आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सही सामग्री और टूल्स से आप आसानी से आग जला सकते हैं। गर्मी देने वाली आग जलाने और जलाए रखने के लिए टिंडर (tinder), किंडलिंग (kindling) तथा जलावन वाली लकड़ी एकत्रित कर लीजिये। सुरक्षा के लिहाज़ से, यह याद रखिए कि आग सदा आपके टेंट या शेल्टर (shelter) से तथा नीचे लटकने वाले पेड़ों से कम से कम 6 feet (1.8 m) दूर हो। जब आप उसका आनंद ले चुके हों, तब समय निकाल कर अपनी जलाई आग को उचित रूप से बुझा दीजिये।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आवश्यक सामग्री को एकत्र करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि संभव हो, तब सुरक्षा के लिहाज़ से पहले से कटी हुई जलावन की लकड़ी खरीद लीजिये: घर पर आग जलाने के लिए, पहले से कटी, जलावन की लकड़ी आदर्श विकल्प होता है, और बाहर आग जलाने के लिए भी इसे लेना बुद्धिमानी होगी। इस्तेमाल के लिए तैयार जलावन की लकड़ी लेने से आपका समय बचेगा, परिश्रम बचेगा, और जंगलों में इस्तेमाल योग्य लकड़ी खोजने की अनिश्चितता बचेगी। पहले से कटे लकड़ी के कुंदे हार्डवेयर स्टोर्स पर या कैंपसाइट्स के निकट वाले दूकानदारों से खरीदे जा सकते हैं। [१]

    अगर आप किसी नेशनल पार्क या कैंपग्राउंड में जा रहे हैं, तब पहले ही पता लगा लीजिये कि क्या वे बाहर की जलावन की लकड़ी के इस्तेमाल को मना करते हैं और साइट पर अपनी ही पहले से कटी हुई लकड़ी बेचते हैं, या वे अपनी ज़मीन पर जलावन की लकड़ी बटोरने को मना करते हैं

  2. विशुद्ध रूप से सजावटी आग के लिए, बने बनाए कुंदों का इस्तेमाल करिए: आसानी से जलने और साफ़ सुथरी आग के लिए बने बनाए कुंदों को बनाने में लकड़ी का बुरादा और पैराफ़ीन वैक्स (paraffin wax) का इस्तेमाल होता है। इन कुंदों को बिना किसी शुरुआती सामग्री के जलाया जा सकता है और इनसे गंदगी भी कम होती है, मगर इनमें उतनी गर्मी उत्पन्न नहीं होती है, जितनी नियमित, लकड़ी के कुंदों की आग में होती है। [२]
    • जब आपको गर्मी की आवश्यकता न हो तब आसानी से आग जलाने के लिए, हार्डवेयर स्टोर से बने बनाए कुंदे ख़रीद लीजिये।
  3. प्राकृतिक आग के लिए टिंडर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए छोटी, सूखी सामग्री ले लीजिये: टिंडर, वे आसानी से जलाई जा सकने वाली चीज़ें होती हैं जिनकी मदद से आग शुरू की जा सकती है। इसके आदर्श विकल्प हैं घास, पत्तियाँ, उखाड़ी हुई पेड़ों की छाल, या अख़बार, और आप उन्हें ले लीजिये। अगर आप थोड़े से नाश्ते की कुर्बानी देने को तैयार हों तब टोर्टिला चिप्स से भी चुटकियों में आग जलाई जा सकती है। [३]

    सलाह: कुछ स्टोर्स में बने बनाए टिंडर बिकते हैं। आप भी, पहले से अपना टिंडर बना कर रख सकते हैं।

