आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

नया घर एक खाली केनवास के समान होता है; इसमें आपको पूरा घर अपनी पसंद अनुसार बदलने का मौका मिलता है और आप इसके प्रत्येक कमरे को मनपसंद तरीकों से सजा सकते हैं | आप भले ही अपने घर की पुरानी सजावट से ऊब गए हों या फिर आप नए घर में शिफ्ट हो रहे हों, घर का रखरखाव और उसकी सज्जा का सुविधापूर्ण और आकर्षक होना जरूरी होता है | आप घर की सजावट में जब बड़े बदलाव करें, तो अच्छे इंटिरियर के लिए, उसके साथ ही छोटी-छोटी चीजों को सजाना भी शामिल करें |

विधि 1
विधि 1 का 2:

बड़े बदलाव करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप किराए के घर में रहते हैं तो फिर हो सकता है यह विकल्प आपके लिए संभव न हो | यदि आप दीवालों पर पेंट कर सकते हैं, तो यह आपके घर को नया करने का सबसे तेज तरीका है और इसको करने में आपको काफी कम खर्च में बड़े ही दिलचस्प बदलाव दिखाई देंगे | पेंट करने के लिए आप ऐसा कलर चुनें जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाये और उस कमरे के अनुरूप हो | [1] यदि आपका स्वभाव ज़िंदादिल और मज़ाकिया है, तो आप सुनहरा पीला या चटक हरा रंग करें | शांत और संयमित स्वभाव के हैं? तो ग्रे या ब्लू कलर के शेड (shade) ज्यादा सही जचेंगे | पेंट स्थायी नहीं होते, इसलिए आप जब तक अपने मनपसंद कलर का चुनाव नहीं कर लेते तब तक अलग-अलग रंगों को आजमाते रहें |
  2. किसी भी घर की सजावट में फर्नीचर एक बहुत आवश्यक पहलू होता है; यदि आपके पास फर्नीचर कम है या आप पुराने फर्नीचर को काफी समय से उपयोग कर रहे हैं, तो आप नया फर्नीचर खरीदने का सोचें | अपने व्यक्तित्व से मेल खाता हुआ और पसंद के अनुसार आरामदायक फर्नीचर का चुनाव करें | इसके लिए आप एक ऐसा स्टोरेज चुनें जिसमें सामान रखने के लिए खाली बॉक्स हों, मनोरंजन का सामान रखने दरवाजे वाला बॉक्स हो और एक बड़ा बुक सेल्व्ज बना हो साथ में नीचे वाले भाग में आपकी छोटी-मोटी ज्वेलरी रखने का कवर्ड बना हो | इस तरह के स्टोरेज को उपयग करने से यह आकर्षक भी लगेगा और आपके बहुत काम भी आएगा |
  3. आप चाहे अपना कीमती सामान एकत्र कर के रखते हो या फिर सामान फैलाकर रखते हो, इसके लिए एक स्टोरेज की जरूरत तो सभी को होती है | इस सामान को अपने पलंग के नीचे ठूँसने और किसी अलमारी के पीछे छुपाने की बजाय आप एक सुंदर स्टोरेज का उपयोग करें | इसके लिए आप एक ऐसा शो-केस या अलमारी खरीदें जिसमें दिये गए खाली भाग में अपनी जरूरी चीजें रख सकते हैं | बीच वाले भाग में दरवाजा लगवा कर उसमें भी सामान जमा कर रख सकते हैं | उसमें किताबें रखने के लिए भी एक बड़ा खंड होता है, इसके अलावा आपकी आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी और छोटा-मोटा सामान रखने के लिए नीचे तरफ एक छोटा सन्दूक बना हो | कहने का अर्थ यह है कि इस तरह के स्टोरेज का उपयोग करना, आपके लिए एक पंथ दो काज करने के जैसा है |
  4. यदि आप अपने घर को सजाएँ रखने के लिए नया फरिनचर नहीं खरीद सकते, तो अपने पुराने फर्नीचर को ही नया रूप दें | किचिन हो या बैडरूम, उसकी सभी अलमारियों को कोई नए कलर से पेंट कर दें या उसमें डिजाइन बना दें | पुराने काउच और चेयर्स पर सस्ते कपड़े का कवर चढ़ायें और फर्श का रंग बदलने के लिए उसमें भी पेंट से धब्बे बनायें | वुडन लुक के लिए अपने घर के (फर्नीचर के किनारों, लाइनों, खिड़की की चौखट, जाली, दरवाजे इत्यादि) को वुडन पेंट करें या किसी उसमें डिजाइन बनाकर नया और चमकता हुआ लुक दे सकते हैं | यदि यह भी न कर पाएँ तो घर के फर्नीचर को उसकी जगह बदलकर अच्छे से जमा देने से भी आपके घर का लुक काफी अच्छा दिखने लगेगा |
    • घर को नया रूप देने का एक और सस्ता और आसान तरीका यह है कि आप फर्नीचर के साथ कुशन भी रखें! आप मौसम के अनुरूप कुशन को बदलकर यूज कर सकते हैं – गर्मियों और बसंत के मौसम में आप हल्के और चमकीले कलर चुन सकते हैं और ठंड और पतझड़ के मौसम में आप गहरे रंगों का चुनाव करें |
विधि 2
विधि 2 का 2:

