आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डॉग्स को वायरस या बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से आँखों में इन्फेक्शन हो सकता है | जिस डॉग की आँखों में इन्फेक्शन हो जाए वो उनमें सूजन, खुजली, लालिमा, और पानी के रिसने जैसी समस्याओं का सामना कर सकता है | ये इन्फेक्शन आपके डॉग की आँखों को इस हद तक प्रभावित कर सकती हैं की उनकी आँखों की रौशनी हमेशा के लिए जा सकती है | इससे पहले की स्थिति और ख़राब हो आपको उन्हें वेट् के पास ले जाकर एक सही डायग्नोसिस और मेडिकल ट्रीटमेन्ट करा लेना चाहिए | [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

वेट् से डायग्नोसिस लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेट् से आँखों के डिस्चार्ज और इन्फेक्शन के बीच का फ़र्क़ पूछें: वैसे तो आँखों से डिस्चार्ज और अन्य आँख के परेशान करने वाले सिम्टम आपके डॉग को असहज और तकलीफदायक लगेंगे, ये निश्चित तौर पर आँखों के इन्फेक्शन का संकेत नहीं होते हैं | आपके डॉग को आँखों से डिस्चार्ज किसी बाहरी पदार्थ की आँख में मौजूदगी, एलर्जी, आँखों में खरोंच, या ड्राई ऑय (Dry eye) नाम की एक बीमारी का नतीजा भी हो सकता है | उसकी आँख में टीयर डक्ट ऑब्स्ट्रक्शन, अलसर या ट्यूमर, ऐसी कोई जेनेटिक बीमारी हो सकती है जहाँ उसकी आँखें बाहर को निकलती हैं या ऑयलिड्स अंदर हो जाती हैं | [२]
    • निश्चित रूप से सही बीमारी को जानने का एकमात्र तरीका है की आप अपने डॉग की आँखों की जांच वेट् से करवा लें |
  2. आपका वेट् पहले डॉग का टेम्परेचर लेगा और एग्जाम रूम में घूमते समय उसके व्यवहार को समझेगा | इससे वेट् को पता चलेगा यदि इन्फेक्शन की वजह से आँखों की रौशनी पर असर पड़ा है | उसके बाद वेट् ऑप्थैल्मोस्कोप (ophthalmoscope) से उसकी आँख या आँखों को जांचेगा | ऑप्थैल्मोस्कोप एक लाइट उपकरण होता है जिससे वेट् आपके डॉग की आँखों के अंदरूनी हिस्सों को देख सकता है | अब वेट् ये देख सकता है की उसकी आँख में कोई बाहरी वस्तु, ट्यूमर, या कोई और तकलीफ तो नहीं है | [३]
    • वेट् उसकी आँखों के पास किसी तकलीफ जैसे सूजन या लकवे के संकेतों को ढूंढेगा | फिर वेट् उसकी आँखों के सफ़ेद हिस्से या पुतली और उसके आस पास के हिस्से में लालिमा के निशान देखेगी | इसके साथ वो ये भी देखेगा की डिस्चार्ज रंगीन है या गाढ़ा |
    • वेट् ये भी देखेगा की आपका डॉग सामान्य रूप से पलक झपका पा रहा है और उसके चेहरे के पास की गयी गतिविधियों, जैसे उसकी तरफ बढ़ता हुआ हाथ, पर प्रतिक्रिया दे पा रहा है | वेट् को ये भी देखना होगा की उसकी आँखों की पुतली रौशनी और अंधेरे के होने से सामान्य तरीके से प्रतिक्रिया दे पा रही हैं |
  3. ये ज़रूर सुनिश्चित करें की वेट् आपके डॉग पर ऑय टेस्ट्स करें: आपका वेट् आपके डॉग के आँखों के इन्फेक्शन की पुष्टि करने के लिए ऑय टेस्ट्स करवा सकता है | इन टेस्ट्स में शामिल हैं:
    • फ्लोरसेंट स्टेन (fluorescein stain): इस टेस्ट में, आपका वेट् उसकी आँख पर एक केमिकली ट्रीटेड कागज़ का टुकड़ा रखेगा | ये केमिकल, फ्लोरसीन (fluorescein) आँखों के उन स्थानों पर हरा हो जायेगा जो खरोंच या अलसर से प्रभावित हैं |
    • शिरमर टीयर टेस्ट (The Schirmer tear test): ये टेस्ट आपके डॉग की आँखों की टीयर प्रोडक्शन को नापेगा | इस सरल और जल्दी संपन्न होने वाले टेस्ट में वेट् उसकी आँख पर टेस्ट स्ट्रिप रखेगा और उनकी टीयर प्रोडक्शन को नापेगा | इससे वेट् को पता चलेगा की आपके डॉग की आँख से सामान्य मात्रा में टीयर बन रहे हैं या इन्फेक्शन की वजह से इनमें कोई बदलाव आया है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