  4. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    किंडलिंग का काम करने के लिए सूखी, मध्यम आकार की चीज़ें लीजिये: किंडलिंग वे चीज़ें होती हैं जो जलते हुये टिंडर के संपर्क में आने से आसानी से जल जाती हैं, मगर उनका अपने आप जल पाना कठिन होता है। छोटी छोटी डंडियों, टहनियों तथा छाल के टुकड़ों को लीजिये। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि सभी सामग्री सूखी हो। [४]
    • किंडलिंग बनाने के लिए कुल्हाड़ी या चाकू से लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े काट लीजिये।
  5. विभिन्न प्रकार की जलावन वाली लकड़ी एकत्र कर लीजिये: जलावन की लकड़ी में ऐसे कुंदे होने चाहिए जो लंबे समय तक जल सकें और आपकी आग को ज़िंदा रख सकें। जब आग जल रही हो तब उसके ऊपर डालते रहने के लिए विभिन्न आकार की सूखी भुरभुरी लकड़ी ले लीजिये। भिन्न प्रकार की लकड़ियाँ, भिन्न तरीके से जलती है, इसलिए यह ध्यान रखिए: [५]
    • ओक या मेपल जैसी हार्डवुड (Hardwood), को जलना शुरू करने में समय लगेगा, मगर वे लंबे समय तक जलेंगी।
    • पाइन या सेडार जैसी सॉफ्टवुड, तेज़ी से जलती है और रेज़िन्स (resins) के कारण जलते समय तड़कती और पॉप करती है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आग का स्ट्रक्चर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    कोई ऐसा स्पॉट चुनिये जो पेड़ों, झाड़ियों, और नीचे की ओर लटकती हुई शाखाओं से कम से कम 6 feet (1.8 m) दूर हो। इस इलाके से सूखी पत्तियाँ, टहनियाँ, या ऐसी सभी चीजों को हटा दीजिये जो जल सकें और आग को फैला सकें। सुनिश्चित करिए कि आग का स्पॉट (spot) सूखे मैदान पर हो या उसके लिए पत्थरों का एक चबूतरा बना दीजिये। [६]
    • आप जहां आग जला रहे हों उस जगह को मार्क करने के लिए करीब 3 feet (0.91 m) या 4 feet (1.2 m) व्यास का एक वृत्त बना दीजिये।
    • कभी भी आग अपने शेल्टर, या अगर आप आउटडोर हों तो अपने टेंट से 6 feet (1.8 m) के अंदर मत जलाइए।
  2. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    चीज़ों को सादा रखने के लिए एक क्रॉस फ़ायर स्ट्रक्चर बनाइये: अपने फ़ायर बेड के केंद्र में टिंडर सामग्री रखिए। उसके बाद उसके ऊपर किंडलिंग को क्रिस-क्रॉस पैटर्न में रखिए। उसके बाद इसी पैटर्न को जलावन वाली लकड़ी के साथ भी दोहराइए। [७]

    सलाह: जब आप उन्हें एकत्र करें तब ज्वलनशील सामग्री के बीच में हवा आने का रास्ता देने को थोड़े गैप्स छोड़ दीजिएगा ताकि आपकी आग को ऑक्सीज़न मिल सके।

  3. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    आसानी से जलने योग्य विकल्प तैयार करने के लिए एक टीपी (tepee) स्ट्रक्चर बनाइये: अपनी टिंडर सामग्री को एक बॉल के आकार में कर लीजिये जिसका व्यास लगभग 4 inches (10 cm) हो। किंडलिंग के टुकड़ों को टिंडर के चारों ओर, टीपी जैसे आकार में इकट्ठा करिए जिसमें एक ओर से ओपनिंग (opening) हो। जलावन की लकड़ी के टुकड़ों को एक दूसरे के ऊपर टिका कर टिंडर और किंडलिंग के चारों ओर एक फ्रेम की तरह बना लीजिये, बस उसी जगह एक गैप छोड़ दीजिएगा जहां आपने किंडलिंग के लिए छोड़ा था। [८]

    नोट: यह क्रॉस फ़ायर स्ट्रक्चर बनाने का एक विकल्प है। दोनों मत करिएगा!

