आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप Roblox के लिए गेम में इस्तेमाल होने वाली ऑफिशियल करन्सी Robux पाना सीखना चाहते हैं? आप या तो प्रीमियम मेम्बरशिप के एक भाग के रूप में डेली आने वाले Robux को खरीद सकते हैं, मेम्बरशिप के साथ अलग से Robux खरीद सकते हैं या आप अगर आप एक प्रीमियम मेम्बर हैं, तो चीजों को बेच भी सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी Roblox प्रीमियम सदस्यता का इस्तेमाल करना (Using Your Roblox Premium Membership)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.roblox.com/home पर जाएं। यदि आप Roblox में लॉग इन हैं, तो ऐसा करने से होम पेज खुल जाएगा।
    • यदि आप Roblox में लॉग इन नहीं हैं, तो पेज के ऊपरी-बाएं साइड में अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें, फिर Sign In पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-बाएं कोने में होता है। एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
  3. पर क्लिक करें: यह नीला बटन पॉप-आउट मेनू के नीचे की तरफ होता है। इसे क्लिक करने से आप अकाउंट अपग्रेड पेज पर पहुंच जाते हैं।
  4. आप कितने Robux हर महीने पाना चाहते हैं, इस पर निर्भर करते हुए, नीचे दिए गए केटेगरी में से किसी एक पर क्लिक करें:
    • 450 - हर महीने 450 Robux पायें।
    • 1000 - हर महीने 1000 Robux पायें।
    • 2250 - हर महीने 2250 Robux पायें।
  5. पेज के दाएं तरफ, नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक के बाएं तरफ मौजूद बबल की जाँच करें:
    • Credit - क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें।
    • Debit - डेबिट कार्ड से भुगतान करें।
    • Paypal - भुगतान करने के लिए पेपल (PayPal) का इस्तेमाल करें।
    • Roblox card - गिफ्ट कार्ड के बैलेन्स का इस्तेमाल करें।
    • Rixty - Rixty ऑनलाइन करेंसी से भुगतान करें।
  6. पर क्लिक करें: यह भुगतान मेथड के कॉलम के नीचे एक सेज (sage)-कलर का बटन होता है।
    • आगे बढ़ने से पहले आप पेज के बाएं तरफ एड करने के लिए अतिरिक्त मात्रा में Robux भी चेक कर सकते हैं।
  7. आमतौर पर यह क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए आपका कार्ड नंबर, कार्ड की समाप्त होने की तारीख और कार्ड को रखने वाले का नाम एंटर करना होगा, हालांकि पेपल और Rixty यूजर्स इसके बजाय अमाउंट को वेरिफ़ाई करने के लिए अपने अपने अकाउंट में साइन इन करेंगे।
    • यदि आप Roblox कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको केवल कार्ड का नंबर एंटर करना होगा।
  8. पर क्लिक करें: यह हरा बटन पेज के दाएं तरफ होता है। ऐसा करने से प्रीमियम पैकेज की आपकी सिलैक्टेड रेंडिशन (rendition) खरीद ली जाएगी, जो आपके हर दिन के बैलेंस में उचित नंबर में Robux एड कर देगा।

    सलाह: यदि आप किसी भी समय अपनी सदस्यता कैन्सल करना चाहते हैं, तो आप सेटिंग गियर

    पर क्लिक कर सकते हैं, Settings पर क्लिक कर सकते हैं, Billing टैब पर क्लिक कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए Cancel Membership पर क्लिक कर सकते हैं।

विधि 2
विधि 2 का 3:

Robux की अलग से ख़रीदी करना (Buying Robux Seperately)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में https://www.roblox.com/home पर जाएं। यदि आप Roblox में लॉग इन हैं, तो ऐसा करने से होम पेज खुल जाएगा।
    • यदि आप Roblox में लॉग इन नहीं हैं, तो पेज के ऊपरी-बाएं साइड में अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें, फिर Sign In पर क्लिक करें।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह Roblox पेज के ऊपर की तरफ, सर्च बार के ठीक बाएं तरफ होता है।
  3. पेज के बाएं तरफ, आप लिस्ट किए गए Robux के अलग-अलग नंबर्स देखेंगे।

    सलाह: यदि आप एक प्रीमियम सदस्य हैं, तो आप प्रति मूल्य टियर पर अधिक Robux प्राप्त करेंगे, यदि आप उन्हें केवल स्वतंत्र रूप से खरीदते हैं।

