आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आइपैड (IPad) में ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए कई प्रकार के ऐप उपलब्ध हैं, जो सभी iOS प्रॉडक्टस पर एक डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम की तरह इन्स्टाल होता है। इसे खोलने के लिए ऐप स्टोर ऐप को टैप करने के बाद, आप नए ऐप को सर्च और डाउनलोड कर सकते हैं, पहले से डाउनलोड किए गए ऐप को आइक्लाउड (iCloud) से रीइन्स्टाल कर सकते हैं, और ऐप स्टोर के इंटरफ़ेस के नीचे टूलबार से अपने मौजूदा ऐप को अपडेट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नए एप्लिकेशन इंस्टॉल करना (Installing New Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप स्टोर एक हल्का नीले रंग का आइकॉन होता है, जिस पर पेंट ब्रश से बना हुआ एक "A" बना होता है; आप इसे आमतौर पर होम स्क्रीन पर पा सकते हैं, या आप अपने आइपैड की स्क्रीन के बीच से नीचे स्वाइप कर सकते हैं और इसे खोजने के लिए सर्च बार में "App Store" टाइप कर सकते हैं।
    • ऐप स्टोर से आइपैड या आइफोन के लिए कोई भी ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।
  2. अपने पसंद के ऐप को सर्च करने के लिए मेग्नीफ़ाइंग ग्लास आइकॉन पर टैप करें: यह बॉटम-स्क्रीन टूलबार में होता है। यदि आपके मन में कोई खास ऐप नहीं है, तो आपके लिए दूसरे ऑप्शन में ये नाम शामिल हो सकते हैं:
    • "Featured", जो आपको एप्पल द्वारा सिलैक्टेड ऐप दिखाता है।
    • "Top Charts", जो अब तक के सबसे पॉपुलर ऐप्स को दिखाता है।
    • "Explore", जो आपको अल्फाबेटिकली से लिस्टेड कैटेगरी (जैसे, "बुक्स", "एडुकेशन", "गेम्स") द्वारा एप्लिकेशन ब्राउज़ करने देता है।
  3. अपने पसंद के एप्लिकेशन का नाम सर्च बार में टाइप करें, फिर "Search" पर टैप करें: "Search" आपके कीबोर्ड के बॉटम-राइट कॉर्नर में नीला बटन होता है।
  4. अपनी जांच से जुड़ी ऐप्स देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें, या इसकी रेटिंग, रिव्यू और डिसक्रिपशन देखने के लिए ऐप को टैप करें। एक बार जब आप किसी ऐप को समझ लेते हैं, फिर आप उसके साथ आगे बढ़ सकते हैं।
  5. ऐप के नाम के साइड में "GET" बटन पर टैप करें, फिर "INSTALL" पर टैप करें: यह इन्स्टालेशन प्रोसैस को शुरू करेगा।
    • भुगतान किए गए ऐप्स के लिए, प्राइज को टैप करें, फिर "BUY" को टैप करें। [१]
  6. अगर ऐसा करने के लिए कहा जाए, तो अपना एप्पल आईडी पासवर्ड एंटर करें: ये वही पासवर्ड है, जिसे आप अपने एप्पल आइडी ईमेल एड्रैस के साथ में इस्तेमाल किया करते हैं। ऐप खरीदने पर आपको आमतौर पर केवल यही करना होता है--फ्री ऐप बस डाउनलोड करें।
    • यदि आपके पास एप्पल आइडी नहीं है, तो आपको अब एक बनाने की जरूरत होगी।
    • यदि आप किसी ऐप के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो डाउनलोड करने से पहले आपको अपनी भुगतान की इन्फॉर्मेशन एंटर करनी होगी। ऐसा करने के लिए अपनी स्क्रीन पर दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
  7. "Open" ऑप्शन तब उपलब्ध हो जाता है, जब आपका ऐप डाउनलोड करना खत्म कर देता है।
    • आप ऐप स्टोर से बाहर निकल सकते हैं और अपने होम पेज से ऐप एक्सेस कर सकते हैं।
    • आपके पास कितने ऐप हैं, इसके अनुसार आपके नए ऐप शायद आपके आइपैड के होम पेज पर कई स्वाइप्स आगे जाकर इंस्टॉल हो सकते हैं।
  8. आपने अपने आइपैड पर सफलता के साथ एक नया एप्लिकेशन इंस्टॉल किया है!
विधि 2
विधि 2 का 3:

