आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने बॉयफ्रेंड या किसी भी दूसरे पुरुष के मन में आपके लिए और चाहत जगाना चाहती हैं? सेक्सीनेस को प्लान किया जा सकता है। ये सच नहीं है कि ये या तो आपके पास में पहले से होगी या फिर नहीं होगी। ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप आपके बॉयफ्रेंड के लिए हॉट दिख सकती हैं। इसलिए आप भी अपनी हॉटनेस को बढ़ा सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने अपीयरेंस को हॉट बनाना (Making your Appearance Hot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप क्या पहनती हैं - आपके नेल्स पर, आपके कपड़े - आपके चुने हुए कलर्स के आधार पर उसके सेन्सेशन को अलग अलग तरह से ट्रिगर करेगा।
    • रेड के बारे में सोचें। ये आपको ऐसा अहसास कराएगा कि आप हॉट है। स्टडीज़ से पता चलता है कि पुरुष महिलाओं को तब ज्यादा अट्रेक्टिव रेट करते हैं, जब वो रेड पहनती हैं और उनके उन महिलाओं के साथ में डेट करने की संभावना ज्यादा होती है। [१]
    • अच्छा होगा कि आप पहनने में एक साथ दो से ज्यादा कलर्स का यूज न करें। अगर आप ब्लैक पहनते हैं, तो ब्राइट नेकलेस या शूज के साथ में कलर का एक फ्लैश एड करें। बस ज्वेलरी का एक छोटा सा पीस भी आपको ज्यादा हॉट बना सकता है।
    • ब्लैक भी एक ऐसा कलर है, जो भी सेक्स अपील से जुड़ा होता है। अगर आप इसे पहनती हैं, तो संभावना है कि पुरुष आपको ज्यादा सोफिस्टिकेटेड और एलीगेण्ट समझेंगे।
    • दूसरे कलर्स, जैसे कि ब्लू और ब्राउन के "हॉटनेस" के साथ में जुड़े रहने की संभावना भी कम रहती है। ये निर्भरता और स्थिरता को दर्शाते हैं।
  2. पुरुषों को जरा सा मेकअप अच्छा लगता है। ये तब इसे हॉट समझेंगे, जब आप मेकअप का इस्तेमाल अपनी आँखों की नेचुरल ब्यूटी को निखारने के लिए या फिर अपने होंठों को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए करेंगी। लेकिन जरूरी बात ये है: कि इसे नेचुरल दिखाई देना चाहिए। आपको एक टॉमगर्ल की तरह बहुत ज्यादा ऐसा भी नहीं दिखना है, जो कभी मेकअप ही नहीं करती, लेकिन आपको इसे केक की तरह भी नहीं जमाना है।
    • शिमर पाउडर (shimmer powder) का या फिर शिमर वाले लोशन का इस्तेमाल करें, ताकि आपका शरीर चमकता रहे। इसे अपने क्लीवेज और कंधों पर लगाएँ। [२]
    • फेक लैशेस (fake lashes) ट्राई करें: उसे समझ नहीं आएगा कि आपने क्या अलग किया है, लेकिन भरी भरी लैश वाली खूबसूरत आँखें निश्चित रूप से उसे अट्रेक्ट करेंगी।
    • पुरुर्षों को ग्रीन या ब्राइट ब्लू के जैसे ब्राइट आइ मेकअप कलर्स ज्यादा अच्छे नहीं लगते हैं। अगर आप एक स्मोकी आइ (smoky eye) चुनें, तो ये आपके लिए ज्यादा सही होगा। स्मोकी आइ लुक क्रिएट करने के लिए ग्रे, सिल्वर, ब्राउन और ब्लैक कलर का इस्तेमाल करें। अपनी आँखों के नीचे और आइलिड पर पाउडर लगाएँ। लेकिन अगर आप चाहें, तो न्यूट्रल लिप भी चुन सकती हैं। [३]
    • आइ लाइनर या लिप लाइनर का इस्तेमाल न करें। आप एंजेलिना जोली लुक ट्राई कर सकती हैं - अपर लिप पर ब्लैक लिक्विड लाइनर हल्का सा लगाएँ और जरा से मस्कारा के साथ में पीची (peachy) या ब्राउन कलर का आइ शैडो लगाएँ।
  3. अपनी हाइजीन का ख्याल रखें। अगर आप अपने लिए रिस्पेक्ट नहीं दिखाएंगी, तो फिर वो क्यों आपकी रिस्पेक्ट करेगा?