सजावट की वस्तुएं लगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने घर की दीवारों को कलाकृतियों के सेट, चित्रों और अन्य सज्जा की चीजों से सजाने से उसकी शोभा में चार चाँद लग जाते हैं | दीवारों को सजाने के लिए आप अपने फर्नीचर से मैच करते हुये कलर्स और थीम्स का चुनाव करें; आप कोई भी प्राकृतिक चित्र, पेंटिंग, किसी समारोह के पोस्टर्स, अपनी मनपसंद तस्वीरें लगाएँ | अपनी कलाकृतियों और पैंटिंग को दीवारों पर लगाने के लिए आप किसी नजदीकी किफ़ायती कीमत की दुकान से या पुराने सामान की स्टोर से सही साइज के फ्रेम खरीद लाएँ | इन्हें अपने घर में सभी जगह व्यवस्थित कर के लगा दें | घर की खाली दीवारें अच्छी नहीं लगती, इसलिए आप अपने घर की दीवारों पर कुछ बड़ी साइज की और कुछ छोटी साइज की तस्वीरें लगाकर उनकी सुंदरता को बढ़ाएँ |
  2. आपने घर को एक खास और लुभावना अंदाज देने के लिए, अपनी यादगार यात्रा, पसंदीदा लोग या मनपसंद जगह की तस्वीरें जड़वा कर लगाएँ | आप अपने जीवन की सबसे खास यादों की एक बड़ी-सी तस्वीर फ्रेम करवाएँ और उसको बैठक की मुख्य दीवार पर लगाएँ या फिर अपनी यादों की छोटी-छोटी तस्वीरें फ्रेम करवाएँ और उनको सलीके से दीवार पर सजाएँ | जब लोग आपके घर आएंगे तो वे आपकी सुनहरी यादों की तस्वीरों को देखकर खुश होंगे और आप भी जब मन चाहे अपने घर में बैठकर उन तस्वीरों को देख-देख कर प्रफुल्लित होते रहेंगे |
  3. फ्लोटिंग सेल्व्ज दीवारों में डायरेक्ट अटेच होती हैं और ये छोटी-छोटी कतारों में लगाई जाती हैं | आप इन सेल्व्ज में सजावट के छोटे सामान और फोटो रख सकते हैं | [5] इस तरह की सेल्व्ज आपके हल्के-फुल्के गहने और छोटे-मोटे सज्जा के सामान रखने के लिए बेहतर होती हैं | आप इन सेल्व्ज में काँच की बोतल, गुलदस्ते, गहने, चूड़ी-कंगन और आपने जो अपनी यात्राओं से वहाँ की यादगार तस्वीरें एकत्र की हैं उन्हें सजाएँ | आप सजावट की अन्य वस्तुएं भी जो आपके इंटीरियर से मैच करती हैं, उन्हे सजाएँ | ये सेल्व्ज दीवारों में छेद किए बिना ही फोटो और कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के लिए बेहतर उपाय हैं |
  4. जेनेरिक या सामान्य लाइट आपके घर में रोशनी कर सकती हैं, लेकिन ये उतनी ज्यादा लुभावनी नहीं लगती और आपके व्यक्तित्व से मैच भी नहीं करती | इसलिए आप अपने घर की लाइट्स और शेड्स में कुछ बदलाव करें और कुछ डेकोरेटिव लाइट्स ले आयें | इसके लिए आप ऐसी लाइट चुनें जो आपके कमरे की मुख्य स्टाइल से और लाइट से मैच करे, लेकिन ये बहुत ज्यादा भड़कीली नहीं होना चाहिए | इसके अलावा आप अपने घर में जगह-जगह पर छोटी और आकर्षक लाइट या लेंप लटका सकते हैं जिनकी झिलमिल रोशनी से आपका घर दमकने लगे | यदि आपको दिये पसंद हैं तो आप उन्हें छोटे-छोटे लेंप में रखें या किफ़ायती मूल्य की दुकान से पुराने स्टायल के लेंप खरीदकर उन्हें पेंट कर लें या जड़ाऊ कपड़ों से सजाकर एक नया लुक दें |]]