आइक्लाउड से ऐप्स इंस्टॉल करना (Installing Apps from iCloud)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप स्टोर आपके आइक्लाउड (iCloud) अकाउंट से जुड़ा हुआ है, जिससे यह आपके डाउनलोड को ट्रेक कर सकता है; इस तरह, आप आइफोन पर या एक जैसे ही आइपैड पर एक जैसे ही आइक्लाउड की इन्फॉर्मेशन के साथ डाउनलोड किए गए किसी भी ऐप को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। [२]
    • ऐप स्टोर हल्के नीले रंग का आइकॉन होता है, जिस पर पेंट ब्रश से बना हुआ एक "A" बना होता है; आप इसे आमतौर पर होम स्क्रीन पर पा सकते हैं, या आप अपने आइपैड की स्क्रीन के बीच से नीचे स्वाइप कर सकते हैं और इसे खोजने के लिए सर्च बार में "App Store" टाइप कर सकते हैं।
  2. यह आपको ऐप अपडेट पेज पर ले जाएगा।
  3. आपको यहां अपनी ऐप लाइब्रेरी मिलेगी।
  4. जब तक कि आपको आपके पसंद का एप न मिल जाए, तब तक अपने ऐप्स पर स्क्रॉल करते रहें: यह आपके द्वारा कभी भी चालू आइक्लाउड अकाउंट पर डाउनलोड किए गए हर एप्लिकेशन की एक पूरी लिस्ट है।
    • पहले से डाउनलोड किए गए ऐप्स को देखने के लिए "Not on This iPad" पर भी टैप कर सकते हैं।
  5. अपने ऐप के दाएँ तरफ नीचे की ओर बने एरो या तीर के साथ क्लाउड आइकॉन पर टैप करें: यह ऐप को आपकी होम स्क्रीन पर डाउनलोड करने के लिए प्रॉम्प्ट करेगा। [३]
  6. "Open" ऑप्शन तब उपलब्ध हो जाता है, जब आपका ऐप डाउनलोड करना खत्म कर देता है।
    • आप ऐप स्टोर से बाहर निकल सकते हैं और अपने होम पेज से ऐप एक्सेस कर सकते हैं।
    • आपके पास कितने ऐप हैं, इसके अनुसार आपके नए ऐप शायद आपके आइपैड के होम पेज पर कई स्वाइप्स आगे जाकर इंस्टॉल हो सकते हैं।
  7. आपने अपने आइक्लाउड पर सफलता के साथ एक नया एप्लिकेशन इंस्टॉल किया है!
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपडेट करना (Updating Installed Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर, ऐप्स ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाएंगे, लेकिन आप चाहें तो इस प्रोसैस को मैन्युअली भी चला सकते हैं।
    • ऐप स्टोर हल्के नीले रंग का आइकॉन होता है, जिस पर पेंट ब्रश से बना हुआ एक "A" बना होता है; आप इसे आमतौर पर होम स्क्रीन पर पा सकते हैं, या आप अपने आइपैड की स्क्रीन के बीच से नीचे स्वाइप कर सकते हैं और इसे खोजने के लिए सर्च बार में "App Store" टाइप कर सकते हैं।
  2. यह आपको ऐप अपडेट पेज पर ले जाएगा।
  3. अपने ऐप्स का रिव्यू करें, जिन्हें अपडेट करने की जरूरत है: हालांकि अधिकतर ऐप बिना माइक्रो-अपडेट के भी अच्छे से काम कर सकते हैं, जिन्हें पब्लिशर ने हटा दिया है, लेकिन फिर भी आपको सबसे ज्यादा से ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स पाने के लिए अपने ऐप्स को जितना हो सके अपडेट रखने की कोशिश करना चाहिए।
  4. आपके ऐप अपडेट होने लगेंगे। [४]
    • आप व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक ऐप के दाईं ओर "Update" पर भी टैप कर सकते हैं।
  5. आपके नेटवर्क कनेक्शन की स्ट्रेंथ, आपके द्वारा अपडेट किए जा रहे ऐप्स के नंबर और आपके ऐप्स की साइज़ के आधार पर इसमें कई मिनट लग सकते हैं।

सलाह

  • यह प्रोसैस किसी भी iOS डिवाइस (जैसे, आइफोन, आइपॉड टच) के लिए भी काम करती है।
  • यदि आप एक स्पेसिफिक कैटेगरी में एक नया ऐप चाहते हैं, लेकिन ऐप का नाम नहीं है, तो सर्च बार में उचित कीवर्ड टाइप करें। आपको कुछ ही समय में एक मिलता जुलता ऐप मिल जाएगा।
  • यदि आप गलती से कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं, जिसे आप नहीं चाहते हैं, तो आप ऐप पर अपनी उंगली को तब तक दबाकर रख सकते हैं, जब तक कि वह हिलना स्टार्ट न हो जाए, फिर ऐप के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में "X" पर टैप करें।
  • आप चाहें तो केवल आईफोन वाले ऐप्स भी इन्स्टाल कर सकते हैं; हालांकि, एप का स्क्रीन साइज आईफोन के हिसाब से सेट होगा, इसलिए ये या तो आपकी स्क्रीन के लिए छोटा रहेगा, या फिर कुछ मामलों में इसकी विजुअल क्वालिटी खराब रहेगी।

चेतावनी

  • लापरवाही से एप्लिकेशन डाउनलोड न करें। आपका डिवाइस अधिक स्टोरेज होने की वजह से रुक सकता है।
  • डाउनलोड करने से पहले अपने ऐप्स के डिसक्रिप्शन और रिव्यू पढ़ें, खासकर जब आपको उनके लिए भुगतान करना होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?