    • बिकनी वेक्स (bikini wax) कराएं। उसे सरप्राइज़ करने के लिए कुछ अलग करके देखें। रेगुलर बिकनी वेक्स जरा दर्दभरी हो सकती है, लेकिन ये आपको और ज्यादा कॉन्फिडेंट बना देंगी।
    • अपने नेल्स को प्रोफेशनली तैयार कराएं। उखड़े नेल्स कहीं से भी हॉट नहीं होते।
    • अपने लेग्ज और अंडरआर्म्स को शेव करें। ये तो बहुत स्पष्ट सी बात है - लेकिन बहुत जरूरी है।
    • अपनी आइब्रो प्रोफेशनली शेप कराएं। बस किसी भी नेल या ब्यूटी सैलून चले जाएँ और वो काफी किफ़ायती रूप से आपकी वेक्स कर पाएंगे। आप खुद भी ये देखकर हैरान हो जाएंगी कि कैसे आपकी शेप की हुई ब्रो आपके लुक को तुरंत इम्प्रूव कर देंगी।
  4. कई सारे पुरुषों के मन में ये टेस्ट रहता है। क्या महिलाएं सुबह उठने पर खूबसूरत दिखती हैं या फिर वो बिना किसी मेकअप के बहुत डरावनी दिखती हैं?
    • उसे दिखाने के लिए कि आप ऐसा कर सकती हैं, नो मेकअप लुक (शायद दिन के दौरान) ट्राई करें। अगर उसे लगता है कि आप इस तरह भी खूबसूरत दिखती हैं, तो वो काफी इम्प्रेस हो जाएगा। बिना मेकअप के लुक को ट्राई करने में हेल्दी डाइट और अच्छी स्किनकेयर (अपने चेहरे को हर रात को साफ करें और एक अच्छी क्वालिटी की चेहरे की क्रीम का इस्तेमाल करें। दिन के दौरान सनस्क्रीन लगाना न भूलें।) शामिल है। [४]
    • मेकअप लगाए रहकर सोने न जाएँ। सुबह की लाइट में बिगड़े मस्कारा और लिपस्टिक वाले चेहरे की बजाय एक फ्रेश चेहरा ज्यादा बेहतर नजर आएगा। साथ ही आप ये भी नहीं चाहेंगी कि आपका सारा मेकअप तकिये के ऊपर फैला हुआ लगा रह जाए।
    • उसके उठने के पहले उठ जाएँ और बाथरूम में चली जाएँ। अपने दांतों को ब्रश करें, तुरंत बालों में कंघी करें और जरा सा ब्लश या पाउडर (हालांकि, इसे बहुत ज्यादा भी न लगाएँ) लगाएँ।
  5. आपको कोर्सेट में या गार्टर बेल्ट में बंधने की जरूरत नहीं है, लेकिन अच्छे पाजामा में या शेपलेस जॉगिंग पेंट में उसके साइड में सोएँ।
    • सोने के लिए केवल उसकी टी-शर्ट पहनना, एक ऐसी चीज है, जिसे वो हमेशा हॉट मानेगा।
    • स्पघेटी स्ट्रेप्स (spaghetti straps) या सिल्क वाली किसी चीज को पहनें। इनके साथ में आप कभी भी गड़बड़ नहीं कर पाएँगी। हर बार कभी-कभी, उसे सेक्सी, लेकिन क्लासी लॉन्जरी के साथ सरप्राइज़ करें।
    • एक लाइट कॉटन टी शर्ट या टैंक टॉप चुनें और उसे पाजामा शॉर्ट्स के साथ में पेयर करें। उम्मीद है कि वो इसे काफी सेक्सी मानेगा। [५]
  6. टेनिंग बेड को चुनना ठीक आइडिया नहीं होता, क्योंकि आगे जाकर आपको झुर्रियों और बढ़ती उम्र की त्वचा के ऊपर खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन आजकल आप सेल्फ टैनर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो और भी ज्यादा नेचुरल दिखते हैं।
    • ऐसे लोकल टेनिंग सैलून की तलाश करके जरा सा ग्लो पाएँ, जो नेचुरल स्प्रे टेन ऑफर करते हैं। सबसे कम लेवल को चुनें, ताकि आपकी स्किन बर्ले केवल सन-किस्ड नजर आए। इन दिनों, प्रॉडक्ट इतने सोफिस्टिकेटेड रहते हैं कि ये आमतौर पर कम से कम ज़्यादातर पार्ट के लिए नेचुरल ही दिखते हैं।
