार्ड एक्टिवेट करने के लिए कॉल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नए डेबिट कार्ड पर सामन्यतः सामने की तरफ एक स्टीकर होता है जिस पर कार्ड एक्टिवेट करने के लिए नंबर दिए जाते हैं। अगर आपके कार्ड पर यह नही है तो कार्ड के पीछे दिए गए कस्टमर केअर नंबर पर कॉल करें। [१]
  2. बताई जा रही जानकारी को फॉलो करें और पूछी गयी जानकारी दर्ज करें: कार्ड नंबर के साथ आपको 4 संख्या वाली एक्सपायरी डेट और 3 संख्या वाला CVV कोड जो कार्ड के पीछे लिखा होता है की ज़रूरत पड़ सकती है। [२]
  3. आपके डेबिट कार्ड को डेबिट ट्रांसकैक्शन्स या एटीएम पर उपयोग के लिए आपको पिन यानी पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर बनाना पड़ेगा। आपको ये दो बार डालने के लिए पूछा जा सकता है ताकि कोई गलती न हो। आप इसे याद कर ले ताकि ज़रूरत के समय कही भी उपयोग कर सके। [३]
    • अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए कोई नया पिन नंबर रखें (जो कि दूसरे क्रेडिट कार्स से अलग हो)।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बैंक के माध्यम से कार्ड एक्टिवेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैंक को कॉल करे ताकि उनका कोई प्रतिनिधि कार्ड एक्टिवेट कर सके: बैंक को कॉल लगाए और आपकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पूछी गयी जानकारी दे। फिर उस प्रतिनिधि से कार्ड एक्टिवेट करने का निवदेन करें। उन्हें कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV कोड, और जो भी जानकारी वो पूछे जिसमे आप जो पिन रखना चाहते है वो भी शामिल हो सकता है, दे। [४]
  2. आपके बैंक के मोबाइल एप्प से खुद ही कार्ड एक्टिवेट करें: अगर आप बैंकिंग के लिए कोई मोबाइल एप्प उपयोग करते है तो एप्प खोलें और अपने एकाउंट में लॉग-इन करें । उसमे "डेबिट कार्ड एक्टिवेशन" का विकल्प ढूंढे और आगे दी गई निर्देशों का पालन कर तुरंत कार्ड एक्टिवेट करें। [५]
  3. कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं: कई बैंक आपको ऑनलाइन कार्ड एक्टिवेट करने की सुविधा देते है। बैंक की वेबसाइट पर जाएं, साइन-इन करें और "कस्टमर सर्विस टैब" पर क्लिक करें। फिर डेबिट कार्ड एक्टिवेशन का विकल्प खोजें और निर्देशों का पालन करें। [६]
  4. आपका कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आपकी बैंक की नज़दीकी शाखा पर जाएं। आपका नया कार्ड और व्यक्ति पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर जाएं। वहां जाकर अपना कार्ड और आईडी दे और उन्हें कार्ड एक्टिवेट करने के लिए कहें। [७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

पिन के द्वारा कार्ड एक्टिवेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास पहले से ही बैंक का Visa डेबिट कार्ड था तो आप उस कार्ड के रिप्लेसमेंट को पुराने पिन नंबर से भी एक्टिवेट कर सकते हैं। [८]
  2. जहां भी Visa मान्य किया जाता है वहां खरीददारी करके कार्ड एक्टिवेट करें: जहां भी Visa कार्ड मान्य हो वहाँ से किराना, गैस, या कुछ भी खरीदें। ट्रांसकैक्शन को क्रेडिट की बजाय डेबिट में पूरा करें। पूछे जाने पर मौजूदा पिन नंबर डाले और कार्ड एक्टिवेट होजायेगा। [९]
    • आप ये तरीका तभी प्रयोग कर सकते है जब आपके पास पहले से ही PIN हो।
    एक्सपर्ट टिप

    John Gillingham, CPA, MA

    सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट और Accounting Play के फाउंडर
    जॉन गिलिंघम एक सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट, Gillingham CPA, PC के मालिक, और बिज़नेस और एकाउंटिंग सिखाने वाली Accounting Play, Apps के फाउंडर हैं। जॉन, जो सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया बेस्ड हैं, के पास 14 साल का अकॉउन्टिंग का अनुभव है और कंसल्टेंट्स, बूट-स्ट्रैप्ड स्टार्टअप, प्री-सीरीज़ ए वेंचर्स, और स्टॉक ऑप्शन कॉम्पेन्सेटेड एम्प्लाइज को सलाह देने में महारत हासिल है। उन्होंने 2011 में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी - सैक्रामेंटो से अकाउंटेंसी में MA किया है।
    John Gillingham, CPA, MA
    सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट और Accounting Play के फाउंडर

    Expert Trick: अगर आप बिज़नेस के मालिक हैं तो डेबिट कार्ड से खरीदी करने से चीज़े आसान हो जाती है और आपके खर्चे साफ दिख जाते हैं। अंत में, इससे आप क्रेडिट कार्ड से पाने वाले पॉइंट्स की बजाय ज़्यादा पैसा बचा सकते हैं।

  3. आपके नए कार्ड को एटीएम पर पैसा जमा या निकाल कर एक्टिवेट करें: आपके बैंक का एटीएम ढूंढे। आपका कार्ड डालें और एक्सीस्टिंग पिन डाले और फिर नए कार्ड से पैसा जमा करें या निकाले। इस ट्रांसेक्शन से आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। [१०]
    • इस तरह से कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आपके पास पहले से ही पिन होना चाहिए।

सलाह

  • कार्ड प्राप्त करने के बाद उसके पिछली साइड दस्तख़त करना न भूलें!

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?