  5. पर्दे लगाकर घरों को सजाना एक सबसे खास तरीका होता है | इन्हें लगाने के लिए आपको बस थोड़ा-सा कारपेंटर का काम करना होगा | आप पर्दे टाँगने के लिए एक रॉड लगाकर, फर्नीचर से मैच करते हुये पर्दे लटकाएँ और कमरे को सुंदर लुक दें | आप ऐसे पर्दे चुनें जिनमें कई सारे कलर और पैटर्न बनें हों, इससे आपका कमरा दमकने लगेगा | यदि आपको कमरे में कम रोशनी की जरूरत होगी (जैसे कि बैडरूम में), इसके लिए आप अपने कमरे में गहरे कलर के पर्दे लगाएँ जिनसे रोशनी कम आएगी | यदि आप कमरे को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो लाइट कलर के पर्दे लगाएँ |
  6. गलीचे बिछाने से आपके दो काम बन जाते हैं: एक तो यह आपके क्षतिग्रस्त और दाग वाले फर्श को ढक देते हैं और उसे एक सुंदर लुक और नया पैटर्न भी देते हैं | इसलिए आप ऐसे गलीचे खरीदें जो आपके कमरे की खाली जगह को भर दें; इनको बिछाने से आपका घर और कमरे फर्नीचर कम होने के बाद भी भरे-भरे दिखेंगे | घर की बाकी सजावट की वस्तुओं से मैच करते हुये गलीचे खरीदें (या फिर आप बहुत ज्यादा मैचिंग वाले गलीचे न लें, ये उबाऊ लग सकते हैं) | आप इन गलीचों के ऊपर पर अपना फर्नीचर भी जमा सकते हैं | आप तीन तरीके से गलीचे या कारपेट और फर्नीचर को व्यवस्थित कर सकते हैं | आप इन गलीचों को अपने घर के सभी कमरों में, किचिन, बाथरूम में भी बिछा सकते हैं, इसलिए बहुत सारे गलीचे लेने और यूज करने में संकोच न करें |
    • आप कारपेट की टुकड़े खरीदकर और उसे जरूरत के अनुसार ठीक करवाकर अपने कमरों में बिछा सकते हैं, और यह काफी किफ़ायती भी पड़ेगा |
    • आमतौर पर तीन तरीके से आप फर्नीचर के साथ कारपेट या गलीचों को सजा सकते हैं | अपने घर के प्रत्येक कमरे में गलीचा बिछायें, किचिन और बाथरूम में भी इसे बिछायें, इसलिए इन्हें ज्यादा संख्या में उपयोग करने से न घबराए नहीं!
      • पूरा ऊपर: कारपेट आपके कमरे को बड़ा दिखाता है, आप इसे बिछाकर इसके ऊपर पूरा फर्नीचर सेट करें |
      • पूरा नीचे: यदि आपका कमरा छोटा है तो फर्नीचर को जमीन पर रख कर कारपेट बिछायें, यह तरीका किफ़ायती रहेगा |
      • सामने का ऊपर: फर्नीचर के आगे वाले सभी पैर गलीचे पर रखें |

सलाह

  • घर में पौधे लगा सकते हैं और दरवाजों के कुंडे-कड़ियाँ बदल सकते हैं या इस तरह के छोटे-छोटे बदलाव करने के लिए अपने घर के दरवाजों को सजायें और कुछ अनोखा और अलग अंदाज बनायें |
  • सस्ते विकल्पों के लिए पेपर से सजावट करें |
  • आप अपने घर के स्टाइल के अनुरूप फर्नीचर बदलें, जैसे कि यदि आपका घर पुरानी स्टाइल वाला है तो प्राचीन समय का फर्नीचर खरीद लाएँ और अपने पुराने घर को सजाएँ |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?