  4. पर क्लिक करें: आपको यह हरे कलर का बटन आपके सिलैक्टेड Robux की कीमत के साथ दाएं तरफ मिलेगा।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप $4.95 में 400 Robux खरीद रहे हैं, तो आप यहाँ Buy for $4.95 पर क्लिक करेंगे।
  5. पेज के दाएं तरफ, नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक के बाएं तरफ मौजूद बबल की जाँच करें:
    • Credit - क्रेडिट कार्ड से भुगतान करें।
    • Debit - डेबिट कार्ड से भुगतान करें।
    • PayPal - भुगतान करने के लिए पेपल का इस्तेमाल करें।
    • Roblox card - गिफ्ट कार्ड के बैलेन्स का इस्तेमाल करें।
    • Rixty - Rixty ऑनलाइन करेंसी से भुगतान करें।
  6. पर क्लिक करें: यह भुगतान मेथड के कॉलम के नीचे होता है।
  7. आमतौर पर यह क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए आपका कार्ड नंबर, कार्ड की समाप्त होने की तारीख और कार्ड को रखने वाले का नाम एंटर करना होगा, हालांकि पेपल और Rixty यूजर्स इसके बजाय अमाउंट को वेरिफ़ाई करने के लिए अपने अपने अकाउंट में साइन इन करेंगे।
    • यदि आप Roblox कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको केवल कार्ड का नंबर एंटर करना होगा।
  8. पर क्लिक करें: यह पेज के दाएं तरफ एक हरा बटन होता है। ऐसा करने से आपकी प्रोफाइल में Robux के सिलैक्टेड नंबर्स एड हो जाते है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आइटम्स को बेचना (Selling Items)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आप एक प्रीमियम सदस्य हैं: Roblox मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए आइटम बनाने और अपलोड करने के लिए, आपको कम से कम टियर-1 प्रीमियम सदस्य होना चाहिए।
  2. अपने ब्राउज़र में https://www.roblox.com/home पर जाएं। यदि आप Roblox में लॉग इन हैं, तो ऐसा करने से होम पेज खुल जाएगा।
    • यदि आप Roblox में लॉग इन नहीं हैं, तो पेज के ऊपरी-बाएं साइड में अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें, फिर Sign In पर क्लिक करें।
  3. 3
    Create टैब पर क्लिक करें: यह पेज के ऊपर की तरफ है और आपको "My creations" पर लाना चाहिए।
  4. 4
    एक आइटम केटेगरी को सिलैक्ट करें: "My Creations" हैडिंग के नीचे एक आइटम टाइप (जैसे, Shirts ) पर क्लिक करें।
  5. 5
    जिस प्रॉडक्ट को आप बेचना चाहते है, उसको अपलोड करें या बनाएं: यदि आपको शर्ट या टी-शर्ट बनाने और अपलोड करने में सहायता चाहिए, तो Roblox से सहायता के लिए Click Here पर क्लिक करें या Roblox में एक शर्ट बनाएं गाइड को देखें।
  6. 6
    अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए रखें।
    • प्रॉडक्ट पेज पर, ऊपर दाएं तरफ तीन डोट्स पर क्लिक करें, फिर Configure पर क्लिक करें।
    • Sales पर क्लिक करें, फिर जिस अमाउंट पर आप अपना प्रॉडक्ट बेचना चाहते है, उसे टाइप करें।
    • Roblox आपके द्वारा बेची जाने वाली किसी भी आइटम का 30 प्रतिशत कटौती करता है। प्रति बिक्री आपको मिलने वाली राशि के तहत देखा जा सकता है।
  7. 7
    Save पर क्लिक करें: इसे हर बिक्री आपको मिलने वाले अमाउंट के अंतर्गत देखा जा सकता है।

चेतावनी

  • यदि आप एक नॉन-प्रीमियम सदस्य हैं, जो संग्रहणीय या दूसरे खरीदी गई आइटम्स को बेचते हैं, तो आपको बेचने के मूल्य का केवल 10 प्रतिशत ही प्राप्त होगा।
  • अपना पासवर्ड कभी किसी को न दें; खासतौर पर वे जो यह कहकर आपको ठगने की कोशिश करते हैं कि वे आपको फ्री में Robux दिला सकते हैं।
  • फ्री Robux जनरेटर पाने की कोशिश न करें। ये हमेशा ही झूठे होते हैं, फिर चाहे ये कितने भी सच्चे या ऑफिशियल ही क्यों न दिख रहे हों।
  • अपने कस्टम मेड कपड़ों को अपलोड करने से पहले हमेशा नियमों का पालन करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?