    • अपनी त्वचा को एक इंस्टेंट कलर बर्स्ट देने के लिए अपने गालों के एप्पल पर ब्रोंजिंग पाउडर यूज करें। जरा सा कलर आपको हेल्दी दिखाता है।
  7. कुछ लोग उनके पंजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो एक गलती हो सकती है। अगर आप एक पुराने, स्कफ़्ड, मैट्रोन्ली शूज को पहनेंगी, तो आप आपके आउटफिट को खराब कर देंगी।
    • भले ही आपको सारा समय इन्हें ही नहीं पहने रहना चाहिए, लेकिन नाइट आउट की लिए हाइ हील लगभग हमेशा ही पुरुष को इनके "हॉट" होने का अहसास कराती हैं।
    • पेडीक्योर कराएं। रेड ग्लॉसी, ठीक से तैयार किए पैर का नाखून, पैरों को फ्लिप-फ्लॉप में भी हॉट दिखाएंगे।
    • स्किन को सॉफ्ट करें। अपने पंजों के सबसे ज्यादा रफ स्पॉट को भी सॉफ्ट करने के लिए हील क्रीम का इस्तेमाल करें।
  8. अपने होंठों को खूबसूरत बनाएँ: अगर आप अपने लिप्स पर फोकस करेंगी, तो इससे उसके मन में आपको किस करने का ख्याल आएगा या ऐसा लगेगा जैसे आप उससे किस करने का कह रही हैं। और साथ ही उम्मीद है कि वो इसे भी हॉट समझेगा।
    • स्टडीज़ से पता चलता है कि पुरुष ब्राइट या दूसरे ज्यादा स्पष्ट कलर के मुक़ाबले हल्के लिप ग्लॉस को ज्यादा पसंद करते हैं।
    • मैट लिपस्टिक की जगह पर ग्लॉस को चुनें: आप निश्चित रूप से अपने होंठों पर नमी एड करना चाहेंगी। Burt's Bees Lip Shimmer या Carmex Moisture साथ में Clear Gloss का इस्तेमाल करें। [६]
    • आप चाहें तो कभी कभी अपने आउटफिट पर हल्के रेड का यूज भी कर सकती हैं। खासतौर से ब्लैक के साथ में।
विधि 2
विधि 2 का 3:

हॉट एटिट्यूड अपनाना (Having a Hot Attitude)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. महिलाएं जब ग्रूमिंग की ओर ध्यान देती हैं, तब पुरुषों को अच्छा लगता है (इसलिए अपनी अंडरआर्म्स को शेव करें और अपनी आइब्रो को सेट रखें)। लेकिन जरूरी नहीं है कि उन्हें हमेशा आपके हाइ हील्स में फंसे पैर ही पसंद आएंगे और साथ ही आपको अपने बालों को भी खुला रखना न आता हो।
    • अगर आप ग्लैमर सीख सकती हैं और साथ में केजुअल लुक को भी ठीक से कैरी करना जानेंगी, तो उसे आपकी ये स्किल हॉट लगेगी। इसलिए लगभग हर एक चीज को करना सीखें। किसी स्पोर्टिंग इवेंट में जाने की इच्छा रखें, फिशिंग ट्राई करें, लड़कों के साथ में हैंग आउट करें, बीच तक वॉक के लिए जाएँ।
    • अगर आप आपके बालों को पोनीटेल में बनाकर भी हॉट दिख सकती हैं और कभी कभी घर में स्वेटपेंट्स भी पहन सकती हैं - लेकिन आप जब ग्रोसरी स्टोर या डिनर के लिए जाएँ, तब नहीं।
  2. अगर आप बोलकर फ़्लर्ट करने की कला में मास्टर कर लेती हैं, तो वो आपको हॉट समझेगा। हॉट बनना भी एक कला ही है। इसका इस बात से कोई लेना देना नहीं कि आप कैसी दिखती हैं।
