आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके बालों को मॉइश्चराइज़िंग की जरूरत है? अंडे और जैतून का तेल यें दोनों आपके किचन की ऐसी सस्ती सामाग्री है जिनके प्रयोग से आपके रूखे और बेजान बाल, मुलायम और चमकीले हो जाएंगे। चाहे कोई भी मौसम क्यूँ न हो, इस मास्क से हफ्ते में एक दिन अपने बालों को पोषण दे और आपके बाल स्वस्थ दिखाई देने लगेंगे। (Egg aur Oilve Oil hair Mask, Get Shiny, Silky Hairs)

सामग्री

  • 2 अंडे
  • 2 चम्मच जैतून का तेल
विधि 1
विधि 1 का 3:

रूखे बालों के लिए मास्क बनाएँ (Egg Hair Mask for Dry Hairs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अंडे और ऑलिव ऑयल से हेयर मास्क बनाएँ (Egg and Olive Oil Hair Mask)
    रूखे बालों के लिए मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ अंडे के पीले भाग की जरूरत पड़ेगी, सफ़ेद भाग की नहीं। अंडे के पीले भाग में वसा और प्रोटीन होता है जो रूखे और बेजान बालों को मॉइश्चराइज़ करके उनमे नई जान डालता है। अंडे के पीले भाग को सफ़ेद भाग से अलग करके एक छोटे कटोरे में रखें। [१]
    • आसानी से अलग करने के लिए अंडे को कटोरे के किनारे से तोड़ें, अंडे को ऊपर से सीधे पकड़कर कटोरे के पास ले जाकर तोड़े और अंडे के ऊपरी शेल (shell) को सावधानीपूर्वक ऊपर उठाए। शेल के आधे वाले भाग में अंडे के पीले भाग को उसमें ठीक से डाले और सफ़ेद भाग को कटोरे में गिरने दें, अंडे के पीले भाग को एक अलग कटोरे में रखे। यह वैकल्पिक है आप चाहे तो इसे भी उपयोग कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to अंडे और ऑलिव ऑयल से हेयर मास्क बनाएँ (Egg and Olive Oil Hair Mask)
    एक कटोरे में अंडे का पीला भाग और जैतून के तेल को अच्छे से तब तक मिलाए जब तक की मिश्रण स्मूद और क्रीमी (smooth and creamy) न हो जाए। अंत में मिलाने के बाद लगभग आधा कप मिश्रण बचेगा, जो की मीडियम लंबाई के बालों के लिए पर्याप्त है।
    • यदि आपके बाल ज्यादा लंबे और घने है, तो एक चम्मच जैतून का तेल और मिला लें।
    • यदि आपके बाल छोटे है, तो एक चम्मच जैतून का तेल कम कर सकते है।
  3. यदि आपके बाल हल्के से गीले है, तो मास्क को जड़ो से किनारे तक के बालों पर लगाने में आसानी होगी। एक चौड़े दातें वाली कंघी से बालों में कंघी करें, ताकि बालों के सभी हिस्सो में मिश्रण अच्छे से और बराबर मात्रा में लग जाए।
    • यदि आपके बाल किनारों से ज्यादा रूखे है, तो जड़ो की तुलना में किनारो पर मिश्रण को ज्यादा लगाए।
    • यदि लगाने के बाद आपके पास मिश्रण बच गया है, तो आप इसे एयर टाइट कंटेनर (air tight container) में डालकर रेफ्रीजरेटर में एक हफ्ते तक रख सकती है।
  4. सफाई बनाए रखने के लिए आप अपने बालों का ढीला सा जूड़ा बनाकर उस पर शावर कैप लगा सकते है। मास्क के सूखने तक इंतजार करें।
  5. शैम्पू अनावश्यक तेल और अंडे की मात्रा को बालों से निकाल देगा और आपके बाल मुलायम और चमकदार दिखाई देंगे। यह सुनिश्चित करें की पानी ठंडा या कुनकुना ही हो, नहीं तो अंडा आपके बालों में ही पकना शुरू हो जाएगा।
  6. बालों को हवा से अपने आप सूखने दें या फिर हेयर ड्रायर का प्रयोग करके सुखाएँ। अब आपके बाल अच्छे से मॉइश्चराइज़, ज्यादा चमकदार और सुंदर दिखेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