  4. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    आसानी से बनाने के लिए "लॉग केबिन" फ़ायर स्ट्रक्चर बनाइये: आग जलाने वाली जगह पर बीच में टिंडर मैटीरियल रखिए, फिर उस टिंडर मैटीरियल के चारों ओर टिंडर "टीपी" बनाइये। टीपी के दोनों ओर जलावन वाली लकड़ी के दो टुकड़े रखिए, और फिर उनके ऊपर दो और टुकड़े लम्बवत रखिए। [९]
    • "लॉग केबिन" बनाने केलिए इसी पैटर्न को 2 से 3 बार दोहराइए।
    • फिर बता दें, यह क्रॉस फ़ायर या टीपी स्ट्रक्चर का विकल्प है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आग जलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    अगर आपके पास हो, तो लाइटर या माचिस का इस्तेमाल करिए: आग जलाने का सबसे आसान तरीका है कि आसानी से आग शुरू करने वाली चीज़ों जैसे कि माचिस या लाइटर का इस्तेमाल किया जाये। ध्यान से माचिस या लाइटर को जलाइए और लपट को टिंडर के किसी हिस्से पर तब तक लगाए रहिए जब तक कि वह जलने न लगे। [१०]
    • आग को बढ़ाने केलिए जलते हुये टिंडर पर धीरे-धीरे फूँक मारते रहिए।
    • सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए, टिंडर को कई ओर से जलाइए ताकि वह उचित रूप से जलता रहे।
  2. मौसम के असर से बचे रहने के विकल्प के रूप में, फ्लिंट और स्टील से चिंगारी उत्पन्न करिए: मौसम के असर से बचने वाले विकल्पों के रूप में फ्लिंट और स्टील सेट, लाइटर और माचिस के श्रेष्ठ, दीर्घकालीन विकल्प हैं। स्टील और फ्लिंट को टिंडर के ढेर के पास अपने फ़ायर बेड के केंद्र में लाइये। स्टील को कई बार फ्लिंट से टकराइए ताकि चिंगारियाँ टिंडर की ओर जा कर उसे सुलगा दें। [११]
    • फ्लिंट तथा स्टील सेट्स, हार्डवेयर स्टोर्स, स्पोर्ट्स स्टोर्स, जंगल सप्लाई स्टोर्स या ऑनलाइन मिल सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    काम चलाऊ आग शुरू करने वाले की रचना के लिए एक फ़ायर प्लाऊ (plough) बनाइये: जेबी चाकू या किसी और नोकीले टूल से मुलायम लकड़ी में एक ग्रूव (groove) खोद लीजिये। किसी लकड़ी के टुकड़े या छोटी टहनी को उस ग्रूव में ऊपर नीचे रगड़ कर घर्षण और हीट (heat) पैदा करिए। कुछ मिनटों के बाद, हीट तीव्र हो जाएगी और प्लाऊइंग क्रिया के कारण उत्पन्न हुये लकड़ी के टुकड़ों को सुलगा देगी। [१२]
    • जेबी चाकू की जगह अन्य नोकीले टूल्स जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, वे हैं कलम, धातु की तीली और कीलें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

सुरक्षित रूप से आग बुझाइए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    आग को पूरी तरह बुझाने में कुछ समय लगेगा और वैसा होने से पहले उसे छोड़ कर चले जाना ख़तरनाक हो सकता है। आप कब आग को बुझा हुआ देखना चाहते हैं, उसकी योजना बना लीजिये और अपने आप को ऐसा करने के लिए पर्याप्त समय दीजिए। [१३]

    सलाह: अगर आपको आग वाली जगह किसी निश्चित समय पर छोड़नी हो तब स्वयं को याद दिलाने के लिए अपने फोन पर 20 मिनट पहले का अलार्म लगा लीजिये।

  2. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    आग पर एक बाल्टी पानी डाल दीजिये और अंगारों को बुझाने के लिए उन पर पानी के छींटे मारिए। इसको आराम से धीरे-धीरे करिए। पानी देने वाला कैन (can), पानी की बड़ी बोतल, या कोई और बर्तन भी पानी को आग पर धीरे-धीरे फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। [१४]

    आग को पानी से बुझाने से बचिए क्योंकि अगर आप अपनी साइट को निकट भविष्य में फिर इस्तेमाल करना चाहेंगे तब आपकी साइट बरबाद हो जाएगी