    • खासतौर से उसके कानों में धीरे से बोलें। ये हॉट लगता है। [७]
    • उसके लुक्स के लिए उसे कॉम्प्लिमेंट करें। उसके कहें कि वो हॉट दिखता है। अगर वो ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करता है, तो उसकी एनर्जी में बढ़ावा होगा और ये आपके फ़ेवर में काम करेगा। [८]
  3. क्लियोपेट्रा (Cleopatra) कोई बहुत खूबसूरत नहीं थी। लेकिन पुरुषों को अट्रेक्ट करने की उसकी काबिलियत जरूर तारीफ के काबिल थी। ऐसा इसलिए, क्योंकि वो पुरुषों के कॉमन इन्टरेस्ट को अपील करना और कई भाषाओं में बात करना जानती थी। [९]
    • पुरुष ऐसी महिलाओं के साथ में ज्यादा इन्टरेस्टेड होते हैं, जिनके उनके अलावा भी दूसरे इन्टरेस्ट हों और जिससे कन्वर्जेशन में एड करने लायक कुछ मिल जाए। इसलिए कई एरिया, जिनमें आपकी दिलचस्पी है, उनमें अपने नॉलेज को बढ़ा लें।
    • एक मकसद की तलाश करें। एंजिलिना जोली ने जब लोगों की भलाई के लिए काम करना शुरू किया, तब वो पुरुषों के लिए और अट्रेक्टिव बन गई थी। उसने खूबसूरती को खुद से अलग एक पैशन के साथ में जोड़ दिया, और पुरुषों ने इसे अट्रेक्टिव पाया।
  4. पुरुष को हँसाएँ और वो आपको और अट्रेक्टिव समझेगा। आपको बहुत ज्यादा सीरियस होने की या फिर सारा समय उसे खुश करते रहने की कोशिश नहीं करना है।
    • अपने खुद के ऊपर भी हँसते आना, सेंस ऑफ ह्यूमर रखने का एक हिस्सा होता है। अगर कोई आपकी आलोचना करता है, तो उसे एक मजाक में बदल दें और फिर उसे भूल जाएँ।
    • अगर आपके पास में इतना कॉन्फ़िडेंस नहीं है, तो इसका दिखावा ही करें। लोग आपके लिए अलग तरीके से रिएक्ट करेंगे, क्योंकि उन्हें लगेगा कि आपके पास कॉन्फ़िडेंस है, जिसके बाद असल में आपके कॉन्फ़िडेंस में और भी बढ़ावा आएगा।
  5. अपनी आँखों पर फोकस रखें और पुरुष को सिड्यूस करने के लिए उनका इस्तेमाल करें। अगर आप आँखों से कनैक्शन बनाते हैं, संभावना है कि वो आपको ज्यादा हॉट समझेगा।
    • पलकों को झपकाए बिना पुरुष की आँखों में सीधे कुछ सेकंड के लिए देखने की कोशिश करें। फिर, शरमाकर कहीं और देखें, ताकि ये एकदम बहुत ज्यादा भी डरावना न नजर आए।
    • जब आप उसकी आँख में देखें, उस खास इमोशन के बारे में सोचें, जिसे आप उस तक पहुंचाना चाहती हैं। ये उसके साथ में एक इमोशनल लिंक बनाने में आपकी मदद करेगा।
    • आइ कांटैक्ट इतना जरूरी है कि कुछ स्टडीज़ में पाया गया कि पुरुष महिला की बिना कपड़ों की तस्वीर भी देखते समय उनके चेहरे – और आँखों – में सबसे पहले देखते हैं। [१०]
    • अपनी आँखों को हाइलाइट करने और उन्हें सिडक्टिव बनाने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपकी आइब्रो अच्छी तरह से ग्रूम की हुई हैं, लेकिन न ही ये बहुत पतली हों, न हो बहुत ज्यादा दूर-दूर। डार्क आइब्रो ज्यादा सेक्सी होती हैं।
  6. "हॉट" और ट्रेशी जे बीच के अंतर को समझें। इसके बीच का अंतर बहुत छोटा होता है, लेकिन ऐसे ज्यादा पुरुष नहीं हैं, जो ऐसी महिलाओं को पसंद करें, जो उनकी बाँहों में चीप या बेसलीके की नजर आएँ।