तैलिय बालों के लिए मास्क बनाएँ (Egg hair mask for Oily Hairs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपकी स्कैल्प (scalp) से ज्यादा तेल निकलता है, तो अंडे का पीला भाग आपके बालों के लिए ठीक नहीं रहेगा। अपने मास्क में सिर्फ अंडे के सफ़ेद भाग का ही उपयोग करें। अंडे का सफ़ेद भाग आराम से बालों से ज्यादा तेल को निकाल देगा और बालों को चमकदार और मुलायम बनाएगा। अंडे के पीले और सफ़ेद भाग को अलग करें और पीले भाग को अलग रख दें। [२]
    • आसानी से अलग करने के लिए अंडे को कटोरे के किनारे से तोड़ें, अंडे को ऊपर से सीधे पकड़कर कटोरे के पास ले जाकर तोड़े और अंडे के ऊपरी शेल को सावधानीपूर्वक ऊपर उठाए। शेल के आधे वाले भाग में अंडे के पीले भाग को उसमें ठीक से डाले और सफ़ेद भाग को कटोरे में डालें अंडे के पीले भाग को एक अलग कटोरे में रखे। यह वैकल्पिक है आप इसे भी उपयोग कर सकते है।
  2. Watermark wikiHow to अंडे और ऑलिव ऑयल से हेयर मास्क बनाएँ (Egg and Olive Oil Hair Mask)
    एक कटोरे में अंडे के सफ़ेद भाग और जैतून के तेल को अच्छे से तब तक मिलाए जब तक की मिश्रण स्मूद और क्रीमी न हो जाए। अंत में मिलाने के बाद लगभग आधा कप मिश्रण बचेगा, जो की मीडियम लंबाई के बालों के लिए पर्याप्त है।
    • यदि आपके बाल ज्यादा लंबे और घने है, तो एक चम्मच जैतून का तेल या अंडे के सफ़ेद भाग को और मिला सकते है।
    • यदि आपके बाल छोटे है, तो एक चम्मच जैतून का तेल या अंडे के सफ़ेद भाग को कम कर सकते है।
  3. यदि आपके बाल हल्के से गीले है, तो मास्क को जड़ो से किनारे तक के बालों पर लगाने में आसानी होगी। एक चौड़े दातें वाली कंघी से बालों में कंघी करे, ताकि बालों के सभी हिस्सो में मिश्रण अच्छे से और बराबर मात्रा में लग जाए।
    • यदि आपके बाल किनारों से ज्यादा रूखे है, तो जड़ो की तुलना में किनारो पर मिश्रण को ज्यादा लगाए।
    • यदि लगाने के बाद आपके पास मिश्रण बच गया है, तो आप इसे एयर टाइट कंटेनर में डालकर रेफ्रीजरेटर में एक हफ्ते तक रख सकती है।
  4. सफाई बनाए रखने के लिए आप अपने बालों का ढीला सा जूड़ा बनाकर उस पर शावर कैप लगा सकते है। मास्क के सूखने तक इंतजार करें।
  5. शैम्पू अत्यधिक तेल और अंडे की मात्रा को बालों से निकाल देगा, और आपके बाल मुलायम और चमकगर दिखाई देंगे। यह सुनिश्चित करें की पानी ठंडा या कुनकुना ही हो, नहीं तो अंडा आपके बालों में ही पकना शुरू हो जाएगा।
  6. बालों को हवा से अपने आप सूखने दें या फिर हेयर ड्रायर का प्रयोग करके सुखाएं। अब आपके बाल अच्छे से मॉइश्चराइज़, ज्यादा चमकदार और सुंदर दिखेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कुछ बदलाव करके प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों को कंडिशन करने के लिए सिर्फ अंडे का उपयोग करें: यदि आपके पास जैतून का तेल खत्म हो गया है, और आपको जल्दी से बालों के लिए एक कंडीशनर बनाना है, तो एक अंडे के सफ़ेद और पीले भाग दोनों को अच्छे से मिला लें। शैम्पू करने के बाद इस अंडे के मिश्रण को कंघी करते हुए बालों में जड़ों से किनारों तक लगाए। 5 मिनिट तक ऐसे ही लगे रहने दे, फिर इसे ठंडे या कुनकुने पानी से धो लें। इस आसान से कंडीशनर को सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोग कर सकते है।
  2. Watermark wikiHow to अंडे और ऑलिव ऑयल से हेयर मास्क बनाएँ (Egg and Olive Oil Hair Mask)
    यदि आपके बाल बहुत ज्यादा नाजुक और रूखे हो गए है, तो आप अंडे और जैतून के तेल के मिश्रण के अलावा कुछ और भी लगा सकते है। मास्क को और अधिक प्रभावकारी बनाने के लिए एक चम्मच निम्न सामाग्री को मिलाकर भी प्रयोग कर सकते हैं: [३]
    • शहद
    • एलोवेरा जैल
    • दूध
    • पका आवेकेडो या केला
  3. जैतून के तेल की जगह आप अन्य तेलों का भी प्रयोग कर सकते हैं: यदि आप पहली बार मास्क बना रहे है, तो शुरुआत करने के लिए जैतून का तेल सबसे अच्छा है। आप कुछ अन्य तेलों का प्रयोग करके भी देख सकते है, की क्या ये आपके बालों के लिए फायदेमंद है। अगले बार मास्क बनाते समय आप निम्न में से किसी का प्रयोग करके देख सकते है:
    • जोजोबा तेल: तैलिय से सामान्य बालों के लिए
    • बादाम का तेल: सामान्य से रूखे बालों के लिए
    • नारियल का तेल: रूखे बालों के लिए
    • गाय का घी: कंडीशन करने के लिए और बालों को सफ़ेद होने से बचाने के लिए
  4. यदि आप चाहते है की आपके मास्क से भी सलोन वाले मास्क की तरह ही खुशबू आए न की किचन वाली खुशबू, तो उसमे आवश्यक तेलों को मिलाए। इन तेलो की कुछ बूंदे आपके मास्क को तुरंत सुगंधित बना देगी। जब तक की आप मास्क के सूखने का इंजार करेगी, तब तक आपको अरोमा थेरेपी का भी आनंद मिल जाएगा। निम्न में से किसी भी आवश्यक तेल (essential oil) की पाँच से दस बूंदे डालकर प्रयोग करके देखें:
    • लेवेंडर
    • गुलाब
    • लेमन ग्रास (Lemongrass)
    • थाइम (thyme)
    • वेटिवर (Vetiver)

