आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके आईपैड (iPad) पर सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) का यूज करके और आपके डेस्कटॉप पर iTunes के जरिए, आईपैड के सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सॉफ्टवेयर अपडेट यूज करें (Using Software Update)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़्यादातर मामलों में, iOS को अपडेट करने से डेटा का लॉस नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ गड़बड़ भी हो सकती है।
  2. आपके आईपैड के साथ में आए चार्जिंग केबल का यूज करके, उसे एक पावर आउटलेट से या फिर अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर से कनैक्ट करें।
  3. बड़े iOS अपडेट्स को डाउनलोड करने के लिए आपके आईपैड को एक वाय-फ़ाय नेटवर्क से कनैक्ट करने की जरूरत पड़ती है।
  4. टैप करें: ये पेज में ऊपर ही कहीं रहता है।
  5. टैप करें।
    • अगर ये लिंक नजर नहीं आ रही है, तो इसका मतलब कि आपका सॉफ्टवेयर अप टू डेट है और फिलहाल उसके लिए कोई भी अपडेट उपलब्ध नहीं है।
  6. टैप करें: डाउनलोड और इन्स्टालेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
    • अपडेट को पूरा होने में लगने वाला टाइम अलग हो सकता है, जो कि अपडेट के साइज पर और आपके वाय-फाय नेटवर्क की स्पीड पर डिपेंड करेगा।
  7. अपने आईपैड को रिस्टार्ट करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले सभी प्रॉम्प्ट को फॉलो करें।
    एक्सपर्ट टिप

    Luigi Oppido

    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
    लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है।
    Luigi Oppido
    Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन

    एक्सपर्ट की चेतावनी: बीते समय में मैक (Mac) को उसके ऊपर कोई वायरस या मैलवेयर (malware) नहीं होने के लिए जाना जाता था। हालांकि अब आप इस सिक्योरिटी को कंट्रोल नहीं कर सकते, इसलिए आपको अभी भी एक ऐसे थर्ड-पार्टी एंटीवायरस (antivirus) या एंटी-स्पायवेयर (antispyware) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा, जो आपकी मशीन को आपके लिए डबल-चेक कर सके।

विधि 2
विधि 2 का 2:

आईट्यून्स (iTunes) यूज करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आईपैड पर सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के लिए, iTunes को उसके फिलहाल में मौजूद लेटेस्ट वर्जन पर ही रहना चाहिए।
  2. ज़्यादातर मामलों में, iOS को अपडेट करने से डेटा का लॉस नहीं होता है, लेकिन कभी-कभी कुछ गड़बड़ भी हो सकती है।
  3. आपके आईपैड के साथ में आए केबल का यूज करके, उसके यूएसबी (USB) एंड को आपके कंप्यूटर में लगाएँ और लाइटनिंग (Lightning) या 30-पिन कनैक्टर (30-pin connector) को आपके आईपैड के चार्जिंग पोर्ट पर लगाएँ।
    • अगर iTunes ऑटोमेटिकली लॉंच नहीं होता है, तो आपके कंप्यूटर पर iTunes एप ओपन करें।
  4. ये विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में, टूलबार के नीचे रहेगा।
  5. अगर कोई भी अपडेट उपलब्ध होगी, तो iTunes की ओर से आप से उसे डाउनलोड और इन्स्टाल करने का पूछा जाएगा।
  6. क्लिक करें: iTunes ऑटोमेटिकली अपडेट को डाउनलोड करना शुरू कर देगा और डाउनलोड के कंप्लीट होने पर उसे इन्स्टाल कर देगा।
    • अपडेट के डाउनलोड और इन्स्टाल होने की पूरी प्रोसेस के दौरान आपके आईपैड को कनैक्ट ही रहना चाहिए। [१]
    • पूरी प्रोसेस के दौरान iTunes को इन्टरनेट से भी कनैक्टेड रहना चाहिए।

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,००३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?