    • काफी ज्यादा ट्रेशी दिखना – बहुत ज्यादा स्किन दिखाना – असल में महिला को पुरुष के लिए ज्यादा इनसिक्योर दिखाता है। और ये आपके लिए ठीक नहीं होगा। बहुत ऊंची स्टीलेटोज पहनने की बजाय, कैसा होगा अगर आप तीन इंच की हील्स पहनें? बहुत ज्यादा क्लीवेज मत दिखाएँ। बस जरा सा क्लीवेज का हिंट भी पुरुषों के लिए बहुत सेक्सी होता है। उसके मन में और चाहत जगाने के लिए थोड़ी सी जगह मिस्ट्री के लिए भी छोड़ें। [११]
    • या तो जरा सा लेग दिखाएँ या फिर जरा सा क्लीवेज (और बस जरा सा) – दोनों को एक साथ न दिखाएँ। ये इस्तेमाल किए जाने का एक अच्छा नियम है। अगर आप थोड़ा सा क्लीवेज दिखा रहे हैं, तो स्लैक्स या लंबा स्कर्ट पहनें। अगर आप जरा से लेग दिखा रही हैं, तो अपने क्लीवेज को न दिखाएँ।
    • हालांकि, सोच-समझ के लेस पहनें। जैसे, शर्ट पर लेसी स्लीव्स फेमिनाइन और अट्रेक्टिव होती हैं। [१२]
    • अगर आप जरा सी स्किन दिखाना चाहती हैं, तो फिर कंधे दिखाने के बारे में क्या ख्याल है? कॉलरबोन के बारे में ऐसा कुछ है, जो जो पुरुषों के लिए ज्यादा अट्रेक्टिव होता है, खासतौर से अगर आपकी स्किन ग्लो करती हो।
  7. इसका मतलब केवल ये नहीं कि आप अपने होंठों पर लिप ग्लॉस लगाएँ। ये अपनी ज़िंदगी के लिए खुशी दिखाने के बारे में है और पुरुषों को खींचकर लाने के लिए खूबसूरत स्माइल के जैसा मददगार और कुछ नहीं होता।
    • डेन्टिस्ट के पास जाकर अपने दांतों को ब्लीच कराएं या फिर मेडिकल स्टोर से ब्लीचिंग किट्स ले आएँ। पीले या दाग वाले दांतों से भरे मुंह में कुछ भी अट्रेक्टिव नहीं होता।
    • जबर्दस्ती में भी स्माइल न करें – इसे नेचुरल ही रहने दें।
  8. उसे बताएं कि आप नई कलर की ड्रेस लेकर आई हैं, जो डिफरेंट है और उससे इसे गेस (guess) करने का कहें। सजेस्ट करें कि आपने उसके लिए बाद में कुछ प्लान किया है, जिसे वो काफी एंजॉय करेगा। सिडक्टिव रहें और उसे मजे में, अस्पष्ट तरीके से टीज़ करें। कभी भी बहुत ज्यादा परेशान न करें।
    • हल्का टच करना पुरुष को टीज़ करने का एक अच्छा तरीका है। अपने हाथ को उसके घुटने पर रखें। उसके कान में धीरे से बोलें। उसके हाथ को पकड़ें। [१३]
    • फ़्लर्टी तरीके से बात करने के आर्ट को सीखें। थोड़ी शर्मीली और रहस्यपूर्ण रहें।
  9. आपको हेल्दी बने रहने की इच्छा बनाए रखना चाहिए। एक वर्कआउट रूटीन बनाएँ, फिर चाहे ये हफ्ते में कई बार 30 मिनट वॉक करना ही क्यों न हो। और एक ऐसी हेल्दी डाइट का सेवन करें, जो नेचुरल फूड्स से भरपूर हो, जैसे कि फल और सब्जियाँ। लेकिन पुरुषों की जीरो फिगर वाली महिला पाने की इच्छा की जाल में खुद को न फँसने दें।
    • कई पुरुष असल में कहते हैं कि उन्हें महिलाओं में कुछ कर्व्स अच्छे लगते हैं, यहाँ तक कि गोल पेट भी। [१४]