इन्फेक्शन का इलाज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको गर्म पानी से भीगे कपड़े से उसकी इन्फेक्टेड आँख के पास के फर में जमे डिस्चार्ज को पोंछते रहना चाहिए |
    • लेकिन, आपको उस कपड़े से सीधा आँख को नहीं पोंछना चाहिए क्योंकि आप उसकी आँख की पुतली को चोट पहुंचा कर उसकी आँख को सदा के लिए नुकसान पहुंचा सकते हैं |
  2. सेलाइन सोल्युशन आपके डॉग की आँख को साफ़ कर उसमें मौजूद किसी भी तकलीफ को कम कर सकता है | ऑयड्रॉपर से सोल्युशन को दिन में तीन या चार बार आँख में डालें |
  3. आपका वेट् आँख के इन्फेक्शन के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स प्रेस्क्राइब करेगा | आपको एंटीबायोटिक्स ड्रॉप्स, ऑइंटमेंट के रूप में दिया जायेगा जो इन्फेक्शन वाली आँख में दिन में तीन या चार बार लगाना चाहिए |
    • आपका वेट् ओरल एंटीबायोटिक्स दे सकता है, जो आपको अपने डॉग को उसके खाने में मिलाकर देने होंगे |
    • डॉग को मेडिकेटिड ड्रॉप्स या ऑइंटमेंट देते समय, इस प्रक्रिया का पालन करें:
      • किसी से कहें की वो डॉग को कस के पकड़े |
      • सब सामान तैयार रखें |
      • उसकी ऑयलिड को खोलें |
      • आँख के पीछे से आएं ताकि डॉग घबराये नहीं |
      • कोशिश करें की गलती से भी ड्रॉपर या ट्यूब की टिप आँखों की सतह को नहीं छूए |
      • ऑइंटमेंट पूर्ण रूप से फ़ैल जाए उसके लिए डॉग को पलक झपकाने दें |
      • बताये गए अंतर में फिर से दवाई को दोहराएं |
  4. अगर आपका डॉग अपनी आँख को खरोंचने या उस पर पंजा मारने की कोशिश करे तो उसे कोन (cone) में रखें: ये ज़रूरी है की आप अपने डॉग की आँख को खरोंचे या रगड़े जाने से रोकें | अगर वो अपनी आँख को अपने पंजे या किसी और सतह से रगड़े, तो उसकी आँख को और नुकसान से बचाने के लिए आपको उसे कोन या एलिज़बेथान कॉलर (Elizabethan collar) में रखने की ज़रुरत होगी |
    • आपको ये भी सुनिश्चित करना होगा की जब आपका डॉग कार में बैठा हो तो वह अपना सर बाहर नहीं निकाले, क्योंकि कीड़े और गंदगी उसकी इन्फेक्टेड आँख में घुस कर उसकी तकलीफ को और बढ़ा सकते हैं |
  5. कोशिश करें की जब उसकी इन्फेक्टेड आँख ठीक हो रही हो तो वो किसी धूल भरे कमरे या स्थान पर नहीं जाए | आँख में इन्फेक्शन नहीं हो इसके लिए भी आपको उसे धूल भरे माहौल में जाने से रोकना चाहिए |

संबंधित लेखों

नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
कुत्ते को भौंकने से रोकें
डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके
कुत्ते के यूरीन की बदबू से छुटकारा पाएँ

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,३२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?