सलाह

  • जितनी ज्यादा देर आप मास्क को लगे रहने देंगे बाल उतने ही मुलायम होंगे।
  • मास्क लगाते समय, स्कैल्प को पाँच मिनिट के लिए मसाज करें, इससे आपके सिर में रक्त संचार अच्छे से होगा।
  • बालों से डेंड्रफ हटाने के लिए कुछ बूंदें पिपरमेंट ऑइल की यूज़ करें।

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अंडे और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 2 अंडे फोड़ें और उनकी जर्दी यानि पीले भाग को सफेद से अलग कर लें। एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच या 30 ml ऑलिव ऑयल के साथ में अंडे की ज़र्दी मिलाएँ। आप 1 बड़ा चम्मच या 15 ml शहद भी मिला सकते हैं, जो बालों के झड़ना कम करने में मदद कर सकता है, या आधा पका हुआ एवोकैडो मिला सकते हैं, जो बालों को मुलायम बनाने के लिए बहुत अच्छा है। सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर, मिश्रण को थोड़ा पतला करने के लिए इसमें 2-3 बड़े चम्मच या 30 से 45 ml पानी मिलाएं। हेयर मास्क को लगाने के लिए, पहले अपने कंधों के चारों ओर एक टॉवल लपेट लें ताकि खुद को गंदा होने से बचाया जा सके। अपने सिर को एक सिंक या टब पर झुकाएं और अंडे के मिश्रण को अपने बालों में हाथ से लगाएं। इसे जड़ों से सिरे तक तब तक लगाएं जब तक कि आपके बाल पूरी तरह से इससे ढक न जाएं। शॉवर कैप लगाएं या अपने बालों के चारों ओर एक टॉवल लपेटें और मिश्रण को 15 से 45 मिनट तक बालों में सोखने दें। समय पूरा होने के बाद, अपने बालों को धोएँ और शैम्पू करें। आखिर में, बालों में नमी को रोकने के लिए कंडीशनर लगाएँ। ऑयली बालों के लिए मास्क बनाने का तरीका जानने के लिए पढ़ते रहें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,७८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?