    • असली मकसद है अपना कोन्फ़िडेंस को प्रोजेक्ट करना। आप जैसी हैं, उसी में कम्फ़र्टेबल रहें और उस तरह की महिला न बनें, जो किसी पुरुष के साथ डिनर पर जाती है और अपनी प्लेट को टच भी नहीं करती है। ये पुरुषों को जरा भी हॉट नहीं लगता है।
    • परफेक्ट नहीं डिकना असल में पुरुष के कॉन्फ़िडेंस को बढ़ा सकता है, क्योंकि उस पर भी परफेक्ट दिखने का कोई प्रैशर नहीं होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसके सारे सेंस को एक्टिवेट करना (Activating all his Senses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो जब आपको किस करने आए, उसे ऐसे लिप ग्लॉस से सरप्राइज़ करें, जिसमें उसका फ्लेवर हो। इस तरह से आप दोगुना अच्छा टेस्ट करेंगी।
    • यहाँ तक कि कुछ चैपस्टिक पर भी उनका फ्लेवर होता है। केटी पेरी की चैरी चैपस्टिक मन में आती है।
    • कुछ लोशन में भी फ्लेवर्ड सेंट रहती है।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी साँसें भी अच्छी महकती हैं। अपने पर्स में छोटा ब्रेथ फ्रेशनर लेकर चलें और सुनिश्चित करें कि आप ब्रश करती हैं और रेगुलर टीथ क्लींजिंग के लिए डेन्टिस्ट के पास जाती हैं।
  2. अगर आप उसके साथ में सेन्सुअल फूड शेयर करती हैं, तो आप उसके आपके साथ में रहने के अनुभव को बेहतर कर सकते हैं।
    • उसके साथ में चॉकलेट या बेरी शेयर करें। [१५] चॉकलेट ब्रेन में केमिकल सेरोटिन (serotonin) रिलीज करती है, जो खुशी की भावना को क्रिएट करती है।
    • उसके लिए होममेड कुकीज़ बेक करें और एक सेक्सी डेट के बाद उसके साथ वाइन की एक बॉटल शेयर करें।
  3. आपको कुछ हल्का लगाना है। वनीला के बारे में सोचें। या फिर एक फेंट मस्की स्मेल। आपको आपकी ग्रैंडमदर की तरह भी नहीं महकना है। परफ्यूम्स को केवल हल्का ही लगाया जाना चाहिए, लेकिन आपको एक सिग्नेचर सेंट यूज करना है।
    • इसी समय पर, समय के साथ वो भी आपके सेंस को पहचानने लग जाएगा, इसलिए कभी कभी उसे किसी नई चीज से सरप्राइज़ करने के लिए कुछ अलग अलग चीजों को भी मिक्स करें।
    • लिलैक (lilac) या फिर से वनीला जैसे एक सेंट वाले लोशन को हल्का सा लगाएँ, जो किसी की भी डिजायर को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।
    • हवा में परफ्यूम स्प्रे करें और उस पर से पीछे चलकर जाएँ। इस तरीके से, जब वो आपको गले लगाएगा, तो आप उसे अच्छी महकेंगी, क्योंकि उसका सिर आपके पीछे उसका सिर आएगा। [१६]
    • इन सबसे आगे, बहुत ज्यादा परफ्यूम न लगाएँ। पुरुष इसे नापसंद करते हैं। कोई भी इंसान एक वॉकिंग डिपार्टमेन्ट स्टोर के साथ में हैंग आउट नहीं करना चाहेगा।
  4. जब कोई लड़का आपके पैरों पर हाथ फेरता है और वो एकदम सिल्की सॉफ्ट महसूस होते हैं, इससे ज्यादा और कुछ हॉट नहीं होता। आपको अपनी स्किन को ऐसा बनाना है, कि पुरुष उसे टच करना चाहे।
    • सॉफ्ट स्किन के लिए, अपने शरीर से रूखी त्वचा को हटाने के लिए एक हाइड्रेटिंग बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करें। इन स्क्रब में अच्छी सेंट भी होती है। [१७]
