आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके कमरे का टेम्परेचर, कमरे के अंदर की हवा के टेम्परेचर पर निर्भर करता है। असल में कमरे के टेम्परेचर को मापना बहुत आसान होता है। इसके लिए आप एक थर्मामीटर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे आप कमरे के सेंटर में रखते हैं ताकि टेम्परेचर की रीडिंग का पता चल सके, या आप अपने स्मार्टफोन में एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जो आपके कमरे के टेम्परेचर को माप सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक थर्मामीटर को पढ़ना (Reading a Thermometer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे सही टेम्परेचर को जानने के लिए, एक डिजिटल थर्मामीटर को चुनें: इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल थर्मामीटर दूसरे थर्मामीटर की तुलना में अधिक महंगे हो सकते हैं, लेकिन वे तेज रीडिंग देते हैं और ज्यादा सही टेम्परेचर को बता सकते हैं। वे किसी दूसरी तरह के थर्मामीटर की तुलना में, टेम्परेचर में बदलाव को भी तेजी से बताते हैं, ताकि आपके पास हमेशा एक सही रीडिंग हो। [१]
    • कुछ डिजिटल थर्मामीटर, टेम्परेचर की रीडिंग को स्टोर कर सकते हैं। तो आप समय के साथ कमरे के टेम्परेचर की तुलना करके, यह पता लगा सकते हैं कि यह कैसे बदलता है।
  2. टेम्परेचर की लगभग माप को जानने के लिए, ग्लास थर्मामीटर (Glass thermometers) का इस्तेमाल करें: ग्लास थर्मामीटर में, टेम्परेचर को मापने के लिए लिक्विड से भरी हुई ग्लास ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है। जब थर्मामीटर के चारों तरफ की हवा गर्म हो जाती है, तो लिक्विड ट्यूब को ऊपर ले जाता है और इसका इस्तेमाल कमरे के टेम्परेचर की एक लगभग माप को जानने के लिए किया जा सकता है।
    • उस ग्लास थर्मामीटर को चुनें, जिसमें मर्करी न हो: मर्करी बहुत अधिक जहरीली होती है, और थर्मामीटर के टूटने पर यह खतरनाक हो सकती है। [२]
    • ग्लास थर्मामीटर को बल्ब थर्मामीटर या लिक्विड-इन-ग्लास थर्मामीटर भी कहा जा सकता है।
  3. टेम्परेचर को आसानी से पढ़ने के लिए, एक बाइमैटालिक थर्मामीटर (bimetallic thermometer) को चुनें: बाइमैटालिक या डायल थर्मामीटर में एक मैटल का पॉइंटर होता है, जो टेम्परेचर को दिखाने के लिए एक सर्कुलर स्केल पर ऊपर और नीचे चलता है। इनमें मैटल की एक पट्टी का इस्तेमाल किया जाता है, जो टेम्परेचर के बढ़ने के साथ फैलती और सिकुड़ती है। पट्टी के फैलने या सिकुड़ने के साथ ही, पॉइंटर स्केल पर चलता है। पॉइंटर का बड़ा एरो, कमरे के टेम्परेचर को चैक करना आसान बनाता है। [३]
    • बाइमैटालिक थर्मामीटर, डिजिटल थर्मामीटर की तरह एक्यूरेट थर्मामीटर नहीं है।
  4. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आप किस प्रकार के थर्मामीटर का इस्तेमाल करते हैं, बस टेम्परेचर का सही माप पाने के लिए, आपको इसे कमरे के एकदम बीच में जमीन से कम से कम 2 फीट या 0.61 m की ऊंचाई पर रखना चाहिए। थर्मामीटर को दीवार पर टाँगने से गलत रिजल्ट मिल सकते हैं, क्योंकि दीवार की गर्मी रीडिंग को बदल सकती है। [४]
    • थर्मामीटर को एक टेबल या स्टूल पर रखें, ताकि फर्श का टेम्परेचर रीडिंग को प्रभावित न करे।