  3. Watermark wikiHow to आग जलाएँ या आग जलाना सीखें (Build a Fire, Aag Jalana Seekhe)
    जब आप पानी छिड़क रहे हों तब अंगारों को लकड़ी या फावड़े से कुरेदिए: आग वाली जगह पर जब आप पानी छिड़क रहे हों, तब सभी अंगारों को उलट-पलट कर सुनिश्चित करिए, कि वे भीग जाएँ। उन्हें उलटने-पलटने के लिए लकड़ी की छड़ी या धातु के फावड़े का इस्तेमाल करिए। इस काम को पूरी तरह करिए और तब तक उलटते-पलटते रहिए जब तक कि आग पूरी तरह से बुझ नहीं जाती है। [१५]
  4. सुनिश्चित कर लीजिये कि आपकी आग वाली जगह से कोई भाप, गर्मी या आवाज़ नहीं आ रहे है: आग वाली जगह के बेस पर हाथ लगा कर यह सुनिश्चित कर लीजिये कि वह ठंडी हो गई है। अगर आपको ज़मीन गरम नहीं लगती है, तब इसका अर्थ है कि शायद वह आग पूरी तरह से बुझ गई है। इसके साथ ही भाप का भी ध्यान रखिए, और सुनिए कि क्या किसी प्रकार की हिस्स की आवाज़ तो नहीं आ रही है, क्योंकि यह जलते हुये अंगारों का लक्षण होता है। [१६]
    • अगर आपको इन चीज़ों के सबूत न दिखें, तब आग वाली जगह से जाना सुरक्षित है।
    • अगर इनमें से किसी भी चीज़ का सबूत दिखे, ऊपर दिये गए चरणों को तब तक दोहराइए जब तक कि आग बुझ नहीं जाती। अगर आपको आग वाली जगह का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना है, तब वहाँ पानी उड़ेल दीजिये।

सलाह

  • कभी भी बिना सुपरविज़न के आग मत छोड़िए।
  • आग बुझाने के लिए, सदैव एक बाल्टी पानी या रेत निकट रखिए।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

आग जलाने के लिए सबसे पहले एक साफ, सूखी जगह की तलाश करें। एक ऐसी जगह चुनें, जो पेड़-पौधों से कम से कम 6 फीट या 1.8 मीटर दूर हो। फिर, उस जगह से सूखी पत्तियों, टहनियों या ऐसी हर उन चीजों को हटा दें, जो आग पकड़ सकती हैं और उसे फैला सकती हैं। आग जलाने से पहले ही आग को बुझाने के लिए पानी, मिट्टी या रेत तैयार करके रख लें। आग जलाने के लिए, सबसे पहले इन तीन तरह की चीजों को इकट्ठा कर लें: टिंडर या जल्दी आग पकड़ने वाली चीजें (सूखी छाल, पत्तियाँ और घास बगैरह), किंडलिंग या आग सुलगाने वाली चीजें (छोटी लकड़ियाँ और शाखाएँ) और ईंधन की लकड़ी (बड़े टुकड़े)। जल्दी आग पकड़ने वाली चीजों का एक गोला बना लें और उसे उस जगह के बीचों-बीच रख दें, जहां पर आप आग जलाना चाहते हैं। फिर, आग सुलगाने वाली चीजों को जमाकर, उनसे एक टेंट जैसा बना लें। आप चाहें तो आग सुलगाने वाली चीजों को टिंडर के ऊपर क्रिस-क्रॉस पैटर्न में भी रख सकते हैं। साइड में थोड़ी सी जगह छोड़ दें, ताकि आप आसानी से टिंडर में आग लगा सकें। जैसे ही आप बेसिक स्ट्रक्चर को तैयार कर लेते हैं, फिर ईंधन वाली लकड़ी के टुकड़ों को टिंडर और किंडलिंग के सामने लगा लें। अब आप आग जलाने को तैयार हैं। लाइटर या माचिस की मदद से सबसे अंदर रखे टिंडर में आग लगाएँ। टिंडर काफी तेजी से आग पकड़ लेती है, लेकिन उसे अलग-अलग साइड पर सुलगाना मददगार होगा, ताकि आग एक-समान रूप से जले। अगर आग सुलग नहीं रही है, तो क्योंकि आग को जलने के लिए ऑक्सीज़न की जरूरत होती है, इसलिए उसे बढ़ाने के लिए उस पर हवा मारने की कोशिश करें। टिंडर के सुलगने के बाद, इससे किंडलिंग सुलग जाना चाहिए, जो इतनी देर तक जलेगा, जिससे ईंधन वाली लकड़ी आग पकड़ सके। लाइटर या माचिस के बिना आग जलाना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,२७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?