    • खासतौर से महिलाओं के लिए तैयार की गई रेज़र को चुनें, ताकि आप शेव करते समय सारे छोटे-छोटे बालों को भी निकाल सकें। फिर, बॉडी लोशन या बॉडी बटर को अपने पूरे शरीर पर लगाएँ।
  5. भले ही पुरुषों को ऐसी महिलाएं अच्छी लगती हैं, जो उनके साथ में हैंग अप करें, वो टॉमबॉय को "हॉट" की तरह क्लासिफाइ नहीं करते हैं। अगर आप अपनी फेमिनिटी के साथ में प्ले करती हैं, इससे उसे मैनली और प्रोटेक्टिव फील होगा।
    • पेंट से ज्यादा स्कर्ट और ड्रेस पहनें। ये आपको ज्यादा फेमिनाइन दिखता हुआ बना देगा।
    • अगर आप ब्लू जींस पहनती हैं, तो ऐसी जींस अवॉइड करें, जो प्लेन हो या जिनमें छेद हों।
  6. टच सेन्सुअल होता है। अपने बालों का ख्याल रखें। चमकीले, हेल्दी बाल ज़्यादातर पुरुषों को अट्रेक्ट करते हैं। बाउंसी, शाइनी बाल होना भी हॉट होता है।
    • नेचुरल कलर या हल्की हाइलाइट्स पाएँ। "स्कंक" लुक या फिर ऐसा कुछ भी जो अति किए जैसा लगे, से बचें। टाइट परमानेंट्स से बचें। पुरुषों को ऐसे बाल अच्छे लगते हैं, जिनमें वो अपनी उँगलियाँ फेर सकें। स्पिलट एन्ड्स से बचने के लिए हर 6 हफ्ते में हेयर कट कराएं।
    • अपने बालों को साइड पर रखना रोमांटिक और हॉट दिखता है, खासतौर से अगर आप इनमें कर्लिंग आयरन से या मीडियम साइज रोलर्स से कुछ बीची कर्ल्स (beachy curls) कर रही हैं। अपने बालों को स्टाइल करने के बाद उन पर एक शाइन स्प्रे लगाएँ। ये आपके बालों को ज्यादा ग्लॉस देगा।
    • सैलून शैम्पू और कंडीशनर यूज करें। अगर आप अपने बालों में अच्छी क्वालिटी प्रॉडक्ट नहीं यूज करती हैं, तो उसके रिजल्ट्स खुद ही नजर आएंगे।
    • अपने बालों को खुला रखें और काफी ज्यादा हेयरस्प्रे यूज करें। लोग बहुत ज्यादा स्टाइल किए हेयरडू को ज्यादा पसंद नहीं करे हैं। अपने हाथों को उनके बालों में से निकालने के बाद, इन्हें अपने हाथ पूरी तरह से हेयर प्रॉडक्ट से कवर नहीं अच्छे लगते हैं। [१८]
    • अपने बालों को हेयर ट्रेंड्स के साथ में परफेक्ट बनाने की बहुत ज्यादा कोशिश न करें। एक ऐसे लुक की तलाश करें, जो आपकी पर्सनेलिटी और आपके चेहरे के शेप को सूट करे।

सलाह

  • अल्कोहल के सेवन पर भी ध्यान दें। एक ड्रिंक की हुई लड़की कभी भी लड़के को हॉट नहीं दिखती है।
  • अपने किस में बदलाव करें। जेंटल, प्रिटी नॉर्मल, फुल-ऑन स्नोग्स और भी बहुत कुछ।
  • फ़्लर्टिंग को लेकर सावधान रहें। ऐसा बहुत बार करें और वो इससे बोर हो जाएगा। आपको इसे बार-बार करने की जरूरत है, लेकिन बहुत बार भी नहीं। ऐसा करने से उसके मन में और भी पाने की इच्छा जागेगी।
  • इन सबके अलावा, हॉट दिखने का सबसे पहला तरीका ये है कि आप बस अपना कॉन्फ़िडेंस शो करें। एरोगेन्स नहीं - ये कभी भी अट्रेक्टिव नहीं होता है। लेकिन आप जो भी हैं, उसे जानें और इसके साथ में खुश रहें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?