    सलाह: सुनिश्चित करें, कि थर्मामीटर के पास गर्मी के कोई सोर्स नहीं हैं।

  5. थर्मामीटर को कमरे में एडजस्ट होने लिए, 5 मिनट इंतजार करें: इससे पहले कि आप टेम्परेचर को चैक करें, थर्मामीटर को कमरे में एडजस्ट हो जाने दें। खासतौर से ग्लास और बाइमैटालिक थर्मामीटर को, कमरे का टेम्परेचर सही तरीके से पढ़ने के लिए कुछ मिनटों की जरूरत होती है।
    • थर्मामीटर को पकड़ें नहीं या इसके बिल्कुल बगल में खड़े न हों, क्योंकि आपके शरीर की गर्मी से टेम्परेचर की रीडिंग बदल सकती है। [५]
  6. अपने थर्मामीटर को कमरे के सेंटर में रखने के बाद और उसे एडजस्ट होने देने के लिए कुछ मिनटों का इंतजार करने के बाद, अब आप कमरे के टेम्परेचर को मापने के लिए रीडिंग को चैक कर सकते हैं। नॉर्मली, एक कमरे के टेम्परेचर की माप लगभग 70–75 °F (21–24 °C) होती है। [६]
    • एक डिजिटल थर्मामीटर, अपनी स्क्रीन पर टेम्परेचर को दिखाएगा और यह सबसे सही होगा।
    • एक ग्लास थर्मामीटर में, टेम्परेचर को मापने के लिए लिक्विड के टॉप के आगे वाले नंबर को पढ़ें।
    • एक बाइमैटालिक थर्मामीटर में, टेम्परेचर को मापने के लिए उस नंबर को पढ़ें जिस पर एरो इशारा कर रहा है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करना (Using a Smartphone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने स्मार्टफोन में, थर्मामीटर एप्लिकेशन को डाउनलोड करें: कई स्मार्टफोन में सेंसर होते हैं, जिनका इस्तेमाल वे डिवाइस के टेम्परेचर को बताने के लिए करते हैं। आप एक ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि कमरे के टेम्परेचर को पढ़ने के लिए इन सेंसर का इस्तेमाल करता है। अपने फोन के ऐप स्टोर पर जाएं और फिर डाउनलोड करने के लिए थर्मामीटर ऐप को खोजें। [७]
    • अपने आइफोन पर थर्मामीटर एप को डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर पर जाएं।
    • अपने एन्ड्रॉइड पर एक ऐप को डाउनलोड करने के लिए, गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करें।
    • पॉपुलर थर्मामीटर ऐप में My Thermometer, Smart Thermometer, और iThermonitor शामिल हैं।
  2. एक बार जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं, तो इसे अपनी स्क्रीन पर खोजें, और इसे खोलने के लिए अपनी उंगली से दबाएँ। इसे खोलने के बाद, ऐप के अपडेट होने के लिए आपको कुछ मिनट का इंतजार करना पड़ सकता है।
    • इसे खोलने से पहले, आपको ऐप के पूरी तरह से डाउनलोड होने तक इंतजार करना होगा।
  3. कमरे के टैम्परेचर को मापने के लिए एम्बिएंट टेम्परेचर (ambient temperature) रीडिंग को चुनें: आप किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, इसके आधार पर आपके पास चुनने के लिए अलग-अलग टेम्परेचर रीडिंग होंगी। कुछ ऐप्स आपको मौसम से संबन्धित डेटा के आधार पर, आपके फ़ोन की बैटरी या बाहर के टेम्परेचर की रीडिंग देते हैं। अपने आस-पास के कमरे के टेम्परेचर का पता लगाने के लिए एम्बिएंट टैम्परेचर रीडिंग को चुनें। [८]

    सलाह: ज़्यादातर ऐप्स में आप सेल्सियस और फ़ारेनहाइट डिस्प्ले को चुन सकते हैं, लेकिन आप माप को फ़ारेनहाइट से सेल्सियस या इसके विपरीत में भी बदल सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३०,५२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?